एशियाई खेल ( Asian Games ) | PDF Download |

एशियाई खेल ( Asian Games )

✻ एशियाई खेल ( Asian Games ) :-

यह खेल एशिया के सबसे बड़े खेल आयोजन है इन्हें एशियाड के नाम से भी जाना जाता है ।
इनकी शुरुआत का श्रेय भारत के प्रो. जी. डी. सोढ़ी को दिया जाता है ।
प्रथम एशियाई खेल भारत की राजधानी दिल्ली में 1951 में आयोजित किए गये थे ।
इन खेलों के लिए जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य तय किया था जो इस प्रकार था : सदा आगे ( Ever Onward ) ।
इन खेलों का आयोजन एशियाई ओलंपिक समिति करती है , जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अंतर्गत काम करती है ।
इसका चिन्ह उगता हुआ सूर्य हैं , जिसमें कई चक्र आपस में गुंथे हुए हैं । प्रथम एशियाई खेलों के लिए पटियाला के महाराजा ने मशाल एवं झंडा दिया था , जो आज भी इन खेलों में जारी है ।
एशियाई ओलंपिक समिति इन खेलों के आयोजन का पूरा दायित्व संभालती है इन खेलों में अब लगभग 36 खेल प्रतियोगिताओं में 44 देशों के प्रतियोगी भाग लेते हैं 2010 के एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है ।
भारत में अब तक दो बार एशियाई खेलों का आयोजन किया जा चुका है : वर्ष 1951 एवं 1982 में ।
पहले एशियाई खेलों में भारत में कुल 54 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था ।
वर्ष 2022 में एशियाई खेल का आयोजन चीन में होगा ।

✻ एशियाई खेल ( Asian Games ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

✻ More Pdf Download

#भारत में परिवहन सम्बंधित प्रश्नोत्तरी #भारत के जलप्रपात #भारतवर्ष के प्राकृतिक विभाग #प्राचीन भारत की प्राकृतिक अवस्थाएँ #भारत में वन #चौहान वंश #भारतीय इतिहास एवं संस्कृति #भारत के पर्वत #भारत के प्रमुख नदी बाँध #भारत की झीलें #भारत की भाषाएँ #GK One Liner Question and Answer Part - 3 #GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ] #नरेन्द्र मोदी के देश के नाम मुख्य सम्बोधन # प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 #प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 #भारत के गवर्नर जनरलों की सूची #प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी : एक परिचय #भारत के प्रमुख उद्योग #भारत और विश्व सेना के देशों के बीच युद्धाभ्यास #भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची #भारत की सभी पंचवर्षीय योजनाओं की सूची #भारत का राष्‍ट्रीय पशु ( बंगाल टाइगर ) #भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों के भौगोलिक उपनाम #भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान #भारत का राष्ट्रीय पक्षी ( मोर ) #भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमो के नाम, स्थान की सूची #भारत के राष्ट्रपति

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने