गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि | PDF Download |

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि

✻ 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि :-

भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रुप में ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने न्योता स्वीकार कर लिया था लेकिन ब्रिटिश में कोरोनावायरस नये स्ट्रेन के कारण वहां लोक डाउन है जिससे बोरिस जॉनसन ने भारत आने से मना कर दिया।।।
भारत की परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में किसी ना किसी को बुलाया जाता है 1955 में हमने पाकिस्तान के गवर्नर जनरल को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था ...1965 में पाकिस्तान के मंत्री राजा अब्दुल हमीद को मुख्य अतिथि के रूप में इनवाइट किया था इसके बाद अप्रैल 1965 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ दी थी
जब बोरिस जॉनसन ने भारत आने से मना कर दिया तो इस बार देखना यह होगा कि इस बार मुख्य अतिथि के रूप में कौन आता है... सूत्रों के अनुसार पता चला है कि श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में भारत आ सकते हैं
लेकिन मेरे अनुसार इस बार मुख्य अतिथि के रूप में ईरान और वियतनाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाया जाना चाहिए क्योंकि ईरान में हमारा चाबहार पोर्ट का काम चल रहा है जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के कारण हमने उसको बंद कर दिया था लेकिन अब ट्रंप सरकार चली गई है जिससे इस काम में तेजी आएगी
दूसरा वियतनाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाया जाना चाहिए क्योंकि वियतनाम दक्षिणी चीन सागर में चीन की तानाशाही से परेशान हैं और अगर भारत को चीन पर शिकंजा कसना है तो दक्षिण चीन सागर में अपनी पकड़ मजबूत करनी पड़ेगी जो वियतनाम की सहायता से हो सकता है
यदि ऐसा होता है तो चीन को एक बड़ा झटका लगेगा...
Note :- इसमें लेखक के अपने खुद के विचार हैं...

✻ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

✻ More Pdf Download

#भारत में परिवहन सम्बंधित प्रश्नोत्तरी #भारत के जलप्रपात #भारतवर्ष के प्राकृतिक विभाग #प्राचीन भारत की प्राकृतिक अवस्थाएँ #भारत में वन #चौहान वंश #भारतीय इतिहास एवं संस्कृति #भारत के पर्वत #भारत के प्रमुख नदी बाँध #भारत की झीलें #भारत की भाषाएँ #GK One Liner Question and Answer Part - 3 #GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ] #नरेन्द्र मोदी के देश के नाम मुख्य सम्बोधन # प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 #प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 #भारत के गवर्नर जनरलों की सूची #प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी : एक परिचय #भारत के प्रमुख उद्योग #भारत और विश्व सेना के देशों के बीच युद्धाभ्यास #भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची #भारत की सभी पंचवर्षीय योजनाओं की सूची #भारत का राष्‍ट्रीय पशु ( बंगाल टाइगर ) #भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों के भौगोलिक उपनाम #भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान #भारत का राष्ट्रीय पक्षी ( मोर ) #भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमो के नाम, स्थान की सूची #भारत के राष्ट्रपति

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने