50+ समास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || समास Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

50+ समास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || समास Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

Samas Hindi Grammar Question and Answer

1. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते है ?

संधि
समास
अव्यय
छंद

2. जिस सामासिक पद में प्रथम पद अव्यय हो , परिणामस्वरूप पूर्ण पद अव्यय बन जाए तो उसमें समास होता है ?

बहुव्रीहि
द्विगु
अव्ययीभाव
कर्मधारय

3. द्विगु समास का उदाहरण है ?

राजा - रानी
पीताम्बर
त्रिभुवन
भूदेव

4. समास का शाब्दिक अर्थ होता है ?

संक्षेप
विस्तार
विग्रह
विच्छेद

5. अधिकरण तत्पुरुष में ?

पहला पद प्रधान होता है |
दूसरा पद प्रधान होता है |
दोनों पद प्रधान होते है |
प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होते है |

6. 'शताब्दी' शब्द में समास होता है ?

द्वंद्व
द्विगु
कर्मधारय
तत्पुरुष

7. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ?

लव - कुश
भरपेट
त्रिभुवन
छत्रधारी

8. 'स्वर्णघट' का समास - विग्रह है ?

स्वर्ण में घट
घट में स्वर्ण
स्वर्ण का घट
घट के लिए स्वर्ण

9. निम्न में से कर्मधारय समास किसमें है ?

चक्रपाणी
चतुर्युगम
नीलोत्पलम
माता - पिता

10. निम्न में से किस शब्द में समास व संधि दोनों है ?

यज्ञशाला
स्वधर्म
जलोष्मा
पंकज

11. 'शाखामृग' शब्द में समास है ?

कर्मधारय
तत्पुरुष
बहुव्रीहि
द्वंद्व

12. 'रेलगाड़ी' शब्द का सही समास - विग्रह है ?

रेल और गाड़ी
पटरी पर चलने वाली रेलगाड़ी
रेल से चलने वाली गाड़ी
रेल पर चलने वाली गाड़ी

13. निम्नांकित में कौन - सा पद अव्ययीभाव समास है ?

कुमारी
आचारकुशल
प्रतिदिन
गृहागत

14. निम्नलिखित में 'यथाविधि' का सही समास कौनसा है ?

अव्ययीभाव
तत्पुरुष
कर्मधारय
बहुव्रीहि

15. 'पर्णकुटी' शब्द में समास है ?

तत्पुरुष
द्वन्द्व
कर्मधारय
बहुव्रीहि

16. ' चतुर्भुज' में कौन - सा समास है ?

तत्पुरुष
द्वन्द्व
कर्मधारय
बहुव्रीहि

17. निम्न में 'द्वन्द्व' समास का शब्द है ?

आज - कल
रातों - रात
दिन - दिन
वीर पुरुष

18. 'मतदाता' शब्द में समास है ?

अव्ययीभाव
द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष

19. 'नरेश' शब्द का समास विग्रह होगा ?

नरों में ईश
नरों का ईश
नरों द्वारा ईश
नरों से ईश

20. ‘ विद्यार्थी ’ में कौन - सा समास है ?

तत्पुरुष
कर्मधारय
बहुव्रीहि
द्विगु

21. तत्पुरुष समास में प्रधान पद माना जाता है ?

पूर्व पद
उत्तर पद
उभय
अन्य

22. सामासिक पद का चयन कीजिये ?

कल्लोल
सुखसाधन
संपर्क
बिजली

23. “दही बड़ा”पद का विग्रह होगा ?

दही में डूबा हुआ बड़ा
दही और बड़ा
दही-बड़ा
कोई नही

24. 'कविपुंगव' का समास - विग्रह है ?

कवि में पुंगव ( श्रेष्ठ )
कवि को पुंगव
कवि द्वारा पुंगव
कवि से पुंगव

25. 'निडर' शब्द में समास है ?

तत्पुरुष
अव्ययीभाव
द्वन्द्व
द्विगु

26. 'अंधकूप' शब्द में समास है ?

कर्मधारय
बहुव्रीहि
अव्ययीभाव
द्वन्द्व

27. 'यथासमय' शब्द में समास है ?

अव्ययीभाव
द्विगु
तत्पुरुष
द्वन्द्व

28. 'जो पूर्व में न हुआ हो ' विग्रह का समस्त पद होगा ?

पूर्ववत
अभूतपूर्व
पूर्वरूप
पुर्वभूत

29. 'धीरे - धीरे' समस्त पद में समास है ?

द्वन्द्व
द्विगु
बहुव्रीहि
अव्ययीभाव

30. 'नवरत्न' शब्द में समास है ?

तत्पुरुष
अव्ययीभाव
द्विगु
द्वन्द्व

31. 'शताब्दी' शब्द उदाहरण है ?

द्विगु का
द्वन्द्व का
कर्मधारय का
बहुव्रीहि का

32. 'भाई - बहन' शब्द में समास है ?

द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष
अव्ययीभाव

33. 'द्विगु' सामासिक पद का विग्रह है ?

दो पैरों वाला
दो गायों वाला
दो गायों का समाहार
दो गाय है जो

34. 'वनवासी' शब्द में समास है ?

द्विगु
द्वन्द्व
तत्पुरुष
कर्मधारय

35. 'गुरुमुखी' पद में समास होगा ?

तत्पुरुष
बहुव्रीहि
द्वन्द्व
द्विगु

36. 'मनोज' शब्द में समास है ?

बहुव्रीहि
अव्ययीभाव
द्वन्द्व
द्विगु

37. 'एकदन्त' पद का समास विग्रह है ?

एक दाँत
एक है दाँत जिसका - गणेश
एक दाँत का समूह
एक जोड़ी दाँत

38. 'पशुपति' पद में समास है ?

बहुव्रीहि
तत्पुरुष
द्वन्द्व
द्विगु

39. 'रघुपति' शब्द उदाहरण है ?

द्विगु
द्वन्द्व
बहुव्रीहि
कर्मधारय

40. अन्य पद प्रधान होता है ?

बहुव्रीहि में
कर्मधारय में
तत्पुरुष में
द्वन्द्व में

41. जिस समास का प्रथम पद महत्वपूर्ण होता है , वह है ?

द्वन्द्व
द्विगु
अव्ययीभाव
कोई नहीं

42. जिस समास का द्वितीय पद प्रधान नहीं होता है , वह है ?

तत्पुरुष
कर्मधारय
अव्ययीभाव
द्विगु

43. जिस समास के दोनों पद प्रधान हो , वह है ?

द्विगु
द्वन्द्व
बहुव्रीहि
तत्पुरुष

44. 'धन - दौलत' समस्त पद के विग्रह में समुच्चय बोधक शब्द आएगा ?

या
आदि
और
अथवा

45. 'पदप्राप्त' में समास है ?

अव्ययीभाव
तत्पुरुष
द्वन्द्व
बहुव्रीहि

46. 'लाख - दो लाख' सामासिक पद में उचित समुच्चय बोधक शब्द होगा ?

या
एवं
आदि
और

47. 'दीर्घायु' पद में समास है ?

कर्मधारय
द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष

48. 'परमाणु' समस्त पद उदाहरण है ?

अव्ययीभाव का
द्विगु का
कर्मधारय का
द्वन्द्व का

49. 'महासागर' सामासिक शब्द का विग्रह है ?

बड़ा सागर
महान् है जो सागर
प्रशान्त महासागर
सबसे बड़ा है जो सागर

50. 'शरणागत' शब्द उदाहरण है ?

द्वन्द्व समास
कर्मधारय समास
द्विगु समास
तत्पुरुष समास

50+ समास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने