50+ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

50+ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ||  Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

Vakyansh ke liye ek sarthak shabd Hindi Grammar Question and Answer

1. " जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो " के लिए एकल शब्द है ?

शत्रुहंता
शत्रुघ्न
अजातशत्रु
शत्रुनाशक

2. " समस्त पदार्थों को अपनी ओर आकृष्ट करने वाली शक्ति " के लिए एकल शब्द है ?

आकर्षण
चुम्बकत्व
गुरुत्वाकर्षण
उक्त्त सभी

3. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए 'अर्द्धवार्षिक' शब्द प्रयुक्त होता है ?

हर महीनें के क्रम से आधे वर्ष तक
छ: महीनों में एक बार
छ: महीनों के पश्चात्
आधे वर्ष से सम्बन्धित

4. 'वह कृति जिसमें गघ और पघ दोनों मिश्रित हो ' उक्त्त वाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक शब्द है ?

गीतिनाट्य
गघ - पघ काव्य
मिश्रित काव्य
चंपू काव्य

5. " जिसके सिर पर चन्द्रकला हो " उक्त्त वाक्यांश के लिए एकल शब्द है ?

चन्द्रचूड़
चन्द्रशेखर
शशिशेखर
उपर्युक्त्त सभी

6. " वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

लाभ राशि
अधिभार
वेट
अधिशुल्क

7. " जिसका कोई घर ना हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

निर्वासित
लावारिश
अनिकेत
अकिंचन

8. " जिस भाई ने बाद में जन्म लिया हो " के लिए प्रयुक्त्त एक शब्द है ?

अनुज
अग्रज
भ्रात
वत्स

9. " जिसकी उपमा न दी जा सके " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अनुपम
अनुपमेय
उपमान
अनुपमान

10. " मूल कथा में आने वाली अन्य लघुकथा " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

उत्पाद्य कथा
अंत: कथा
उपजीव्य कथा
सहचरी कथा

11. " पीछे - पीछे चलने वाला " के लिए प्रयुक्त एक शब्द है ?

पश्चगामी
पुरागामी
अनुगामी
अनुकरणकर्ता

12. " वह सिद्धांत जो हर वस्तु को नश्वर मानता है " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

यथार्थवादी
अनित्यवादी
वैरागपंथी
अस्तित्ववादी

13. " जो कभी न आया हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अनागत
विगत
गमक
अनाहूत

14. " जो सबके मन की बात जानता हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

सर्वज्ञ
त्रिकालदर्शी
अन्तर्मनचक्षु
अन्तर्यामी

15. " महल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती है " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

रनिवास
अंत: पुर
हरमखाना
उक्त्त सभी

16. " जिसे किसी बात की जानकारी ना हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अज्ञ
अनज्ञ
अनभिज्ञ
अविज्ञ

17. " पदार्थ का अत्यंत सूक्ष्म भाग " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

कण
अणु
सूक्ष्माणु
परमाणु

18. " जो तर्क से परे हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

तर्कातीत
अतर्क्य
कुतक्र्य
अविवादित

19. " किसी बात को बढ़ा - चढ़ाकर कहना " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

गाल बजाना
गप्प मारना
अतिशयोक्ति
किंवदन्ति

20. " जो व्यतीत हो गया हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

बीता हुआ
भूत
पुराना
अतीत

21. " जिसकी तुलना न की जा सके " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अदृष्टपूर्व
अतुलनीय / अतुल्य
अद्वितीय
तुलनातीत

22. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त्त एक शब्द " अदृश्य " है ?

जो गायब हो गया हो
जिसे देखा न जा सके
जो दृश्य की श्रेणी में नहीं आता है
जो देखने योग्य न हो

23. " जिसे पहले न देखा गया हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

नवीन ( नया )
प्रथमदृष्टया
अनपूर्वदश्र्य
अदृष्टपूर्व

24. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द " अदूरदर्शी " है ?

जो दूर नहीं देख सकता हो
जिसे दूर से देखा न जा सके
आगे का विचार न कर सकने वाला
जिसे सूक्ष्मदर्शी यंत्र द्वारा ही देखा जा सकता हो

25. " जो देखने योग्य न हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

भद्दा
अदर्शनीय
अदृश्य
अदृष्टपूर्व

26. " जिसके बराबर दूसरा न हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अकेला
अनुपम
सर्वश्रेष्ठ
अद्वितीय

27. " वह सूचना जो सरकार के प्रयास से जारी हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अधिसूचना
वैधानिक सूचना
सम्मन
वारन्ट

28. किस वाक्यांश के लिए " अधिनियम " शब्द का प्रयोग होता है ?

निम्नाकिंत नियम
वे नियम जो निम्न वर्ग से संबंधित हो
विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम
मुख्य नियमों से संबंधित अन्य उपनियम

29. " सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

सम्राट
अधिनायक
महानायक
राष्ट्रपति

30. " एक भाषा के विचारों को दूसरी भाषा में व्यक्त्त करना " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अनुवाद
स्थानांतरण
रूपांतरण
व्याख्या

31. " जो कुछ नहीं जानता हो " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अज्ञ
विज्ञ
अनज्ञ
अनभिज्ञ

32. " जो बिना सोचे समझे विश्वास करें " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अविश्वासी
अन्धविश्वासी
विश्वासहीन
संशययुक्त्त

33. किस वाक्यांश के लिए " अनादृत " शब्द प्रयुक्त्त होता है ?

जो छिपा हुआ न हो
बिना सोचे - समझे आदर करने वाला
जो पूरा भरा हुआ न हो
जिसका आदर न किया गया हो

34. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए " अपरिमेय " शब्द प्रयुक्त्त होता है ?

जो मापा न जा सके
जो कभी पूर्ण न हो सके
जिसका कोई परिमाप न हो
जो कभी परम न कहा जा सके

35. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए " अपठित " शब्द प्रयुक्त्त होता है ?

जो पढ़ने योग्य न हो
जिसे पहले पढ़ा न गया हो
जिसे पढ़ा न जा सके
जिसे किसी ने नहीं पढ़ा हो

36. " आवश्यकता से अधिक धन ग्रहण न करना " के लिए प्रयुक्त एकल शब्द है ?

अकंजूस
दानी
अग्राह्म
अपरिग्रह

37. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए " अपव्ययी " शब्द प्रयुक्त्त होता है ?

जो बहुत अधिक खर्च करता हो
जो बहुत कम खर्च करता हो
जो व्यर्थ ही खर्च करता हो
जिसे व्यय करना नहीं आता हो

38. " जिस पर अपराध करने का आरोप हो " के लिए एकल शब्द है ?

अभियोगी
अभियुक्त्त
आरोपी
अपराधी

39. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए " अप्रहत " शब्द प्रयुक्त्त होता है ?

जिस वस्त्र को पहना न गया हो
न जोता हुआ खेत
उक्त्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

40. " एक काम को बार - बार करने के अनुभव वाला " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

अनुभवी
अभ्यस्त
व्यसनी
प्रवीन ( दक्ष )

41. " जो पहले न हुआ हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

प्रथमदृष्टया
प्राथमिक
अभूतपूर्व
नवीन

42. " किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

इच्छित
अभिलाषा
असूया
अभीप्सा

43. " वह जो किसी पर अभियोग लगाए " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

आरोपी
अभियुक्त्त
अभियोगी
वादी

44. " जिसका कोई मूल्य न आँका जा सके " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

अमूल्य
अनमोल
उक्त्त दोनों
मूल्यहीन

45. " जो विधि या कानून के विरुद्ध हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

अवैध
गैरकानूनी
कानून विरोधी
उक्त्त सभी

46. " जिसका मन जगत् या संसार से उठ गया हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

तटस्थ
वैरागी
उदासीन
संन्यासी

47. " जो केवल एक आँख वाला हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

काणा
अँधा
एकाक्ष
भेंगा

48. " कर्म करने में तत्पर व्यक्ति " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

मेहनती
परिश्रमी
कर्मठ
कर्मचारी

49. " जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

कुलीन
संकुल
ब्राह्मण
रघुकुल

50. " जिसकी बुद्धि तेज हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द नहीं है ?

प्रत्युत्पन्नमति
कुशाग्रबुद्धि
तीव्रबुद्धि
मेधावी

51. " जो भूख मिटाने के लिए बेचैन हो " के लिए प्रयुक्त्त एकल शब्द है ?

बुभुक्षित
क्षुधार्त्त
क्षुधातुर
क्षुधित

50+ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने