50+ उपसर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || उपसर्ग Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

50+ उपसर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || उपसर्ग Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

Upsarg Hindi Grammar Question and Answer

1. 'हार' मूल शब्द के साथ जुडकर भोजन का अर्थ देता है , वह उपसर्ग है ?

उप
नि
कु

2. निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

प्रहार
विहार
कहार
संहार

3. कौनसा शब्द 'अनु' उपसर्ग के मेल से नहीं बना है ?

अनुगामी
अनूठा
अनुपात
अनुकरण

4. 'मित्र' शब्द में कौनसा उपसर्ग जोड़ने से उल्टा अर्थ देगा ?

अप
बे
सु
कु

5. किस शब्द में 'आ' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

आराधना
आकर
आगमन
आचरण

6. 'अनेक' शब्द में उपसर्ग है ?

अन्
अने

7. 'जय' मूल शब्द में कौनसा उपसर्ग जोड़ने से उल्टा अर्थ देगा ?

पर
परा
वि

8. 'संकल्प' शब्द में उपसर्ग है ?

सं
सम्
सन्
साम

9. 'बेईमान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग 'बे' किस भाषा का है ?

हिंदी
संस्कृत
उर्दू
अंग्रेजी

10. 'बदस्तूर' शब्द में उपसर्ग है ?

बद
बा
बद्

11. सम् + न्यास के योग से नया शब्द बनेगा ?

सम्न्यास
सन्न्यास
सन्यास
संन्यास

12. 'अति' उपसर्ग के साथ 'आचार' जोड़ने पर नया शब्द बनेगा ?

अत्यचार
अतिचार
अत्याचार
अतिआचार

13. 'पर्याप्त' शब्द में उपसर्ग है ?

परि
पर
पय

14. 'संग्राम' शब्द बना है ?

सम् + ग्राम
सन + ग्राम
सन् + ग्राम
स + ग्राम

15. 'अनुपस्थित' शब्द में उपसर्ग एवं मूल शब्द का सही विकल्प है ?

अनु + उपस्थित
अन् + उपस्थित
अन + उपस्थित
अनु + पस्थित

16. 'प्राचार्य' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

प्रा:
प्रा
प्र:
प्र

17. 'अन्तरराष्ट्रीय' में कौनसा उपसर्ग जोड़ा गया है ?

अन्तर्
अन्त:
अन्तर
अन्तर्र

18. 'अति' उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है ?

अतिथि
अत्याचार
अत्यावश्यक
अत्युक्ति

19. किस शब्द में 'नि' उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

निवेश
निस्तार
निहित
निलम्बित

20. 'उत्' उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है ?

उज्ज्वल
उद्धार
उभार
उन्नति

21. निम्नलिखित में से किस शब्द में 'उन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

उन्नीस
उनसठ
उन्मेष
उनचास

22. 'अभि' उपसर्ग का अर्थ है ?

सामने
बुरा
अधिक
ऊपर

23. 'अपंग' शब्द में उपसर्ग प्रयुक्त हुआ ?

अप
अम्
अप्

24. 'अल' उपसर्ग से निर्मित शब्द 'अलगरज' का उचित अर्थ है ?

लापरवाह
सजा हुआ
आभूषण
निश्चित

25. 'नामुराद' शब्द में कौनसा उपसर्ग है ?

ना
नाम
इनमें से कोई नहीं

उपसर्ग से बहुविकल्पीय प्रश्न

26. किस शब्द में 'उ' उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

उऋण
उछलना
उचक्का
उद्देश्य

27. 'अति' शब्द से बना हुआ शब्द नहीं है ?

अतिव्याप्ति
अतीत
अतिशय
अंतिम

28. 'अंतरराज्यीय' शब्द में उपसर्ग है ?

अन्
अन
अन्तर्
अंतर

29. 'दुर्गंध' शब्द में कौनसा उपसर्ग है ?

दु
दुर्
दु:
द्

30. 'हरवक्त' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग 'हर' किस भाषा का है ?

अरबी
उर्दू
हिंदी
अंग्रेजी

31. 'प्र' उपसर्ग का अर्थ है ?

विपरीत
प्रहार
आगे
निषेधात्मक

32. 'अधोवस्त्र' शब्द में उपसर्ग है ?

अध
अध:
अधि

33. 'आवि: ' उपसर्ग का उचित अर्थ है ?

बुरा
भीतर
अभाव
प्रकट रूप में

34. 'कदर्थ' शब्द में उपसर्ग है ?

कद्
कद
कम

35. 'वि + ईक्षा ' के योग से शब्द बनेगा ?

विक्षा
विईक्षा
वीक्षा
विर्क्षा

36. 'स्वभाव' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

स्वी
सु
स्व

37. 'पुनर्' उपसर्ग का प्रयोग किस शब्द में नहीं हुआ है ?

पराविद्या
पुनर्जन्म
पुनश्च
पुनर्भाव

38. 'भूमध्यसागर' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

भू

39. 'प्रति + उद् + पन्न' के योग से शब्द बनेगा ?

प्रत्युत्पन्न
प्रतित्पन्न
प्रतिउत्पन्न
प्रतियुत्पन्न

40. 'प्राग्वैदिक' शब्द में उपसर्ग है ?

प्र
प्रा
प्राक्
प्राग्

41. 'तुच्छ ' शब्द किस उपसर्ग का अर्थ है ?

तिरस्
ति
तिर:
तत्

42. कौनसा शब्द 'अनु' उपसर्ग का अर्थ है ?

विपरीत
तक
पीछे
परे

43. 'अवग्रह' शब्द में 'अव' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ,तो उक्त शब्द का अर्थ प्रकट होगा ?

अविवेक
आशुतोष
समूह
अभिशाप

44. 'बाअदब' शब्द किस उपसर्ग से बना हुआ शब्द है ?

बा
उक्त कोई नहीं

45. 'निरीह' शब्द का विग्रह होगा ?

नि + इ + ह
नि + ईह
निर् + ईह
नि: + ह

46. 'अभि' उपसर्ग से निर्मित शब्द 'अभिधा' का अर्थ होगा ?

ईच्छा करने वाला
धारण करने वाला
विस्तार करना
स्वागत करने वाला

47. 'हीनताबोधक' शब्द किस उपसर्ग के लिए प्रयुक्त होता है ?

अल
कम
कु
बिन

48. 'प्रति + ईक्षा ' के योग से शब्द बनेगा ?

प्रतीक्षा
प्रतिक्षा
प्रेतक्षा
प्रत्येक्षा

49. 'अनीह' शब्द में उपसर्ग है ?

अनी
अन्
अन

50. 'नेकराह' शब्द किस उपसर्ग से बना है ?

नेक
ऐक

51. 'तद्धित' शब्द में उपसर्ग है ?

तत्
तद्
तद्धि

52. 'इति + श्री ' के योग से शब्द होगा ?

इतिश्री
इतीश्री
इत्श्री
उक्त कोई नहीं

50+ उपसर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने