100+ मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्यों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || Polity Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

100+ मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्यों  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  || Polity Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

Maulik adhikar evm maulik karttavyon Question and Answer in hindi | Online Quiz |

1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद - 14 भारत के नागरिकों को किस बात की गारंटी देता है ?

विधियों का समान संरक्षण
विधि के समक्ष समता
आर्थिक संसाधनों का समान वितरण
विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण

2. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद निम्नलिखित में से "विधि के समक्ष समता" के अधिकार से संबंधित है ?

अनुच्छेद - 13
अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 15
अनुच्छेद - 17

3. निम्न में से कौनसा अनुच्छेद 'समता' के अधिकार का प्रावधान करता है ?

अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 19
अनुच्छेद - 20
अनुच्छेद - 21

4. निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धांत "विधि का शासन" के विपरीत है ?

विधि के समक्ष समता
विशेषाधिकार और उन्मुक्ति
अवसर की समानता
इनमें से कोई भी नहीं

5. नीचे दिये गए आधारों में से राज्य किस आधार पर , भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 15 के तहत " विभेद का प्रतिषेध " नहीं करता है ?

जन्म स्थान
मूलवंश
भाषा
जाति

6. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत , केंद्र सरकार को समाज के कमजोर वर्गों को " नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में " आरक्षण देने का प्रावधान है ?

अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 16
अनुच्छेद - 46
अनुच्छेद - 19

7. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद सभी नागरिकों को लोक नियोजन में अवसर की समता का प्रावधान करता है ?

अनुच्छेद - 22
अनुच्छेद - 16
अनुच्छेद - 20
अनुच्छेद - 25

8. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का पूर्ण रूप से निषेध करता है ?

अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 18
अनुच्छेद - 17
अनुच्छेद - 19

9. संविधान का अनुच्छेद 17 और 18 निम्न में से क्या प्रावधान करता है ?

सामाजिक समता
आर्थिक समता
राजनितिक समता
धार्मिक समता

10. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 19 के तहत " वाक् स्वतंत्रता आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण " संदर्भित है ?

संघ सरकार
राज्य सरकार
राज्य के नीति निदेशक तत्व
भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

11. भारतीय संविधान का अनुच्छेद - 19 उपलब्ध कराता है ?

6 स्वतंत्रता
7 स्वतंत्रता
8 स्वतंत्रता
9 स्वतंत्रता

12. निम्न में से किस अधिकार के तहत " प्रेस की आजादी " दी गई है ?

विधि के समक्ष समता
अभिव्यक्ति का अधिकार
संघीय स्वतंत्रता
काम की सुरक्षा

13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 20 के तहत " अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण " संदर्भित है ?

भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
संघ सरकार
राज्य सरकार
राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत

14. निजता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?

अनुच्छेद - 19
अनुच्छेद - 20
अनुच्छेद - 21
अनुच्छेद - 18

15. निम्नलिखित में से कौन - सा अधिकार भारतीय संविधान में नहीं दिया गया है , लेकिन उच्चतम न्यायालय द्वारा उसे स्पष्ट रूप से मूल अधिकार घोषित किया गया है ?

निजता का अधिकार
विधि के समक्ष समता
अस्पृश्यता का अंत
संगठन और संघ बनाने का अधिकार

16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 21 के अनुसार " प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण " संदर्भित है ?

केन्द्र सरकार
भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
राज्य सरकार
राज्य की नीति के निदेशक तत्व

17. भारतीय संविधान के अनुसार " जीवन का अधिकार " क्या है ?

राजनितिक अधिकार
आर्थिक अधिकार
मूल अधिकार
धार्मिक अधिकार

18. हमारे देश में " शिक्षा का अधिकार " एक _______ अधिकार है ?

राजनीतिक
मूल अधिकार
सामाजिक
विधिक

19. भारतीय संविधान किस उम्र तक के बच्चों को नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देता है ?

10 वर्ष
14 वर्ष
18 वर्ष
21 वर्ष

20. निवारक निरोध से क्या आशय है ?

पूछताछ के लिए निरोध
पूछताछ के बाद निरोध
पूछताछ के बिना निरोध
संज्ञेय अपराध के लिए निरोध

21. " निवारक निरोध अधिनियम " द्वारा निम्न में से कौनसे मूल अधिकार को नियंत्रित किया जा सकता है ?

धर्म का अधिकार
प्रदर्शन का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
समता का अधिकार

22. निवारक निरोध अधिनियम कटौती करता है ?

स्वतंत्रता का अधिकार
समता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
शिक्षा का अधिकार

23. निम्नलिखित में से कौनसा निवारक निरोध अधिनियम नहीं है ?

आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधियाँ अधिनियम (TADA)
आतंकवाद निवारक अधिनियम (POTA)
विदेशी मुद्रा क्रियाएँ और तस्करी की रोकथाम के संरक्षण अधिनियम ( COFEPOSA)
विदेशी मुद्रा विनियमन

24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 24 के अनुसार " कारखानों आदि में बालकों का नियोजन का प्रतिषेध " संदर्भित है ?

भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
केंद्र सरकार
राज्य सरकार
राज्य की नीति निदेशक तत्व

25. कोई व्यक्ति कारखानों अथवा खदानों में काम नहीं कर सकता , यदि उसकी आयु _____ से अधिक नहीं है ?

12 वर्ष
14 वर्ष
18 वर्ष
20 वर्ष

26. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 27 के तहत " किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए कोई कर अदा करने के लिए बाध्य नहीं क्या जाएगा " संदर्भित है ?

संघ सरकार
राज्य सरकार
राज्य की नीति के निदेशक तत्व
भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

27. निम्न में से किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों का प्रावधान किया गया है ?

अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 19
अनुच्छेद - 29
अनुच्छेद - 32

28. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर प्रदान की गई है ?

धर्म
जाति
कुल जनसंख्या समुदाय का अनुपात
रंग

29. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 31 (A) के अनुसार " संपदाओं आदि के अर्जन के लिए उपलब्ध करने वाली विधियों की व्यावृत्ति " संदर्भित है ?

राज्य सरकार
केंद्र सरकार
मूल अधिकार
राज्य की नीति निदेशक तत्व

30. भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 31 (B) के अनुसार कुछ अधिनियमों और विनियमों का विधिमान्यकरण का प्रावधान निम्न में से किसके अंतर्गत आता है ?

राज्य सरकार
केंद्र सरकार
राज्य की नीति निदेशक तत्व
भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

31. संविधान के अनुच्छेद - 31 (C) में किया गया प्रावधान " कुछ निदेशक तत्वों को प्रभावी करने वाली विधियों की व्यावृत्ति " है , निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आता है ?

भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
राज्य सरकार
केंद्र सरकार
राज्य की नीति निदेशक तत्व

32. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का संविधान के निर्माता ने कहा कि " यह संविधान की आत्मा और उसका हृदय है " ?

अनुच्छेद - 14
अनुच्छेद - 19
अनुच्छेद - 356
अनुच्छेद - 32

33. निम्न में से किस अधिकार के द्वारा , भारतीय संविधान ने मूल अधिकारों को संरक्षित किया है ?

समता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार

34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है ?

अनुच्छेद - 34
अनुच्छेद - 31
अनुच्छेद - 32
अनुच्छेद - 35

35. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत कोई भी व्यक्ति अपने 'मूल अधिकार' के उल्लघन के लिए सीधे उच्चतम न्यायालय में जा सकता है ?

अनुच्छेद - 32
अनुच्छेद - 28
अनुच्छेद - 29
अनुच्छेद - 31

36. निम्नलिखित में से किसे रिट जारी करने की शक्ति है ?

उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय
उच्च न्यायालय
जिला न्यायालय
प्रशासनिक अधिकरण

37. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिट जारी की जा सकती है ?

2
3
5
6

38. भारतीय संविधान के अंतर्गत कौनसा रिट जारी नहीं किया जा सकता है ?

परमादेश
प्रतिषेध
आदेश
उत्प्रेषण

39. ' सशरीर प्रस्तुत किया जाए ' निम्नलिखित में से किस रिट के माध्यम से सम्भव है ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
अधिकार - पृच्छा
उत्प्रेषण

40. निम्न में से किस रिट को व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का "बांध' कहा जाता है ?

परमादेश
बंदी प्रत्यक्षीकरण
अधिकार - पृच्छा
उत्प्रेषण

41. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट को जारी किया जाता है ?

संपत्ति का नुकसान
अतिरिक्त्त कर प्राप्तियाँ
दोषपूर्ण पुलिस हिरासत
अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का उल्लंघन

42. निम्नलिखित में से किस रिट के माध्यम से किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने से रोका जा सकता है जिसको करने के लिए उसके पास प्राधिकार नहीं है ?

परमादेश
अधिकार - पृच्छा
उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षीकरण

43. एक व्यक्ति ऐसा कोई कार्य कर रहा है जिसके लिए वह आधिकारिक रूप से हकदार नहीं है , उसे निम्नलिखित में से किस रिट के माध्यम से रोका जा सकता है ?

परमादेश
अधिकार पृच्छा
उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षीकरण

44. निम्नलिखित में से किस रिट के माध्यम से उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय किसी सार्वजनिक अधिकारियों या अधीनस्थ न्यायालयों के विरुद्ध जारी करता है जो अपने सार्वजनिक कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं करते है ?

उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
अधिकार पृच्छा

45. परमादेश रिट सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसके लिए जारी किया जा सकता है ?

सरकारी कर्तव्य करने के लिए
प्रधानमंत्री द्वारा कैबिनेट को भंग करना
कंपनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के लिए

46. निम्नलिखित में से कौनसी रिट केवल लोक - प्राधिकारी के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
प्रतिषेध
उत्प्रेषण

47. इनमें से वह कौनसी रिट है जो लोकहितवाद के रूप में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के सामने आता है ?

राजनीतिक दलों का चुनाव पदाधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज करना
राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ़
निचली अदालत के फैसले के खिलाफ
एक सामान्य विषय के खिलाफ

48. इनमें से कौनसी 'रिट' सर्वोच्च न्यायालय , उच्च न्यायालय द्वारा अपने अधीनस्थ न्यायालय या न्यायिक निकाय के आदेश को रद्द करने के लिए जारी की जाती है ?

परमादेश
उत्प्रेषण
अधिकार - पृच्छा
बंदी प्रत्यक्षीकरण

49. मूल अधिकारों का संरक्षक किसको कहा जाता है ?

उच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय
सभी न्यायालय
1 व 2 दोनों

50. इनमें से किस अनुच्छेद के तहत सुरक्षा बल कर्मियों के मूल अधिकारों पर प्रतिबन्ध लगता है ?

अनुच्छेद - 21
अनुच्छेद - 25
अनुच्छेद - 33
अनुच्छेद - 21

51. इनमें से कौनसा अनुच्छेद मूल कर्त्तव्य को निर्दिष्ट करता है ?

अनुच्छेद - 80
अनुच्छेद - 343
अनुच्छेद - 51 (A)
अनुच्छेद - 356

52. किस संविधान संशोधन के माध्यम से मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया था ?

44 वाँ
42 वाँ
26 वाँ
25 वाँ

53. संविधान में मूल कर्त्तव्यों को कब जोड़ा गया ?

1971
1972
1975
1976

54. संविधान में कितने मूल कर्त्तव्यों को शामिल किया गया है ?

9
10
11
12

55. मूल कर्त्तव्य में शामिल है ?

स्वतन्त्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करें |
आम चुनाव में मतदान करना
बंधुता को लोगों के बीच बढ़ावा देना
कोई उम्मीदवार जिस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा हो उसके प्रति ईमानदार रहने का कर्त्तव्य

56. निम्न में से कौन भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य की सूची में शामिल है ?

धर्मनिरपेक्षता के लिए अभ्यास
वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानववाद और ज्ञानर्जन तथा सुधार की भावना विकसित करना
नियमित रूप से और सही तरीके से सरकार को कर देना
सरकारी कर्मचारी पर कर्त्तव्यों का निर्वहन करते समय हमला नहीं करना

57. अधिकार कर्त्तव्यों को करते है ?

बाधित
निर्देशित
शामिल
विरोध

58. मूल कर्त्तव्यों को कहाँ से लिया गया है ?

फ़्रांस के संविधान
भारत के संविधान
स्पेन के संविधान
सोवियत संघ के संविधान

59. मूल अधिकार निलंबित किये जा सकते है ?

राज्यपाल के द्वारा
राष्ट्रपति के द्वारा
कानून मंत्री के द्वारा
प्रधानमंत्री के द्वारा

60. भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार को निलंबित किया जा सकता है ?

राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
वित्तीय आपातकाल के दौरान
कभी भी
किसी भी स्थिति में

61. नागरिकों के मूल अधिकार पर इनमें से कौन प्रतिबन्ध लगा सकता है ?

मंत्रिपरिषद
संसद
जनता
मंत्रीमंडल

62. संविधान के लागू होने के समय कितने मूल अधिकार थे ?

6
7
4
5

63. इनमें से किस मूल अधिकार को 44 वाँ संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ?

स्वतन्त्रता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
समता का अधिकार
धर्म का अधिकार

64. निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार नहीं है ?

समानता का अधिकार
स्वतन्त्रता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार

65. इनमें से किस संविधान संशोधन के द्वारा संपत्ति के अधिकार को हटा दिया गया है ?

44 वाँ
42 वाँ
43 वाँ
45 वाँ

66. भारतीय संविधान के अनुसार 'संपत्ति का अधिकार' है ?

मूल अधिकार
प्राकृतिक अधिकार
विधिक अधिकार
नैतिक अधिकार

67. भारतीय सविधान के अनुसार "संपत्ति का अधिकार" है ?

मूल अधिकार
प्राकृतिक अधिकार
विधिक अधिकार
नैतिक अधिकार

68. संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार से किस सरकार के समय हटाया गया ?

इंदिरा गांधी सरकार
मोरारजी देसाई सरकार
नरसिम्हा राव सरकार
वाजपेयी सरकार

69. निम्नलिखित में से कौन सा राजनीतिक अधिकार है ?

स्वतंत्रता का अधिकार
चुनाव लड़ने का अधिकार
विधि के समक्ष समता
जीवन का अधिकार

70. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार में शामिल नहीं है ?

समता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
हड़ताल करने का अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

71. कुछ मौलिक अधिकारों को निम्नलिखित में से किसे नहीं दिया गया है ?

दिवालिया व्यक्ति
विदेशी नागरिकों को
मृत व्यक्ति
राजनीतिक पीड़ितों को

72. भारतीय संविधान के अनुसार इनमें से कौन सा मूल अधिकार नहीं है ?

शिक्षा का अधिकार
सूचना का अधिकार
भाषण और अभिव्यक्ति का अधिकार
जीवन का अधिकार

73. भारत में सूचना का अधिकार कब अधिनियमित हुआ ?

15 अगस्त 2005
15 मार्च 2005
15 जून 2005
15 जुलाई 2005

74. निम्नलिखित कथनों की जांच करें ?
1. समता की कानूनी व्याख्या मुख्यतः विधि के समक्ष समता तथा विधियों का समान संरक्षण के द्वारा प्रभावित होती है।
2. विधि के समक्ष समता का अर्थ है विधि का शासन। ?

एक सही है लेकिन दूसरा गलत है
एक सही है लेकिन एक गलत है
दोनों सही है
दोनों गलत है

75. निम्नलिखित में से किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्धारित किया कि संविधान के मूल ढांचे में संशोधन नहीं किया जा सकता ?

a.k. गोपालन मामले
केशवानंद भारती मामले
एम. सी. मेहता मामले
गोलकनाथ मामले

76. उच्च न्यायालय ने बंद को असंवैधानिक और दंडात्मक क्यों घोषित किया है ?

यह कुछ व्यक्तियों के समूह के मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है
यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत नहीं आता है
यह उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है
यह विरोध करने के अधिकार का हिस्सा नहीं है

77. सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल करने और बातचीत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके अधीन आता है ?

संघ बनाने की और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मूल अधिकार
विधि का अधिकार
ट्रेड यूनियन का अधिकार सामान्य कानून के रूप में
कोई अधिकार नहीं है

78. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का मूल ढांचा का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस मामले में घोषित किया गया है ?

केशवानंद भारती मामला
गोलकनाथ मामला
मिनर्वा मिल्स मामला
गोपालन मामला

79. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया ?

15 मार्च 2010
1 अप्रैल 2010
17 जुलाई 2010
10 अक्टूबर 2010

80. निम्नलिखित में से किस वर्ष आतंकवाद रोकथाम अधिनियम अधिनियमित हुआ ?

2000
2001
2002
2003

81. अधिकार पृच्छा का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

हम आदेश देते है
रोकना
किस अधिकार से या वारंट से
इनमें से कोई नहीं

82. उत्प्रेक्षा का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

हम आदेश देते हैं
शरीर को प्रस्तुत करना
रोकना
प्रमाणित होने या सूचित करने के लिए

83. निम्नलिखित में से कौन प्रकृति में न्याय संगत है ?

मूल कर्तव्य
राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
मूल अधिकार
इनमें से कोई नहीं

84. निम्न में से किस अधिकार को मूल अधिकारों से हटा कर एक विधिक अधिकार में बना दिया गया ?

जीवन और निजता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
शिक्षा का अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

85. मूल कर्तव्यों के तहत निम्न में से क्या नहीं है ?

सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा
प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं उन्हें प्रोत्साहन देना
एकता को बढ़ावा देना
भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

86. निम्न में से कौन सा मूल कर्तव्य नहीं है ?

संविधान का पालन करना एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
सामाजिक एकता एवं बंधुता को बढ़ावा देना
राष्ट्र की संप्रभुता को बनाए रखना और उसे बढ़ावा देना
सैन्य और अकादमिक उपाधियों को छोड़कर खिताबों का उन्मूलन

87. ............. रिट उच्च न्यायालय द्वारा (उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय) जारी की जाती है, जब कोई अधीनस्थ न्यायालय अपने क्षेत्राधिकार के बाहर निर्णय देता है ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
प्रतिषेध
अधिकार पृच्छा

88. भारतीय संविधान में शामिल कौन सा मूल अधिकार दुकानों , स्नानघाटों , होटलों आदि में समान पहुंच से संबंधित है ?

स्वतंत्रता एवं निजता का अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
समता का अधिकार
संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार

89. भारतीय संविधान में किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को देश के कानून द्वारा समान संरक्षण दिया जाएगा ?

समता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण का अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

90. भारतीय संविधान में शामिल किस मूल अधिकार के द्वारा अस्पृश्यता के उन्मूलन का उल्लेख है ?

स्वतंत्रता एवं निजता का अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
समता का अधिकार
संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार

91. ........... न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है , जब कोई सार्वजनिक प्राधिकारी या निगम या सरकार अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को करने से इंकार कर देता है ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
प्रतिषेध
अधिकार पृच्छा

92. ...…........ रिट का अर्थ है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया जाए ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
प्रतिषेध
अधिकार पृच्छा

93. निम्न में से कौन सी रिट उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को जारी की जाती है ?

बंदी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश
प्रतिषेध
अधिकार पृच्छा

94. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?

भाग 2
भाग 3
भाग 4
भाग 6

95. भारत के संविधान का भाग संबद्ध है ?

राज्य के नीति निर्देशक तत्वों से
मूल कर्तव्यों से
मूल अधिकार से
नागरिकता से

96. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?

भारत
संयुक्त राज्य अमेरिका
फ्रांस
ब्रिटेन

97. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

98. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहां है ?

भाग 1
भाग 2
भाग 3
भाग 4

99. भारतीय संविधान के भाग 3 में कुल कितने अनुच्छेदो में मूल अधिकारों का वर्णन हैं ?

21
22
23
24

100. भारतीय सविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीये हैं ?

नीति निर्देशक सिद्धांत
प्रस्तावना
मूल कर्तव्य
मूल अधिकार

100+ मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने