50+ मानव उत्सर्जन तन्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Online Quiz | Objective Question and Answer | PDF Download |

50+ मानव  उत्सर्जन तन्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Online Quiz | Objective Question and Answer | PDF Download |

human excretory system Question and Answer in hindi | Online Quiz |

1. वृक्क की कार्यात्मक इकाई है ?

एरॉन
न्यूरॉन
नेफ्रॉन
आरटेरीस

2. निम्नलिखित में से मानव शरीर में जल की मात्रा को संतुलित करने हेतु उत्तरदायी है ?

हृदय
यकृत
वृक्क
फेफड़ें

3. निम्नलिखित में से किसका अपशिष्ट पदार्थ यूरिक अम्ल है ?

अमीबा
तितली
पक्षी
ऊंट

4. निर्जलीकरण के समय शरीर में किसका अभाव हो जाता है ?

शर्करा
सोडियम क्लोराइड
सोडियम फ़ॉस्फेट
पोटैशियम क्लोराइड

5. ऐसी दवा जो मूत्र - उत्सर्जन को बढाती है ?

एड्रेनिल
मोनोयुरेटिक
डाइयूरेटिक
ट्राईयूरेटिक

6. मूत्र में असमान्य घटक कौनसा है ?

यूरिया
अल्ब्यूमिन
केरोटिन
सोडियम

7. निम्नलिखित में से मूत्र में असामान्य घटक है ?

केरोटिन
यूरिया
यूरिक अम्ल
कीटोन बॉडी

8. भ्रूण का एलेनटोज किसमें सहायक है ?

उत्सर्जन
श्वसन
संरक्षण
पाचन

9. निम्नलिखित में से कौनसा अंग जल , वसा व दूसरे अपशिष्टों का उत्सर्जन करता है ?

वृक्क
त्वचा
प्लीहा
लार - ग्रंथियाँ

10. हैमीकॉरडेट किसकी सहायता से उत्सर्जन करते है ?

मॉलफिजीयन ट्यूब्यूल
प्रोन्फरिक वृक्क
मिजोनेफरिक वृक्क
पोस्टजेफ़रोइक वृक्क

11. निम्न में से किसमें कपाट - रहित हृदय होता है ?

स्तनपायी
सरीसृप
मछली
उभयचर

12. दूध के वितरण से पूर्व , उसके स्थायीकरण हेतु कौनसा ताप - उपचार किया जाता है ?

पाश्चयीकरण
किण्वन
स्कन्दन
एकरूपता

13. मानव शरीर का कौनसा अंग नाभिकीय विकिरणों से अत्यधिक प्रभावित होता है ?

आँखें
फेफड़ें
त्वचा
अस्थि - मज्जा

14. पक्षियों में एकल _____ होता है ?

वृक्क
फेफड़ा
वृषण
अंडाणु / अंडभ

15. हमारे शरीर की त्वचा के नीचे वसा की परत किसके प्रतिरोध के रूप में कार्य करती है ?

शरीर से ऊष्मा का कम होना
शरीर से आवश्यक पदार्थों का कम होना
शरीर से लवण की मात्रा कम होना
शरीर के वातावरण हेतु

16. मूत्र के पीले रंग का होना किसकी उपस्थिति से होता है ?

पित्त
लसिका
कोलेस्ट्रोल
यूरोक्रोम

17. 'कोख' शब्द किस अंग के लिए उपयोग किया जाता है ?

गर्भाशय
मूत्रवाहिनी
योनि
यूरोक्रोम

18. स्तनपायी भ्रूणों के अपशिष्ट पदार्थ किसकी सहायता से उत्सर्जित होते है ?

गर्भनाल
एमनियोटिक तरल पदार्थ
एल्नटोइस
मूत्रवाहिनी

19. स्तनपायियों में उत्सर्जन का कार्य करता है ?

बड़ी आंत
वृक्क
फेफड़ें
यकृत

20. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ सामान्यत: मूत्र में पाया जाता है ?

रक्त - प्रोटीन
क्रीटीनीन
लाल रक्त - कणिकाएँ
श्वेत रक्त कणिकाएँ

21. निम्नलिखित में से कौनसा अंग तिलचट्टा का उत्सर्जी अंग है ?

मालफिजीयन ट्यूब्यूल्स
नेफ्रीडिया
कोक्सल ग्रंथि
ग्रीन ग्रंथि

22. निम्नलिखित में से कौनसा एक वृक्क का संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई है ?

रेनेट कोशिका
फ्लेम कोशिका
नेफराइटिस
नेफ्रॉन

23. निम्नलिखित में से कौनसा अपशिष्ट पदार्थ नहीं है ?

यूरिक अम्ल
अमोनिया
कार्बोहाइड्रेट
यूरिया

24. मानवों में अपशिष्ट पदार्थ है ?

अमोनिया
यूरिया
अमोनियम नाइट्रेट
यूरिक अम्ल

25. केटाबॉलिक अपशिष्ट पदार्थों जैसे जल , वसा आदि का उत्सर्जन कौनसा अंग करता है ?

वृक्क
त्वचा
प्लीहा
लार - ग्रंथियाँ

26. अपोहन ( डायलिसिस ) की प्रक्रिया के दौरान , कौनसी क्रिया सहायक है ?

विसरण
अवशोषण
ओसमोसिस
वैघुत कण संचलन

27. यूरिया की सर्वाधिक अधिकता किसमें होती है ?

यकृत पोर्टल शिरा
पश्च धमनी
यकृत शिरा
वृक्क शिरा

28. निम्नलिखित में से मूत्र में किस पदार्थ का होना सामान्य है ?

रक्त प्रोटीन
किरेटीनाइन
लाल रक्त कणिकाएँ
श्वेत रक्त कणिकाएँ

29. मानव शरीर में मूत्र का भंडारण कहाँ होता है ?

वृक्क
मूत्राशय
यकृत
नेफ्रॉन

30. यूरिक अम्ल निम्नाकिंत में से किसका उत्सर्जी पदार्थ है ?

मनुष्य
मेंढक
मछली
पक्षी

31. मनुष्य शरीर में वृक्क का निम्नलिखित में से क्या कार्य होता है ?

उत्सर्जन
श्वसन
पाचन
परिवहन

32. मानव शरीर के किस तन्त्र से नेफ्रॉन का संबंध है ?

परिवहन तंत्र
उत्सर्जन तन्त्र
जनन तंत्र
श्वसन तंत्र

33. प्रत्येक वृक्क में कितने नेफ्रॉन पाए जाते हैं ?

5 लाख
20 लाख
10 लाख
50 लाख

34. शरीर में वृक्क कितनी संख्या में होते हैं ?

दो
तीन
चार
एक

35. हृदय से वितरित कि गए समस्त रक्त का कितना भाग रक्त में आता है ?

आधा
एक चौथाई
तीन चौथाई
दो तिहाई

36. निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है ?

कैल्सियम फॉस्फेट
शुगर
सोडियम क्लोराइड
पोटेशियम क्लोराइड

37. ऐसे पदार्थ जो मूत्रस्राव की मात्रा को कम कर देता है ; कहलाता है ?

एंटीडाइयुरेटिक
ग्लाइकोसुरिया
डाइयुरेसिस
डाइयुरेटिक

38. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता हैं ?

यकृत
किडनी
फेफड़ा
ह्रदय

39. मूत्र का पीला रंग किस वर्णक के कारण होता है ?

यूरीनोइड
साइटोक्रोम
यूरिक अम्ल
यूरोक्रोम

40. ताजा मूत्र थोड़ा _____प्रकृति का होता हैं ?

क्षारीय
अम्लीय
उदासीन
कुछ कहा नहीं जा सकता

41. ‘गुर्दे’ (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है ?

एक्सॉन
नेफ्रॉन
न्यूरॉन
धमनी

42. निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन संबंधित है ?

परिसंचरण प्रणाली
जनन प्रणाली
श्वसन प्रणाली
उत्सर्जन प्रणाली

43. मनुष्य के शरीर में मूत्र कहां एकत्रित होता है ?

मूत्राशय
गुर्दे
यकृत
नेफ्रॉन

44. स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं ?

यकृत (लीवर)
गुर्दे (वृक्क)
प्लीहा (तिल्ली)
मूत्राशय थैली

45. मानव शरीर द्वारा उत्पादित प्रमुख अपशिष्ट क्या है ?

कार्बन डाई ऑक्साईड
यूरिया
1 व 2 दोनों
केवल 1

46. उन अंगों के नाम बताएं जो मनुष्यों में उत्सर्जन प्रणाली को बनाते है ?

दो किडनी
दो यूरेटर
मूत्राशय और यूरेथ्रा
उपरोक्त सभी

47. मानव शरीर से कार्बन डाई ऑक्साईड को निकालने के लिए कौनसा अंग जिम्मेदार है ?

किडनी
फेफड़ें
रक्त
यूरेटर

48. किडनी फेल होने पर सबसे अच्छा दीर्घकालिक समाधान क्या है ?

डायलिसिस
किडनी प्रत्यारोपण
1 व 2 दोनों
कोई समाधान नही है

49. मनुष्य के मूत्र द्वारा प्रतिदिन कितना एमिनो अम्ल का उत्सर्जन होता है ?

लगभग 5 ग्राम
लगभग 15 ग्राम
लगभग 50 ग्राम
लगभग 100 ग्राम

50. नेफ्रोंन में मौजूद एक छोटी प्याली नुमा संरचना को क्या कहते है ?

बोमन सम्पुट
प्लीहा
युरेथ्रा
उपरोक्त में से कोई नहीं

50+ मानव उत्सर्जन तन्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने