100+ अर्थशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी || Indian Economy Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

100+ अर्थशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी || Indian Economy Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

Indian Economy Question and Answer in hindi | Online Quiz |

1. बहुराष्ट्रीय फर्म है ?

विदेशी सरकारों द्वारा शुरू की गई कंपनी
एकल कंपनी विभिन्न देशों में
संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत में शुरू की गई कंपनी
भारत व यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई कंपनी

2. निम्न में से कौन सा वस्तुओं और सेवाओं के निवेश के बारे में सत्य नहीं है ?

मशीनरी की लागत
कच्चे माल की लागत बढ़ जाना
कंपनी के विभागों की संख्या बढ़ जाना
घर खरीदने की लागत

3. अपने परिवार के घरेलू उपभोग के लिए मक्खन और घी को बनाना किसका हिस्सा है ?

गृहस्थ निवेश उत्पादन
औद्योगिक उत्पादन
उपभोग
स्वयं के लिए खाद्य उत्पादन

4. अभिलेखों का वृक्ष की तरह संरचना क्या कहलाती है ?

नेटवर्क मॉडल
पदसोपानिक मॉडल
संबंध मॉडल
बहुविमीय मॉडल

5. कीन्स के अनुसार उपभोग क्रियाएँ किनके बीच संबंध दर्शाती है ?

कुल उपभोग और कुल जनसंख्या के बीच
कुल उपभोग और सामान्य मूल्य दर के बीच
कुल उपभोग और कुल आय के बीच
कुल उपभोग और ब्याज दर के बीच

6. अवसंरचना में ब्याज कम होता है क्योंकि ?

बड़े स्तर पर निवेश होता है
इच्छित प्रोजेक्ट की आवश्यकताएँ
अवसंरचना को पूरा करने में ज्यादा समय लगना
काफी समय बाद लाभ प्राप्त होना

7. यदि श्रम की उत्पादकता बढ़ेगी तो क्या होगा ?

सम संतुलन नकद मजदूरी कम हो जाएगी
प्रतिस्पर्धी फर्म को ज्यादा निवेश के लिए विवश होना पड़ेगा
श्रम मांग वक्र दाई और बढ़ जाएगी
इनमें से कोई नहीं

8. निम्न में से कौन-सी किसी भी उद्योग के लिए सकारात्मक चीज नहीं है ?

लाभ का गिरना
श्रम अस्थिरता
बाजार में गिरावट
मांग का बढ़ना

9. भारत में सामाजिक लेखा व्यवस्था को किस में विभाजित (वर्गीकृत) किया जाता है ?

संपत्ति देयताऍ और कर्ज स्थिति
सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र
आय, उत्पाद और व्यय
उघम , ग्रहस्थ और सरकार

10. वैश्विक महामंदी के कारण किसके द्वारा न्यूडील नीति की घोषणा की गई ?

अब्राहम लिंकन
बेंजामिन फ्रैंकलीन
जेएफ केनेडी
रूजवेल्ट

11. ब्याज दर और उपयोग स्तर के बीच संबंध को सबसे पहले किसने आंकलित किया ?

अमर्त्य सेन
मिल्टन फ़्रायडमैन
इरविंग फिशर
जेम्स ड्यूजेन बेरी

12. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रॉबर्ट माल्थस ने जनसंख्या पर क्या राय दी है ?

निराशावादी
आशावादी
1 व 2 दोनों
इनमें से कोई नहीं

13. निम्न में से किसने सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित किया ?

हेराल्ड लास्की
जॉन कीन्स
जॉन रॉल्स
उपरोक्त सभी

14. निम्न में से किस ने किराए को एक भाग या फिर भूमि के उत्पादन के रूप में माना जिसमें इसके उपभोग के लिए मकान मालिक को भुगतान किया जाता है और यह मिट्टी की अविनाश शक्ति है ?

रिकार्डों ( Ricardo )
मार्शल ( Marshal )
कीन्स (Keynes )
पिगऊ ( Pigou )

15. 'आईकोनोमिया' से तात्पर्य है ?

गृहस्थ प्रबंधन
व्यक्तिगत प्रबंधन
राजनीतिक प्रबंधन
राजकोषीय प्रबंधन

16. किसी अर्थव्यवस्था में श्रम की आपूर्ति किस पर निर्भर करती है ?

जनसंख्या
राष्ट्रीय आय
प्रति व्यक्ति आय
राष्ट्रीय संसाधन

17. मजदूरी निधि सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?

जे. बी. से ( J. B. Say )
जे. एस. मिल ( J. S. Mill )
जे. आर. हिक्स ( J. R. Hicks )
जे. एम. कीन्स ( J. M. Keynes )

18. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य लक्षण है ?

प्रशासित मूल्य
सार्वजनिक स्वामित्व
आर्थिक आयोजन
निजी स्वामित्व

19. उपभोग क्रियाएँ , उपभोग व _____ के बीच संबंध बताती है ?

बचत
आय
निवेश
मूल्य

20. निम्न में किस ने यह बताया है कि "नई पूंजी संपत्ति का निर्माण एक मशीनरी अथवा फैक्ट्री बिल्डिंग की तरह होता है ?

हेंसन ( Hansen )
जे. एम. कीन्स ( J. M. Keynes )
हारूद ( Harood )
जे.आर. हिक्स ( J. R. Hicks )

21. ब्याज तरलता से दूरी का पारितोषिक है , यह किसने कहा है ?

कीन्स
मार्शल
हर्बरलर
ओहलिन

22. यह किसने कहा है कि " अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है |" बताइए ?

रॉबिंस
जे एस मिल
एडम स्मिथ
कीन्स

23. निम्न में से कौन शास्त्रीय ( Classical )अर्थशास्त्री नहीं है ?

डेविड रिकार्डो
जॉन स्टूअर्ट मिल
थॉमस माल्थस
जॉन मेनार्ड कीन्स

24. धन की मात्रा में मापन करते हुए समान आधार पर लाकर वस्तुओं एवं सेवाओं के संग्रह से राष्ट्रीय आय ज्ञात होती है यह किसने कहा ?

सैमुअल्सन
कुज़नेट्स
हिक्स
पिगऊ

25. कोर उद्योग ( Core Industries ) कौन है ?

आधारभूत उद्योग
उपभोक्ता वस्तुएं उद्योग
पूंजीगत वस्तु उद्योग
सरकारी उद्योग

26. निम्न में से कौन सा श्रम की आपूर्ति को निर्धारित नहीं करता है ?

जनसंख्या का आकार व आयु संरचना
कार्य की प्रकृति
श्रम की सीमांत उत्पादकता
कार्य अवकाश अनुपात

27. निम्न में से कौन सी अवधारणा कीन्स से संबंधित नहीं है ?

मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण
सीमांत उपयोगिता सिद्धांत
उपेक्षा वक्र विश्लेषण
पूँजी की सीमांत दक्षता

28. किस अवस्था में अर्थव्यवस्था में संतुलन होता है ?

योजनागत उपभोग का योजनागत बचत से अधिक हो जाना
योजनागत उपभोग का योजनागत निवेश से अधिक हो जाना
कुल माँग व कुल आपूर्ति में संतुलन
नियत निवेश का नियत बचत से अधिक होना

29. श्रम जिसने मूल्यों का निर्माण किया है उसे इस सेवा के लिए पारितोषिक दिया जाता है, कहा जाता है ?

कुशल व अकुशल श्रम दोनों
औसत श्रम
उत्पादकता श्रम
गैर उत्पादकता श्रम

30. अर्थशास्त्र में आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं को कहा जाता है ?

मानव पूंजी
भौतिक पूंजी
सामाजिक आवश्यक पूँजी ( ओवरहेड पूंजी )
कार्यशील पूंजी

31. वैश्वीकरण का तात्पर्य है ?

अर्थव्यवस्था का एकीकरण
वित्तीय बाजार का एकीकरण
घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों का एकीकरण

32. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी लोगों के आर्थिक कल्याण का सूचक नहीं है , कैसे ?

सुविधाओं के उपलब्धता में वृद्धि के परिणाम स्वरूप वृद्धि होती है क्योंकि उत्पादन में कंफर्टस में बढ़ोतरी होती है |
जब इसमें बढ़ोतरी होती है तो यह कृषिगत उत्पादन की वृद्धि का परिणाम है |
इसमें तब बढ़ोतरी होती है जब औद्योगिक वस्तुओं के उत्पादन में बढ़ोतरी होती है |
जब मादकों के उत्पादन में वृद्धि होती है तब इसमें बढ़ोतरी होती है |

33. भारत में गहन पूंजी उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण है ?

वस्त्र उद्योग
इस्पात उद्योग
पर्यटन उद्योग
खेल वस्तुएं संबंधी उद्योग

34. भारत में वर्तमान समय में सबसे बड़ा राष्ट्रीय कृत उद्योग है ?

भारतीय रेलवे
भारतीय वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था
भारतीय विघुत क्षेत्र
भारतीय टेलीकम्युनिकेशन व्यवस्था

35. निम्न में कौन सा संगठन असंगठित क्षेत्रों के लिए आंकड़ा संग्रहण करता है ?

NSSO
CSO
ASI
RBI

36. आर्थिक संवृद्धि मुख्यतः किस पर निर्भर करती है ?

उपभोग स्तर
मूल्य स्थिरता
निवेश स्तर
जनसंख्या वृद्धि

37. राष्ट्रीय निर्गत की संवृद्धि उच्च संवृद्धि दर से हो तो अर्थव्यवस्था में ________ होती है ?

जनसंख्या वृद्धि दर गिरेगी
विदेशी पूंजी की उधारी
बचत दर में बढ़ोतरी
निवेश दर में वृद्धि और पूंजी निर्गत अनुपात में कमी

38. विकासशील देशों में स्वरोजगार व्यक्ति जो कि लघु स्तर पर श्रम गहन उद्योग में सलंग्न है तो वह ________ होता है ?

अनौपचारिक क्षेत्र
प्राथमिक क्षेत्र
द्वितीयक क्षेत्र
तृतीयक क्षेत्र

39. आई.सी. आई. संबंधित है ?

रसायन के विनिर्माण की बहुराष्ट्रीय कंपनी
भारतीय कैनन उद्योग
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
निजी क्षेत्र बैंक

40. 'डिपॉजिटरी सेवा' से क्या तात्पर्य है ?

फिक्स डिपॉजिट के लिए नई योजना
स्टॉक एक्सचेंज को विनियमन करने का तरीका
प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने वाला अभिकरण
निवेशकों को सलाहकारी सहायता देना

41. निकृष्ट मुद्रा, उत्तम मुद्रा को अर्थव्यवस्था में प्रचलन से बाहर कर देती है, इसे कहा जाता है ?

एंगेल का नियम
ग्रेशम का नियम
से का नियम
वैगनर का नियम

42 पूंजीगत बाजार में दीर्घकालीन निधियां उधारी से या _______ उगाही जा सकती है ?

पत्र निर्गम द्वारा ( Issue of Note )
सरकार से ऋण लेकर
प्रतिभूतियों के निर्गम द्वारा
विदेशी संस्थाओं से ऋण लेकर

43. क्रय शक्ति क्षमता सिद्धांत संबंधित है ?

ब्याज दर
बैंक दर
मजदूरी दर
विनिमय दर

44. भारत में ₹1 का सिक्का और नोट एवं गौण सिक्के किसके द्वारा निर्गमित किए जाते हैं ?

भारतीय रिजर्व बैंक
केंद्र सरकार
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय यूनिट न्यास

45. क्रेता या विक्रेता अपने व्यवसाय या संपत्ति के मूल्यों में होने वाले परिवर्तन से सुरक्षा के लिए कार्यवाही करता है, उसे कहा जाता है ?

रक्षा
जुआ
अंतर व्यापार
गिरवी

46. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष प्रथमत: पारित किया गया ?

1947
1948
1950
1951

47. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में हिंदू संवृद्धि दर सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया ?

ए. के. सेन
कीर्ति एस. पारेख
राजकृष्णा
मॉन्टेक सिंह अहलूवालिया

48. अमीरों की तुलना में गरीबों की बचत ______ है ?

आय का बड़ा हिस्सा
आय के बराबर का हिस्सा
आय का छोटा हिस्सा
आय का पूरा भाग

49. समाजवाद के अनुसार, समाज का सबसे बड़ा दुश्मन क्या है ?

निजी संपत्ति
पूंजीपति वर्ग
धर्म
लागत

50. मूल्य सूचकांक निम्न में से किसके परिवर्तन को मापता है ?

जीवन स्तर
मुद्रा की क्रय शक्ति क्षमता
भुगतान संतुलन
व्यापार संतुलन

51. 'स्वर्ण' मुख्यतः संबंधित है ?

स्थानीय बाजार से
राष्ट्रीय बाजार से
अंतरराष्ट्रीय बाजार से
क्षेत्रीय बाजार से

52. "वस्तु विनिमय प्रणाली" ( Barter System ) से तात्पर्य है ?

सिक्के के साथ वस्तुओं का आदान प्रदान
वस्तुओं के साथ वस्तुओं का आदान प्रदान
मुद्रा विनिमय
वस्तुओं का सोने के सिक्के के साथ आदान-प्रदान

53. उत्पादन के बाद बाजार संतुलन किसके द्वारा निर्धारित होता है ?

उत्पाद की बाजार आपूर्ति
मांग और आपूर्ति के बीच विभिन्न क्रियाओं के संचालन से
सरकार का हस्तक्षेप
उत्पाद की बाजार मांग

54. सहमति ज्ञापन व्यवस्था ( Memorandum of Understanding - MoU ) कब प्रकाश में आई ?

1989-90
1990-91
1987-88
1988-89

55. व्यापार चक्र में कितने चरण होते हैं ?

5
6
3
4

56. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा सर्वप्रथम कहां आई ?

चीन
जापान
भारत
पाकिस्तान

57. किसी देश के समुद्र से कितनी दूरी तक अनन्य आर्थिक क्षेत्र का विस्तार है ?

120 कि.मी.
220 कि.मी.
320 कि.मी.
420 कि.मी.

58. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां पर स्थित है ?

नई दिल्ली
हैदराबाद
मुंबई
अहमदाबाद

59. भारत में लघु स्तरीय उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है ?

किसी इकाई की बिक्री पर
मशीन व उपकरणों में निवेश पर
बाजार आवृत्त क्षेत्र (कवरेज) पर
निर्यात क्षमता पर

60. औद्योगिक निर्गम ( Industrial Exit ) नीति से तात्पर्य है ?

विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने के लिए विवश करना
घनी जनसंख्या वाले जगहों से बाहर निकलने के लिए व्यवसायिक इकाइयों पर दबाव डालना
निर्माताओं को उत्पादन की श्रंखला बदलने की अनुमति प्रदान करना
इकाइयों के बंद होने का अनुकरण करना

61. किसके द्वारा जे. बी. से प्रतिपादित "बाजार नियम" को स्वीकार नहीं किया जाता है ?

एडम स्मिथ
मार्शल
डेविड रिकार्डो
माल्थस

62. फिलिप्स वक्र किनके बीच संबंध दर्शाता है ?

कुल मांग और आपूर्ति
कुल बचत और निवेश
बेरोजगारी की दर और मुद्रास्फीति दर
ऋण देने योग्य निधियों की मांग और आपूर्ति

63. वह वस्तुएँ जो उपभोग या निवेश के लिए होती है, उन्हें _________ कहा जाता है ?

निकृष्ट वस्तुएँ
मध्यवर्ती वस्तुएँ
अंतिम वस्तुएँ
गिफिन वस्तुएं

64. जब पण्य ( Commodity ) का मूल्य गिरता है, हम आशा कर सकते हैं ?

इसकी आपूर्ति बढ़ने की
माँग गिरने की आशंका
माँग स्थिर रहने की
माँग बढ़ने की

65. एक फर्म मूल्य भेदभाव का अभ्यास( प्रैक्टिस ) करेगी तो ?

एक उत्पादों की विभिन्न गुणवत्ता के लिए भिन्न - भिन्न मूल्य लेगी
सस्ते में खरीदना और महंगे में बेचेगी
एक उत्पाद के लिए विभिन्न बाजारों में भिन्न-भिन्न मूल्य लेगी
उन फर्मों से सामान लेना जो थोक में सामान देते हो

66. कोई फर्म संतुलन की अवस्था में कब आ जाती है ?

जब सीमांत लागत व सीमांत राजस्व बराबर हो
जब कुल लागत न्यूनतम हो
जब कुल राजस्व अधिकतम हो
जब औसत राजस्व और सीमांत राजस्व बराबर हो

67. पण्यों ( Commodities )का विनिमय दो देशों के बीच हो, इसे कहते हैं ?

व्यापार अधिशेष
द्विपक्षीय व्यापार
व्यापार परिणाम
बहुपक्षीय व्यापार

68. हवाला है ?

मामले का पूरा विवरण
विदेशी मुद्रा का गैरकानूनी व्यापार
कर सुधार
शेयर का गैर कानूनी व्यापार

69. FCCB का पूरा नाम है ?

विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बंध पत्र ( Foreign Currency Conertible Bonds )
विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय संतुलन ( Foreign Company Currency Bonds )
विदेशी कंपनियां परिवर्तनीय बंध पत्र
इनमें से कोई नहीं

70. केंद्रीय कृषि विपणन केंद्र कहां पर स्थित है ?

जयपुर
नई दिल्ली
नागपुर
हैदराबाद

71. भारत की वित्तीय राजधानी है ?

मुंबई
चेन्नई
चंडीगढ़
दिल्ली

72. नई आर्थिक नीति किसके द्वारा लाई गई थी ?

लेनिन
स्टालिन
केरेनस्की
खुश्चेव

73. "कार्यात्मक ( फंक्शनल ) वित्त" किससे संबंधित है ?

एडोल्फ वॉगनर
एडम स्मिथ
ऐडम्स
एव्बा पी. लर्नर

74. लोक वित्त में "अधिकतम सामाजिक अग्रिम" का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?

रॉबिंस
मासग्रेव
फिनडलै
डाल्टन

75. बाजारी क्षेत्र में USP क्या है ?

बाधारहित शक्ति आपूर्ति
उत्पादन का सार्वभौमिक मानक
यू.एस. प्रोग्राम आधारित
अनन्य बाजारी गुण

76. उभरते हुए उद्योग क्या है ?

पेट्रो रसायन तेल उद्योग
सूरजमुखी तेल उद्योग
कंप्यूटर उद्योग
रसायन उद्योग

77. निम्न में से किस देश ने हाल ही यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए मतदान किया ?

ग्रीस
स्पेन
यूनाइटेड किंगडम
जर्मनी

78. निम्न में से किस शहर में भारत का प्रथम डाकघर ATM खोला गया ?

चेन्नई
नई दिल्ली
हैदराबाद
मुंबई

79. वित्तीय वर्ष 2017 - 2018 निम्न में से पंचवर्षीय योजना के स्थान पर नीति आयोग ने क्या योजना बनाई है ?

5 वर्षीय दृष्टिकोण प्रपत्र
10 वर्षीय दृष्टिकोण प्रपत्र
15 वर्षीय दृष्टिकोण प्रपत्र
20 वर्षीय दृष्टिकोण प्रपत्र

80. निम्न में से भारत में किस राज्य ने जंक फूड पर फैट टैक्स लगाया है ?

राजस्थान
केरल
आंध्र प्रदेश
बिहार

81. निम्न में से कौन भारत सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार है ?

रघुराम राजन
अरविंद सुब्रमण्यम
राजीव महर्षि
अरविंद पनगढ़िया

82. गैरकानूनी धन संग्रह के निगरानी के लिए हाल ही में आर.बी.आई द्वारा कौन सा पोर्टल लांच किया गया ?

सहयोग
सहायता
संपर्क
सचेत

83. निम्न में से किस प्रधानमंत्री द्वारा भारत में "पूर्व की ओर देखो नीति" की शुरुआत की गई ?

राजीव गांधी
अटल बिहारी वाजपेई
पीवी नरसिम्हा राव
मनमोहन सिंह

84. 5 डॉलर के नोट पर किस US राष्ट्रपति की फोटो होती है ?

जॉर्ज वॉशिंगटन
थॉमस जेफरसन
अब्राहम लिंकन
एंड्रयू जैक्सन

85. निम्न में से किस कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल परिषद की संरचना व कार्यप्रणाली में परिवर्तन की सिफारिश की ?

लोढ़ा कमेटी
पारेख कमेटी
सेना कमेटी
अखिल कमेटी

86. ए.टी.एम (ATM) का तात्पर्य है ?

Any Time Money
Auto Technology Money
Automated Teller Machine
Automatic Transaction Machinary

87. नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

राष्ट्रपति
आरबीआई गवर्नर
वित्त सचिव
प्रधानमंत्री

88. _____ एक सरकारी बचत ब्रांड है जिसका उपयोग छोटी बचतों तथा आयकर बचत के लिए किया जाता है ?

भविष्य निधि
जीवन बीमा निधि
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
दीर्घकालीन सरकारी बंध पत्र

89. प्रसिद्ध व्यवसायी दीपक पारेख किस क्षेत्र से संबंधित है ?

दूरसंचार
विमान - वहन
बैंकिंग
बीमा

90. भारत के सबसे पुराने साख सूचना ब्यूरो का नाम क्या है ?

आर.बी.आई (RBI)
सिबिल (CIBIL)
नाबार्ड (NABARD)
यू.टी.आई. (UTI)

91. निम्न में से कौन सा खाद्य सुरक्षा व्यवस्था का घटक है ?

बफर स्टॉक
न्यूनतम समर्थन मूल्य
उचित मूल्य दुकान
मिड डे मील

92. निम्न में से कौन सी संस्था महारत्न की सूची में नहीं आती है ?

कोल इंडिया लिमिटेड
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

93. कोरियर सेवाएं किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
द्वितीयक और तृतीयक दोनों क्षेत्र

94. निम्न में से MTNL किसके अंतर्गत आती है ?

नवरत्न
महारत्न
मिनी रत्न
कोई भी विकल्प सही नहीं है

95. कितनी मिनी रत्न कंपनियां वर्ग सेकंड के अंतर्गत आती है ?

16
15
13
17

96 CARE का पूरा नाम क्या है, यह भारत की तृतीय साख रेटिंग अभिकरण है ?

Credit Analysis and Rating Enterprise
Credit Agency of Rating Equities
Credit Agency of Rating Enterprise
Credit Analysis and Research

97. भारत में कितने नवरत्न सी पी एस ई (CPSE - केंद्रीय सार्वजानिक क्षेत्र उघम ) है ?

16
17
18
21

98. निम्न में से कौन नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है ?

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
उपराष्ट्रपति
वित्त मंत्री

99. कितनी मिनिरत्न - फर्स्ट कंपनियाँ है ?

55
56
57
47

100. मुद्रा बैंक के अंतर्गत ₹50000 से ₹500000 के बीच ऋण को किस वर्ग के अंतर्गत रखते हैं ?

शिशु
किशोर
तरुण
अतुल

101. वर्तमान में भारत में न्यूनतम बचत जमा दर क्या है ?

6% प्रतिवर्ष
6.25 % प्रति वर्ष
4 % प्रति वर्ष
4.5 % प्रतिवर्ष

102. निम्न में कौन सा भारत के तीन शहरों में शामिल नहीं है जिसे उत्सर्जन को रोकने के लिए यूरोपीय संघ और फ्रांस से अनुदान के रूप में 3.5 मिलीयन यूरो मिलेंगे ?

नागपुर
कोची
अहमदाबाद
हरिद्वार

103. भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक है ?

10
14
22
32

100+ अर्थशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने