50+ राजस्थान के प्रमुख मेलों एवं उत्सवों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न || राजस्थान के प्रमुख मेले एवं महोत्सव QUIZ || PDF Download |

50+  राजस्थान के प्रमुख मेलों एवं उत्सवों  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न || राजस्थान के प्रमुख मेले एवं महोत्सव QUIZ || PDF Download |

Rajasthan ke pramukh melo evm utsavon se sambandhit mahtvpurn Question and Answer | Online Quiz |

1. राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है ?

पौष
आषाढ
फाल्गुन
माघ

2. वह जिला , जिसमें भर्तृहरि मेला आयोजित होता है ?

जयपुर
भरतपुर
अलवर
दौसा

3. 'सीता - बाड़ी' का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है ?

कोटा
बाड़मेर
बारां
चित्तौड़गढ़

4. बादशाह का मेला भरता है ?

ब्यावर में
कोटा में
सवाई माधोपुर में
दौसा में

5. निम्नलिखित में से कौनसा पशु मेला नहीं है ?

नागौरी
पुष्कर
रामदेवरा
तिलवाड़ा

6. कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है ?

बाणगंगा
श्रीमहावीर जी
कैलादेवी
करणी माता

7. किस शासक के शासनकाल में कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारंभ हुआ है ?

उम्मेद सिंह
रामसिंह
दुर्जन शाल
माधोसिंह

8. विश्व का सबसे बड़ा ऊंट मेला कहाँ आयोजित होता है ?

राजस्थान , पुष्कर
राजस्थान , उदयपुर
राजस्थान , जयपुर
राजस्थान , बीकानेर

9. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है ?

मेड़ता सिटी ( नागौर )
परबतसर ( नागौर )
देशनोक ( बीकानेर )
गोगामेड़ी ( गंगानगर )

10. निम्नलिखित में से कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है ?

पुष्कर मेला
शीतला मेला
बेणेश्वर मेला
जीण माता मेला

11. 'सीताबाड़ी' में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?

गरासिया
भील - मीणा
सहरिया
कालबेलिया

12. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पह्चानियें ?

बेणेश्वर मेला : डूंगरपुर
बादशाह का मेला : ब्यावर
मरू महोत्सव : बाड़मेर
गौतमेश्वर का मेला : सिरोही

13. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?

बाड़मेर
अजमेर
गलियाकोट
उदयपुर

14. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी ( हनुमानगढ़ ) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है ?

नेवटापुर ( डूंगरपुर )
गोगाजी की ओल्डी ( सांचौर )
राश्मी गाँव ( चित्तौड़गढ़ )
कोलूमण्ड ( जोधपुर )

15. जलझूलनी एकादशी का मेला कहाँ भरता है ?

चित्तौड़गढ़ में
बूंदी में
जयपुर में
धौलपुर में

16. चन्द्रभागा मेला किस जिले में भरता है ?

झालावाड़
बाँसवाड़ा
जैसलमेर
डूंगरपुर

17. हिन्दू - मुस्लिम सद्भाव का सर्वोत्तम मेला है ?

गोगा मेला
तेजा मेला
रामदेवरा मेला
मल्लीनाथ मेला

18. होली का त्योंहार कब मनाया जाता है ?

कार्तिक पूर्णिमा
फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी को
फाल्गुन शुक्ला एकादशी
फाल्गुन पूर्णिमा को

19. राजस्थान में पुष्कर का मेला कब लगता है ?

माघ
कार्तिक पूर्णिमा
आश्विन एकादशी
कार्तिक एकादशी

20. किस नगर का " बादशाह का मेला " प्रसिद्ध है ?

मकराना ( नागौर )
ब्यावर ( अजमेर )
उदयपुर
सांगोद ( कोटा )

21. भर्तृहरि का मेला किस जिले में आयोजित होता है ?

करौली
सवाई माधोपुर
जयपुर
अलवर

22. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है ?

मेड़ता सिटी ( नागौर )
परबतसर ( नागौर )
देशनोक ( बीकानेर )
गोगामेड़ी ( गंगानगर )

23. राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है ?

अक्टूम्बर
नवम्बर
फरवरी
मार्च

24. राजस्थान में 'रुणेचा' के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है ?

निरंतर ईश्वर स्मरण
सांप्रदायिक सद्भाव
सत्य बोलना
स्वच्छता से रहना

25. कौनसा युग्म असंगत है ?

गोगा मेला - भाद्रपद कृष्ण नवमी
तेजा मेला - भाद्रपद शुक्ल दशमी
रामदेव मेला - भाद्रपद शुक्ल दशमी
मल्लीनाथ मेला - चैत्र कृष्ण एकादशी

26. गणेशजी का प्रसिद्ध मेला कहाँ भरता है ?

सवाई माधोपुर
सिरोही
अलवर
कोटा

27. बाणगंगा मेला कहाँ भरता है ?

भीलवाड़ा
चित्तौड़गढ़
जयपुर
उदयपुर

28. कौनसा युग्म असंगत है ?

भर्तृहरि का मेला - अलवर
बेणेश्वर मेला - डूंगरपुर
कपिल मुनि का मेला - बीकानेर
जम्भेश्वर मेला - धुलेव ( उदयपुर )

29. मल्लीनाथ जी का मेला कहाँ भरता है ?

तिलवाड़ा
खरनाल
बिलाड़ा
चाकसू

30. कौनसा युग्म असंगत है ?

पुष्कर मेला - कार्तिक पूर्णिमा
कैला देवी का मेला - चैत्र कृष्ण अष्टमी
गणेश मेला - भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
महावीर जी का मेला - कार्तिक पूर्णिमा

31. कौनसा युग्म असंगत है ?

तीज का मेला - श्रावण शुक्ला तृतीया
जम्भेश्वर मेला - फाल्गुन व आसोज माह
चार भुजा का मेला - श्रावण शुक्ला एकादशी
गोगाजी का मेला - भाद्रपद कृष्णा अष्टमी

32. बूंदी का कजली तीज का मेला कब भरता है ?

श्रावण शुक्ला तृतीया
कार्तिक शुक्ल नवमी
भाद्रपद कृष्णा नवमी
भाद्रपद कृष्णा तृतीया

33. चन्द्रप्रभुजी का मेला कहाँ भरता है ?

तिजारा ( अलवर )
धुलेव ( उदयपुर )
चाकसू ( जयपुर )
लालसोट ( दौसा )

34. वीरपुरी का मेला कब और कहाँ भरता है ?

श्रावण मास प्रथम सोमवार , मंडोर ( जोधपुर )
श्रावण मास तृतीया सोमवार , मंडोर ( जोधपुर )
श्रावण मास अंतिम सोमवार मंडोर ( जोधपुर )
भाद्रपद शुक्ला द्वितीया से शुक्ला एकादशी , उदयपुर

35. खेतलाजी का मेला कहाँ भरता है ?

पाली
जोधपुर
दौसा
सीकर

36. कौनसा युग्म असंगत है ?

चुंघी तीर्थ - जैसलमेर
घोटिया अम्बा - बासवाड़ा
रामेश्वर मेला - करौली
विक्रमादित्य मेला - उदयपुर

37. करणी माता का मेला कहाँ भरता है ?

देशनोक ( बीकानेर )
कोलायत ( बीकानेर )
तिलवाड़ा ( बाड़मेर )
पीपलूद ( बाड़मेर )

38. देव सोमनाथ मेला किस जिले में भरता है ?

बाँसवाड़ा
बीकानेर
गंगानगर
डूंगरपुर

39. सीतामाता का मेला किस जिले में भरता है ?

उदयपुर
जयपुर
दौसा
प्रताप गढ़

40. कौनसा युग्म असंगत है ?

चार भुजा नाथ - मेड़ता ( नागौर )
ह्ल्देश्वर महादेव - पीपलूद ( बाड़मेर )
धूणी के रणछोड़ राय जी - बाँसवाड़ा
इंद्रगढ़ माता - दौसा

41. सौरत का मेला कहाँ भरता है ?

मांडलगढ़ ( भीलवाडा )
शाहबाद ( बारां )
लालसोट ( दौसा )
राशमी ( चित्तौड़ )

42. गलियाकोट का उर्स किस जिले में आयोजित होता है ?

डूंगरपुर
बाँसवाड़ा
बाड़मेर
बीकानेर

43. तारकीन का उर्स किस जिले में आयोजित होता है ?

डूंगरपुर
झुंझुनू
सलेमाबाद
नागौर

44. चैत्र माह में कैलादेवी का मेला निम्न में से किस स्थान पर भरता है ?

सवाई माधोपुर
करौली
बूंदी
टोंक

45. हनुमान गढ़ जिले में भादवा मास में कौनसा मेला भरता है ?

चारभुजा मेला
गोगामेड़ी मेला
केसरियानाथ जी का मेला
जम्भेश्वर जी का मेला

46. कैला देवी का मेला कब लगता है ?

चैत्र माह में
कार्तिक माह में
बैशाख माह में
आषाढ़ माह में

47. निम्न में से किस स्थान का दशहरा मेला प्रसिद्ध है ?

कोटा
जयपुर
जोधपुर
उदयपुर

48. महाशिवरात्रि पशु मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित किया जाता है ?

कोटा
करौली
झालावाड़
बारां

49. निम्न में से कौनसा मेला पशु मेले के रूप में नहीं भरता है ?

पुष्कर मेला
परबतसर मेला
तिलवाड़ा मेला
महावीर जी मेला

50. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?

बाड़मेर
बीकानेर
गलियाकोट
धुलेव

51. किस मेले को 'आदिवासियों का कुम्भ' कहा जाता है ?

भर्तृहरि का मेला
बेणेश्वर मेला
कोलायत मेला
गणेश मेला

52. " खलकानी माता का मेला " कहाँ लगता है ?

लूणियावास में
मांगलियावास में
बिलाड़ा में
ओसियां में

50+ राजस्थान के प्रमुख मेलों एवं उत्सवों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने