50+ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

50+ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

50+ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

1. सुंदरवन आरक्षित वनों जो भारत के सुंदर वन राष्ट्रीय उद्यान के आसन्न है, किस पड़ोसी देश में स्थित है ? [ SSC Exam Important ] भूटान पाकिस्तान बांग्लादेश ✓ नेपाल

2. "ग्रीन हाउस प्रभाव" का अर्थ है ? [ SSC Exam Important ] उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदूषण वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का उत्सर्जन वायुमंडलीय कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का उत्सर्जन ✓ प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसो में खेती

3. नवंबर 2007 में निम्नलिखित में से किस तूफान ने बांग्लादेश पर हमला किया ? [ SSC Exam Important ] डीन वुटिप सिडर ✓ इनमें से कोई नहीं

4. ओजोन परत क्या अवशोषित करती है ? [ SSC Exam Important ] इंफ्रारेड किरणें पराबैंगनी किरणें ✓ एक्स किरणें Y किरणें

5. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है ? [ SSC Exam Important ] 100% 1% 78% 21% ✓

6. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है ? [ SSC Exam Important ] ज्वालामुखीय उद्भेदन विमानन ईंधन रेडियोधर्मी किरणें क्लोरोफ्लोरोकार्बन ✓

7. उच्चतर तुंगता पर वायुमंडलीय ताप के बढ़ने को क्या कहा जाता है ? [ SSC Exam Important ] विकिरण चालन ताप का उत्क्रमण ✓ संवहन

8. वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है ? [ SSC Exam Important ] तापमान स्थान मौसम उपयुक्त सभी ✓

9. चक्रवात कब होता है ? [ SSC Exam Important ] जब चारों और निम्न दाब होता है जब केंद्र में उच्च दाब और चारों और निम्न दाब होता है जब केंद्र में निम्न दाब और चारों और उच्च होता है ✓ जब केंद्र में दाब और चारों और का दाब बराबर होता है

10. ग्रीन अकाउंटिंग का अर्थ है – आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय को मापना ? [ SSC Exam Important ] देश के कुल वन क्षेत्र देश के वन आच्छादन का विनाश प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति ✓ उद्धार की गई परती भूमि के क्षेत्रफल

11. विश्व का प्रसिद्ध सेरागैति वन्य प्राणी अभ्यारण है ? [ SSC Exam Important ] केन्या में तंजानिया में ✓ जांबिया में युगांडा

12. विश्व वन्यजीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था ? [ SSC Exam Important ] 1965 1969 1992 1961 ✓

13. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान–बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा हैं ? [ SSC Exam Important ] अरावली पर्वतमाला विंघ्य सतपुड़ा नीलगिरी ✓

14. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ? [ SSC Exam Important ] राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ✓

15. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण का एक अजैव घटक है ? [ SSC Exam Important ] हरे पौधे गैर हरे पौधे पानी ✓ परजीवी

16. सांप, कछुआ, छिपकली तथा मगरमच्छ जंतुओं की किस श्रेणी में आते हैं ? [ SSC Exam Important ] मत्स्य जल–स्थाचर सरीसृप ✓ पक्षी

17. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष में अमल में लाया गया था ? [ SSC Exam Important ] 2004 2005 ✓ 2006 2007

18. मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें पौधों के बीच अनावरित भूमि जैव पदार्थ जैसी प्रवाल से ढक दी जाती है ? [ SSC Exam Important ] मल्च बनाना ✓ समोच्चरेखीय रोधिकाएं चट्टान बांध वेदिका फार्म

19. वर्ग जिसमें जंतु जैसे मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी आते हैं, किस श्रेणी को निर्मित करते हैं ? [ SSC Exam Important ] जाति वंश जगत संघ ✓

20. जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोदभित होती है, जिसकी दो अवस्थाएं होती है पहली अवस्था ........ है ? [ SSC Exam Important ] अगार पत्ती क्लोरैला प्रथम तंतु ✓

21. ........... वह प्रक्रिया है जिसमें वन को फिर से लगाया जाता है जो पहले कभी मौजूद था और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया ? [ SSC Exam Important ] वनों की कटाई पुनर्वनीकरण ✓ ग्रीन हाउस झूम खेती

22. वायु, भूमि, जल या मृदा के भौतिक, रासायनिक या जैविक लक्षणों में होने वाला एक अवांछनीत परिवर्तन .......... कहलाता है ? [ SSC Exam Important ] ग्रीन हाउस प्रभाव ठोस अपशिष्ट प्रदूषण ✓ वनोन्मूलन

23. ........... पारिस्थितिक रूप से सबसे ज्यादा प्रासांगिक पर्यावरणीय कारक है ? [ SSC Exam Important ] जल तापमान ✓ प्रकाश मृदा

24. ........... यह ऐसी पारस्परिक क्रिया है जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरे को न लाभ न हानि होता है ? [ SSC Exam Important ] परभक्षण सहभोजित ✓ स्पर्धा परजीविता

25. सबसे अधिक स्थाई पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है ? [ SSC Exam Important ] मरुस्थल महासागर ✓ पर्वत वन

26. पारिस्थितिक प्रणाली क्या होती है ? [ SSC Exam Important ] जैव प्रणाली ✓ जीव–भूरासायनिक प्रणाली भौतिक रासायनिक प्रणाली जीव–भूवैज्ञानिक प्रणाली

27. परभक्षण की निम्नलिखित परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर परभक्षी का अधिक नियंत्रण होगा ? [ SSC Exam Important ] सिंह और हिरण सर्प और मेंढक छिपकली और कीट ✓ उल्लू और चूहा

28. पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ? [ SSC Exam Important ] एक जीवंत समुदाय और उसका पर्यावरण ✓ किसी क्षेत्र के सभी पौधे तथा जंतु किसी क्षेत्र को मांसाहारी तथा शाकाहारी किसी विशेष क्षेत्र के उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक

29. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है ? [ SSC Exam Important ] सूर्य ✓ हरे पौधे प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली शर्करा ए. टी. पी.

30. मनुष्य किसके द्वारा जीवमंडल में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रख सकता है ? [ SSC Exam Important ] वनोन्मूलन संवर्धित पौधे की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्लें विकसित करना कीटनाशी और पीड़कनाशी का प्रयोग जीवो की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म संतुलन को समझना ✓

31. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है ? [ SSC Exam Important ] प्रकाश ऊर्जा ✓ जल जैवमात्रा (बायोमास)

32. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य मनुष्य द्वारा किया जाने वाला है जो पारिस्थितिकी संतुलन में बाधा डालता है ? [ SSC Exam Important ] वन महोत्सव वन रोपण लकड़ी काटना ✓ सामाजिक वानिकी

33. उस स्पीशीज(जाति) को क्या कहते हैं जिसका प्रतिबंधित वितरण होता है ? [ SSC Exam Important ] पारिस्थितिक जाति स्थानिक ✓ समस्थानिक विस्थानिक

34. जीवन को किसी भी रूप में धारित करने वाला स्थल क्या कहलाता है ? [ SSC Exam Important ] जीवभार जीवमंडल ✓ स्थलमंडल जलमंडल

35. वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्त्रोत कौन से है ? [ SSC Exam Important ] दावानल ज्वालामुखी उद्गार ✓ आँधी–अंधड़ सूखी पत्तियों को जलाने से निकलने वाला धुआं

36. .......... प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है , जिसमें कीट भी सम्मिलित होते हैं ? [ SSC Exam Important ] ऐनेलिडा कोर्डेटा ऑर्थोपोडा ✓ पलेटी

37. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शेर का वन में होना जरूरी है ? [ SSC Exam Important ] वृक्षों को काटे जाने से बचाने के लिए वन की शोभा (सुंदरता) बढ़ाने के लिए चरागाहों को अति चराई से बचाने के लिए ✓ मांसाहारी जानवरों को दूर रखने के लिए

38. वातावरण में क्लोरो–फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकॉल कहां बना था ? [ SSC Exam Important ] मॉन्ट्रियल ✓ ओसाका जिनेवा फ्लोरिडा

39. समाज–वानिकी में प्रयुक्त सर्वसामान्य वृक्ष प्रजाति क्या है ? [ SSC Exam Important ] पीपल गुलमोहर यूकेलिप्टस ✓ आम

40. रेड डाटा बुक में किसका विवरण दर्ज होता है ? [ SSC Exam Important ] केवल विलुप्त जानवरों का संकटग्रस्त पौधों व जीवों का ✓ केवल संकटग्रस्त पौधों का पौधों के जीवाश्म का

41. ............ वनों में वृक्ष एक निश्चित मौसम में अपने पत्तों का त्याग करते हैं ? [ SSC Exam Important ] सदाबहार गरान पर्णपाती ✓ कंटीले

42. भूमंडलीय ताप वृद्धि में निम्नलिखित में से किसका कम प्रभाव होने की संभावना होती है ? [ SSC Exam Important ] तूफानों (हरिकेन) का बार–बार होना कृषि के लिए उर्वर डेल्टा क्षेत्रों का क्षय होना वनस्पति में प्रकाश संश्लेषण की दर में कमी होना ✓ ध्रुवीय हिम क्षेत्रों का सिकुड़ना

43. ओजोन जिन शक्तिशाली विकिरणों को सोख कर जीवमंडल को सुरक्षा प्रदान करती है उन्हें क्या कहते हैं ? [ SSC Exam Important ] इंफ्रारेड (आई. आर.) गामा किरणें अल्ट्रा–वायलेट किरणें (यू. वी) ✓ एक्स रेज

44. न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है ? [ SSC Exam Important ] बर्फानी तूफान भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट बिजली की चमक ✓

45. वातावरण में सबसे क्रियाशील पारिस्थितिकी तंत्र कौन सा है ? [ SSC Exam Important ] रेगिस्तान खुला समुद्र खाड़ी (गल्फ) ✓ टुण्ड्रा

46. अल्फाल्फा एक प्रकार का ......... का नाम है ? [ SSC Exam Important ] खनिज जाति घास ✓ शहर

47. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए ? [ SSC Exam Important ] 11.1% 22.2% 33.3% ✓ 44.4%

48. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा–अंतरण होता है ? [ SSC Exam Important ] भू–गर्भ से धरातल की ओर निम्न अक्षांश (लेटीट्यूड) से उच्च अक्षांश की ओर एक जीव से दूसरे को ✓ नदी द्वारा भूमि के जीवो से सागरीय जीवो को

49. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है ? [ SSC Exam Important ] बायोम ✓ जलमंडल स्थलमंडल जीव मंडल

50. पारिस्थितिक तंत्र में क्या शामिल होता है ? [ SSC Exam Important ] किसी क्षेत्रविशेष में उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटन कर्ता किसी क्षेत्र के सभी पौधे और पशु कोई विद्यमान समुदाय और उसका परिवेश ✓ किसी क्षेत्र को मांसभक्षी और शाकभक्षी

51. किस खेत में सांप और गिद्ध चूहों को खा रहे हैं यदि उसी खेत में जंगली कुत्तों को छोड़ दिया जाए तो तत्काल परिणाम क्या होगा ? [ SSC Exam Important ] सांपों की संख्या में कमी हो जाएगी गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी चूहों की संख्या में कमी हो जाएगी ✓ सांपों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी

52. ऊर्जा संकट किसका परिणाम है ? [ SSC Exam Important ] ऊर्जा उत्पादन में भारी लागत का प्रदूषण के कारण कुछ ऊर्जा स्त्रोतो का प्रयोग करने को भय का ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का ✓ ऊर्जा को स्रोतों की अनुपलब्धता का

53. ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल देने को कहते हैं ? [ SSC Exam Important ] सैनिटरी लैंडफिलिंग ✓ ओपन डंपिंग कंपोस्टिंग इंसीनरेशन

54. निम्नलिखित में से किसे सफेद हाथियों का देश कहते हैं ? [ SSC Exam Important ] थाईलैंड ✓ अफ्रीका क्यूबा टर्की

55. भूमंडलीय तापमान (ग्लोबल वार्मिंग) की घटना में सबसे अधिक योगदान किस गैस का है ? [ SSC Exam Important ] मीथेन क्लोरोफ्लोरोकार्बन नाइट्रोजन डाइऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड ✓

56. क्योटो प्रोटोकॉल का प्रथम शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था ? [ SSC Exam Important ] संयुक्त राज्य अमेरिका जर्मनी जापान ✓ स्विजरलैंड

57. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमंडल में मुख्य ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? [ SSC Exam Important ] मीथेन ओजोन नाइट्रस ऑक्साइड हाइड्रोजन ✓

50+ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने