उपभोक्ता व्यवहार से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Upbhokta vyavahar Objective Questions and Answer | PDF Download |

उपभोक्ता व्यवहार से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Upbhokta vyavahar Objective Questions and Answer | PDF Download |

उपभोक्ता व्यवहार (Upbhokta vyavahar) Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper उपभोक्ता व्यवहार (Upbhokta vyavahar) Question and Answer

ℚ.1 कीमत अनुपात Px/Py का ढाल सूचित करता है ? बजट समूह सेट बजट रेखा कीमत रेखा B और C दोनों ✓

ℚ.2 निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है ? एयर कंडीशनर ✓ दवाइयां माचिस एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक

ℚ.3 निम्नलिखित में से कीन्स द्वारा प्रतिपादित उपभोग फलन जिस संबंध को दर्शाता है , वह है ? [ SSC CGL Tier-I 2014 ] औसत खपत व औसत आय ✓ औसत खपत व साधारण मूल्य दर औसत खपत और ब्याज दर औसत खपत एवं कुल जनसंख्या

ℚ.4 उपभोग फलन का अभिप्राय है ? [ SSC Combined Matric Level 2002 ] बचत और निवेश के बीच संबंध आय और उपभोग के बीच संबंध ✓ निर्गत और आगत के बीच संबंध आय और नौकरी के बीच संबंध

ℚ.5 आय तथा उपभोग व्यय के बीच कार्यात्मक संबंध को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्पष्ट किया जाता है ? [ SSC Combined Matric Level 2006 ] आपूर्ति का नियम कीन्स के उपभोग का मनोवैज्ञानिक नियम ✓ मांग का नियम उपभोक्ता अधिशेष

ℚ.6 उपभोग फलन किसके साथ उपभोग के संबंध को अभिव्यक्त करता है ? [ SSC (10+2) Level DEO & LDC 2011 ] निवेश बचत आय ✓ कीमत

ℚ.7 पूर्ण उपयोगिता उस वस्तु की कौन सी कीमत पर आधारित होती है ? [ SSC CHSL 2017 ] विनिमय का मूल्य उपयोग का मूल्य ✓ उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.8 इरफान को ब्लैक कॉफी पसंद है एक दुकान वाले ने इरफान को ₹120 में 25% छूट पर ब्लैक कॉफी उपलब्ध कराई यदि इरफान उस ब्लैक कॉफी के ₹200 देने का इच्छुक था , तो इरफान का उपभोक्ता अधिशेष है ? [ SSC CHSL 2017 ] 110 ✓ 70 60 40

ℚ.9 मैं अपने टीवी को न्यूनतम ₹7000 की कीमत पर बेचने का इच्छुक था । मैंने उसे बेचते समय उसकी कीमत ₹12000 मांगी लेकिन वह ₹10500 में अंततः बिका । इस लेनदेन में क्या उत्पन्न हुआ ? [ SSC CHSL 2017 ] ₹3500 का उत्पादक अधिशेष ₹5000 का उत्पादक अधिशेष ✓ ₹500 का उपभोक्ता अधिशेष ₹3500 का उपभोक्ता अधिशेष

ℚ.10 मैं पुराने टीवी को ₹37,000 की कीमत तक बेचने का इच्छुक था । मैंने उसे बेचते समय ₹50000 का मूल्य रखा, लेकिन वह रु42,000 की कीमत पर बिका । इस लेनदेन में उत्पन्न हुआ ? [ SSC CHSL 2017 ] ₹8000 का उत्पादक अधिशेष ₹5000 का उत्पादक अधिशेष ✓ ₹8000 का उपभोक्ता अधिशेष ₹5000 का उपभोक्ता अधिशेष

ℚ.11 यदि एक अधिक मजदूर बढ़ाने पर ईट निर्माण में उत्पादन की इकाई 2000 से 2250 इकाई प्रतिदिन तक पहुंच जाती है लेकिन ईट निर्माण को प्रति इकाई दर ₹15 से ₹14 तक करनी पड़ जाती है तो उस अंतिम मजदूर का सीमांत राजस्व होगा ? [ SSC CHSL 2017 ] ₹3000 ₹250 ₹1500 ✓ ₹100

ℚ.12 गरिमा एक प्रतिष्ठित डिजाइन द्वारा डिजाइन कपड़े खरीदना चाहती है । बाजार में उन कपड़ों की कीमत ₹5000 है और उस पर दुकान वाला 20% छूट प्रदान कर रहा है यदि गरिमा उस ड्रेस के लिए ₹7000 तक वहन कर सकती थी, तो गरिमा के लिए उपभोक्ता अधिशेष होगा ? [ SSC CHSL 2017 ] ₹1000 ₹7000 ₹3000 ✓ ₹2000

ℚ.13 कीमतों में बढ़ोतरी से होगा ? [ SSC CHSL 2017 ] उपभोक्ता अधिशेष पर कोई प्रभाव नहीं उपभोक्ता अधिशेष में बढ़ोतरी उपभोक्ता अधिशेष में ह्रास ✓ उत्पादक अधिशेष में ह्रास

ℚ.14 प्रिया को शादी में पहनने के लिए एक वस्त्र इतना पसंद आया कि उसके ₹30000 तक वहन करना चाहती थी । उसे वह वस्त्र एक स्थानीय दुकान में ₹25000 की दर पर मिल गया । वह उस दुकान से कीमत पर भी 30% छूट प्राप्त कर रही है । यहां उपभोक्ता अधिशेष होगा ? [ SSC CHSL 2017 ] ₹25500 ₹5000 ₹12500 ✓ ₹7500

ℚ.15 आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है ? [ SSC (10+2) Level DEO & LDC 2011 ] आंशिक संबंध प्रतिलोम संबंध प्रत्यक्ष संबंध ✓ कोई संबंध नहीं

ℚ.16 निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा समीकरण सही संबंधों को दर्शाता है ? [ SSC CGL Tier-I 2014 ] आय = उपभोग + बचत + निवेश बचत = निवेश आय = उपभोग + निवेश आय = उपभोग + बचत ✓

ℚ.17 अर्थशास्त्र में "यूटिलिटी" और "यूजफुलनेस" शब्दों का ? [ SSC Tax Asst. Exam 2009 ] उल्टा अर्थ है भिन्न अर्थ है ✓ एक ही अर्थ है उपयुक्त में से कोई नहीं

ℚ.18 उपभोग का मनोवैज्ञानिक नियम दर्शाता है कि ? [ SSC (10+2) 2014 ] आय में आये बदलाव के कारण उपभोग में कोई बदलाव नहीं ✓ आय में वृद्धि व उपभोग में वृद्धि में समानता उपयोग में आय के अनुपात में कम वृद्धि उपभोग में आय की वृद्धि के अनुपात में ज्यादा वृद्धि

ℚ.19 जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता _________ होती है ? [ SSC CPO 2004 ] न्यूनतम होती है अधिकतम होती है ✓ घटती है बढ़ती है

ℚ.20 अल्प समय में जब आय बढ़ती है , उस समय आमतौर पर खपत की प्रवृत्ति ............. ? [ SSC CGL Tier-I 2014 ] घटती है ✓ बढ़ती है घटती बढ़ती है समान रहती है

ℚ.21 मार्शल के अनुसार, उपभोक्ता अधिशेष का आधार है ? [ SSC CGL Tier-I 2015 ] अनुपात का नियम ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम ✓ सम सीमांत उपयोगिता नियम उपरोक्त सभी

ℚ.22 सामूहिक उपभोग का अर्थ है ? [ SSC (10+2) 2014 ] देश के नागरिकों द्वारा उपभोग स्वयं के द्वारा उपभोग घरेलू उपभोग ✓ व्यक्तिगत उपभोग

ℚ.23 उपभोक्ता अधिशेष सर्वाधिक होता है ? [ SSC (10+2) 2012 ] जरूरी वस्तुओं में स्थायी वस्तुओं में आरामदायक वस्तुओं में ✓ विलासिता में

ℚ.24 "मुक्त उद्यम पद्धति के अंतर्गत उपभोक्ता ही तय करते हैं कि किन पदार्थों तथा सेवाओं को उत्पादन किया जाएगा और किस मात्रा में" इस संकल्पना को कहते हैं ? [ SSC SO 2006 ] उपभोक्ता का अधिमान उपभोक्ता संरक्षण उपभोक्ता प्रभुत्व ✓ उपभोक्ता का निर्णय

ℚ.25 वस्तु x की 9 यूनिटों से कुल उपयोगिता 20 है और 10 यूनिटों से 15 है 10वीं यूनिट से सीमांत उपयोगिता का परिकलन कीजिए ? [ SSC (10+2) 2015 ] –50 –5 ✓ 5 0.5

ℚ.26 सरकार को किसानों द्वारा पानी का भुगतान प्रदान करना दर्शाता है ? [ SSC Combined Matric Level 2000 ] इन्वेंटरी(Inventory) निवेश निश्चित निवेश मध्यवर्ती खपत ✓ अंतिम खपत

ℚ.27 उपभोक्ता किसी वस्तु की जितनी कीमत देने को तैयार हो उस कीमत तथा उसके द्वारा वस्तुत: दी गई कीमत के बीच के अंतर को कहा जाता है ? [ SSC Combined Matric Level 2000 ] उत्पादक अधिशेष उपभोक्ता अधिशेष ✓ श्रमिक का अधिशेष भूस्वामी अधिशेष

ℚ.28 सीमांत उपभोग की प्रवृत्ति रहती है ? [ SSC (10+2) Level DEO & LDC 2011 ] अनंत से अनंत के बीच 1 से अनंत के बीच 0 से 1 के बीच ✓ 0 से अनंत के बीच

ℚ.29 पूंजी की सीमांत उत्पादकता _________ होती है ? [ SSC Sec. Officer 2001 ] लाभ दर और ब्याज दर के बीच अंतर नए निवेश पर प्रतिफल की प्रत्याशित दर ✓ निवेशित पूंजी के प्रति यूनिट निर्गत का मूल्य वर्तमान निवेश पर प्रतिफल की प्रत्याशी दर

ℚ.30 बाये से दाये नीचे की ओर सीमांत उपयोगिता वक्र ढाल निम्नलिखित में से क्या दर्शाते हैं ? [ SSC CPO 2003 ] सीमांत उपयोगिता तथा पण्य –स्टॉक के बीच प्रतिलोम संबंध ✓ सीमांत उपयोगिता तथा पण्य –स्टॉक के सतत संबंध सीमांत उपयोगिता तथा पण्य – स्टॉक के बीच सीधा संबंध सीमांत उपयोगिता तथा पण्य –स्टॉक के बीच अनुपातिक संबंध

ℚ.31 उपयोगिता से अभिप्राय है ? [ SSC MTS 2011 ] किसी वस्तु का उपयोगी होना किसी वस्तु द्वारा सेवा में लाए जाने की क्षमता किसी वस्तु द्वारा प्रदत संतुष्टि ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.32 जब सीमांत उपयोगिता घटती है, तब कुल उपयोगिता ? समान रहती है घटती है बढ़ती है ह्रास दर बढ़ती है ✓

ℚ.33 सीमांत उपयोगिता वक्र है ? [ SSC CPO 2004 ] क्षैतिज ऊर्ध्वाधर नीचे ढलाननुमा ✓ ऊपर ढलाननुमा

ℚ.34 उपयोगिता फलन निम्नलिखित में किन संबंधों को दर्शाता है ? [ SSC CPO 2004 ] कीमतें और उपभोक्ता की उपयोगिता वस्तुओं के उपभोग की मात्रा और उपभोक्ता की उपयोगिता ✓ अधिकतम उपयोगिता और कीमते एवं उपभोक्ता की आय आय और उपभोक्ता की उपयोगिता

ℚ.35 सीमांत उपयोगिता और औसत उपयोगिता जब समान होती है । उस समय औसत उपयोगिता ? ह्रास होता है बढ़ती है अधिकतम होती है ✓ न्यूनतम होती है

ℚ.36 तृप्ति बिंदु पर सीमांत उपयोगिता होती है ? अधिकतम 0 ✓ ऋणात्मक धनात्मक

ℚ.37 निम्नलिखित में से कौन सा गौसेन (Gossen) का द्वितीय नियम हैं ? उदासीन वक्र (indiference curve) सिद्धांत सम सीमांत उपयोगिता का नियम ✓ ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम सम उत्पाद नियम

SSC Exam Important उपभोक्ता व्यवहार (Upbhokta vyavahar) Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने