राज्य की नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Rajay ki Neeti Nirdeshak Tatav Objective Questions and Answer | PDF Download |

राज्य की नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Rajay ki Neeti Nirdeshak Tatav Objective Questions and Answer | PDF Download |

Rajay ki Neeti Nirdeshak Tatav Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper Rajay ki Neeti Nirdeshak Tatav Question and Answer

ℚ.1 मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन - सा कथन सही है ? वे एक-दूसरे के पूरक हैं ✓ वे परस्पर विरोधी है उन दोनों में कोई अंतर नहीं है वे दोनों वाद योग्य हैं

ℚ.2 इनमें से कौन सा अनुच्छेद यह सुनिश्चित करता है कि राज्य की नीति के निदेशक तत्व किसी भी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है ? [ SSC CHSL 2013 ] अनुच्छेद–37 ✓ अनुच्छेद–31 अनुच्छेद–38 अनुच्छेद–39

ℚ.3 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है ? [ SSC STENO GRAPHER Exam 2011 ] अनुच्छेद–39 ✓ अनुच्छेद–59 अनुच्छेद–99 अनुच्छेद–69

ℚ.4 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39(क) "समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2016 ] भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ राज्य के राज्यपाल संघ सरकार

ℚ.5 राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत के तहत, किस आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है ? [ SSC CGL Pre. 2002 ] 18 वर्ष 14 वर्ष ✓ 15 वर्ष 16 वर्ष

ℚ.6 भारत के संविधान का अनुच्छेद 48(क) "पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन और 1वन तथा वन्यजीवों की रक्षा" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2016 ] राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ राज्य सरकार संघ सरकार भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

ℚ.7 निम्न में से किस नीति निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है ? [ SSC CPO Exam 2008 ] गौ–वध पर निषेध ✓ समान काम के लिए समान वेतन निशुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण

ℚ.8 केंद्र सरकार को गौ–वध पर कानून बनाने की संवैधानिक शक्ति कहां से मिलती है ? [ SSC CGL Pre. 2004 ] आपातकालीन शक्तियां संविधान की सातवीं अनुसूची की 3 उपसूची का क्रमांक 17, जानवर अत्याचार निरोध अनुच्छेद 248 के तहत अवशिष्ट शक्तियां नीति निदेशक तत्व के अनुच्छेद 48 ✓

ℚ.9 भारतीय संविधान के किस भाग में कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण किया गया है ? [ SSC CGL Pre. 2000 ] राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ प्रस्तावना मूल अधिकार सातवीं अनुसूची

ℚ.10 किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया गया है ? [ SSC CPO Exam 2007 ] 42 वें ✓ 46 वें 48 वें 50 वें

ℚ.11 निम्न में से किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकारों को राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों पर वरीयता दी थी ? [ SSC CPO Exam 2010 ] मिनर्वा मिल्स वाद ✓ केशवानंद भारती वाद गोलकनाथ वाद उपरोक्त सभी

ℚ.12 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों के बारे में आरक्षण का प्रावधान किया गया है ? अनुच्छेद–335 ✓ अनुच्छेद–365 अनुच्छेद–315 अनुच्छेद–375

ℚ.13 निम्न में से किसने नीति निर्देशक सिद्धातों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा एच. कुंजरू ए.के. अय्यर एच. वी. कामथ के.टी.शाह ✓

ℚ.14 कल्याणकारी राज्य का विचार निहित है ? [ SSC Malti Tasking Exam 2013 ] संविधान की प्रस्तावना में मूल अधिकारों में राज्य की नीति के निर्देशक तत्व में ✓ संविधान के भाग–8

ℚ.15 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है ? राज्य की नीति के निर्देशक तत्व ✓ आपातकाल का प्रावधान केंद्र राज्य संबंध इनमें से कोई नहीं

ℚ.16 भारतीय संविधान, नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है ? [ SSC CHSL (10+2) 2010 ] मौलिक अधिकारों के राज्य की नीति के निर्देशक तत्व ✓ मौलिक कर्तव्यों के प्रस्तावना के

ℚ.17 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद पंचायती राज व्यवस्था से संदर्भित है ? [ SSC Sec. off. Audit 2006 ] अनुच्छेद–40 ✓ अनुच्छेद–36 अनुच्छेद–39 अनुच्छेद–48

ℚ.18 संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकार को यह निर्देश देता है कि वह "ग्राम पंचायत" की स्थापना करें ? [ SSC (10+2) DEO & LDC 2013 ] अनुच्छेद–40 ✓ अनुच्छेद–32 अनुच्छेद–37 अनुच्छेद–51

ℚ.19 "ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य" के बारे में किसने कहा था ? [ SSC CHSL (10+2) 2013 ] जयप्रकाश नारायण महात्मा गांधी ✓ विनोबा भावे जवाहरलाल नेहरू

ℚ.20 भारतीय संविधान के अनुच्छेद–41 के तहत "कुछ दशकों में काम, शिक्षा, व लोक सहायता पाने का अधिकार" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2016 ] राज्य सरकार संघ सरकार राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

ℚ.21 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कर्मचारियों के काम की न्यायसंगत तथा प्रसूति सहायता का उपबंध करता है ? [ SSC Sec. off. Audit 2003 ] अनुच्छेद–43 अनुच्छेद–14 अनुच्छेद–42 ✓ अनुच्छेद–44

ℚ.22 संविधान के अनुच्छेद–43(क) "उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2016 ] राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ राज्य सरकार संघ सरकार भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार

ℚ.23 भारतीय संविधान के अनुच्छेद–44 के द्वारा "नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2016 ] राज्य सरकार भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार राज्य की नीति के निदेशक तत्व ✓ संघ सरकार

ℚ.24 निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उल्लेख किया गया है ? [ SSC CHSL 2016 ] 14 44 ✓ 24 34

ℚ.25 निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता लागू है ? [ SSC CGL Pre. 2002 ] हरियाणा मेघालय केरल गोवा ✓

ℚ.26 यदि सरकार द्वारा राज्य के नीति निदेशक तत्वों को लागू नहीं किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किसके पास जा सकता है ? [ SSC MTS 2006 ] राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय इनमें से कोई नहीं ✓

ℚ.27 संविधान का कौन–सा भाग राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांतों से संबंधित है ? [ SSC FCI Exam 2012, SSC Section off. Exam 2007 ] भाग–1 भाग–2 भाग–3 भाग–4 ✓

ℚ.28 संविधान सभा में यह किसने कहा था कि "राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है" , जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है" ? [ SSC CHSL (10+2) 2012 ] भीमराव अंबेडकर के. एम. मुंशी के. टी. शाह ✓ ग्रेनविल ऑस्ट्रिन

SSC Exam Important Rajay ki Neeti Nirdeshak Tatav Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने