भारत की न्यायपालिका (Bharat ki nyaypalika) Objective Questions and Answer
नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
SSC Competitive Exam Old Paper भारत की न्यायपालिका (Bharat ki nyaypalika) Question and Answer
ℚ.1
सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत रहता है ?
ℚ.2
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?
ℚ.3
उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
ℚ.4
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किस पर भारित होते हैं ?
ℚ.5
भारत का उच्चतम न्यायालय निम्नलिखित में से कौन से मामलों पर विचार करते समय एक संघीय न्यायालय के रूप में काम करता है ?
ℚ.6
कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना किस रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा किया गया था ?
ℚ.7
इनमें से कौन उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है ?
ℚ.8
भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अर्हता अनिवार्य नहीं है ?
ℚ.9
किस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय केंद्र व राज्य के मध्य विवादों का निपटारा करता है ?
ℚ.10
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निपटारा उच्चतम न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है ?
ℚ.11
भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त है ?
ℚ.12
उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्षों तक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत करने का अनुभव होना चाहिए ?
ℚ.13
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ?
ℚ.14
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है ?
ℚ.15
उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?
ℚ.16
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कौन हटा सकता है ?
ℚ.17
निम्नलिखित में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
ℚ.18
निम्नलिखित में से भारत के वह मुख्य न्यायमूर्ति कौन है जिन्हें भारत के राष्ट्रपति के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था ?
ℚ.19
भारत के राज्य क्षेत्र में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी ?
ℚ.20
उच्च न्यायालय जिसे पहली महिला मुख्य न्यायाधीश प्राप्त होने का गौरव प्राप्त है ?
ℚ.21
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?
ℚ.22
भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
ℚ.23
भारतीय न्यायपालिका के शीर्ष स्थान पर कौन आता है ?
ℚ.24
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
ℚ.25
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 134(क) के तहत "सर्वोच्च न्यायालय में अपील के लिए प्रमाण पत्र" संदर्भित है ?
ℚ.26
निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद–143 के तहत उच्चतम न्यायालय से परामर्श मांग सकता है ?
ℚ.27
निम्नलिखित में से क्या उच्चतम न्यायालय के सलाहकारी क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है ?
ℚ.28
किसी राज्य में चुनाव याचिका पर फैसला करने की शक्ति किसके पास है ?
ℚ.29
न्यायपालिका का मुख्य कार्य क्या है ?
ℚ.30
न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं ?
ℚ.31
उच्चतम न्यायालय के "न्यायिक पुनरीक्षण" कार्य का क्या अर्थ है ?
ℚ.32
भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है ?
ℚ.33
इनमें से कौन अंतिम अपीलीय न्यायालय है ?
ℚ.34
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पेंशन किस पर भारित होती है ?
ℚ.35
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से कौन हटा सकता है ?
ℚ.36
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
ℚ.37
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को कहां वकालत करने की अनुमति नहीं है ?
ℚ.38
संविधान के अनुच्छेद–222 के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण किसके अंतर्गत आता है ?
ℚ.39
निम्न में से किसके पास यह शक्ति है कि वह किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरण कर सकता है ?
ℚ.40
भारत में पहली बार उच्च न्यायालय कहां स्थापित किया गया था ?
ℚ.41
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं ?
ℚ.42
इनमें से किस संविधान संशोधन के द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गयी ?
ℚ.43
संविधान के अनुच्छेद–231 के तहत दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है, यह किससे संदर्भित है ?
ℚ.44
इनमें से किन दो राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है ?
ℚ.45
किन दो राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है ?
ℚ.46
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
ℚ.47
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए कम से कम कितने वर्षों तक किसी उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो ?
ℚ.48
कुछ मामलों को उच्च न्यायालय में हस्तांतरण संविधान के अनुच्छेद–228 के तहत किया जाता है , यह किससे संदर्भित है ?
ℚ.49
अनुच्छेद–226 की कार्यवाही के तहत किसी व्यक्ति की नजरबंदी है ?
ℚ.50
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है ?
ℚ.51
इनमें से किस उच्च न्यायालय ने "बंद" को पहली बार असंवैधानिक घोषित किया ?
ℚ.52
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ?
A. पुदुचेरी 1. केरल
B. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 2. मुंबई
C. लक्षद्वीप 3. मद्रास
D. दमन और दीव 4. कलकत्ता
Answer :-
ℚ.53
उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है, यदि सत्र न्यायालय ने दंड दिया हो ?
ℚ.54
निम्नलिखित में से लोक अदालत का लक्ष्य है , सिवाय ?
ℚ.55
जनहित याचिका (PIL) का क्या अर्थ है ?
ℚ.56
जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
ℚ.57
जिला न्यायाधीश किसके नियंत्रण के अधीन होते हैं ?
ℚ.58
............. सर्वोच्च न्यायालय मामले पर पुनर्विचार करेगा और इसमें शामिल कानूनी मुद्दे भी उच्चतम न्यायालय सुनेगा ?
ℚ.59
............. मामले का अर्थ है निचली अदालतों में अपील किये बिना सीधे सर्वोच्च न्यायालय में अपील किया जा सकता है ?
ℚ.60
निम्न अधिकार क्षेत्रों में से कौनसे अधिकार क्षेत्र के तहत कोई व्यक्ति जिसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है, वह सीधे सर्वोच्च न्यायालय में जा सकता है ?
ℚ.61
.............. का अर्थ है कि भारत का राष्ट्रपति किसी भी सार्वजनिक महत्व के मामले से संबंधित या वह मुद्दा जिसमें संविधान की व्याख्या निहित हो, के लिए सर्वोच्च न्यायालय से सलाह ले सकता है ?
ℚ.62
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र का उच्च न्यायालय किस राज्य के अंतर्गत है ?
ℚ.63
लक्षद्वीप राज्य का उच्च न्यायालय भारत के किस क्षेत्र में स्थित है ?
ℚ.64
भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याकार है ?
ℚ.65
भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
SSC Exam Important भारत की न्यायपालिका (Bharat ki nyaypalika) Question and Answer PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
1. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |