खिलजी वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Competitive Exam Important khilji vansh Objective Questions and Answer | PDF Download |

खिलजी वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Competitive Exam Important khilji vansh Objective Questions and Answer | PDF Download |

khilji vansh Objective Questions and Answer

SSC and other Competitive Exam Old Paper khilji vansh Question and Answer

ℚ.1 यादव शासकों की राजधानी थी ? [SSC CGL 1999 ] द्वारसमुद्र वारांगल कल्यानी देवगिरी ✓

ℚ.2 चित्तौड़ के कीर्ति स्तंभ (विजयी स्तंभ) का निर्माण करवाया था ? [SSC CGL 2002 ] राणा प्रताप ने राणा कुंभा ने ✓ राणा सांगा ने बप्पा रावल ने

ℚ.3 दिल्ली का सेनापति जिसने सफलतापूर्वक मदुरै पर आक्रमण किया था ? [SSC CGL 2005 ] खिज्र खां मोहम्मद गोरी मलिक काफूर✓ मुहम्मद बिन तुगलक

ℚ.4 प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा इनमें से एक खान से निकाला गया था ? [SSC Sec. Officer (Audit) 2006 ] उड़ीसा छोटानागपुर बीजापुर गोलकुंडा ✓

ℚ.5 दिल्ली का शासक खिलजी था ? [SSC Sec. Officer (Audit) 2008 ] मंगोल अफगानी तुर्की ✓ एक जाट जाति

ℚ.6 किसको "द्वितीय-सिकंदर" के नाम से जाना जाता था ? [SSC CHSL 2013 ] जलालुद्दीन खिलजी मुबारक खिलजी खुशरों खान अलाऊद्दीन खिलजी ✓

ℚ.7 बाजार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू किया गया था ? [SSC CHSL 2013 ] मुहम्मद-बिन-तुगलक इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी ✓ ग्यासउद्दीन

ℚ.8 निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अलाउद्दीन खिलजी के दक्षिण अभियान में उसके साथ था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2002, 2010 ] जियाउद्दीन बरनी मिनहाज अमीर खुसरो ✓ हसन निजामी

ℚ.9 ‘तूती-ए-हिन्द’ अमीर खुसरो का जन्म हुआ था- [UPPCS (Main) 2005 ] पटियाली में ✓ पाटली में पटियाला में पट्टी में

ℚ.10 अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस कर की शुरुआत की थी ? [SSC CHSL 2017 ] घरी ✓ कनकूत खराज जकात

ℚ.11 राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया ? [SSC CGL 2002 ] मोहम्मद-बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ फिरोज तुगलक गयासुद्दीन तुगलक

ℚ.12 बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी- [SSC CHSL 2013 ] गयासुद्दीन द्वारा अलाउद्दीन खिलजी द्वारा ✓ इल्तुतमिश द्वारा मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा

ℚ.13 बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी- [UPPCS (Pre) 1992 ] बलबन गयासुद्दीन तुगलक जलालुद्दीन खिलजी अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.14 निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण से सम्बद्ध नहीं था ? [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997 ] शहना-ए-मण्डी दरोगा-ए-मण्डी ✓ दीवान-ए-रियासत बरीद-ए-मण्डी

ℚ.15 निम्न में से किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे ? [MPPSC (Pre.) 2014 ] बलबन जलालउद्दीन खिलजी अलाउद्दीन खिलजी ✓ मुहम्मद तुगलक

ℚ.16 अमीर खुसरो कौन थे ? [SSC CGL 2016 ] वास्तुकार नाटक के लेखक कवि ✓ चित्रकार

ℚ.17 अमीर खुसरो एक __________ थे। [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010 ] संगीतज्ञ इतिहासकार ये तीनों ✓ कवि

ℚ.18 निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, IAS (Pre) 1994 ] अमीर खुसरो ✓ जियाउद्दीन बर्नी मिनहास-उस-सिरास शम्से-सिराज अफीक

ℚ.19 दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया- [SSC Matric Level Exam 1999 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ नसीरुद्दीन खुसरव शाह कुतुबुद्दीन मुबारक जलालुद्दीन फिरोज

ℚ.20 अलाउद्दीन खिलजी पहला मुसलमान शासक था जिसने- [MPPSC (Pre) Opt. History 1994 ] सूफीवाद को प्रोत्साहन दिया राजपूतों से युद्ध किया दक्षिण को जीता ✓ जजिया लागू किया

ℚ.21 दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा ? [SSC CHSL 2015 ] मलिक काफूर ✓ खिज्र खान शाजी मलिक उलूग खान

ℚ.22 मलिक काफूर ‘जनरल’ था- [SSC Stenographer 2005 ] अलाउद्दीन खिलजी का ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक का सिकंदर लोदी का हुमायूं का

ℚ.23 मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था ? [SSC CGL 2005 ] मुहम्मद बिन तुगलक मलिक काफूर ✓ खिज्र खाँ मुहम्मद गौरी

ℚ.24 निम्न में से किसको ‘हजारदीनारी’ की पदवी दी गई ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2008 ] नुसरत खाँ ज़फर खाँ मलिक काफूर ✓ अल्प खाँ

ℚ.25 किसने 1297 ई. में मलिक काफूर को मलिक-ए-नायब बना दिया ? [ SSC CHSL ] नसीरुद्दीन खुसरव शाह जलालुद्दीन फिरोज कुतुबुद्दीन मुबारक अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.26 मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तांत दिया है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2010 ] मिनहाज ने हसन निजामी ने जियाउद्दीन बरनी ने अमीर खुसरो ने ✓

ℚ.27 दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे ? [SSC Section Off. 2007 ] तुर्क ✓ अफगान मंगोल एक जाट कबीला

ℚ.28 अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है ? [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006 ] किरान-उस-सादेन नुह सिपहर मिफ्ता-उल-फुतूह ✓ खजाइन-उल-फुतूह

ℚ.29 निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ? [SSC Matric Level Exam 2002 ] कुतुबुद्दीन ऐबक ने अलाउद्दीन खिलजी ने ✓ जलालुद्दीन खिलजी ने गयासुद्दीन तुगलक ने

ℚ.30 अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था ? [SSC CHSL 2017 ] देवगिरी ✓ गुजरात चित्तौड़ रणथंभौर

ℚ.31 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ? [BPSC (Pre) 2004-05, 2011 ] मलिक काफूर रामचन्द्र देव ✓ राणा रतन सिंह प्रतापरुद्र देव

ℚ.32 अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण के किस हिन्दू शासक को ‘रायरायन’ की उपाधि दी ? [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997 ] वीर बल्लाल प्रतापरुद्र देव रामचन्द्र देव ✓ सुन्दर पाण्ड्य

ℚ.33 अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्री थी ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009 ] शिहाबुद्दीन उमर ✓ सादी खाँ खिज्र खाँ कुतुबुद्दीन मुबारक

ℚ.34 निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘कुतुबुल इस्लाम’ का नाम दिया गया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2002 ] मदुरा देवल देवगिरि ✓ देहली

ℚ.35 इनमें से किस सुल्तान ने ‘देवगिरी’ का नाम ‘कुतुबुल इस्लाम’ रखा था ? [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam 2015 ] फिरोज तुगलक ने अलाउद्दीन खिलजी ने मुबारकशाह खिलजी ✓ मोहम्मद बिन तुगलक ने

ℚ.36 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [UPPCS (Pre) Opt. History 1996 ]
कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण अभियान धन प्राप्ति का प्रयास था।
कारण (R) : उसने दक्षिणी राज्यों का विलय नहीं किया।
अधोलिखित कूटों से सही उत्तर-चुनिए
कूट : A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है। ✓ A और R दोनों सही है परन्त R, A की सही व्याख्या नहीं है A गलत है किन्तु R सही है A सही है किन्तु R गलत है

ℚ.37 अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था – [UPPCS (Pre) 1995, Uttarakhand PCS (Pre) 2002 ] शेरशाह सूरी अलाउद्दीन खिलजी ✓ हुमायूं मुहम्मद बिन तुगलक

ℚ.38 अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे ? [MPPSC (Pre) 1994, 2012, Uttarakhand PCS (Pre) 2004 ] इब्राहिम लोदी मुहम्मद बिन तुगलक फिरोज शाह अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.39 प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सबके समसामयिक थे ? [SSC CGL 2016 ] इल्तुतमिश ✓ ग्यासुद्दीन बलबन अलाउद्दीन खिलजी जलालुद्दीन खिलजी

ℚ.40 निम्न में से किसने ‘आशिका’, ‘नूह सिपिहर’, ‘किरान-उससादेन’ एवं ‘खजाइन-उल-फुतूह’ की रचना की- [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95, MPPSC (Pre) Opt. History 2010 ] अमीर खुसरो ✓ मलिक मुहम्मद जायसी जैनुल आबदीन जियाउद्दीन बरनी

ℚ.41 इनमें से कौन-सी रचना अमीर खुसरो की नहीं ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2009 ] नूर-इ-सिपिहर किरान-उस-सदेन मिफ्ताह-उल-फुतुह तहकीक-इ-हिन्द ✓

ℚ.42 निम्नलिखित में से किसकी रचना अमीर खुसरों ने नहीं की थी ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2003 ] ताजुल मासिर ✓ तारीख-ए-अलाई खजायन-उल-फुतूह तुगलकनामा

ℚ.43 अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ? [UPPCS (Pre) 2002 ] खड़ी बोली ✓ बृजभाषा अवधी भोजपुरी

ℚ.44 निम्न में से किसे ‘हिन्दी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है ? [UPPCS (Main) 2012 ] कबीर मलिक मुहम्मद जायसी अब्दुल रहीम खान-ए-खानां अमीर खुसरो ✓

ℚ.45 निम्नलिखित फारसी कवियों में से किसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण का चित्रण किया है ? [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013 ] फैजी अमीर हसन अमीर खुसरो ✓ कलीम

ℚ.46 इनमें से किसने स्वयं को ‘हिन्दोस्तान का तोता’ कहा था ? [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015 ] फैजी जायसी अमीर खुसरो ✓ अमीर हसन

ℚ.47 अमीर खुसरों के अनुसार शतरंज का खेल आविष्कृत किया गया [UPPCS (Pre) Opt. History 2003 ] तुर्की में अरब में भारत में ✓ फारस में

ℚ.48 नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे [RAS/RTS (Pre) 1999 ] अफीफ अमीर खुसरो ✓ जियाउद्दीन बरनी इसामी

ℚ.49 संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया – [UPPCS (Pre) 2009 ] बैजू बावरा ने आदिल शाह ने तानसेन ने अमीर खुसरो ने ✓

ℚ.50 निम्नलिखित में से कौन-सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बन्दी बनाया गया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2006 ] अमीर खुसरो ✓ मिनहाज-उस्-सिराज जियाउद्दीन बरनी हसन निजामी

ℚ.51 काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था- [IAS (Pre) 1999 ] फैज़ी मिर्जा गालिब बहादुर शाह जफर अमीर खुसरो ✓

ℚ.52 फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था- [UPPCS (Pre) Opt. History 2003 ] फैजी अमीर खुसरो ✓ अमीर हसन जुज्जानी

ℚ.53 अमीर खुसरो ने किसके आदेश पर अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ लिखी थी ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001 ] अलाउद्दीन खिलजी राय करन खिज्र खाँ ✓ रानी कमला देवी

ℚ.54 अमीर खुसरो ने अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ किसके शासनकाल में लिखी थी ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2010 ] रानी कमला देवी के अलाउद्दीन खलजी के राय करन के खिज्र खाँ के ✓

ℚ.55 मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था ? [SSC CHSL 2017 ] फिरोज तुगलक मुबारक खिलजी अलाउद्दीन खिलजी ✓ मुहम्मद बिन तुगलक

ℚ.56 किन्होंने अलाउद्दीन खिलजी द्वारा एक ही दिन में बड़ी संख्या में ‘नवीन मुसलमानों का कत्लेआम करने की कार्यवाही का विवरण दिया है ? [IAS (Pre) Opt. History 2007 ] अब्दुल्ला तथा रिज़कुल्ला मुश्ताकी अमीर खुसरो तथा अफ़ीफ़ इसामी तथा बरनी ✓ याह्या सिहरिन्दी तथा इब्न बत्तूता

ℚ.57 “जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा- [BPSC (Pre) 2003 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ इल्तुतमिश बलबन मुहम्मद तुगलक

ℚ.58 विंध्याचल की पहाड़ियों को पार करने वाला प्रथम तुर्क सुल्तान था – [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ इल्तुतमिश बलबन फिरोजशाह तुगलक

ℚ.59 अलाउद्दीन के आक्रमण के समय वारंगल पर किस राजवंश का शासन था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009 ] काकतीय ✓ चोल यादव चालुक्य

ℚ.60 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया ? [UPPCS (Pre) 2017 ] अलाउद्दीन खलजी की ✓ बलबन की इल्तुतमिश की मुहम्मद तुगलक की

ℚ.61 घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? [UPPCS (Main) 2011 ] बलबन मोहम्मद बिन तुगलक फिरोजशाह तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.62 निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारम्भ की थी ? [UPPCS (Main) 2010 ] फिरोज शाह तुगलक ने अलाउद्दीन खिलजी ने ✓ मोहम्मद बिन तुगलक ने बलबन ने

ℚ.63 दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना किसने की थी ? [MPPSC (Pre) 2009, UPPCS (Pre) Opt. History 2006 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक बलबन रजिया

ℚ.64 दीवान-ए-मुस्तखराज का सम्बन्ध किससे था ? [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997 ] बाजार न्याय दान भू-राजस्व ✓

ℚ.65 दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी- [UPPCS (Pre) Opt. History 1998 ] डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए बकाया लगान की वसूली के लिए ✓ जागीरदारों की शक्ति को कुचलने के लिए कृषि विभाग में सुधार करने के लिए

ℚ.66 निम्न मुस्लिम सुल्तानों में से किस एक ने मूल्यनियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया- [UP Lower (Pre) 1998, 2004 ] मुहम्मद बिन तुगलक शेरशाह सूरी इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.67 अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम सम्बन्धित था- [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, 2002 ] सरकारी गोदामों में गल्ला एकत्रित करने से गल्ला-परिवहन करने वाले व्यापारियों से सभी प्रकार के गल्लों का भाव निश्चित करने से ✓ शहना की नियुक्ति से

ℚ.68 कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।
कारण (R): वह दिल्ली में अपने राज भवन के निर्माण में लगे हुए कारीगरों को कम वेतन देना चाहता था।
नीचे दिए गए कूट से उत्तर-चुनिए :
[UPPCS (Main) 2005 ]
(A) सही है, परन्तु (R) गलत है। ✓ (A) गलत है, परन्तु (R) सही है। (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

ℚ.69 सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी- [SSC Matric Level Exam 2001 ] मुहम्मद बिन तुगलक इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी ✓ सिकंदर लोदी

ℚ.70 दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था- [Jharkhand PSC (Pre) 2008 ] अकबर ने बलबन ने अलाउद्दीन खिलजी ने ✓ मोहम्मद बिन तुगलक ने

ℚ.71 नकद वेतन के बदले ‘इक्ता का आबंटन बन्द कर दिया- [UPPCS (Pre) Opt. History 2001 ] अलाउद्दीन खिलजी ने ✓ फिरोज तुगलक ने जलालुद्दीन खिलजी ने इल्तुतमिश ने

ℚ.72 दिल्ली के किस सुल्तान ने उत्पादन या उपज का पचास प्रतिशत (50%) भू-राजस्व के रूप में वसूला था ? [UP UDA/LDA 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2016, Jharkhand PSC (Pre.) 2013 ] इल्तुतमिश अलाउद्दीन खलजी ✓ फिरोज़ शाह तुगलक बलबन

ℚ.73 किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई ? [BPSC (Pre) 1994 ] मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ गयासुद्दीन बलबन फिरोजशाह तुगलक

ℚ.74 निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में से कौन लूट में प्राप्त धन का 80% राज्य कर के रूप में लेता था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1996 ] मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ बलबन सिकन्दर लोदी

ℚ.75 निम्नलिखित में से किस एक को अलाउद्दीन खिलजी ने स्थापित किया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1995 ] दीवान-ए-अर्ज दीवान-ए-रिसालत दीवान-ए-इन्शा दीवान-ए-रियासत ✓

ℚ.76 किस दिल्ली सुल्तान ने स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर-इ-सानी) कहा था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1994, UP Lower (Pre) 2008, SSC Matric Level Exam 2008, MPPSC (Pre) Opt. History 2009 ] मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ बलबन सिकन्दर लोदी

ℚ.77 कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमा लोगों ने विरोध किया ? [Chhattisgarh PSC (Pre) 2003 ] इल्तुतमिश बलबन मोहम्मद तुगलक अलाउद्दीन ✓

ℚ.78 निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था ? [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक शम्सुद्दीन इल्तुतमिश सिकन्दर लोदी

ℚ.79 राज कार्यों में उलेमाओं का विरोध सर्वप्रथम किसने किया- [IAS (Pre) Opt. History 1990 ] मुहम्मद तुगलक जलालुद्दीन अलाउद्दीन ✓ फिरोज तुगलक

ℚ.80 वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इनकार कर दिया था ? [SSC Matric Level Exam 2002 ] मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ गयासुद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन मुबारक

ℚ.81 निम्न में से किसने कहा कि उसे ‘शरा’ की चिन्ता नहीं है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001 ] गयासुद्दीन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ कैकुबाद बलबन

ℚ.82 ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सल्तान ने करवाया ? [BPSC (Pre) 1997 ] बलबन फीरोज तुगलक इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी ✓

ℚ.83 अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है ? [SSC CHSL 2016 ] कुतुब मीनार ✓ हुमायूँ का मकबरा महाबोधि मंदिर समूह लाल किला परिसर

ℚ.84 भारत में प्रथम अवशिष्ट वास्तविक गुम्बद निम्नाकित में प्राप्त है – [IAS (Pre) Opt. History 1993 ] बलबन का मकबरा अढ़ाई दिन का झोपड़ा सुल्तान फीरोज का मदरसा अलाई दरवाजा ✓

ℚ.85 घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी : [Uttarakhand PCS (Pre) 2016 ] अलाई दरवाजा में ✓ कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में घियासुद्दीन तुगलक के मकबरे में इल्तुतमिश के मकबरे में

ℚ.86 भारतीय-इस्लामी शिल्पकला जो कुतुबमीनार एवं अल्लई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत में किस युग से संबंधित है ? [RRB NTPC 2016 ] मुगल युग वैदिक युग दिल्ली सल्तनत ✓ आधुनिक भारतीय युग

ℚ.87 नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है- [UPPCS (Pre) Opt. History 2003 ]
कथन (A) : अलाउद्दीन ने सीरी दुर्ग का निर्माण कराया।
कारण (R): वह मंगोलों से दिल्ली को सुरक्षित रखना चाहता था|
उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
A सही हैं किन्तु R गलत है A एवं R दोनों गलत है A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है ✓

ℚ.88 किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ? [SSC Matric Level Exam 2001 ] बलबन फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी ✓ मुहम्मद बिन तुगलक

ℚ.89 अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ? [BPSC (Pre) 1996 ] अल्पखां नुसरत खां जफर खां ✓ उलगूखां

ℚ.90 1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी ? [UPPCS (Pre) 2014 ] सिन्धु ✓ रावी व्यास सतलज

ℚ.91 रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन को चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है [BPSC (Pre) 1999 ] राजा मान सिंह राणा रतन सिंह ✓ रणजीत सिंह महाराणा प्रताप सिंह

ℚ.92 चित्तौड़ का नामकरण खिज्राबाद किसने किया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2003 ] अलाउद्दीन खिलजी ✓ बलबन इल्तुतमिश उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.93 निम्नलिखित में से कौन चार खान अलाउद्दीन खिलजी का अति विश्वसनीय थे ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2002 ] अल्प खाँ, उलूग खाँ, नुसरत खाँ, जफर खाँ ✓ अरकली खाँ, जफर खाँ, अकत खाँ, मंगू खाँ अल्प खाँ, अरकली खाँ, जफर खाँ, अकत खाँ अकत खाँ, अरकली खाँ, मंगू खाँ, जफर खाँ

ℚ.94 अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ? [UPPCS (Pre) 1999 ] जफर खाँ मलिक काफूर गाजी मलिक ✓ उबेग खाँ

ℚ.95 दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया ? [MPPSC (Pre) 2017 ] सैय्यद तुगलक खिलजी ✓ लोदी

ℚ.96 दिल्ली शहर की स्थापना किसने की ? [SSC CPO 2016 ] तमारा तुगलक खिलज़ी ✓ लोधी

ℚ.97 वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ? [SSC CHSL 2013 ] गुलाम तथा तुगलक ✓ गुलाम तथा लोदी सैयद तथा लोदी तुगलक तथा लोदी

ℚ.98 निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं- [UPPCS (Pre) 1994 ]
I. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
II. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
III. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।
निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर-चुनिए- I व III ✓ I, II व III II व III I व II

ℚ.99 निम्नलिखित में से किसने अब्बासी खलीफा की प्रभुता को अस्वीकार कर दिया और स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया ? [RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994 ] मुहम्मद तुगलक शिहाबुद्दीन उमर कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी ✓ अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.100 दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘खलीफा उल्लाह’ का पद धारण किया था ? [UPPSC Food Safety Inspector Exam. 2013 ] अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद बिन तुगलक बलबन कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ✓

Competive Exam Important khilji vansh Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. हिंदी भाषा | B.Ed. Entrance Exam Solved Paper | PDF Download |
2. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
3. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
4. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
5. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने