khilji vansh Objective Questions and Answer
SSC and other Competitive Exam Old Paper khilji vansh Question and Answer
ℚ.1
यादव शासकों की राजधानी थी ?
ℚ.2
चित्तौड़ के कीर्ति स्तंभ (विजयी स्तंभ) का निर्माण करवाया था ?
ℚ.3
दिल्ली का सेनापति जिसने सफलतापूर्वक मदुरै पर आक्रमण किया था ?
ℚ.4
प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा इनमें से एक खान से निकाला गया था ?
ℚ.5
दिल्ली का शासक खिलजी था ?
ℚ.6
किसको "द्वितीय-सिकंदर" के नाम से जाना जाता था ?
ℚ.7
बाजार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू किया गया था ?
ℚ.8
निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अलाउद्दीन खिलजी के दक्षिण अभियान में उसके साथ था ?
ℚ.9
‘तूती-ए-हिन्द’ अमीर खुसरो का जन्म हुआ था-
ℚ.10
अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस कर की शुरुआत की थी ?
ℚ.11
राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया ?
ℚ.12
बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
ℚ.13
बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी-
ℚ.14
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण से सम्बद्ध नहीं था ?
ℚ.15
निम्न में से किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे ?
ℚ.16
अमीर खुसरो कौन थे ?
ℚ.17
अमीर खुसरो एक __________ थे।
ℚ.18
निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था ?
ℚ.19
दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया-
ℚ.20
अलाउद्दीन खिलजी पहला मुसलमान शासक था जिसने-
ℚ.21
दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा ?
ℚ.22
मलिक काफूर ‘जनरल’ था-
ℚ.23
मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था ?
ℚ.24
निम्न में से किसको ‘हजारदीनारी’ की पदवी दी गई ?
ℚ.25
किसने 1297 ई. में मलिक काफूर को मलिक-ए-नायब बना दिया ?
ℚ.26
मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तांत दिया है ?
ℚ.27
दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे ?
ℚ.28
अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है ?
ℚ.29
निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?
ℚ.30
अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था ?
ℚ.31
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ?
ℚ.32
अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण के किस हिन्दू शासक को ‘रायरायन’ की उपाधि दी ?
ℚ.33
अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्री थी ?
ℚ.34
निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘कुतुबुल इस्लाम’ का नाम दिया गया ?
ℚ.35
इनमें से किस सुल्तान ने ‘देवगिरी’ का नाम ‘कुतुबुल इस्लाम’ रखा था ?
ℚ.36
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण अभियान धन प्राप्ति का प्रयास था।
कारण (R) : उसने दक्षिणी राज्यों का विलय नहीं किया।
अधोलिखित कूटों से सही उत्तर-चुनिए
कूट :
ℚ.37
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था –
ℚ.38
अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे ?
ℚ.39
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सबके समसामयिक थे ?
ℚ.40
निम्न में से किसने ‘आशिका’, ‘नूह सिपिहर’, ‘किरान-उससादेन’ एवं ‘खजाइन-उल-फुतूह’ की रचना की-
ℚ.41
इनमें से कौन-सी रचना अमीर खुसरो की नहीं ?
ℚ.42
निम्नलिखित में से किसकी रचना अमीर खुसरों ने नहीं की थी ?
ℚ.43
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
ℚ.44
निम्न में से किसे ‘हिन्दी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है ?
ℚ.45
निम्नलिखित फारसी कवियों में से किसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण का चित्रण किया है ?
ℚ.46
इनमें से किसने स्वयं को ‘हिन्दोस्तान का तोता’ कहा था ?
ℚ.47
अमीर खुसरों के अनुसार शतरंज का खेल आविष्कृत किया गया
ℚ.48
नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे
ℚ.49
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया –
ℚ.50
निम्नलिखित में से कौन-सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बन्दी बनाया गया था ?
ℚ.51
काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था-
ℚ.52
फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था-
ℚ.53
अमीर खुसरो ने किसके आदेश पर अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ लिखी थी ?
ℚ.54
अमीर खुसरो ने अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ किसके शासनकाल में लिखी थी ?
ℚ.55
मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था ?
ℚ.56
किन्होंने अलाउद्दीन खिलजी द्वारा एक ही दिन में बड़ी संख्या में ‘नवीन मुसलमानों का कत्लेआम करने की कार्यवाही का विवरण दिया है ?
ℚ.57
“जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा-
ℚ.58
विंध्याचल की पहाड़ियों को पार करने वाला प्रथम तुर्क सुल्तान था –
ℚ.59
अलाउद्दीन के आक्रमण के समय वारंगल पर किस राजवंश का शासन था ?
ℚ.60
1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया ?
ℚ.61
घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
ℚ.62
निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारम्भ की थी ?
ℚ.63
दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना किसने की थी ?
ℚ.64
दीवान-ए-मुस्तखराज का सम्बन्ध किससे था ?
ℚ.65
दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी-
ℚ.66
निम्न मुस्लिम सुल्तानों में से किस एक ने मूल्यनियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया-
ℚ.67
अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम सम्बन्धित था-
ℚ.68
कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।
कारण (R): वह दिल्ली में अपने राज भवन के निर्माण में लगे हुए कारीगरों को कम वेतन देना चाहता था।
नीचे दिए गए कूट से उत्तर-चुनिए :
ℚ.69
सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी-
ℚ.70
दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था-
ℚ.71
नकद वेतन के बदले ‘इक्ता का आबंटन बन्द कर दिया-
ℚ.72
दिल्ली के किस सुल्तान ने उत्पादन या उपज का पचास प्रतिशत (50%) भू-राजस्व के रूप में वसूला था ?
ℚ.73
किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई ?
ℚ.74
निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में से कौन लूट में प्राप्त धन का 80% राज्य कर के रूप में लेता था ?
ℚ.75
निम्नलिखित में से किस एक को अलाउद्दीन खिलजी ने स्थापित किया था ?
ℚ.76
किस दिल्ली सुल्तान ने स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर-इ-सानी) कहा था ?
ℚ.77
कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमा लोगों ने विरोध किया ?
ℚ.78
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था ?
ℚ.79
राज कार्यों में उलेमाओं का विरोध सर्वप्रथम किसने किया-
ℚ.80
वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इनकार कर दिया था ?
ℚ.81
निम्न में से किसने कहा कि उसे ‘शरा’ की चिन्ता नहीं है ?
ℚ.82
‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सल्तान ने करवाया ?
ℚ.83
अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है ?
ℚ.84
भारत में प्रथम अवशिष्ट वास्तविक गुम्बद निम्नाकित में प्राप्त है –
ℚ.85
घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी :
ℚ.86
भारतीय-इस्लामी शिल्पकला जो कुतुबमीनार एवं अल्लई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत में किस युग से संबंधित है ?
ℚ.87
नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है-
कथन (A) : अलाउद्दीन ने सीरी दुर्ग का निर्माण कराया।
कारण (R): वह मंगोलों से दिल्ली को सुरक्षित रखना चाहता था|
उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
ℚ.88
किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
ℚ.89
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ?
ℚ.90
1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी ?
ℚ.91
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन को चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है
ℚ.92
चित्तौड़ का नामकरण खिज्राबाद किसने किया ?
ℚ.93
निम्नलिखित में से कौन चार खान अलाउद्दीन खिलजी का अति विश्वसनीय थे ?
ℚ.94
अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ?
ℚ.95
दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया ?
ℚ.96
दिल्ली शहर की स्थापना किसने की ?
ℚ.97
वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
ℚ.98
निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं-
I. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
II. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
III. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।
निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर-चुनिए-
ℚ.99
निम्नलिखित में से किसने अब्बासी खलीफा की प्रभुता को अस्वीकार कर दिया और स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया ?
ℚ.100
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘खलीफा उल्लाह’ का पद धारण किया था ?
Competive Exam Important khilji vansh Question and Answer PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
1. हिंदी भाषा | B.Ed. Entrance Exam Solved Paper | PDF Download |
2. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
3. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
4. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
5. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |