gulam vansh Objective Questions and Answer
1. गुलाम वंश की स्थापना कब हुई ?
इल्तुतमिश
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?
कुतुबुद्दीन ऐबक
गुलाम वंश का अंतिम प्रभावशाली शासक कौन था?
क्यूमर्स
SSC and other Competitive Exam Old Paper gulam vansh Question and Answer
ℚ.1
किस युद्ध ने मोहम्मद गोरी के लिए दिल्ली पर शासन का मार्ग प्रशस्त किया ?
ℚ.2
इल्तुतमिश ने कहा शिक्षा का केंद्र स्थापित किया था ?
ℚ.3
दिल्ली का सुल्तान बनने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
ℚ.4
निम्न में से किसको पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के पहले युद्ध में हराया था ?
ℚ.5
मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को किस युद्ध में हराया था ?
ℚ.6
निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से शासन का घोषणा पत्र प्राप्त किया था ?
ℚ.7
किस सुल्तान ने खलीफा से शासन का घोषणा पत्र प्राप्त किया था ?
ℚ.8
दिल्ली सल्तनत का उद्वारक था ?
ℚ.9
मोहम्मद गोरी ने अपने जीते हुए क्षेत्र के प्रशासन के लिए नियुक्त किया था ?
ℚ.10
रजिया सुल्तान पहली महिला जो दिल्ली की गद्दी पर बैठी थी , वह किसकी पुत्री थी ?
ℚ.11
वह युद्ध जो भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना में सहायक सिद्ध हुआ ?
ℚ.12
दिल्ली सल्तनत की शुरुआत कब हुई थी ?
ℚ.13
दिल्ली का पहला सुल्तान जो मुद्रा को नियमित प्रचलन में लाया और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित की थी ?
ℚ.14
दिल्ली के किस सुल्तान ने "लौह-रक्त" की नीति को अपनाया था ?
ℚ.15
"चांदी के सिक्के" को किसके कार्यकाल में प्रचलन में लाया गया था ?
ℚ.16
निम्न में से किस सुल्तान की मृत्यु पोलो या चौगान खेलते हुए हुई थी ?
ℚ.17
तराइन का युद्ध पृथ्वीराज चौहान और किसके बीच हुआ था ?
ℚ.18
तराइन का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
ℚ.19
" लाख बख्श " की उपाधि किस शासक को दी गई थी ?
ℚ.20
वह मुस्लिम आक्रमणकारी जिसने नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट किया था ?
ℚ.21
पहली मुस्लिम महिला जिसने भारत पर शासन किया ?
ℚ.22
निम्न में से किस तोमर शासक ने दिल्ली शहर की नींव रखी ?
ℚ.23
तराइन के युद्ध (1192 ईस्वी) में किसने किसको हराया था ?
ℚ.24
प्रथम सुल्तान जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी, कौन था ?
ℚ.25
निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है ?
ℚ.26
दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक _____था।
ℚ.27
उत्तर- भारत में चाँदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था ?
ℚ.28
सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्को, टंका और जीतल का प्रचलन किसने किया था ?
ℚ.29
175 ग्रेन के चाँदी के टंका चलाने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ?
ℚ.30
चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था ?
ℚ.31
‘टंको’ पर टकसाल का नाम अंकित करने की प्रथा का प्रारम्भ किसने किया ?
ℚ.32
निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता’ प्रारंभ किया था ?
ℚ.33
दिल्ली में ‘मदरसाए मुइज्ज’ नामक मदरसे की स्थापना किसने की ?
ℚ.34
इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ?
ℚ.35
निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहालगानी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का गठन किया था ?
ℚ.36
निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ईरान की राजतंत्रीय परम्पराओं को ग्रहण किया तथा उन्हें भारतीय वातावरण में समन्वित किया ?
ℚ.37
निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से खिलअत प्राप्त किया ?
ℚ.38
कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी ?
ℚ.39
दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता है-
ℚ.40
दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण ‘लाखबख्श’ पुकारा जाता था ?
ℚ.41
निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था ?
ℚ.42
‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था ?
ℚ.43
‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों में निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित हैं ?
ℚ.44
“अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” मस्जिद कहाँ स्थित है ?
ℚ.45
अजमेर में “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” किसने बनवाया था ?
ℚ.46
‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
ℚ.47
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?
ℚ.48
दास/गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
ℚ.49
दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?
ℚ.50
कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है ?
गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न PDF
ℚ.51
लौह स्तंभ कहाँ स्थित है ?
ℚ.52
कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा मध्यकालीन दिल्ली में ‘सात शहरों’ की स्थापना कहाँ की गई ?
ℚ.53
13वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था ?
ℚ.54
नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम साहसिक था-
ℚ.55
निम्नलिखित में से किसने पंजाब के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक से संघर्ष किया ?
ℚ.56
पोलो या चौगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु हुई ?
ℚ.57
निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता-संपन्न सुल्तान कौन था ?
ℚ.58
दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था ?
ℚ.59
सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी ?
ℚ.60
नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
ℚ.61
दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है ?
ℚ.62
इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण है-
ℚ.63
कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे उँची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक किसके आदेशों के तहत किया गया था ?
ℚ.64
निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया ?
ℚ.65
कुतुब मीनार ____________ में स्थित है|
ℚ.66
किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था ?
ℚ.67
कुतुबमीनार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
ℚ.68
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन एक इल्तुतमिश की संतान नहीं था, किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तरााधिकारी था ?
ℚ.69
निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है ?
ℚ.70
निम्नलिखित फारसी के कवियों में से किसे ‘भारत का सादी’ कहा जाता है ?
ℚ.71
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम _________ बलबन था ?
ℚ.72
दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
ℚ.73
बलबन अपने को किसका वंशज मानता था ?
ℚ.74
सुल्तान बलबन ने अपने दरबार का गठन किया-
ℚ.75
अपनी शक्ति को संगठित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की –
ℚ.76
किस सुल्तान ने स्वयं को ‘नाइब-इ-खुदाई’ कहा ?
ℚ.77
निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है ?
ℚ.78
निम्नलिखित इमारतों में से किस एक में पहली मौजूद सही मेहराब (टु आर्क) पाई गई है ?
ℚ.79
प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृश्यतीत् है ?
ℚ.80
भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ, था –
ℚ.81
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनायी थी ?
ℚ.82
निम्न में से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चिहालगनी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का दमन किया ?
ℚ.83
निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह ‘चिहालगनी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था ?
ℚ.84
चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ?
ℚ.85
निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया ?
ℚ.86
प्रसिद्ध फारसी त्योहार ‘नौरोज’ का प्रवर्तन किसने किया ?
ℚ.87
दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किया, कौन था ?
ℚ.88
दिल्ली सल्तनत के शासकों में किसका राजत्व का सिद्धान्त प्रतिष्ठा, शक्ति और न्याय पर आधारित था ?
ℚ.89
“भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यावहारिक रूप से सम्भव नहीं है।” यह कथन किससे जुड़ा है ?
ℚ.90
दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खाँ का समकालीन था ?
ℚ.91
चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था ?
ℚ.92
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था-
ℚ.93
चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?
ℚ.94
निजामुद्दीन जुनेदी वजीर था-
ℚ.95
दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था ?
ℚ.96
‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था ?
ℚ.97
प्रथम इल्बारी शासक कौन था ?
ℚ.98
सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति को पहनना पड़ता था-
ℚ.99
कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था ?
ℚ.100
मिन्हाज-उस-सिराज किन शासकों का समकालीन था ?
ℚ.101
तबकात-ए-नासिरी के लेखक हैं –
ℚ.102
किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश की कब्र है ?
ℚ.103
भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी ?
ℚ.104
दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी ?
ℚ.105
उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थी-
ℚ.106
निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी जिसने दिल्ली पर शासन किया ?
ℚ.107
निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ?
ℚ.108
रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
ℚ.109
रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी ?
ℚ.110
निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सिक्कों पर ‘उमदत्उल निस्वाँ’ का विरुद धारण किया था ?
ℚ.111
रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
ℚ.112
किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ ?
ℚ.113
सुल्तान घरी किसका मकबरा है ?
ℚ.114
ईरानी पद्धति “सिजदा” की शुरुआत की –
ℚ.115
किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई ?
ℚ.116
निम्नलिखित में से बलबन के काल में विद्रोह करने वाला, बंगाल का गवर्नर कौन था ?
ℚ.117
निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने पूरा एक वर्ष मेवों के दमन और दिल्ली के निकटवर्ती जंगल कटवाने में समर्पित कर दिया ?
ℚ.118
बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्रोत है-
ℚ.119
बलबन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये, निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था ?
ℚ.120
निम्नांकित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर-चुनिए-
कथन-A: बलबन ने विस्तार की नीति नहीं अपनाई।
कारण- R: बरनी निरन्तर हो रहे मंगोल आक्रमणों के भय का उल्लेख करता है।
ℚ.121
नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे कारण (R) चिन्हित किया गया है-
कथन- (A): बलबन ने राजस्व सिद्धान्त परिभाषित किया था।
कारण (R): वह ताज की प्रतिष्ठा में वृद्धि करना चाहता था।
उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
ℚ.122
नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): बलबन ने दिवंगत खलीफ़ा की स्मृति में सिक्के टंकित कराये।
कारण (R): बगदाद खिलाफ़त का अन्त मुस्लिम सत्ता की महानतम क्षति थी।
उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?
ℚ.123
नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
कथन (A): बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली।
कारण (R): वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था।
ℚ.124
इनमें कौन सा गुलाम वंश (Slave dynasty) का नहीं था ?
ℚ.125
दिल्ली सुलतानों के शासनकाल में ‘बन्दगान-एखास’ किसे निर्दिष्ट करता था ?
gulam vansh PDF/गुलाम वंश PDF Download
Download PDF
Download PDF1 MB
✹ More PDF Download :-
1. खिलजी वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. हिंदी भाषा | B.Ed. Entrance Exam Solved Paper | PDF Download |
3. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
4. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
4. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
5. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |