गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Gulam Vansh Objective Questions and Answer | PDF Download |

गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Competitive Exam Important gulam vansh Objective Questions and Answer | PDF Download |

gulam vansh Objective Questions and Answer

1. गुलाम वंश की स्थापना कब हुई ?

इल्तुतमिश


गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?

कुतुबुद्दीन ऐबक


गुलाम वंश का अंतिम प्रभावशाली शासक कौन था?

क्यूमर्स


SSC and other Competitive Exam Old Paper gulam vansh Question and Answer

ℚ.1 किस युद्ध ने मोहम्मद गोरी के लिए दिल्ली पर शासन का मार्ग प्रशस्त किया ? [SSC CHSL 2010] पानीपत का पहला युद्ध तराइन का दूसरा युद्ध ✓ तराइन का पहला युद्ध खानवा का युद्ध

ℚ.2 इल्तुतमिश ने कहा शिक्षा का केंद्र स्थापित किया था ? [SSC CHSL 2011] दिल्ली ✓ कलकता मुल्तान अलवर

ℚ.3 दिल्ली का सुल्तान बनने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ? [SSC CHSL 2011] बहराम शाह नासिरुद्दीन ✓ आराम शाह कुतुबुद्दीन ऐबक

ℚ.4 निम्न में से किसको पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के पहले युद्ध में हराया था ? [SSC CHSL 2012] इल्तुतमिश मोहम्मद गोरी ✓ बलबन महमूद गजनी

ℚ.5 मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को किस युद्ध में हराया था ? [SSC MTS 2013] 1191 ईस्वी के तराईन में 1193 ईस्वी के चंदावर में 1195 ईस्वी रणथंबोर में 1192 ईस्वी के तराईन में ✓

ℚ.6 निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से शासन का घोषणा पत्र प्राप्त किया था ? [SSC CGL 2010] फिरोज तुगलक इल्तुतमिश ✓ बलबन अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.7 किस सुल्तान ने खलीफा से शासन का घोषणा पत्र प्राप्त किया था ? [SSC CAPFs SI CISF ASI 2013] अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश ✓ बलबन

ℚ.8 दिल्ली सल्तनत का उद्वारक था ? [SSC MTS 2014] कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश ग्यासुद्दीन बलबन ✓ मिनहाज उस सिराज

ℚ.9 मोहम्मद गोरी ने अपने जीते हुए क्षेत्र के प्रशासन के लिए नियुक्त किया था ? [SSC Combined Matric Level 2002 ] कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ मलिक काफूर नसीरुद्दीन इल्तुतमिश

ℚ.10 रजिया सुल्तान पहली महिला जो दिल्ली की गद्दी पर बैठी थी , वह किसकी पुत्री थी ? [SSC Combined Matric Level 2002 ] इल्तुतमिश ✓ अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद गोरी मोहम्मद गजनी

ℚ.11 वह युद्ध जो भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना में सहायक सिद्ध हुआ ? [SSC CPO SI 2014] पानीपत का दूसरा युद्ध तराइन का पहला युद्ध तराइन का दूसरा युद्ध ✓ पानीपत का पहला युद्ध

ℚ.12 दिल्ली सल्तनत की शुरुआत कब हुई थी ? [SSC CHSL 2014] 1406 ईसवी 1206 ईस्वी ✓ 1106 ईस्वी 1306 ईस्वी

ℚ.13 दिल्ली का पहला सुल्तान जो मुद्रा को नियमित प्रचलन में लाया और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित की थी ? [SSC CGL Tier-I 16-08-2015] कुतुबुद्दीन ऐबक बलबन इल्तुतमिश ✓ आराम शाह

ℚ.14 दिल्ली के किस सुल्तान ने "लौह-रक्त" की नीति को अपनाया था ? [SSC Combined Matric Level 2000] अलाउद्दीन खिलजी बलबन ✓ इल्तुतमिश ग्यासुद्दीन तुगलक

ℚ.15 "चांदी के सिक्के" को किसके कार्यकाल में प्रचलन में लाया गया था ? [SSC CGL 2016] बलबन बहराम खान कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश ✓

ℚ.16 निम्न में से किस सुल्तान की मृत्यु पोलो या चौगान खेलते हुए हुई थी ? [SSC CGL 2016] इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ बलबन हुमायूं

ℚ.17 तराइन का युद्ध पृथ्वीराज चौहान और किसके बीच हुआ था ? [SSC CGL 2016] मोहम्मद गोरी ✓ बाबर महमूद गजनवी हुमायूं

ℚ.18 तराइन का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ? [SSC CGL 2016] 1757 1191 ✓ 1526 1857

ℚ.19 " लाख बख्श " की उपाधि किस शासक को दी गई थी ? [SSC Sec. Officer 2005] बलबन रजिया इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ✓

ℚ.20 वह मुस्लिम आक्रमणकारी जिसने नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट किया था ? [SSC CGL 2011] मुहम्मद बिन कासिम मुहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी मुहम्मद बिन बख्तियार ✓

ℚ.21 पहली मुस्लिम महिला जिसने भारत पर शासन किया ? [SSC Combined Matric Level 1999] मुमताज नूरजहाँ रजिया सुल्तान ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.22 निम्न में से किस तोमर शासक ने दिल्ली शहर की नींव रखी ? [SSC Combined Matric Level 2000] वज्रता देवराज रूद्रण अनंगपाल ✓

ℚ.23 तराइन के युद्ध (1192 ईस्वी) में किसने किसको हराया था ? [SSC Combined Matric Level 2001] पृथ्वीराज ने महमूद गजनी को हराया पृथ्वीराज ने मोहम्मद गोरी को हराया महमूद गजनी ने पृथ्वीराज को हराया मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को हराया ✓

ℚ.24 प्रथम सुल्तान जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी, कौन था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2002] कुतुबुद्दीन ऐबक रुक्नुद्दीन फिरोजशाह इल्तुतमिश ✓ बलबन

ℚ.25 निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1995] मोहम्मद अजीज मुहम्मद के.ए. निजामी आर. पी. त्रिपाठी ✓ उपरोक्त में से कोई भी नहीं

ℚ.26 दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक _____था। [UPPCS (Pre) 2002, SSC CPO 2016] कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ अकबर शाहजहाँ अलाउददीन खिलजी

ℚ.27 उत्तर- भारत में चाँदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था ? [UPPCS (Pre) 2013] रजिया अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद तुगलक इल्तुतमिश ✓

ℚ.28 सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्को, टंका और जीतल का प्रचलन किसने किया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1995] मोहम्मद तुगलक अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक सुल्तान इल्तुतमिश ✓

ℚ.29 175 ग्रेन के चाँदी के टंका चलाने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ? [IAS (Pre) Opt. History 1991, RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994, UP Lower (Pre) 2008] रुकुनउद्दीन फीरोज नासिरुद्दीन मुहम्मद बलबन इल्तुमिश ✓

ℚ.30 चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था ? [SSC CGL 2016] बलबन कुतुबुद्दीन ऐबक बहराम खान इल्तुतमिश ✓

ℚ.31 ‘टंको’ पर टकसाल का नाम अंकित करने की प्रथा का प्रारम्भ किसने किया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] इल्तुतमिश ने ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक ने मुइज्जुद्दीन ने रजिया ने

ℚ.32 निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता’ प्रारंभ किया था ? [UPPCS (Pre) 2010, UT RO/ARO (M) 2017] बलबन अलाउद्दीन खलजी रजिया इल्तुतमिश ✓

ℚ.33 दिल्ली में ‘मदरसाए मुइज्ज’ नामक मदरसे की स्थापना किसने की ? [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006] नसीरुद्दीन महमूद बलबन इल्तुतमिश ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक

ℚ.34 इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ? [BPSC (Pre) 2007-08] अलीमर्दान मलिक-जानी ✓ नासिरूद्दीन महमूद ऐवाज

ℚ.35 निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहालगानी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का गठन किया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009] कुतुबुद्दीन ऐबक बलबन इल्तुतमिश ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.36 निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ईरान की राजतंत्रीय परम्पराओं को ग्रहण किया तथा उन्हें भारतीय वातावरण में समन्वित किया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2008] गियासुद्दीन तुगलक रुकनुद्दीन फिरोज अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश ✓

ℚ.37 निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से खिलअत प्राप्त किया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1998] सुल्तान कुतुबुद्दीन सुल्तान रजिया सुल्तान इल्तुतमिश ✓ सुल्तान ग्यासुद्दीन बलबन

ℚ.38 कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी ? [BPSC (Pre) 1996] अजमेर लखनौती दिल्ली लाहौर ✓

ℚ.39 दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता है- [Jharkhand PSC (Pre) 2003] मुहम्मद बिन तुगलक कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ बलवन इल्तुमिश

ℚ.40 दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण ‘लाखबख्श’ पुकारा जाता था ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2000, 2008] अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ गियासुद्दीन तुगलक

ℚ.41 निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009] कुतुब मीनार अढ़ाई दिन का झोपड़ा अलाई दरवाजा ✓ कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद

ℚ.42 ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था ? [RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994] आराम शाह इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ मुहम्मद गोरी

ℚ.43 ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों में निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित हैं ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] सारिपुत्र प्रकरण मालती -माधव हरकेलि ✓ प्रबोध चन्द्रोदय

ℚ.44 “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” मस्जिद कहाँ स्थित है ? [RRB NTPC 2016] माउंट आबू आगरा अजमेर ✓ अहमदाबाद

ℚ.45 अजमेर में “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” किसने बनवाया था ? [SSC CHSL 2015] बलबन मुहम्मद-बिन-तुगलक कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.46 ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] मोहम्मद आदिलशाह अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ इल्तुतमिश

ℚ.47 गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ? [BPSC (Pre) 2004-05, BPSC (Pre) 2011] रजिया बलबन कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ इल्तुतमिश

ℚ.48 दास/गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? [RRB NTPC 2016] मोहम्मद गौरी रजिया सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ महमूद गजनवी

ℚ.49 दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ? [SSC CHSL 2014] 1306 ईसवी 1406 ईसवी 1106 ईसवी 1206 ईसवी ✓

ℚ.50 कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है ? [SSC CGL 2016] उत्कृष्ट गुणवत्ता की इस्पात के कारण ✓ लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ति के कारण

गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न PDF

ℚ.51 लौह स्तंभ कहाँ स्थित है ? [SSC CHSL 2016] लाल किला भवन-समूह महाबोधि मंदिर भवन-समूह कुतुबमीनार भवन-समूह ✓ हुमायूं का मकबरा

ℚ.52 कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा मध्यकालीन दिल्ली में ‘सात शहरों’ की स्थापना कहाँ की गई ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2009] मेहरौली ✓ हौज-खाज तुगलकाबाद सिरि

ℚ.53 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था ? [RRB NTPC 2016] शशांक गृहवर्मन महिपाल लक्ष्मण सेन ✓

ℚ.54 नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम साहसिक था- [SSC CGL 2011] मुहम्मद बिन बख्तियार ✓ अलाउद्दीन खिलजी मुहम्मद बिन तुगलक मुहम्मद बिन कासिम

ℚ.55 निम्नलिखित में से किसने पंजाब के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक से संघर्ष किया ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2010] नासिरुद्दीन कुबाचा इख्तियारुद्दीन ताजुद्दीन याल्दौज ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.56 पोलो या चौगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु हुई ? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010, SSC CGL 2016] बलबन इल्तुतमिश नसरुद्दीन मोहम्मद कुतुबुद्दीन ऐबक ✓

ℚ.57 निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता-संपन्न सुल्तान कौन था ? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2008] इल्तुतमिश ✓ बलवन अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक

ℚ.58 दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1994] मोहम्मद गोरी कुतुबुद्दीन ऐबक बलबन इल्तुतमिश ✓

ℚ.59 सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, UPPCS (Main) 2004, 2012, 2016] बलबन आराम शाह कुतुब-उद्-दीन-ऐबक इल्तुतमिश ✓

ℚ.60 नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? [UPPCS (Main) 2014, SSC CGL 2015] इल्तुतमिश ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक आलम शाह बलबन

ℚ.61 दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है ? [UPPCS (Pre) 2002] हर्ष अनंगपाल चन्द्र ✓ अशोक

ℚ.62 इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण है- [MPPSC (Pre) Opt. History 2000] कुतुबमीनार कुव्वत-उल-इस्लाम ✓ निजामुद्दीन औलिया की दरगाह फतेहपुर सीकरी का पंचमहल

ℚ.63 कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे उँची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक किसके आदेशों के तहत किया गया था ? [RRB NTPC 2016] इल्तुतमिश फिरोज शाह तुगलक कुतुबुद्दीन ऐबक ✓ कुअली कुतुब शाह

ℚ.64 निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया ? [UPPCS (Main) 2013] गयासुद्दीन तुगलक ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश फिरोजशाह तुगलक

ℚ.65 कुतुब मीनार ____________ में स्थित है| [SSC CHSL 2016] नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम दिल्ली ✓

ℚ.66 किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था ? [SSC CPO 2017] 14वीं शताब्दी 13वीं शताब्दी 12वीं शताब्दी ✓ 11वीं शताब्दी

ℚ.67 कुतुबमीनार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1996] यह एक चार मंजिली संरचना है ✓ यह इल्तुतमिश द्वारा पूरी की गई प्रारम्भिक तीन मंजिलों की अधियोजना में भिन्नता है ऊपर की ओर इसकी परिधि क्रमश: कम होती गई है

ℚ.68 निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन एक इल्तुतमिश की संतान नहीं था, किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तरााधिकारी था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009] मुईज्जुद्दीन बहराम शाह नासिरुद्दीन महमूद ✓ रजिया रुक्नुद्दीन फिरोज

ℚ.69 निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है ? [Chhattisgarh PSC (Pre) 2008] उसने तुकान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया ✓ उसने नियाबत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया

ℚ.70 निम्नलिखित फारसी के कवियों में से किसे ‘भारत का सादी’ कहा जाता है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2002, UPPCS (Main) 2013] हुसैन सनाई अमीर हसन ✓ अमीर खुसरो शेख अबुल फैजी

ℚ.71 दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम _________ बलबन था ? [Chhattisgarh PSC (Pre) 2004-05] कुतुबुद्दीन गियासुद्दीन ✓ इल्तुतमिश जलालुद्दीन

ℚ.72 दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ? [SSC CHSL 2011] बहराम शाह अराम शाह नासिरुद्दीन ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक

ℚ.73 बलबन अपने को किसका वंशज मानता था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1994] अब्बासी खलीफा का अफरासियाब का ✓ महमूद गजनवी का चंगेज खां का

ℚ.74 सुल्तान बलबन ने अपने दरबार का गठन किया- [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] तुर्की पद्धति पर भारतीय पद्धति पर फारसी पद्धति पर ✓ अरबी पद्धति पर

ℚ.75 अपनी शक्ति को संगठित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की – [IAS (Pre.) 1997] तूती-ए-हिन्द जिल्ले-इलाही ✓ कैसर-ए-हिन्द दीने-इलाही

ℚ.76 किस सुल्तान ने स्वयं को ‘नाइब-इ-खुदाई’ कहा ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2009] अलाउद्दीन खलजी गियासुद्दीन तुगलक बलबन ✓ इल्तुतमिश

ℚ.77 निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है ? [UP RO/ARO (M) 2014] बलबन ✓ कैकुबाद जलालुद्दीन खिलज़ी उपर्युक्त में से कोई नहीं

ℚ.78 निम्नलिखित इमारतों में से किस एक में पहली मौजूद सही मेहराब (टु आर्क) पाई गई है ? [UPSC CAPF Exam. 2017] सुल्तान बलबन का मकबरा ✓ कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद अढ़ाई दिन का झोंपड़ा अलाई दरवाजा

ℚ.79 प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृश्यतीत् है ? [Jharkhand PSC (Pre) 2016] इल्तुतमिश का मकबरा अलाई दरवाजा बलबन का मकबरा ✓ कूवतुल इस्लाम मस्जिद

ℚ.80 भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ, था – [UPPCS (Pre) 2004] हुमायूँ का मकबरा ऐबक का मकबरा अलाउद्दीन का मकबरा बलबन का मकबरा ✓

ℚ.81 दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनायी थी ? [UPPCS (Main) 2009] जलालुद्दीन फिरोज खलजी फिरोजशाह तुगलक बलबन ✓ इल्तुतमिश

ℚ.82 निम्न में से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चिहालगनी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का दमन किया ? [UPPCS (Pre) Opt. History 1998] अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश मोहम्मद तुगलक बलबन ✓

ℚ.83 निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह ‘चिहालगनी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था ? [SSC CGL 2012] कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश बलबन ✓ रजिया सुल्तान

ℚ.84 चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ? [SSC CHSL 2015] इल्तुतमिश रजिया कुतुबुद्दीन ऐबक बलबन ✓

ℚ.85 निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया ? [IAS (Pre) 1993] बलबन ✓ फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश

ℚ.86 प्रसिद्ध फारसी त्योहार ‘नौरोज’ का प्रवर्तन किसने किया ? [SSC CPO 2006] बलबन ✓ इल्तुतमिश फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.87 दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किया, कौन था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] बलबन ✓ इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक नासिरुद्दीन महमूद

ℚ.88 दिल्ली सल्तनत के शासकों में किसका राजत्व का सिद्धान्त प्रतिष्ठा, शक्ति और न्याय पर आधारित था ? [MPPSC (Pre) Opt. History 2000] बलबन ✓ इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी रजिया

ℚ.89 “भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यावहारिक रूप से सम्भव नहीं है।” यह कथन किससे जुड़ा है ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2003] अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद तुगलक बलबन इल्तुतमिश ✓

ℚ.90 दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खाँ का समकालीन था ? [UPPCS (Main) 2007] बलबन अलाउद्दीन खलजी रजिया इल्तुतमिश ✓

ℚ.91 चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था ? [IAS (Pre) 2001, Chhattisgarh PSC (Pre) 2013] इल्तुतमिश ✓ फिरोज तुगलक बाबर बल्बन

ℚ.92 मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था- [UPPCS (Pre) 1993] बलबन ऐबक इल्तुतमिश ✓ अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.93 चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ? [SSC CHSL 2011] इल्तुतमिश ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक नासिरुद्दीन खुसरो बलबन

ℚ.94 निजामुद्दीन जुनेदी वजीर था- [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, 2007, 2010] इल्तुतमिश का ✓ कुत्बुद्दीन ऐबक का मुइजुद्दीन गोरी का बलबन का

ℚ.95 दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था ? [SSC MTS 2014] इल्तुतमिश ✓ गयासुद्दीन बलबन कुतुबुद्दीन ऐबक मिनास-उस-सिराज

ℚ.96 ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था ? [UPPCS (Pre) 2016] बलबन इल्तुतमिश ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक मो. गौरी

ℚ.97 प्रथम इल्बारी शासक कौन था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] कुतुबुद्दीन ऐबक गियासुद्दीन तुगलक बलबन इल्तुतमिश ✓

ℚ.98 सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति को पहनना पड़ता था- [UPPCS (Pre) Opt. History 2001] श्वेत वस्त्र हरा वस्त्र लाल वस्त्र ✓ काला वस्त्र

ℚ.99 कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था ? [SSC CPO 2008] फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश ✓

ℚ.100 मिन्हाज-उस-सिराज किन शासकों का समकालीन था ? [MPPSC (Pre) Opt. History 1994] लोदीवंशीय शासक का तुगलकवंशीय शासकों का दासवंशीय शासकों का ✓ इनमें से किसी का नहीं

ℚ.101 तबकात-ए-नासिरी के लेखक हैं – [UPPCS (Pre) Opt. History 1994, BPSC (Pre) 1997-98, RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008, MPPSC (Pre) Opt. History 2010] अमीर खुसरो मेंहदी हुसैन जियाउद्दीन बरनी मिनहाज-उस-सिराज ✓

ℚ.102 किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश की कब्र है ? [SSC CHSL 2016] कुतुब मीनार ✓ हुमायूँ का मकबरा महाबोधि मंदिर समूह लाल किला परिसर

ℚ.103 भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी ? [SSC CGL 2017] रानी दिद्दा रजिया सुल्तान ✓ नूरजहां रानी रुद्रमा देवी

ℚ.104 दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी ? [RRB NTPC 2016] रजिया सुल्तान ✓ मुमताज महल चांदबीबी नूरजहां

ℚ.105 उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थी- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999] नूरजहाँ इनमें से कोई नहीं रजिया सुल्तान ✓ मुमताज

ℚ.106 निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी जिसने दिल्ली पर शासन किया ? [SSC Stenographer 2005] मेहरून्निसा हजरत महल रजिया सुल्तान ✓ चाँदबीबी

ℚ.107 निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ? [UPPCS (Main) 2004] दुर्गावती नूरजहाँ चाँदबीबी रजिया सुल्तान ✓

ℚ.108 रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] नसीरुद्दीन की बलबन की इल्तुतमिश की ✓ कुतुबुद्दीन ऐबक की

ℚ.109 रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी ? [Uttarakhand Lower (Pre) 2016] सन् 1266 ई. में सन् 1210 ई. में सन् 1240 ई. में सन् 1236 ई. में ✓

ℚ.110 निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सिक्कों पर ‘उमदत्उल निस्वाँ’ का विरुद धारण किया था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2004] फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी रजिया ✓ बलवन

ℚ.111 रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ? [UP Lower (Pre) 2004] तुर्कों का ✓ मंगोलों का अफगानों का अरबों का

ℚ.112 किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ ? [UPPCS (Pre) 2012] अलाउद्दीन मसूद शाह ✓ इल्तुतमिश कुतबुद्दीन ऐबक अलाउद्दीन खिलजी

ℚ.113 सुल्तान घरी किसका मकबरा है ? [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006] कैकुबाद नसीरुद्दीन महमूद ✓ रुकनुद्दीन फिरोज कुतुबुद्दीन ऐबक

ℚ.114 ईरानी पद्धति “सिजदा” की शुरुआत की – [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008] बलबन ✓ रजिया इल्तुतमिश मुहम्मद तुगलक

ℚ.115 किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई ? [Jharkhand PSC (Pre) 2008] गयासुद्दीन तुगलक इल्तुतमिश फिरोज शाह तुगलक बलबन ✓

ℚ.116 निम्नलिखित में से बलबन के काल में विद्रोह करने वाला, बंगाल का गवर्नर कौन था ? [UP UDA/LDA 2006] बुगरा खाँ तुगरिल खाँ ✓ अली मर्दान खाँ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.117 निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने पूरा एक वर्ष मेवों के दमन और दिल्ली के निकटवर्ती जंगल कटवाने में समर्पित कर दिया ? [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013] बलबन ✓ नासिरूद्दीन महमूद इल्तुतमिश जलालुद्दीन खिलजी

ℚ.118 बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्रोत है- [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997] मिनहाज-उस-सिराज बरनी ✓ इसामी इब्नबतूता

ℚ.119 बलबन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये, निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था ? [UPPCS (Pre) Opt. History 2009] उसका कमजोर स्वभाव ✓ आन्तरिक विद्रोह विदेशी आक्रमण का भय भारतीय शासकों की तुर्की शासन को उखाड़ फेंकने की इच्छा

ℚ.120 निम्नांकित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर-चुनिए- [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]
कथन-A: बलबन ने विस्तार की नीति नहीं अपनाई।
कारण- R: बरनी निरन्तर हो रहे मंगोल आक्रमणों के भय का उल्लेख करता है।
A सही है किन्तु R गलत है A गलत है किन्तु R सही है A और R दोनों सही है किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है ✓

ℚ.121 नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे कारण (R) चिन्हित किया गया है-
कथन- (A): बलबन ने राजस्व सिद्धान्त परिभाषित किया था।
कारण (R): वह ताज की प्रतिष्ठा में वृद्धि करना चाहता था।
उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
[UPPCS (Pre) Opt. History 2003] A सही हैं किन्तु R गलत है A गलत है किन्तु R सही है A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है ✓

ℚ.122 नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): बलबन ने दिवंगत खलीफ़ा की स्मृति में सिक्के टंकित कराये।
कारण (R): बगदाद खिलाफ़त का अन्त मुस्लिम सत्ता की महानतम क्षति थी।
उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?
[UPPCS (Pre) Opt. History 2007] (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। (A) गलत है, किन्तु (R) सही है। (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है। ✓ (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R)

ℚ.123 नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – [UPPCS (Main) 2013]
कथन (A): बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली।
कारण (R): वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था। (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। (A) गलत है, किन्तु (R) सही है। (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की समुचित व्याख्या (R) नहीं है। ✓ (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की समुचित व्याख्या (R) है।

ℚ.124 इनमें कौन सा गुलाम वंश (Slave dynasty) का नहीं था ? [Uttarakhand Lower (Pre) 2011] कुतुबुद्दीन ऐबक इब्राहिम लोदी ✓ इल्तुतमिश बलबन

ℚ.125 दिल्ली सुलतानों के शासनकाल में ‘बन्दगान-एखास’ किसे निर्दिष्ट करता था ? [UPSC CAPF 2012] डाक-वाहक राज्य अस्तबल के पहरेदार शाही गुलाम ✓ भठियारा


gulam vansh PDF/गुलाम वंश PDF Download

Download PDF

Download PDF
1 MB

✹ More PDF Download :-

1. खिलजी वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. हिंदी भाषा | B.Ed. Entrance Exam Solved Paper | PDF Download |
3. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
4. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
4. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
5. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने