भाग 14 [ संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएं ( अनुच्छेद 312 - 323 ) ]

भाग 14 [ संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएं ( अनुच्छेद 312 - 323 ) ] | PDF Download |

अनुच्छेद 312 :-

अखिल भारतीय सेवाएं ।
भारत में कुल 3 अखिल भारतीय सेवाएं है
IAS - भारतीय प्रशासनिक सेवा
IPS - भारतीय पुलिस सेवा ।
IFS - भारतीय वन सेवा ।


अनुच्छेद 315 :-

संघ के लिए एक संघ लोक सेवा आयोग होगा तथा प्रत्येक राज्य के लिए राज्य लोक सेवा आयोग होगा । दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही राज्य लोक सेवा आयोग हो सकता है ।


अनुच्छेद 316 :-

सदस्यों की नियुक्ति एवं उनके कार्यकाल -


संघ लोक सेवा आयोग राज्य लोक सेवा आयोग
अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है । अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है ।
राष्ट्रपति के द्वारा 9 से 11 सदस्यों की नियुक्ति की जाती है । सदस्यों की संख्या निर्धारित नहीं है इसे राज्यपाल के द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
अध्यक्ष का कार्यकाल 6 वर्ष एवं 65 वर्ष आयु होती है । अध्यक्ष का कार्यकाल 6 वर्ष तथा 62 वर्ष आयु होती है ।
UPSC अध्यक्ष अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को देगा । अध्यक्ष अपना त्यागपत्र राज्यपाल को देगा ।
सदस्यों को शपथ राष्ट्रपति द्वारा दिलाई जाती है । सदस्यों को शपथ राज्यपाल द्वारा दिलाई जाती है ।
अध्यक्ष की योग्यताए :
भारत का नागरिक हो । भारत का नागरिक हो ।
65 वर्ष से कम आयु का हो । वह 62 वर्ष से कम आयु का हो ।
वह केंद्र सरकार के अधीन न्यूनतम 10 वर्ष से कार्यरत हो । वह राज्य सरकार के अधीन न्यूनतम 10 वर्ष से कार्यरत हो ।

अनुच्छेद 317 :-

संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का निलंबन । UPSC अध्यक्ष को निष्कासित करने की विधि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को निष्कासित करने के समान होती है । राज्य लोक सेवा आयोग अध्यक्ष को निष्कासित करने की प्रक्रिया उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को निष्कासित करने की प्रक्रिया के समान होती है ।


अनुच्छेद 318 :-

नियुक्ति के पश्चात संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के वेतन में कोई कमी नहीं की जाएगी ।


अनुच्छेद 320 :-

प्रत्येक वर्ष नागरिक सेवा परीक्षा का आयोजन कराना संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग का कर्तव्य है ।


अनुच्छेद 323 :-

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कर्तव्य है कि वह वार्षिक परीक्षाओं का विवरण राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करें ।


Polity की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ भाग 14 [ संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएं ( अनुच्छेद 312 - 323 ) ] PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने