कार्बनिक रसायन से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

कार्बनिक रसायन से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

ℚ. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
कार्बन ।

ℚ. मार्श गैस क्या है ?
दलदल से निकलने वाली मिथेन गैस ।

ℚ. नहीं चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन सा लेप चढ़ा होता है ?
टेफलोन का ।

ℚ. ऊन तंतु का विकल्प क्या है ?
नायलॉन - 66 ।

ℚ. न्यूनतम ज्वलनशील रेशा होता है ?
टेरिलीन ।

ℚ. PVC किसके बहुलीकरण द्वारा प्राप्त होता है ?
विनाइल क्लोराइड के ।

ℚ. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए प्राय: किन बहुलको का प्रयोग किया जाता है ?
थर्मोप्लास्टिक , पॉलीकार्बोनेट , लैमिनेटेड ग्लास व केवलर ।

ℚ. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?
आइसोप्रिन ।

ℚ. रब्बर को बल्कनिकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है ?
सल्फर ।

ℚ. कागज बनाया जाता है ?
पौधों के सेल्यूलोज से ।

ℚ. सुक्ष्मजीवो द्वारा कार्बनिक यौगिकों से अल्कोहल के उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
किण्वन ।

ℚ. दूध को दही में स्पंदित करने वाले एंजाइम को क्या कहते हैं ?
रेनिन ।

ℚ. शर्करा के किण्वन से प्राप्त होता है ?
एथेनॉल ।

ℚ. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?
जीव भार ।

ℚ. पेट्रोलियम एक मिश्रण है ?
हाइड्रोकार्बन का ।

ℚ. प्राकृतिक गैस में मीथेन की प्रतिशतता कितनी होती है ?
90% ।

ℚ. कौन सी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए उपयुक्त है ?
एथिलीन ।

ℚ. काष्ठ स्पिरिट किसे कहते हैं ?
मेथिल अल्कोहल ।

ℚ. फ़ार्मेलिन एक जलीय विलियन है ?
मेथेनॉल एवं फ़ार्मेल्डिहाइड का ।

ℚ. नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत है ?
कोलतार ।

ℚ. एमोनैल एक मिश्रण है ?
एलुमिनियम पाउडर व अमोनियम नाइट्रेट का यह विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त होता है ।

ℚ. बारूद मिश्रण है ?
सल्फर , चारकोल , पोटेशियम नाइट्रेट ।

ℚ. एस्पिरिन साधारण नाम है ?
एसिटिल सेलिसीलिक अम्ल का ।

ℚ. कार्बोहाइड्रेटो का शरीर में मुख्य कार्य क्या है ?
शरीर को ऊर्जा प्रदान करना ।

ℚ. कार्बोहाइड्रेटो का मुख्य स्रोत क्या है ?
आलू , गन्ना , चुकंदर , चावल , गेहूं , जौ , मक्का ।

ℚ. गाय के दूध में पीलेपन का क्या कारण है ?
केरोटीन जो कि एक प्रकार का प्रोटीन है ।

ℚ. बेंजीन के कारण किस रोग की संभावना अधिक रहती है ?
रक्त कैंसर ।

ℚ. इटाई इटाई रोग किसके कारण होता है ?
कैडमियम धातु के ।

ℚ. बेकेलाइट के निर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?
फिनोल ।

ℚ. चीनी के उत्पादन में उपोत्पादन मौलेसेज किस पदार्थ में बदल जाता है ?
अल्कोहल ।

ℚ. प्लास्टिक बोतल या बाल्टी बनी होती है ?
पॉलिविनाइल क्लोराइड ।

ℚ. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार बार प्रयोग करना क्यों अत्यधिक आवांछनीय है ?
कार्सीनोजेनिक पदार्थ पैदा होते हैं ।

ℚ. रेयान बनाया जाता है ?
सैलूलोज से ।

ℚ. मच्छर भगाने वाली दवाइयों में सक्रिय रसायन है ?
एलीथ्रिन ।

ℚ. हाइड्रोक्सी समूह वाला ऑर्गेनिक अम्ल है ?
बेंजोइक अम्ल ।

ℚ. नाखून पॉलिश परिमार्जन ( Remover ) में क्या रहता है ?
एसीटोन ।

ℚ. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है ?
जीव भार ।

ℚ. रब्बर आसानी से घुल जाता है ?
बेंजीन में ।

ℚ. वह ओषधि कौन सी है जो दुश्चिंता को कम कर शांति प्रदान करती है ?
प्रशांतक ।

ℚ. वाणिज्य में टेरिलीन कहां जाने वाला पदार्थ होता है ?
कृत्रिम रेशा ।

ℚ. नायलॉन के आविष्कार के साथ कौन संबंधित है ?
डॉ वैलेश एच कराथारश ।

ℚ. सुक्रोज के जल अपघटन से बनता है ?
ग्लूकोज और फ्रेक्टोज ।

ℚ. जैव पदार्थों के शव लेपन में किस रसायन का प्रयोग करते हैं ?
जल में फार्मलाल्डिहाइड ।

ℚ. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मॉम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है ?
एलिफैटिक और सुगंधित हाइड्रोकार्बन ।

ℚ. भोपाल में गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी ?
मिथाइल आइसोसाइनेट ।

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ कार्बनिक रसायन से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने