विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न ( भाग - 1 ) | PDF Download |

विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न ( भाग - 1 ) | PDF Download |

✹ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन :-

ℚ. सामान्यत: खरीफ के फसल की बुआई होती है ?
जून-जुलाई के दौरान ।

ℚ. जनसंख्या के संदर्भ में किस 1 वर्ष को 'महान विभाजन का वर्ष' कहा गया , जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई ?
1921 ।

ℚ. वैश्विक ताप ( Global Warming ) के असर को कौन-सी दशा इंगित करती है ?
हिमानी का पिघलना, सागरीय जल में उत्थान, मौसमी दशाओं में परिवर्तन तथा ग्लोबली तापमान में वृद्धि ।

ℚ. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौन-सी है ?
गोंड ।

ℚ. भारत की कौन-सी जनजाति बहुपतित्व ( Polyandry ) की प्रथा मनाती है ?
जौनसारी एवं टोंडा ।

ℚ. किस देश को 'यूरेनियम सिटी' स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है ?
कनाडा ।

ℚ. नर्मदा , गोदावरी, महानदी तथा कृष्णा में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है ?
गोदावरी ।

ℚ. रेडियोधर्मी प्रदूषण से कौन-कौन से प्रभाव इंगित होते हैं ?
पशुओं में आनुवांशिक परिवर्तन आता है , रक्त संचार में व्यवधान पैदा होता है तथा कैंसर पैदा करता है ।

ℚ. उत्तरी-पूर्वी मानसून में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य कौन सा है ?
तमिलनाडु ।

ℚ. भारत के किस राज्य फुल्कर झील स्थित है ?
उत्तर प्रदेश में ।

ℚ. बीकानेर, लेह , जोधपुर तथा जैसलमेर में कौन सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
लेह ।

ℚ. 'एस्किमो' जनजाति किस देश के मूल निवासी है ?
कनाडा ।

ℚ. भारत-पाक बगलिहार परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
चिनाब ।

ℚ. भारत का लगभग 30% क्षेत्र किन राज्यों में समाहित है ?
राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र ।

ℚ. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
आयनमंडल ।

ℚ. यदि अरुणाचल प्रदेश के तीरप में सूर्योदय 5:00 बजे प्रातः पर होता है तो गुजरात के कांडला में सूर्योदय किस समय पर होगा ?
लगभग 7:00 बजे प्रातः ।

ℚ. पूर्वी द्वीप समूह का कौन-सा द्वीप 3 देशों में विभाजित है ?
बोर्नियो ।

ℚ. 90° पू. कटक कहां अवस्थित है ?
हिंद महासागर में ।

ℚ. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना कहां स्थित है ?
गुजरात में ।

ℚ. धुरिया लोकनृत्य कहां का है ?
बुंदेलखंड का ।

ℚ. 'बुशमैन' किस देश के मूल निवासी है ?
बोत्सवाना ।

ℚ. भारत की कौन-सी नदी 'रिफ्ट घाटी' से होकर बहती है ?
नर्मदा ।

ℚ. रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है ?
जर्मनी का ।

ℚ. एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक होती है और ढलान पहाड़ी स्थल है किसकी खेती अभीष्ट ( Ideal ) होगी ?
चाय ।

ℚ. सुइल नदी परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
हिमाचल प्रदेश ।

ℚ. मध्य प्रदेश के किस जिले में 'कान्हा नेशनल पार्क' स्थित है ?
मंडला ।

ℚ. देश का सबसे लंबा समुद्री सेतु कौन-सा है ?
बांद्रा-वर्ली सी लिंक , मुंबई ।

ℚ. किस शहर को 'सिटी ऑफ जय' के नाम से जाना जाता है ?
कोलकाता ।

ℚ. भारत का कौन-सा राज्य सागरीय मछली के उत्पादन में अग्रगन्य है ?
केरल ।

ℚ. भारत में कृषि आयातों ( Agro Imports ) में सर्वप्रमुख मद कौन-सी है ?
खाद्य तेल ।

ℚ. टानेर्डो बहुत प्रबल उष्णकटिबंधीय चक्रवात है , जो उठते हैं ?
कैरीबियन सागर में ।

ℚ. हीरा एवं ग्रेफाइट एक अपरूप ( Allotrope ) है ?
कार्बन के ।

ℚ. मसाई जनजाति किस देश के मूल निवासी माने जाते हैं ?
केन्या ।

ℚ. " तिरुपति " किस राज्य में स्थित है ?
आंध्र प्रदेश में ।

ℚ. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त शैल तंत्र है ?
गोंडवाना तंत्र ।

ℚ. भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रंखला है ?
अरावली ।

ℚ. बद्दू जनजाति किस देश की मूल निवासी मानी जाती है ?
सऊदी अरब ।

ℚ. भारत , बांग्लादेश , भूटान तथा पाकिस्तान में कौन सर्वाधिक नागरीक्रत ( Urbanised ) है ?
पाकिस्तान ।

ℚ. किस आधुनिक प्रणाली से अनुसंधान द्वारा किसी भी अवशेष का काल अथवा आयु का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है ?
कार्बन आइसोटोप डेटिंग ।

ℚ. वर्तमान समय में वैज्ञानिक अनुसंधानो से यह ज्ञात हुआ है कि पृथ्वी और सौर मंडल के अन्य ग्रहों का उद्गम हुआ है ?
सूर्य से ।

ℚ. आज से लगभग कितने वर्ष पूर्व पृथ्वी पर दहकते हुए अंगारे की भांति किसी विशेष ब्रह्मांडीय घटना के दौरान सूर्य से अलग हुई थी ?
6 अरब वर्ष पूर्व ।

ℚ. सूर्य से पृथ्वी के अलग होने के समय अंतराल को जिन 6 महायुगों ( ईरा ) में विभाजित किया गया है, उनके क्या नाम है ?
एजोइक , सकिर्योजोइक, प्रोटिरोजोइक, पेलियोजोइक, मीसोजोइक तथा सिनोजोइक ।

ℚ. 6 महायुगो ( ईरा ) में से पहले 3 युगो को इकट्ठे रूप से किस नाम से व्यक्त किया जाता है ?
पूर्व कैंब्रियन महायुग ( प्री- कैम्ब्रियन ईरा ) ।

ℚ. आज से कितने वर्ष पूर्व तक के समय का युग प्री- कैम्ब्रियन महायुग कहा जाता है ?
60 करोड़ वर्ष ।

ℚ. किस युग से पृथ्वी पर डायनासोर जैसे विशालकाय सरीसृपो का राज था ?
मीसोजोइक युग ।

ℚ. मीसोजोइक युग का काल क्या माना जाता है जबकि पृथ्वी पर जल , थल और नभ में विचरने वाले लाखों सूक्ष्म से लेकर महाकाव्य जीव-जंतु तथा वनस्पतियों की अनेक प्रजातियों की बहुलता थी ?
7 करोड़ से 22 करोड़ वर्ष पूर्व तक का काल ।

ℚ. आज के युग ( सीनोजोइक काल ) का सबसे अधिक विकसित प्राणी कौन है जिसने अपनी बुद्धि के बल पर आदि से अनंत की खोज का अद्भुत साहसिक प्रयास किया है ?
मानव ( होमोसिपियन सीपियन ) ।

ℚ. सौरमंडल के किस ग्रह को सर्वाधिक तापांतर वाला ग्रह कहा जाता है ?
बुद्ध ( Mercury ) ।

ℚ. माउंट आबू पर्यटक स्थल कहां स्थित है ?
अरावली श्रेणी में ( राजस्थान ) ।

ℚ. 'ज्वार-नद-मुख' अर्थात् एशचुअरी किस तटीय मैदान की विशेषता है ?
पश्चिमी तटीय मैदान ।

ℚ. डेल्टा का निर्माण किस तट की विशेषता है ?
पूर्वी तट ।

ℚ. त्रिपुरा तथा बांग्लादेश की सीमा को कौन-सी उपमा प्रदान की गई है ?
शून्य रेखा ( Zero Line ) ।

ℚ. सोम एवं चंबल नदियां किस दशा में प्रवाहित होती है ?
उत्तर दिशा में ।

ℚ. मालावार तट किस राज्य में विस्तृत है ?
केरल ।

ℚ. गंगोत्री हिमानी ( 3900 मीटर ) उत्तराखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
उत्तरकाशी ।

ℚ. मानसून शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
हिप्ललन्स ने ।

ℚ. जोड़े के आरंभ में तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा किस कारण होती है ?
उत्तरीपूर्वी मानसून ।

ℚ. भारत में शीर्ष पांच तटरेखा वाले राज्य क्रमशः कौन से हैं ?
गुजरात , आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र एवं केरल ।

ℚ. उत्तरी तथा दक्षिणी भारत के बीच प्राकृतिक विभाजन के रूप में कौन-सी पर्वत श्रेणी जानी जाती है ?
विंध्य श्रेणी ।

ℚ. भारत का कौन सा राज्य बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा है ?
त्रिपुरा ।

ℚ. भारत में गली खड्ड अपरदन ( Gully Erosion ) से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है ?
मालवा पठार ।

ℚ. कर्नाटक राज्य में विस्तृत पश्चिमी तटीय मैदान को कौन-सी संज्ञा दी जाती है ?
कन्नड या कर्नाटक तट ।

ℚ. किस तटीय मैदान को अटलांटिक तट की संज्ञा दी गई है ?
पश्चिमी तट ।

ℚ. धात्विक खनिज किन चट्टानों में पाये जाते हैं ?
आग्नेय चट्टानों में ।

ℚ. भारतीय मानक समय ( I.S.T ) रेखा भारत के किन पांच राज्यों से होकर गुजरती है ?
उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश ।

ℚ. सियाचिन ग्लेशियर से कौन-सी नदी निकलती है ?
नुब्रा नदी ।

ℚ. मांडोवी-जुआरी खाड़ी , जो कि सबसे महत्वपूर्ण वृत्ताकार खुली खाड़ी है , कहां स्थित है ?
गोवा ।

ℚ. किस नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है ?
कोसी ।

ℚ. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहावा पहाड़ी से कौन-सी नदी निकलती है ?
महानदी ।

ℚ. महानदी कितने प्रदेशों में विस्तृत है ?
3 ( मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ व उड़ीसा ) ।

ℚ. महान हिमालय से निकलने वाली प्रमुख नदियां कौन-सी है ?
गंगा , यमुना तथा उसकी सहायक नदियां ।

ℚ. परिधुरविय वायु धाराएं जो दोनों गोलार्धों के चतुर्दिक 20° उत्तरी और दक्षिणी अक्षांशों से धुरवो के निकट तक वर्ष पर्यंत धरातल से 6 - 12 किलोमीटर ऊंचाई के मध्य सतत रूप से चलती है , कहलाती है ?
जेट स्ट्रीम ।

ℚ. एशिया का प्रथम समुद्री जीव मंडल संरक्षण क्षेत्र है ?
मन्नार की खाड़ी ।

World GK की Free PDF यहां से Download करें



✻ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने