नागरिकता और मौलिक अधिकारों से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

नागरिकता और मौलिक अधिकारों से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

✹ नागरिकता से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

ℚ. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है ?
संसद ।

ℚ. वह कौन सा देश है , जहां के भारतीय मूल के लोगों को भारत में दोहरी नागरिकता प्रदान किए जाने के संबंध में विचार करने का प्रस्ताव है ?
USA ।

ℚ. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहां से अपनाई गई है ?
इंग्लैंड से ।

ℚ. भारत में किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान है ?
एकल नागरिकता ।

ℚ. भारतीय संविधान में अधिकारों का कौनसा समूह केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं ?
अनुच्छेद-15 , 16 , 19 , 29 एवं 30 ।

ℚ. भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान किसके द्वारा किया ?
2005 के नागरिक अधिनियम द्वारा ।

ℚ. भारत सरकार द्वारा P.I.O ( Person of Indian Origin ) स्कीम कब आरंभ की गयी ?
1999 ।

ℚ. नागरिकता से संबंधित अधिनियम कब पारित किया गया हैं ?
1955 ।

ℚ. नागरिकता में आते हैं ?
केवल प्राकृतिक व्यक्ति, विधिक व्यक्ति नहीं ।

Note :- इस अधिनियम द्वारा दोहरी नागरिकता 16 देशों में रह रहे भारतीय मूल के निवासियो को प्रदान की गई है । प्रमुख देश हैं - अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फिनलैंड , आयरलैंड, इटली , नीदरलैंड , न्यूजीलैंड , साईप्रस , स्विजरलैंड, स्वीडन, फ्रांस , ग्रीस आदि ।
11 फरवरी 2011 से ओ.आई.सी कार्ड ( ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया ) धारकों को मतदान का अधिकार दे दिया गया है ।

✹ मौलिक अधिकारों से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

ℚ. भारतीय संविधान में कौन से भाग मे मौलिक अधिकारों पर चर्चा की गई है ?
भाग 3 ।

ℚ. भारतीय संविधान में मूल अधिकार को सम्मिलित करने का समर्थन किस रिपोर्ट के द्वारा किया गया ?
नेहरू रिपोर्ट ( 1928 ) ।

ℚ. मौलिक अधिकार के निलंबन संबंधित वर्णन किस अनुच्छेद में मिलता है ?
अनुच्छेद 358 एवं 359 में ।

ℚ. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए जाते हैं ?
अनुच्छेद 12 से 35 में ।

ℚ. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?
6 ।

ℚ. समानता का अधिकार संविधान के किन-किन अनुच्छेदों के अंतर्गत दिया गया हैं ?
अनुच्छेद-14 , 15 , 16 , 17 और 18 ।

ℚ. अनुच्छेद 13 में क्या क्या प्रावधान है ?
संघ एवं राज्य कोई ऐसा कानून नहीं बनाएगा जो भाग 3 में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को छीनता हो या कम करता हो ।

ℚ. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौनसा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
अनुच्छेद 24 ।

ℚ. कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है ?
अनुच्छेद 19 ।

ℚ. भारतीय संविधान के कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 21 ।

ℚ. अनुच्छेद 19(1) डी को अनुच्छेद-21 से मिलाकर पढने पर प्राप्त होता है ?
एकांतता का अधिकार ।

ℚ. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकार का संरक्षण कौन करता है ?
सर्वोच्च न्यायालय ( न्यायपालिका ) ।

ℚ. डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर ने किस मौलिक अधिकार को हृदय एवं आत्मा है ?
संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।

ℚ. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के लिए रिट याचिका दायर की जा सकती है ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ( हैबियस कॉपर्स ) ।

ℚ. किस वाद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया ?
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य वाद ।

ℚ. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से कब हटाया गया ?
44 वें संविधान संशोधन-1978 में ।

ℚ. वर्तमान में अनुच्छेद 300(क) में संपत्ति का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
संवैधानिक अधिकार ।

ℚ. कौन-सा अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है ?
विधि के समक्ष समान संरक्षण का अधिकार ।

ℚ. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने कब पारित किया ?
1976 में ।

ℚ. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 में प्रयुक्त हिंदू शब्द के अंतर्गत किसे शामिल किया गया है ?
हिंदू, बौद्ध, जैन एवं सिख ।

ℚ. भारत के संविधान में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयो को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है , जिसका मुख्य आधार है ?
अनुच्छेद-13 ।

ℚ. भारत में मौलिक अधिकारों की मांग 1895 में सर्वप्रथम किसने की ?
तिलक ने ।

ℚ. कांग्रेस के किस अधिवेशन में यह संकल्प पारित कर यह निर्धारित किया गया कि भारत के भावी संविधान का आधार मूल अधिकारों की घोषणा होनी चाहिए ?
1927 का कांग्रेस अधिवेशन ।

ℚ. भारतीय संविधान के भाग-3 में मूल अधिकारों को कितने समूह में वर्गीकृत किया गया है ?
सात समूह में ।

ℚ. मूल अधिकारों पर युक्ति-युक्त निबंधन अधिरोपित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद 19(2) से 19(6) में ।

ℚ. मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है ?
न्यायपालिका ।

ℚ. संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है ?
उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ।

ℚ. किस देश के संविधान ने भारत को भारतीय संविधान में मूल अधिकार शामिल करने के लिए प्रेरित किया ?
संयुक्त राज्य अमेरिका ।

ℚ. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य सामाजिक उद्देश्यों के प्रवर्तन एवं कल्याण के लिए अधिकारों में हस्तक्षेप कर सकता है ?
अनुच्छेद 15(1) तथा 15(4) ।

ℚ. अनुच्छेद 19 द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों का स्वत: निलंबन किस आपात के दौरान हो जाता है ?
अनुच्छेद-352 राष्ट्रीय आपात ।

ℚ. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता ?
व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के लिए अधिकार का ।

ℚ. अब भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति के अधिकार की स्थिति क्या है ?
कानूनी अधिकार ।

ℚ. मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संवैधानिक व्यवस्था किस अनुच्छेद में निहित है ?
अनुच्छेद 32 एवं 226 ।

ℚ. 2005 में पारित सूचना के अधिकार अधिनियम संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल है ?
अनुच्छेद 19(1) ।

ℚ. किसी कानूनी अदालत द्वारा लागू किया जा सकता है ?
मौलिक अधिकार को ।

ℚ. नकारात्मक अभिव्यक्ति वाले मूल अधिकार कौन-कौन से हैं ?
अनुच्छेद-14,15(1), 16(2) ।

ℚ. जनहित याचिका किस अनुच्छेद के तहत न्यायिक निर्णय के द्वारा उत्पन्न हुआ ?
अनुच्छेद 32(2) ।

ℚ. विश्व का पहला देश जहां सूचना का अधिकार दिया गया ?
स्वीडन (1766) ।

ℚ. निवारक नजरबंदी का सामान्य अर्थ है ?
बिना मुकदमा चलाए किसी व्यक्ति की नजरबंदी ।

ℚ. मौलिक अधिकारों का लक्ष्य है ?
राजनैतिक लोकतंत्र की स्थापना करना ।

ℚ. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदो द्वारा प्रदान किया गया है, यह है -
अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 ।

ℚ. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद नागरिकों को कानून के सामने समानता और कानून की सामने सुरक्षा की गारंटी देता है ?
अनुच्छेद 14 ।

ℚ. राज्य, भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा ?
अनुच्छेद 14 ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है ?
अनुच्छेद 14 ।

ℚ. कानूनी समानता में यह निहित होता है कि -
कानून के सामने प्रत्येक व्यक्ति समान है ।

ℚ. राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म , मूल , वंश, जाति, लिंग , जन्म स्थान या इनमें से किसके आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा ?
अनुच्छेद 15 ।

ℚ. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध ( भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ) एक मूल अधिकार है जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा ?
समता का अधिकार ।

ℚ. राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी ?
अनुच्छेद 16 ।

ℚ. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता ?
अनुच्छेद 16(2) ।

ℚ. नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का कौन-सा प्रावधान अधिकार देता है ?
अनुच्छेद 16 ।

ℚ. आरक्षण के बारे में मामले से संबंधित उच्चतम न्यायालय के निर्णय में प्रयुक्त अभिव्यक्ति क्रीमी लेकर किसके संदर्भ में है ?
समाज के सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए वर्गों के वे भाग जो आर्थिक रूप से उन्नत है ।

ℚ. क्रीमी लेयर संकल्पना से क्या तात्पर्य है ?
आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता उन्मूलन का उपबंध किया गया है ?
अनुच्छेद 17 में ।

ℚ. अस्पश्यता का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है ?
अनुच्छेद 17 ।

ℚ. धर्म , जाति , वर्ण , लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव से सुरक्षा अधिकार उपलब्ध है ?
केवल भारतीय नागरिक को ।

ℚ. नागरिक समता का आशय है ?
कानून के समक्ष समता ।

ℚ. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 प्रदान करता है ?
6 स्वतंत्रताए

ℚ. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ?
अनुच्छेद 19 ।

ℚ. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
भाषण स्वतंत्रय ।

ℚ. कौन-सा एक भारत के संविधान के अधीन मानवाधिकार है साथ ही मूल अधिकार भी है ?
शिक्षा का अधिकार ।

ℚ. किसी आयु तक के बच्चों को किसी फैक्ट्रियां /खान/ खतरनाक काम में नियुक्त करने की मनाही है ?
14 वर्ष ।

ℚ. किसी धर्म विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद 27 ।

ℚ. भारतीय संविधान का कौन-सा मूल अधिकार सिक्खो को कृपाण रखने का अधिकार देता है ?
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार ।

ℚ. सभी अल्पसंख्यकों को चाहे वे धर्म के आधार पर हो या भाषा के आधार पर अपनी पसंद की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा ?
अनुच्छेद 30(1) ।

ℚ. भारतीय संविधान मान्यता देता है ?
धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को ।

ℚ. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा ?
अनुच्छेद 31(1) ।

ℚ. मूलभूत अधिकारों की सूची में से किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को हटाया गया ?
मोरारजी देसाई सरकार के दौरान ।

ℚ. भारत में मूल अधिकार किस अधिकार के माध्यम से सुनिश्चित किए गए है ?
संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।

ℚ. किस एक अधिकार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?
संवैधानिक उपचार का अधिकार ।

ℚ. भारत के संविधान में संवैधानिक उपचार का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
अनुच्छेद 32 ।

ℚ. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 किससे संबंधित है ?
संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।

ℚ. उच्चतम न्यायालय द्वारा कितनी प्रकार की रिट जारी की जा सकती है ?
पांच प्रकार की ।

ℚ. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए किसी न्यायालय द्वारा , क्या जारी किया जाता है ?
समादेश ( रिट ) बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. कौन-सा रिट वैयक्ति स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी देता है ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. ऐसे व्यक्ति को अदालत में पेश करने के लिए जिसके हिरासत में होने की शंका हो , उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय द्वारा कौन सी रिट मांगी जाती है ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. कौन-सा समादेश वैयक्तिक स्वतन्त्रता की प्रति बचाव के लिए हैं ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. रिट बंदी प्रत्यक्षीकरण का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
सशरीर प्रस्तुत करो ।

ℚ. जब किसी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के बिना उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए बंदी बनाया जाए और उसके बंदी बनाने का कारण प्रस्तुत किया जाये तो भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा कौन-सी रिट जारी की जाती है ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट जारी की जाती है ?
दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी ।

ℚ. उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ।

ℚ. उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस समादेश को जारी करके, किसी प्राधिकारी द्वारा न किया जा रहा कोई कार्य कराने के लिए उसे बाध्य नहीं किया जा सकता हैं ?
मैंन्डेमस की रिट ( परमादेश ) ।

ℚ. वह कौन-सा रिट है जो न्यायालयों, निगमों , सरकारी कर्मचारियों या व्यक्तियों को उनके द्वारा लोग कर्तव्यों निष्पादित किए जाने का निर्देश देते हुए जारी की जाती है ?
परमादेश रिट ।

ℚ. उच्च न्यायालय / उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश/ क्या है , जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है ?
अधिकार- पृच्छा रिट ।

ℚ. किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जा सकता है , जिसके लिए वह सरकारी तौर पर हकदार नहीं है ?
अधिकार - पृच्छा रिट ।

ℚ. अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान कौन-से संवैधानिक उपबंध निलंबित होते हैं ?
मूल अधिकार ।

Note :- भारत के एक उच्च न्यायालय ने यह निर्णय (डिक्री) दिया था कि बंद असंवैधानिक तथा दंडात्मक है क्योंकि इससे लोगों के कुछ समूहो के मौलिक अधिकारों का हनन होता है ।
निवारण नजरबंदी का अभिप्राय है किसी व्यक्ति का - विचार के बिना निरोध ।
जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता ।
भारत में 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा अब मौलिक अधिकार बन गया है
धार्मिक मामलों में, अपने स्वयं के कार्यों के प्रबंधन का अधिकार है ।

यह भी पढ़े :- 1. संविधान के निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
2. भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन

Polity की Free PDF यहां से Download करें



✻ नागरिकता और मौलिक अधिकारों से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने