संविधान के निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

संविधान के निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

✹ विगत परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
पंडित जवाहरलाल नेहरू ।

ℚ. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन बने थे ?
सच्चिदानंद सिन्हा ।

ℚ. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?
सच्चिदानंद सिन्हा ।

ℚ. संविधान सभा ने अपना स्थायी अध्यक्ष किसे चुना था ?
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को ।

ℚ. भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को ?
विभिन्न प्रांतों की विभिन्न सभाओं द्वारा चुना गया ।

ℚ. समग्र रूप से भारतीय संविधान कब लागू हुआ ?
26 जनवरी 1950 को

ℚ. संविधान कब पूरा हुआ था ?
26 नवंबर 1949 को ।

ℚ. भारतीय गणतंत्र की यथार्थ संवैधानिक स्थिति, 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के समय क्या थी ?
संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य ।

ℚ. हमारे सांविधानिक इतिहास में 26 नवंबर , 1949 महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि ?
इसी दिन संविधान अंगीकार किया गया था ।

ℚ. कौन सी एक ऐसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए ?
हैदराबाद ।

ℚ. संविधान सभा में ब्रिटिश प्रांतों के 296 प्रतिनिधियों का विभाजन किस आधार पर किया गया ?
सांप्रदायिक आधार पर ।

ℚ. संविधान सभा के सदस्यों में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
33 ।

ℚ. संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
15 ।

ℚ. देश विभाजन के बाद संविधान सभा का पुनर्गठन कब किया गया ?
4 नवंबर से 9 नवंबर तक ।

ℚ. संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना खर्च हुआ ?
64 लाख रुपए ( 63,96,729) ।

ℚ. सन् 1935 के अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी ?
प्रांतीय स्वायत्तता ।

ℚ. भारतवर्ष के लिए एक संघीय ढांचे को सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ?
1935 ईस्वी का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?
भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

ℚ. भारतीय संविधान की रचना में सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है ?
भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

ℚ. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगो में सबसे कम समय तक चला ?
वर्ष 1909 का इंडियन काउंसलिंग एक्ट ।

ℚ. सन 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालक परिषद के उपसभापति थे ?
जवाहरलाल नेहरू ।

ℚ. कंपनी के शासन संसदीय नियंत्रण सर्वप्रथम किस एक्ट द्वारा स्थापित किया गया ?
1773 का रेग्यूलेटिंग एक्ट ।

ℚ. बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस एक्ट द्वारा की गई ?
1784 का पिट्स इंडिया एक्ट ।

ℚ. किस चार्टर अधिनियम द्वारा भारतीय कानूनों का वर्गीकरण किया गया तथा इसके कार्य के लिए विधि आयोग की नियुक्ति की गई ?
1853 का चार्टर अधिनियम ।

ℚ. किस एक्ट द्वारा विधि बनाना पहली बार सरकार का विशेष कर्तव्य निर्धारित किया गया ?
1853 का चार्टर अधिनियम ।

ℚ. भारतीय मामलों पर ब्रिटिश संसद का सीधा नियंत्रण स्थापित किया गया ?
1858 का चार्टर अधिनियम ।

ℚ. अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा की गयी ?
1892 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. किस अधिनियम द्वारा पहली बार मुस्लिम समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व की व्यवस्था की गयी ?
1909 का मार्ले मिंटो सुधार ।

ℚ. प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली को लागू किया गया किस अधिनियम द्वारा ?
1919 का मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार द्वारा ।

ℚ. केंद्र में द्विसदनात्मक विधायिका की स्थापना की गई किस अधिनियम द्वारा ?
1919 के भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. भारत में पहली बार महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किस अधिनियम द्वारा की गयी ?
1919 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. किस अधिनियम द्वारा भारत परिषद का अंत कर दिया गया ?
1935 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग (1937 में) कर दिया गया ?
1935 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब प्रस्तुत किया गया ?
4 जुलाई 1947 ।

ℚ. किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई ?
1892 का भारत परिषद अधिनियम ।

ℚ. 1935 ईस्वी के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गई थी ?
गवर्नर जनरल को |

ℚ. किस अधिनियम ने भारत में संघीय शासन की व्यवस्था दी थी ?
1935 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन किस योजना पर आधारित है ?
1935 का भारत शासन अधिनियम ।

ℚ. भारत के लिए संविधान का उल्लेख सर्वप्रथम किस योजना में किया गया ?
क्रिप्स मिशन ।

ℚ. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को कहां से चुना गया ?
विभिन्न प्रांतों के विभिन्न सभाओं द्वारा ।

ℚ. भारत संविधान सभा की स्थापना कब की गई थी ?
9 दिसंबर , 1946 को संविधान सभा की प्रथम बैठक के आरंभ के साथ ।

ℚ. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था ?
प्रांतीय सभाओं द्वारा ।

ℚ. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ?
स्वराज पार्टी 1934 में ।

ℚ. सिकाउंट वेवेन द्वारा प्रस्तावित वेवेल योजना का मुख्य उद्देश्य क्या- क्या थे ?
राजनीतिक गतिरोध दूर करना , भारत को पूर्ण स्वशासन की दिशा में आगे बढ़ाना तथा संवैधानिक गतिरोध दूर करना ताकि हिंदू मुस्लिम की एकता बनी रहे जिससे भारत का विभाजन रुक सके ।

ℚ. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के पदेन अध्यक्ष तथा उपसभापति कौन थे ?
क्रमशः वायसराय एवं जवाहरलाल नेहरू ।

ℚ. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गई थी ?
गवर्नर जनरल को ।

ℚ. किसी अधिनियम ने भारत में संघीय शासन की व्यवस्था दी ?
भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

ℚ. किस अधिनियम ने भारतवासियों का अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया ?
चार्टर एक्ट 1833 ।

ℚ. किस अधिनियम से राष्ट्रपति को अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है ?
भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

ℚ. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक (अधिवेशन) में कुल कितने सदस्यों ने भाग लिया था ?
207 ।

ℚ. उद्देश्य प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित कब किया गया ?
22 जनवरी 1947 को ।

ℚ. भारत को एक संविधान देने के प्रस्ताव पर संविधान सभा ने कितने दिनों तक विचार-विमर्श किया ?
7 दिन (13-19 दिसंबर 1946)

यह भी पढ़े :- 1. संविधान की प्रस्तावना ( उद्देशिका ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
2. भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन

Polity की Free PDF यहां से Download करें



✻ संविधान के निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने