✹ विगत परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-
ℚ.
संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
➥
जवाहरलाल नेहरू ।
ℚ.
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे ?
➥
12 ।
ℚ.
भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा के कितना समय लगा ?
➥
2 वर्ष 11 महीने 18 दिन ।
ℚ.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अध्यक्षता में संविधान सभा के प्रारूप मती में कितने अन्य सदस्य थे ?
➥
6 ।
ℚ.
भारतीय संविधान के निर्माण के समय संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?
➥
बी.एन.राव (बेनेगल नरसिंह राव) ।
ℚ.
भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप किसने तैयार किया था ?
➥
बी.एन.राव ।
ℚ.
बी.एन.राव के मूल प्रारूप में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां थी ?
➥
243 अनुच्छेद तथा 13 अनुसूचियां ।
ℚ.
यदि किसी मनुष्य को संचालन की स्वतंत्रता नहीं दी जाती है तो इसका अर्थ कौन सी स्वतंत्रता से वंचित करना है ?
➥
नागरिकता स्वतंत्रता ।
ℚ.
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किन/नामों से किया गया है ?
➥
भारत तथा इंडिया ।
ℚ.
समाजवादी पंथनिरपेक्ष एवं अखंडता शब्द भारतीय संविधान में किस संशोधन के द्वारा जोड़े गए ?
➥
42 वें संविधान संशोधन 1976 ।
ℚ.
भारत में अलौकिक सार्व भौमिकता हैं , क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है ?
➥
हम भारत के लोग शब्दों से ।
ℚ.
भारत के संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष शब्द का सही मान क्या होता है ?
➥
राज्य का कोई धर्म नहीं हैं ।
ℚ.
भारतीय संविधान की उद्देशिका को राजनीतिक जन्मपत्री कहा है ?
➥
के.एम.मुंशी ।
ℚ.
"संविधान शरीर है तो प्रस्तावना उसकी आत्मा , प्रस्तावना , आधारशिला है तो संविधान उस पर खड़ी अटठालिका है" किसने कहा है ?
➥
सुभाष कश्यप ।
ℚ.
संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार के न्याय की बात कही गई है ?
➥
तीन ।
ℚ.
संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार की स्वतंत्रता व समानता का उल्लेख किया गया है ?
➥
पांच प्रकार की स्वतंत्रता एवं दो प्रकार की समानता ।
ℚ.
संविधान की आधारशिला निहित है ?
➥
उद्देश्य प्रस्ताव में ।
ℚ. संविधान का दर्शन मिलता है ?
➥
प्रस्तावना में ।
ℚ.
संविधान में किस भाग को संविधान की कुंजी कहा गया है ?
➥
प्रस्तावना ।
ℚ.
भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि "भारतीय संविधान की प्रस्तावना से संविधान की बुनियादी दर्शन का ज्ञान होता है" ?
➥
श्री राजेंद्र गडकर ।
ℚ.
राष्ट्रपति शासन पद्धति (अध्यक्षात्मक शासन पद्धति) में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है ?
➥
राष्ट्रपति में ।
ℚ.
कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है ?
➥
राज्य द्वारा देश की अधिकतम जनसंख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना ।
ℚ.
भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्त्रोत कौन है ?
➥
जनता ।
ℚ.
भारतीय संविधान कैसा है ?
➥
अंशत: कठोर और अंशत: लचीला ।
ℚ.
भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है ? भारतीय संविधान के बृहद होने के कारण है |
➥
यह संघ तथा राज्य सरकारों का संविधान है ।
ℚ.
भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा ?
➥
जी.ऑस्टिन ने ।
ℚ.
यह किसका कथन है कि भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीला के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है ?
➥
के.सी.ह्वियर ।
ℚ.
यह किसका कथन है कि संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं डाला गया है ?
➥
बी.आर.अंबेडकर ।
यह भी पढ़े :- 1. संविधान के निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
2. भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन
Polity की Free PDF यहां से Download करें
✻ संविधान की प्रस्तावना ( उद्देशिका ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download
पीडीएफ को देखें :-
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें