भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन   से सम्बंधित परीक्षा  में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

✹ विगत परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
राज्यों का संघ ।

ℚ. संसद किस बहुमत से पारित कानून द्वारा नए राज्यों का निर्माण कर सकती है ?
साधारण बहुमत ।

ℚ. नये राज्यों का निर्माण तथा पहले से विद्यमान राज्यों के क्षेत्र , सीमाओ या नामों में परिवर्तन से संबंधित विधेयक किसकी अनुशंसा के बिना संसद में नहीं लाया जा सकता ?
राष्ट्रपति ।

ℚ. संविधान का अनुच्छेद-1 भारत को किस रूप में घोषित करता है ?
राज्यों के संघ के रूप में ।

ℚ. भारत में संघ राज्य क्षेत्रों की संख्या कितनी है ?
सात ।

ℚ. भारतीय संविधान में भारतीय राज्य क्षेत्र को अलग करने का या उसे अंतरित करने का ?
कोई उपलब्ध नहीं है ।

ℚ. भारतीय संविधान की पहली अनुसूची में कितने राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्र का उल्लेख है ?
29 राज्य व 7 संघ राज्य क्षेत्र ।

ℚ. भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए संविधान सभा ने जून 1948 में किस आयोग का गठन किया ?
एस.के. धर आयोग ।

ℚ. भाषायी आधार पर 1953 में गठित होने वाला भारत का पहला राज्य है ?
आंध्र प्रदेश ।

ℚ. संसद ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया ?
1956 में ।

ℚ. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
राज्यों का यूनियन ।

ℚ. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है ?
राष्ट्रपति द्वारा ।

ℚ. भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को मिलाने का अधिकार किसे है ?
संसद को (अनुच्छेद-2 के अनुसार) ।

ℚ. यदि भारतीय संघ में एक संशोधन करना आवश्यक होगा ?
प्रथम अनुसूची ।

ℚ. लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित है ?
20 ।

ℚ. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाये गये ?
14 राज्य एवं 6 संघ राज्य ।

ℚ. गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
1987 में ।

ℚ. दमन और दीव को भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा गोवा से अलग किया गया ?
56 वें संविधान संशोधन ।

ℚ. छत्तीसगढ़ राज्य (22 वां राज्य) स्वरूप में आया ?
1 नवंबर 2000 को ।

ℚ. झारखंड 28वें राज्य के रूप में कब स्थापित हुआ ?
15 नवंबर 2000 को ।

ℚ. उल्फा उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है ?
असोम ।

ℚ. पीपुल्स वार ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन स्थित है ?
आंध्र प्रदेश में ।

ℚ. कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य ?
कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल ।

ℚ. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई ?
29 दिसंबर 1953 ।

ℚ. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया ?
1956 में ।

ℚ. भारतीय संसद किस राज्य के नाम या सीमा में परिवर्तन कर सकती है ?
सामान्य बहुमत द्वारा ।

ℚ. नए राज्य बनाने का वर्तमान अधिनियम , 1975 द्वारा किस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
सिक्किम ।

ℚ. गोवा को राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
30 मई, 1987 ।

यह भी पढ़े :- 1. संविधान की प्रस्तावना ( उद्देशिका ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
2. भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन

Polity की Free PDF यहां से Download करें



✻ भारत का एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने