शिवाजी महाराज की कितनी पत्नियाँ है ( how many wife of shivaji maharaj )

शिवाजी महाराज की कितनी पत्नियाँ है ( how many wife of shivaji maharaj )

छत्रपति शिवाजी भोसले का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था | छत्रपति शिवाजी भोसले, भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे | जिन्होंने 1674 में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी |
इन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से आजीवन संघर्ष किया । सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह "छत्रपति" की उपाधि प्राप्त हुई । इसके बाद ही उन्हें Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) कहा जाने लगा |
Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) के पिता शाहजी भोंसले एक शक्तिशाली सामंत थे और Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की माता जीजाबाई जाधव एक प्रतिभाशाली महिला थी ।


{tocify} $title={Table of Contents}

Chhatrapati Shivaji Maharaj ki wifes ( छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नियाँ ) :-

छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नियाँ 8 पत्नियाँ थी | वैवाहिक राजनीति के जरिए उन्होंने सभी मराठा सरदारों को एक छत्र के नीचे लाने में सफलता प्राप्त की ।

1. सईबाई निंबालकर :-

Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की पहली पत्नी का नाम सईबाई निंबालकर थी तथा Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) और सईबाई निंबालकर का विवाह सन् 14 मई 1640 में लाल महल, पुणे में हुआ था ।

छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी सईबाई निंबालकर का जन्म 1633 में महाराष्ट्र के फलटण में हुआ था | सईबाई निंबालकर के पिता का नाम मुधोजीराव नायक निम्बालकर था तथा सईबाई निंबालकर की माता का नाम रेऊ बाई था | सईबाई निंबालकर हिन्दू धर्म को मानती है |

सईबाई निंबालकर के चार पुत्र थे -
1. संभाजी
2. रानूबाई
3. सखूबाई
4. अंबिकाबाई

सईबाई निंबालकर का निधन 05 सितम्बर 1659 पुणे , राजगढ़ में हुआ |

यह भी पढ़ें :- संभाजी महाराज जयंती (Sambhaji Maharaj Jayanti) कब मनायी जाती है ?

2. सोयराबाई मोहिते :-

Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की दूसरी पत्नी का नाम सोयराबाई भोसले थी | सोयराबाई मराठा सेना के मुख्य अध्यक्ष हंबीरराव मोहिते की छोटी बहन थी। 1660 में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ उनका विवाह हुआ था। सोयराबाई की उम्र शिवाजी महाराज की तुलना में काफी छोटी थी।

उस समय से पहले भी शिवाजी की कई पत्नियां थी जिनमें से सईबाई उनकी मुख्य पत्नी थी। उनका विवाह बचपन में (1640 में, मात्र 7 वर्ष की उम्र में) ही हो गया। परंतु, 1659 में कमजोर स्वास्थ्य के कारण सईबाई की मृत्यु हो गई थी।


नामसोयराबाई (Soyarabai)
पितासंभाजी मोहिते
भाईहंबीरराव मोहिते, हरीफराव, शंकरजी
बहिनअन्नुबाई
पतिछत्रपति शिवाजी महाराज
पुत्रराजाराम प्रथम
पुत्रीदीपाबाई (बालीबाई)
सौतेला पुत्रसंभाजी महाराज
बहूताराबाई
पोताशिवाजी द्वितीय
सासजीजाबाई
ससुरशाहजी भोसले
प्रसिद्धि का कारणछत्रपति शिवाजी महाराज की द्वितीय पत्नी
मृत्यु1681, रायगढ़ की किला, पुणे (महाराष्ट्र)

शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद सोयराबाई (Soyarabai) चाहती थी कि उसका पुत्र राजाराम मराठा साम्राज्य की राजगद्दी पर बैठे।

परंतु शिवाजी महाराज के सबसे बड़ा पुत्र संभाजी राजे मराठा साम्राज्य की राजगद्दी पर बैठना चाहते थे ।

शिवाजी महाराज की मृत्यु के बारे में संभाजी महाराज को बताया नहीं गया था। शिवाजी महाराज की मृत्यु के सोयराबाई ने 21 अप्रैल 1680 को कुछ मंत्रियों की सहायता से अपने 10 वर्षीय पुत्र राजाराम को मराठा साम्राज्य के शासन पर बिठा दिया ।

परंतु जैसे ही यह खबर संभाजी महाराज तक पहुंची तो उन्होंने सोयरा (Soyarabai) के भाई हंबीरराव मोहिते के साथ मिलकर के राजाराम को शासन से हटा दिया।

20 अप्रैल 1680 को संभाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की बागडोर संभाली तथा खुद को छत्रपति की उपाधि दी ।

अगस्त 1681 को संभाजी को जहर खिलाकर मारने की कोशिश की परंतु वे किसी तरह से बच गए । और 1681 के आखिरी महीनों में संभाजी महाराज ने अपनी सौतेली माता सोयराबाई को मृत्यु के घाट उतार दिया।

इसके अलावा कई देशद्रोही मंत्रियों तथा अन्य व्यक्तियों को भी मृत्यु के घाट उतार दिया गया था जिन्होंने संभाजी को मारने की कोशिश की थी।

3. राणीसाहेब पुतळाबाई भोसले :-

नाव (Name):पुतळाबाई भोसले
घराणे:पालकर
भाऊ (Brother):नेताजी पालकर
विवाह (Husband):छत्रपती शिवरायांसोबत 1653 साली संपन्न झाला
मृत्यू (Death):27 जून 1680

4. सकवरबाई गायकवाड -(कमलाबाई)

यह Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की चौथी पत्नी थी ।

5. सगुणाबाई शिर्के - (राजकुवरबाई)

यह Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की पाचवीं पत्नी थी ।

6. काशीबाई जाधव

यह Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की छठी पत्नी थी ।

7. लक्ष्मीबाई विचारे

यह Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की सातवी पत्नी थी ।

8. गुंवांताबाई इंगले

यह Chhatrapati Shivaji Maharaj ( छत्रपति शिवाजी महाराज ) की आठवी पत्नी थी ।


शिवाजी महाराज की कितनी पत्नियाँ है ( how many wife of shivaji maharaj ) | Pdf Download |

Download PDF

Download PDF
980 KB

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने