राजस्थान के प्रमुख मेले , स्थान और तिथि ( Important Fairs of Rajasthan ) | PDF Download |

 राजस्थान के प्रमुख मेले , स्थान और तिथि ( Important Fairs of Rajasthan ) | PDF Download |

✻ राजस्थान के प्रमुख मेले , स्थान और तिथि

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं

चैत्र माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
फूलडोल मेला रामद्वारा ( शाहपुरा , भीलवाडा ) चैत्र कृष्णा प्रतिपदा से पंचमी तक
शीतला माता मेला शील डूंगरी ( चाकसू , जयपुर ) चैत्र कृष्णा अष्टमी
ऋषभदेव मेला ऋषभदेव ( धुलेव , उदयपुर ) चैत्र कृष्णा अष्टमी - नवमी
मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा ( बाड़मेर ) चैत्र कृष्णा 11 से चैत्र शुक्ल 11 तक
घोटिया अम्बा मेला घोटिया ( बारीगामा , बाँसवाड़ा ) चैत्र अमावस्या
कैलादेवी मेला कैलादेवी ( करौली ) चैत्र शुक्ल एकम से दशमी तक ( विशेषत: अष्टमी को )
गणगौर जयपुर व उदयपुर चैत्र शुक्ल तीज
श्री महावीर जी मेला महावीरजी ( करौली ) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी से वैशाख कृष्णा द्वितीया तक
मेहंदीपुर बालाजी मेला मेहंदीपुर बालाजी ( दौसा ) चैत्र पूर्णिमा ( हनुमान जयंती )
सालासर बालाजी मेला सालासर ( सुजानगढ़ , चुरू ) चैत्र पूर्णिमा ( हनुमान जयंती )


वैशाख माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
धींगागवर बेंतमार मेला जोधपुर वैशाख कृष्णा तृतीया
बाणगंगा मेला विराटनगर ( जयपुर ) वैशाख पूर्णिमा
गोमती सागर मेला झालरापाटन ( झालावाड ) वैशाख पूर्णिमा
मातृकुण्डिया मेला राशमी ( हरनाथपुरा , चित्तोड़गढ़ ) वैशाख पूर्णिमा
गौतमेश्वर मेला गौतमेश्वर ( अरनोद , प्रतापगढ़ ) वैशाख पूर्णिमा


ज्येष्ठ माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
सीताबाडी का मेला सीताबाडी , केलवाड़ा ( बाराँ ) ज्येष्ठ अमावस्या
प्रताप जयंती हल्दीघाटी ( राजसमंद ) ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया


श्रावण माह में आयोजित मेले:-

मेला स्थान तिथि
कल्पवृक्ष मेला मांगलियावास , अजमेर हरियाली अमावस्या
गुरुद्वारा बुड्डा जोहड़ मेला गंगानगर श्रावण अमावस्या
तीज जयपुर श्रावण शुक्ला तृतीया
चारभुजा नाथ ( मीराबाई ) मेला मेड़ता सिटी ( नागौर ) श्रावण शुक्ला एकादशी से सात दिन तक


भाद्रपद माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
कजली तीज बूंदी भाद्रपद कृष्णा तृतीया
जन्माष्टमी नाथद्वारा ( राजसमंद ) भाद्रपद कृष्णा अष्टमी
गोगानवमी गोगामेड़ी ( हनुमानगढ़ ) भाद्रपद कृष्णा नवमी
राणी सती का मेला झुंझुनू भाद्रपद अमावस्या
बाबा रामदेव मेला मसूरिया ( जोधपुर ) भाद्रपद शुक्ला द्वितीय
रामदेवरा मेला रामदेवरा , रुणीचा ( पोकरण , जैसलमेर ) भाद्रपद शुक्ला द्वितीय से एकादशी तक
गणेशजी का मेला रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी
भोजन थाली मेला कामां ( भरतपुर ) भाद्रपद शुक्ला पंचमी
नागपंचमी मेला मंडोर ( जोधपुर ) भाद्रपद शुक्ला पंचमी
सवाई भोज मेला सवाई भोज ( आसींद , भीलवाडा ) भाद्रपद शुक्ला अष्टमी
भर्तृहरि मेला भर्तृहरि ( अलवर ) भाद्रपद शुक्ला अष्टमी
खेजडली शहीदी मेला खेजडली ( जोधपुर ) भाद्रपद शुक्ला दशमी
सांवलिया जी का मेला मंडफिया ( चितौडगढ़ ) भाद्रपद शुक्ला एकादशी


आश्विन ( क्वार ) माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
जशवंत पशु मेला भरतपुर आश्विन शुक्ला पंचमी से पूर्णिमा
दशहरा मेला कोटा आश्विन शुक्ला दशमी


कार्तिक माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
अन्नकूट मेला नाथद्वारा ( राजसमंद ) कार्तिक शुक्ला एकम्
पुष्कर मेला पुष्कर ( अजमेर ) कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा
चन्द्रभागा मेला झालरापाटन ( झालावाड ) कार्तिक पूर्णिमा
कपिल मुनि का मेला कोलायत ( बीकानेर ) कार्तिक पूर्णिमा


मार्गशीर्ष माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
तिथि मानगढ़ धाम मेला मानगढ़ धाम ( बाँसवाड़ा ) मार्गशीर्ष पूर्णिमा


पौष माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
नाकोड़ा जी का मेला नाकोड़ा तीर्थ ( मेवानगर , बाड़मेर ) पौष कृष्णा दशमी


माघ माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
श्री चौथ माता का मेला चौथ का बरवाड़ा ( सवाई माधोपुर ) माघ कृष्णा चतुर्थी
पर्यटन मरू मेला जैसलमेर व सम ( जैसलमेर ) माघ शुक्ला 13 से 15 तक
बेणेश्वर मेला बेणेश्वर , साबला ( डूंगरपुर ) माघ शुक्ला 11 से पूर्णिमा तक ( फरवरी )


फाल्गुन माह में आयोजित मेले :-

मेला स्थान तिथि
शिवरात्रि मेला शिवाड ( सवाई माधोपुर ) फाल्गुन कृष्णा 13
एकलिंगजी मेला कैलाशपुरी ( उदयपुर ) फाल्गुन कृष्णा 13
रणकपुर मेला रणकपुर ( पाली ) फाल्गुन शुक्ला 4 व 5
खाटूश्याम जी मेला खाटूश्याम जी ( सीकर ) फाल्गुन शुक्ला 11-12
डाडा पम्पाराम का मेला पम्पाराम का डेरा विजयनगर ( गंगानगर ) फाल्गुन माह


वे मेले जो वर्ष में एक बार से ज्यादा भरते है :-

मेला स्थान तिथि
करणी माता का मेला देशनोक , बीकानेर नवरात्रा ( चैत्र व आश्विन )
जीण माता का मेला रेवासा ग्राम ( सीकर ) नवरात्रा ( चैत्र व आश्विन )
शाकम्भरी माता का मेला शाकम्भरी ( साम्भर ) नवरात्रा ( चैत्र व आश्विन )
इंद्रगढ़ / बीजासन माता का मेला इंद्रगढ़ ( बूंदी ) चैत्र व आश्विन नवरात्रा तथा वैशाख पूर्णिमा
चन्द्रप्रभु मेला तिजारा ( अलवर ) फाल्गुन शुक्ला सप्तमी व श्रावण शुक्ला दशमी
सैपऊ महादेव मेला सैपऊ ( धौलपुर ) फाल्गुन व श्रावण मास की चतुर्दशी को


विभिन्न उर्स :-

मेला स्थान तिथि
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स अजमेर रज्जब माह की 1 से 6 तारीख तक
गागरोन उर्स गागरोन , झालावाड ज्येष्ठ शुक्ल एकम ( चाँद से )
नरहड पीर जी का मेला नरहड , झुंझुनू कृष्ण जन्माष्टमी
तारकीन का उर्स , नागौर काजी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह --
गलियाकोट का उर्स गलियाकोट , डूंगरपुर मुहर्रम -27


राज्यस्तरीय पशु मेले :-

राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित

क्र. स. पशु मेला स्थान गौवंश आयोजन माह
(1) श्री मल्लीनाथ पशु मेला
यह मेला लूनी नदी के किनारे भरता है |
तिलवाड़ा ( बाड़मेर ) थारपारकर
कांकरेज
चैत्र कृष्णा 11 से चैत्र शुक्ला 11 ( अप्रैल )
(2) श्री बलदेव पशु मेला मेड़ता ( नागौर ) नागौरी चैत्र शुक्ला 1 से पूर्णिमा तक ( अप्रैल )
(3) श्री तेजाजी पशु मेला परबतसर ( नागौर ) नागौरी श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या ( अगस्त )
(4) श्री रामदेव पशु मेला मानासर ( नागौर ) नागौरी माघ शुक्ला 1 से माघ पूर्णिमा ( फरवरी )
(5) श्री गोमतीसागर पशु मेला झालरापाटन ( झालावाड ) मालवी वैशाख सुदी 13 से ज्येष्ठ बुदी 5 तक ( मई )
(6) चंद्रभागा पशुमेला झालरापाटन ( झालावाड ) मालवी कार्तिक शुक्ला 11 से मार्गशीर्ष कृष्णा 5 तक ( नवम्बर )
(7) गोगामेड़ी पशु मेला गोगामेड़ी ( हनुमानगढ़ ) हरियाणवी श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक ( अगस्त )
(8) जसवंत पशु मेला भरतपुर हरियाणवी आश्विन शुक्ला 5 से 14 तक ( अक्टूबर )
(9) कार्तिक पशु मेला पुष्कर ( अजमेर ) गिर कार्तिक शुक्ला 8 से मार्गशीर्ष 2 तक ( नवम्बर )
(10) शिवरात्रि पशु मेला करौली हरियाणवी फाल्गुन कृष्णा 13 से प्रारम्भ ( मार्च )


पर्यटन विभाग ( राजस्थान ) द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले एवं उत्सव :- :-

मेले एवं उत्सव स्थान माह
ऊंट महोत्सव बीकानेर जनवरी
मरू महोत्सव जैसलमेर जनवरी - फरवरी
हाथी महोत्सव जयपुर मार्च
एडवेंचर स्पोर्ट्स कोटा फरवरी
मेवाड़ महोत्सव उदयपुर अप्रैल
ग्रीष्म महोत्सव ( समर फेस्टिवल ) माउंट आबू एवं जयपुर जून
मारवाड़ महोत्सव जोधपुर अक्टूबर
शेखावटी महोत्सव सीकर , झुंझुनू व चुरू फरवरी
शरद महोत्सव माउंट आबू दिसम्बर
बूंदी उत्सव बूंदी दिसम्बर
बेणेश्वर मेला डूंगरपुर फरवरी
महावीर जी मेला श्री महावीर जी , करौली अप्रैल
कजली तीज बूंदी अगस्त
चंद्रभागा मेला झालरापाटन ( झालावाड ) अक्टूबर - नवम्बर
बृज महोत्सव भरतपुर फरवरी
कैलादेवी मेला करौली अप्रैल
डीग महोत्सव डीग ( भरतपुर ) जन्माष्टमी
बाड़मेर - बैलून महोत्सव बाड़मेर अप्रैल
जैसलमेर पतंग महोत्सव जैसलमेर फरवरी
थार महोत्सव बाड़मेर --
ब्रज महोत्सव भरतपुर फरवरी


राजस्थान के प्रमुख मेले , स्थान और तिथि ( Important Fairs of Rajasthan ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने