नेट एसेट वैल्यू क्या होती है ?

नेट एसेट वैल्यू क्या होती है

नेट एसेट वैल्यू क्या है ?

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए "एनएवी" शब्द एक पहेली की तरह हैं इसका पूरा नाम "नेट एसेट वैल्यू" है अगर फंड की कुल निवेश वैल्यू में कुल यूनिटों का भाग दे दिया जाए तो "एसेट वैल्यू" निकलती है अर्थात किसी फंड में ₹ 1 लाख जमा हुए , इसमें से फंड हाउस ने ₹ 90 हजार निवेश किए , इस निवेश की वैल्यू रोज निकाली जाती है अब मान ले इसकी वैल्यू ₹ 1,80,000 है इसके अलावा ₹ 10 हजार फंड हाउस के पास नकद बेचे हैं , यानी फंड की कुल वैल्यू हुई ₹ 1,90,000 अब देखा जाता है कि इस योजना की कितनी यूनिटें जारी हुई है ? अगर योजना में 10 लोगों ने ₹10-10 हजार लगाए , तो कुल 10 हजार यूनिटें जारी हुई मानकर चलते हैं कि यूनिटों की संख्या नहीं बदलती है , तो अब फंड की "एनएवी" 190000/10,000 = ₹19 होगी ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने