A Rainy Day Paragraph ( बरसात का एक दिन ) | PDF Download | Hindi and English |

A Rainy Day Paragraph ( बरसात का एक दिन ) | PDF Download | Hindi and English |

✹ A Rainy Day in English :-

It was the day of August 10. It had been raining since morning. It rained so heavily that it was not possible to go out even with an umbrella. Father did not go to office. At about ten, the rain stopped for a while. I started for school. But soon, it began to rain again. Anyhow I reached school. Only a few students turned up. They met the headmaster and requested him to declare the day as a rainy day. School was closed. I returned home happily. There was water everywhere. I was glad to have a holiday.

✹ A Rainy Day in Hindi ( बरसात का एक दिन ) :-

यह 10 अगस्त का दिन था । सुबह से ही वर्षा हो रही थी । इतने जोर से वर्षा हो रही थी की छाता लेकर भी बाहर निकलना संभव नहीं था । पिताजी कार्यालय नहीं गये । दस बजे के लगभग वर्षा थोड़ी देर के लिए रुकी । मैं स्कूल के लिए रवाना हुआ । पर थोड़ी देर के बाद ही वर्षा फिर शुरू हो गई । किसी तरह में स्कूल पहुंचा । बहुत थोड़े विद्यार्थी आये थे । उन्होंने प्रधानाध्यापक से भेंट की और उनसे अनुरोध किया कि उस दिन को बारिश का दिन घोषित कर दें । स्कूल बंद हो गया । मैं आनंदित होकर घर लौटा । हर जगह पानी ही पानी था । छुट्टी हो जाने के कारण मैं प्रसन्न था ।

✻ A Rainy Day Paragraph ( बरसात का एक दिन ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

English Grammar Notes की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने