विश्व के पुनर्जागरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विश्व के पुनर्जागरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | PDF Download |

विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

ℚ. पुनर्जागरण का प्रारंभ कहाँ से माना जाता है ।
➥ इटली के फ्लोरेंस नगर ।

ℚ. इंग्लैण्ड के लेखक टॉमस मूर ने अपनी पुस्तक यूटोपिया में किसको प्रस्तुत किया है ?
➥ आदर्श समाज का चित्र ।

ℚ. मानववाद का संस्थापक किसे माना जाता है ?
➥ पेट्रॉक को । वह इटली का निवासी था ।

ℚ. इटालियन गद्य का जनक कहानीकार किसे माना जाता है ?
➥ बोकेशियो (1313-1375 ई .) को ।

विश्व का पुनर्जागरण important question

ℚ. कहानीकार बोकेशियो की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम बताईये ?
➥ डेकोमेरॉन ( Decameron ) ।

ℚ. धर्म - सुधार आंदोलन का प्रवर्तक कौन था ?
➥ मार्टिन लूथर , जो जर्मनी का रहने वाला था ।

ℚ. बाइबिल का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने किया ?
➥ मार्टिन लूथर ।

ℚ. धर्म - सुधार की शुरूआत कौनसे देश से हुई ?
➥ इंग्लैण्ड ।

ℚ. किसको धर्म सुधार आंदोलन का प्रातः कालीन तारा कहा जाता है ?
➥ जॉन विकलिफ को । धर्म सुधार आंदोलन के अनुयायी लोलार्डस कहलाते थे ।

ℚ. अमरीका की खोज किसने की थी ?
➥ क्रिस्टोफर कोलंबस ।

ℚ. किसके नाम पर अमेरिका का नाम अमेरिका पड़ा ?
➥ अमेरिगो बेस्पुसी ( इटली ) ।

ℚ. प्रशांत महासागर का नामकरण किसने किया ?
➥ स्पेन निवासी मैगलन ।

ℚ. समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
➥ मैगलन ।

विश्व का पुनर्जागरण पीडीएफ डाउनलोड

ℚ. पुनर्जागरण का अग्रदूत किसे माना जाता है ।
➥ इटली के महान कवि दॉते (1260-1321 ई. ) को ।

ℚ. इटली के महान कवि दॉते का जन्म कहाँ हुआ था ?
➥ फ्लोरेंस में ।

ℚ. आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिंतक किसे माना जाता है ?
➥ फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली (1469-1567 ई .) को ।

ℚ. मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक कौनसी है ?
➥ द प्रिंस - जो राज्य का एक नवीन चित्र प्रस्तुत करती है ।

ℚ. आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक किसे कहा जाता है ।
➥ मैकियावेली को ।

विश्व का पुनर्जागरण question and Answer pdf

ℚ. "द लास्ट सपर" और "मोनालिसा" नामक अमर चित्रों के रचयिता कौन है ?
➥ लियोनार्दो द विंची ।

ℚ. द लास्ट जजमेंट एवं द फाल ऑफ मैन किसकी कृतियाँ हैं ?
➥ माइकल एंजेलो की ।

ℚ. सिस्तान के गिरजा घर की छत में किसके द्वारा चित्र बनाए गए हैं ?
➥ माइकल एंजेलो के द्वारा ।

ℚ. रॉफेल भी इटली का एक चित्रकार था इसकी सर्वश्रेष्ठ कृति कौनसी है ?
➥ इसकी सर्वश्रेष्ठ कृति जीसस क्राइस्ट की "माता मेडोना" का चित्र है ।

ℚ. जर्मनी भाषा में बाइबिल का अनुवाद प्रस्तुत किसने किया है ?
➥ मार्टिन लूथर ने ।

ℚ. शेक्सपीयर इंगलैण्ड की अमर कृति है ?
➥ रोमियो एण्ड जुलियट ।

विश्व का पुनर्जागरण Best question hub

ℚ. आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
➥ इंग्लैण्ड के रोजर बैंकन को ।

ℚ. पृथ्वी सौरमंडल का केन्द्र है इस का खंडन सर्वप्रथम किसने किया ?
➥ सर्वप्रथम पोलैंड निवासी कोपरनिकस ने ।

ℚ. गुरूत्वाकर्षण के नियम का पता किसने लगाया ?
➥ न्यूटन (1642-1726 ई .) ने ।

ℚ. धर्म सुधार आंदोलन की शुरूआत कौनसी सदी में हुई ?
➥ 16 वीं सदी में ।

ℚ. दॉंते ने कौनसा काव्य लिखा था ?
➥ दॉंते ने प्राचीन लैटिन भाषा को छोड़कर तात्कालीन इटली की बोलचाल भाषा "टस्कन" में "डिवाइन कॉमेडी" नामक काव्य लिखा । इसमें दॉते ने स्वर्ग और नरक की एक काल्पनिक यात्रा का वर्णन किया है ।

ℚ. पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसे माना जाता है ?
➥ जियाटो को ।

ℚ. पुनर्जागरण काल का सर्वश्रेष्ठ निबंधकार कौन था ?
➥ इंग्लैण्ड का फ्रांसीस बेकन ।

विश्व के पुनर्जागरण से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य :-

दॉते के बाद पुनर्जागरण की भावना का प्रश्रय देने वाला दूसरा व्यक्टि प्रेट्रॉक (1304-1367) था।

पुनर्जागरण की भावना की पूर्ण अभिव्यक्ति इटली के तीन कलाकारों की कृतियों में मिलती है। ये कलाकार थे - लियोनर्दो द विंची माइकेल एंजेलो और रॉफेल।

लियोनार्दो द विंची एक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति था। वह चित्रकार मूर्तिकार इंजीनियर वैज्ञानिक दार्शनिक कवि और गायक था।

लियोनार्दो द विंची "द लास्ट सपर" और "मोनालिसा" नामक अमर चित्रों के रचयिता होने के कारण प्रसिद्ध है।

माइकल एंजेलो भी एक अदभुत चित्रकार एवं मुर्तिकार था।

हॉलैण्ड के इरासमस ने अपनी पुस्तक द प्रेज ऑफ फौली में व्यंगात्मक ढंग से पादरियों के अनैतिक जीवन एवं ईसाई धर्म की कुरीतियों पर प्रहार किया है।

गैलीलियो (1560-1642 ई ) ने भी कॉपरनिकस के सिद्धांत का समर्थन किया।

जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक केपला या केपलर (1571-1630 ई .) ने गणित की सहायता से बतलाया कि ग्रह सूर्य के चारों ओर किस प्रकार घूमते हैं।

World GK की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ विश्व के पुनर्जागरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने