तुर्की से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

तुर्की से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✹ तुर्की से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( turki se sambandhit mahtvpurn question and answer )

ℚ. "यूरोप का मरीज" किसे कहा जाता था ?
तुर्की को । । तुर्की से

ℚ. पान इस्लामिज्म का नारा किसने दिया था ?
अब्दुल हमीद द्वितीय ने । । तुर्की से

ℚ. युवा तुर्क आंदोलन की शुरुआत किसके शासनकाल में 1908 ईस्वी में हुई ?
अब्दुल हमीद द्वितीय के । । तुर्की से

ℚ. प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ भीषण अपमानजनक संधि कब की गयी ?
10 अगस्त 1920 ईस्वी को । । तुर्की से

ℚ. सेब्र की संधि को मानने के लिए किसने इनकार कर दिया ?
मुस्तफा कमाल पाशा ने । । तुर्की से

ℚ. आधुनिक तुर्की का निर्माता किसको माना जाता है ?
मुस्तफा कमाल पाशा को । । तुर्की से

ℚ. किसको अतातुर्क (तुर्की का पिता) के उपनाम से भी जाना जाता है ?
मुस्तफा कमाल पाशा को । । तुर्की से

ℚ. मुस्तफा कमाल पाशा का औपचारिक जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
19 मई 1881 ईसवी को , सेलेनिका में । । तुर्की से

ℚ. मुस्तफा कमाल पाशा का पिता का नाम क्या था ?
अली रजा । । तुर्की से

ℚ. तुर्की में एकता और प्रगति समिति का गठन कब हुआ ?
1889 ईसवी में । । तुर्की से

ℚ. प्रारंभ में कमाल पाशा किसके प्रभाव में आया ?
एकता और प्रगति समिति के । । तुर्की से

ℚ. एक सेनापति के रूप में कमाल पाशा ने कौनसे युद्ध में शानदार सफलता हासिल की ?
गल्लीपोती युद्ध में । । तुर्की से

ℚ. कमाल पाशा ने सैनिक पद से इस्तीफा कब दिया था ?
1919 ईस्वी में । । तुर्की से

ℚ. 1919 ईस्वी के अखिल तुर्क कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
मुस्तफा कमाल पाशा ने । । तुर्की से

ℚ. 1923 ईस्वी में तुर्की एवं यूनान के बीच में कौनसी संधि हुई ?
लोजान की संधि । । तुर्की से

ℚ. तुर्की गणतंत्र की घोषणा कब हुई ?
23 अक्टूबर 1923 ईस्वी को । । तुर्की से

ℚ. कमाल पाशा ने तुर्की में खिलाफत को समाप्त कब कर दिया ?
3 मार्च 1924 ईस्वी को । । तुर्की से

ℚ. तुर्की में नए संविधान की घोषणा कब हुई ?
20 अप्रैल 1924 ईस्वी को । । तुर्की से

ℚ. तुर्की के नए गणतंत्र का राष्ट्रपति किसको बनाया गया ?
मुस्तफा कमाल पाशा । । तुर्की से

ℚ. रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी का संस्थापक कौन था ?
मुस्तफा कमाल पाशा । । तुर्की से

ℚ. मुस्तफा कमाल पाशा द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य कौनसे है ?
मुस्तफा कमाल पाशा द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य निम्न है :-
1. 1932 ईस्वी में तुर्की भाषा परिषद की स्थापना
2. 1933 ईस्वी में तुर्की में प्रथम पंचवर्षीय योजना का लागू होना
3. 1924 ईस्वी में तुर्की को धर्मनिरपेक्ष राज्य की घोषणा
4. इस्ताम्बुल में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना
5. ग्रेगोरियन कैलेंडर का प्रचलन ( 26 दिसंबर 1925 से लागू ) । । तुर्की से

ℚ. इस्ताम्बुल का पुराना नाम क्या था ?
कुस्तुनतुनिया । । तुर्की से

ℚ. तुर्की में टोपी और औरतों को बुरका पहनने पर कब कानूनी प्रतिबंध लगाया गया ?
25 नवंबर, 1925 ईस्वी को । । तुर्की से

ℚ. कमाल पाशा की मृत्यु कब हुई ?
1938 ईस्वी में । । तुर्की से

World GK की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ तुर्की से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने