✹ चीनी क्रांति से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( Chini kranti se sambandhit mahtvpurn question and answer )
ℚ.
मंचू राजवंश का पतन कब हुआ ?
➥
1911 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
ℚ.
1911 ईस्वी में हुई चीनी क्रांति का नायक कौन था ?
➥
सनयात सेन । चीनी क्रांति से
ℚ.
1905 ईसवी में सनयात सेन ने किस दल स्थापना की ?
➥
तुंग - मेंग दल की । चीनी क्रांति से
ℚ.
तुंग - मेंग दल का उद्देश्य क्या था ?
➥
जिसका उद्देश्य चीन में मंचू वंश के शासन को समाप्त करना था । चीनी क्रांति से
ℚ.
क्रांतिकारियों ने सनयात सेन को अपनी सरकार का अध्यक्ष कब चुना ?
➥
29 दिसंबर, 1911 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
ℚ.
कोवीनेड लीग सोसायटी का संस्थापक कौन था ?
➥
सनयात सेन । चीनी क्रांति से
ℚ.
1911 ईसवी की क्रांति के बाद चीन में किस पद्धति की स्थापना हुई ?
➥
गणतंत्र शासन पद्धति की । चीनी क्रांति से
ℚ.
युआन शीह काई के समर्थन में किसने अपना नेतृत्व वापस ले लिया था ?
➥
सनयात सेन ने । चीनी क्रांति से
ℚ.
1912 ईस्वी में सनयात सेन ने किस पार्टी की स्थापना की ?
➥
कुओमिनतांग पार्टी की । चीनी क्रांति से
ℚ.
कुओमिनतांग पार्टी के पुनर्गठन के लिए सेन ने किसको आमंत्रित किया ?
➥
माइकेल बोरोदिन को । चीनी क्रांति से
ℚ.
डॉ. सनयात सेन ने अपनी सेना के संगठन के लिए किसको चुना ?
➥
जनरल गैलेन को । चीनी क्रांति से
ℚ.
डॉ. सनयात सेन के तीन सिद्धांत थे , बताइए ?
➥
राष्ट्रवाद ,लोकतंत्र वाद और सामाजिक न्याय । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीन का राष्ट्रपिता किसको कहा जाता है ?
➥
डॉ. सनयात सेन को । चीनी क्रांति से
तांग वंश :-
चीन में तांग राजवंश के तहत एक साम्राज्य स्थापित हुआ, जो लगभग 300 वर्षों तक ( सातवीं से नवी सदी तक ) सत्ता में रहा । चीनी क्रांति से इसकी राजधानी शिआन दुनिया के सबसे बड़े नगरों में एक थी तांग साम्राज्य परीक्षा के माध्यम से नियुक्त की गई नौकरशाही द्वारा प्रशारित होता था
ℚ.
डॉ सनयात सेन की मृत्यु कब हो गई ?
➥
1925 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
ℚ.
सनयात सेन की मृत्यु के बाद किसने कुओमिन तांग पार्टी का नेतृत्व संभाला ?
➥
च्यांग काई शेक ने 1926 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
ℚ. 1927 ईस्वी में कुओमिन तांग पार्टी से कौनसे लोग अलग हुए ?
➥
साम्यवादी लोग । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ ?
➥
1928 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
ℚ.
1925 ईस्वी को हूनान के विशाल किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
➥
माओत्से तुंग ने । चीनी क्रांति से
ℚ.
माओत्से तुंग का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
➥
1893 ईस्वी में हुनान में । चीनी क्रांति से
ℚ.
च्यांग काई शेक ने केंद्रीय सरकार की सत्ता कहाँ संभाली ?
➥
नानकिंग में । चीनी क्रांति से
ℚ.
च्यांग काई शेक ने अपनी सरकार की स्थापना कहाँ की ?
➥
फारमोसा में । चीनी क्रांति से
ℚ.
साम्यवादियों के दमन करने के लिए च्यांग काई शेक ने कौनसे दल का गठन किया ?
➥
ब्लू शर्ट आतंकवादी दल । चीनी क्रांति से
ℚ.
1 अक्टूबर 1949 ईस्वी में किसके नेतृत्व में जनवादी गणराज्य की स्थापना चीन में की गई ?
➥
माओत्से तुंग के नेतृत्व में । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीनी साम्यवादी गणतंत्र का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
➥
माओत्से तुंग । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीनी जनवादी गणराज्य का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था ?
➥
चाऊ- एन - लाई । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी कौनसी थी ?
➥
हूनान । चीनी क्रांति से
ℚ.
खुले द्वार की नीति कहाँ अपनाई गई थी ?
➥
चीन में । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीन के द्वार खोलने का श्रेय किसको दिया जाता है ?
➥
ब्रिटेन को । चीनी क्रांति से
ℚ.
खुले द्वार की नीति का प्रतिपादक कौन था ?
➥
"जॉन हे" । चीनी क्रांति से
ℚ.
"एशिया का मरीज" के नाम से किसे जाना गया ?
➥
चीन । चीनी क्रांति से
ℚ.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
➥
1921 ईस्वी में । चीनी क्रांति से
World GK की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें