फ्रांस की राज्यक्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

फ्रांस की राज्यक्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✹ फ्रांस की राज्यक्रांति से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( frans ki rajyekranti se sambandhit mahtvpurn question and answer )

ℚ. फ्रांस की राज्यक्रांति लुइ सोलहवां के शासनकाल में कब हुई ?
1789 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. लुइ सोलहवां के शासनकाल के समय फ्रांस में कौनसी व्यवस्था थी ?
सामंती व्यवस्था । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. क्रांतिकारियों ने बास्तील के कारागृह के फाटक को तोड़कर बंदियों को मुक्त कब कर दिया था ?
14 जुलाई, 1789 ईसवी को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. फ्रांस में "राष्ट्रीय दिवस" स्वतंत्रता दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?
14 जुलाई को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किसकी देन है ?
फ्रांस की राज्यक्रांति की देन । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. "मैं ही राज्य हूं और मेरे शब्द ही कानून" है यह कथन किसका है ?
लुई चौदहवां का । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. राजा की निरंकुशता एवं स्वेच्छाचारिता पर अंकुश लगाने के लिए फ्रांस में कौनसी संस्था थी ?
पार्लमा । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. पार्लमा नामक संस्था की संख्या कितनी थी ?
17 । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. पार्लमा नामक संस्था का गठन किसके रूप में किया गया था ?
न्यायालय के । फ्रांस की राज्यक्रांति से

Note :- न्यायाधीशों का पद कुलीन वर्ग के लिए सुरक्षित होता था और ये पद वंश क्रमानुगत होते थे । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. वर्साय के शीशमहल का निर्माण किसने करवाया था ?
लुई चौदहवां ने । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. वर्साय को फ्रांस की राजधानी किसने बनाया था ?
लुई चौदहवां ने । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. 1774 ईसवी में फ्रांस की गद्दी पर कौन बैठा ?
लुई सौदहवां । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. लुई सौदहवां की पत्नी मेरी एंत्वानेत कहाँ की राजकुमारी थी ?
ऑस्ट्रिया । फ्रांस की राज्यक्रांति से

Note :- राष्ट्र की समाधि वर्साय का भड़कीला राजदरबार था । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. लुई सौदहवां को किस अपराध के लिए फांसी दी गई ?
देशद्रोह के । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. टैले ( Taille ) एक प्रकार का क्या था ?
भूमि - कर । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. टीथे ( Tithe ) एक प्रकार का क्या था ?
धार्मिक कर । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. टैले ( Taille ) और टीथे ( Tithe ) किसको देना पड़ता था ?
चर्च को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. फ्रांसीसी क्रांति में किसने सर्वाधिक योगदान दिया ?
वाल्टेयर , मोटेस्क्यू एवं रूसो ने । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. वोल्टेयर किसका विरोधी था ?
चर्च का । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. रूसो फ्रांस की किस पद्धति का समर्थक था ?
प्रजातंत्रात्मक शासन - पद्धति का । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. "सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है" यह उक्ति किसकी है ?
वाल्टेयर की । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. सोशल कॉन्ट्रैक्ट किसकी रचना है ?
रूसो । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. लेटर्स ऑन इंग्लिश किसकी रचना है ?
वाल्टेयर की । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. "कानून की आत्मा" ( The sprit of laws ) की रचना किसने की थी ?
मोटेस्क्यू ने । फ्रांस की राज्यक्रांति से

Note :- 1. जिसमें सरकार के तीन अंगों कार्यपालिका , विधायिका और न्यायपालिका को अलग-अलग रखने के विषय में बताकर शक्ति पृथक्करण सिद्धांत का पोषण किया ।
2. फ्रांस की क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण नारा समानता था जिसे मध्यम वर्ग ने आगाज किया था स्वतंत्रता एवं बंधुता भी क्रांति का नारा था । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. 18 वीं शताब्दी में फ्रांसीसी समाज तीन एस्टेट्स ( Estates ) अर्थात श्रेणी में बंटा हुआ था ?
प्रथम एस्टेट् - पादरी ( Clergy ) , द्वितीय एस्टेट् - अभिजात वर्ग ( Nobiloty ) था जबकि तृतीय एस्टेट् - इसमें देश की 90% जनता थी , उन्हें सभी प्रकार के कर देने पड़ते थे । इस वर्ग में व्यापारी , डॉक्टर , वकील , जज , अध्यापक , शिक्षक , लेखक , शिल्पी , किसान एवं मजदूर सभी शामिल थे । फ्रांस की राज्यक्रांति से

Note :- फ्रांस की राज्य क्रांति के समय फ्रांस की मुद्रा लिव्रे । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. स्टेट्स जनरल के अधिवेशन की शुरुआत कब हुई थी ?
5 मई 1789 ईसवी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. माप - तौल की दशमलव किसकी देन है ?
फ्रांस की । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसको कहा जाता है ?
हर्डर को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
15 अगस्त 1769 ईस्वी को कोर्सिका द्वीप की राजधानी अजासियो में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन के पिता का नाम क्या था ?
कार्लो बोनापार्ट । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने शिक्षा कहाँ प्राप्त की ?
ब्रिटेन के सैनिक अकादमिक में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने इटली में ऑस्ट्रिया के प्रमुखत्व को कब समाप्त किया ?
1796 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अंत कब हुआ ?
1799 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन प्रथम कॉन्सल कब बना ?
1799 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. जीवन भर के लिए कॉन्सल कब बना ?
1802 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना ?
1804 ईसवी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. आधुनिक फ्रांस का निर्माता किसको माना जाता है ?
नेपोलियन को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने हीं सर्वप्रथम इंग्लैंड को क्या कहा था ?
बनियों का देश । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने पत्नी जोजेफाइन को तलाक देकर किसकी राजकुमारी से शादी की ?
ऑस्ट्रिया की राजकुमारी मोरिया लुइसा से । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. ट्राल्फगर का युद्ध इंग्लैंड एवं नेपोलियन के बीच कब हुआ ?
21 अक्टूबर, 1805 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना कब की ?
1805 ईस्वी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन ने कानूनों का संग्रह तैयार करवाया, जिसे क्या कहा जाता है ?
नेपोलियन का कोड । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. किसको नील नदी के युद्ध में अंग्रेजी जहाजी बेडे के नेल्सन के हाथों बुरी तरह पराजित होना पड़ा ?
नेपोलियन को । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन की मृत्यु कब हुई ?
1821 ईसवी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन को किस नाम से जाना जाता है ?
लिटल कारपोरल के । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. नेपोलियन के पतन का कारण क्या था ?
रूस पर आक्रमण करना । फ्रांस की राज्यक्रांति से

ℚ. विएना कांग्रेस समझौता के तहत यूरोप के राष्ट्रों ने फ्रांस के प्रभुत्व को कब समाप्त किया ?
1815 ईसवी में । फ्रांस की राज्यक्रांति से

नोट :- 1. यूरोप के राष्ट्रों ने मिलकर 1813 ईसवी में नेपोलियन को लिपजिग नामक स्थान पर हरा दिया और उसे बंदी बनाकर एल्बा के टापू पर भेज दिया गया; परंतु वह एल्बम से भाग निकला और पुन: फ्रांस का सम्राट बना ।
2. अंततः मित्रराष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन को 18 जून , 1815 ईसवी को वाटरलू के युद्ध में पराजित कर बंदी बना लिया और उसे सेंट हेलेना द्वीप पर भेज दिया , वहां 1821 ईसवी में उसकी मृत्यु हो गयी , नेपोलियन लिटल कारपोरल के नाम से जाना जाता है ।
3. इंग्लैंड के वाणिज्य एवं व्यापार का बहिष्कार करने के लिए नेपोलियन ने महाद्वीपीय व्यवस्था का सूत्रपात किया था । फ्रांस की राज्यक्रांति से

World GK की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ फ्रांस की राज्यक्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने