✹ द्वितीय विश्व युद्ध से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( dvitiy vishv yudh se sambandhit mahtvpurn question and answer )
ℚ.
जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण कब किया ?
➥
1 सितंबर 1939 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
Note :- जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण के 2 दिन बाद फ्रांस एवं ब्रिटेन ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और इसी के साथ द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध कितने वर्षों लड़ा गया ?
➥
6 वर्षों तक । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध का अंत कब हुआ ?
➥
2 सितंबर 1945 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध में कितने देशो ने भाग लिया ?
➥
61 देशों ने । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
➥
जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेल का नाम क्या रखा गया था ?
➥
डेजर्ट फॉक्स । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
म्यूनिख पैक्ट कब संपन्न हुआ ?
➥
सितंबर , 1938 ईस्वी में । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन कब किया ?
➥
1935 ईस्वी में । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
स्पेन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ ?
➥
1936 में । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
संयुक्त रूप से इटली एवं जर्मनी का पहला शिकार कौनसा देश था ?
➥
स्पेन । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को क्या कहां गया ?
➥
ऑपरेशन बारबोसा । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी-रूस आक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर कब हुआ ?
➥
23 अगस्त 1939 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी ने रूस पर समझौता उल्लंघन का आरोप लगाकर, कब आक्रमण कर दिया ?
➥
22 जून 1941 ईस्वी में । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
रूसी सेना जर्मनी को हराने में सफल कब हुई ?
➥
फरवरी 1943 में । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्व युद्ध में इटली ने कब प्रवेश किया ?
➥
10 जून 1940 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
अमेरिका के द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश कब हुआ ?
➥
8 दिसंबर 1941 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
Note :- अमेरिका के द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश का कारण जापान द्वारा 7 सितंबर 1941 का हवाई द्वीप स्थित पर्ल हार्बर के अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर जबरदस्त हमला था । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
➥
विंस्टन चर्चिल । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था ?
➥
फ्रैंकलीन डी रुजवेल्ट । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
इंग्लैंड की शानदार अलगाववाद की नीति का विचारक कौन था ?
➥
सेलिसेवरी । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
वर्साय की संधि को कौनसी संधि के नाम से जाना जाता हैं ?
➥
आरोपित संधि । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय किसको दिया जाता है ?
➥
रूस को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
मित्र राष्ट्रों के सामूहिक प्रयासों से जर्मन सेना कब परास्त हुई ?
➥
6 जून 1944 को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मन सेना ने आत्मसमर्पण कब कर दिया ?
➥
7 मई 1945 को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान पर अणुबम का प्रयोग कब किया ?
➥
6 अगस्त 1945 ईस्वी को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्रों द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश कौनसा था ?
➥
जापान । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 ईस्वी को हिरोशिमा पर कौनसा एटम बम गिराया था ?
➥
लट्ल बॉय ( यूरेनियम - 235 ) । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
अमेरिका ने 9 अगस्त 1945 ईस्वी को नागासाकी पर कौनसा एटम बम गिराया था ?
➥
फैटमैन ( प्लोटेनियम - 293 ) । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
यदों की खाड़ी स्थित अमेरिकी युद्ध-पोत मिसूरो पर मित्र राष्ट्रों के सर्वोच्च सेनापति मैक आथर के समक्ष जापान ने आत्मसमर्पण कब कर दिया ?
➥
2 सितंबर 1945 को । द्वितीय विश्व युद्ध से
ℚ.
द्वितीय विश्व युद्ध कब समाप्त हो गया ?
➥
2 सितंबर 1945 को । द्वितीय विश्व युद्ध से
Note :- 1. जापानी प्रधानमंत्री एडमिरल सुजुकी ने त्यागपत्र दे दिया । द्वितीय विश्व युद्ध से
2. अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध का सबसे बड़ा योगदान संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना है । द्वितीय विश्व युद्ध से
World GK की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें