अकार्बनिक रसायन से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

अकार्बनिक रसायन से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

विगत परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. अभी तक कुल कितने तत्वों की खोज हो चुकी है ?
118 ।

ℚ. प्रकृति में कुल कितने तत्व प्राप्त हो चुके हैं ?
92 ।

ℚ. कृत्रिम रूप से बनाए जा सकने वाले तत्वों की संख्या कितनी है ?
26 ।

ℚ. नवीनतम खोज किया जाने वाला तत्व कौन सा है ?
Ununseptium ।

ℚ. किस तत्व का परमाणु सबसे छोटा होता है ?
हीलियम ।

ℚ. किस तत्व का परमाणु सबसे बड़ा होता है ?
सीजियम ।

ℚ. पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु कौन सी है ?
एल्युमिनियम ।

ℚ. विद्युत का सर्वोत्तम चालक कौन सी धातु है ?
चांदी इसके बाद तांबा ।

ℚ. 3 सर्वाधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है ?
क्रमशः पोटेशियम , सोडियम एवं कैल्शियम ।

ℚ. क्वार्टज ( quartz ) का रासायनिक नाम है ?
सोडियम सिलीकेट ।

ℚ. प्रयोग करने तथा औजार बनाने हेतु सर्वप्रथम किस धातु की खोज की गई ?
तांबे की ।

ℚ. भर्जन ( Roasting ) क्या है ?
अयस्क को वायु की उपस्थिति में उसके गलनांक से कम ताप पर गर्म करना ।

ℚ. सोडियम धातु का संग्रह किसमें करते हैं ?
केरोसिन में ।

ℚ. किन धातुओं को मिट्टी के तेल में डूबा कर रखा जा सकता है ?
सोडियम और पोटेशियम को ।

ℚ. सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं क्यों ?
सोडियम की ऊर्ध्वापातन के कारण ।

ℚ. एक वयस्त मानव के शरीर में लगभग कितना कैल्शियम होता है ?
1200 ग्राम ।

ℚ. वह कौन सी धातु है जो अपने ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है ?
एल्यूमिनियम ।

ℚ. मणिक्य ( रूबी ) व नीलम किसके ऑक्साइड है ?
एलुमिनियम के ।

ℚ. लौह अयस्क से लौहे की प्राप्ति में कौन सी क्रिया सम्मिलित होती है ?
अपचयन ( Reduction ) ।

ℚ. विद्युत चुंबक बनाने में किन धातुओ का प्रयोग होता है ?
लोहा , निकिल व कोबाल्ट ।

ℚ. लोहे के टुकड़ों की वेल्डिंग में किस धातु का पाउडर प्रयुक्त होता है ?
एलुमिनियम पाउडर ।

ℚ. लोहे का शुद्धतम रूप क्या है ?
पिटवा लोहा ।

ℚ. मैग्नेटाइट अयस्क में लोहे की प्रतिशतता कितनी होती है ?
72 % ।

ℚ. कठोर स्टील में कार्बन की प्रतिशतता कितनी होती है ?
0.5 % से 1.5 % ।

ℚ. तांबे का शोधन किस विधि द्वारा किया जाता है ?
विद्युत अपघटन द्वारा ।

ℚ. पेयजल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण कितना है ?
2 Mg/ Lit ।

ℚ. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ है ?
सिल्वर आयोडाइड ।

ℚ. विद्युत हीटर की कुंडली नाइक्रोम की बनी होती है नाइक्रोम किसकी मिश्र धातु है ?
चांदी इसके बाद तांबा ।

ℚ. ट्यूबलाइट में क्या भरा जाता है ?
मरकरी की वाष्प व ऑर्गन गैस ।

ℚ. क्विक सिल्वर किसे कहते हैं ?
पारे को ।

ℚ. कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती है ?
पारा ।

ℚ. कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ?
पारा व गैलियम ।

ℚ. गोली लगने पर किस धातु के कारण शरीर में जहर फैलता है ?
सीसा ।

ℚ. प्रतिदीप्ति ट्यूबो में क्या प्रयोग किया जाता है ?
पारद वाष्प तथा ऑर्गन गैस ।

ℚ. सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में है ?
हाइड्रोजन ( H2 - 71% , He - 27% ) ।

ℚ. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है ?
हाइड्रोजन को ।

ℚ. कौन सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
हाइड्रोजन ।

ℚ. वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओ में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं ?
हाइड्रोजन ।

ℚ. वायुमंडलीय ऑक्सीजन पर अल्ट्रावायलेट किरणें के प्रभाव से क्या उत्पन्न होता है ?
ओजोन ( O3 ) ।

ℚ. वायुमंडल में कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
ओजोन ।

ℚ. पराध्वनि जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके ?
ओजोन परत को ।

ℚ. ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाली प्रमुख गैस कौन सी है ?
CFC , फ्लोरिन, ब्रोमीन, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड इत्यादि ।

ℚ. ओजोन परत का सर्वाधिक नुकसान कहां हुआ है ?
उत्तरी ध्रुव के ऊपर ।

ℚ. CFC का एक अणु ओजोन के कितने अणुओ को अपघटित करता है ?
1 लाख ।

ℚ. कौन सी धातु पीने के पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
आर्सेनिक ।

ℚ. भारी मशीनों में प्राय: किस स्नेहक का प्रयोग करते हैं ?
ग्रेफाइट का ।

ℚ. सीसा पेंसिलो में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है ?
ग्रेफाइट का ।

ℚ. सीसा पेंसिलो में सीसा का प्रतिशत होता है ?
शून्य प्रतिशत ।

ℚ. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप क्या है ?
हीरा ।

ℚ. कहां काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है ?
कोयला खानों में ।

ℚ. टिंचर आयोडीन किसका मिश्रण है ?
आयोडीन और इथाइल अल्कोहल का ।

ℚ. आयोडीन व पोटेशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है ?
उर्ध्वपतान द्वारा ।

ℚ. उत्कृष्ट गैसों से वायुमंडल का कितना हिस्सा निर्मित होता है ?
लगभग 1% ।

ℚ. कौन सी गैस हैं जो एक्वा ( Aqua ) लंगस में गोताखोरों द्वारा सांस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
हीलियम ।

ℚ. ऑक्सीजन व हीलियम को किस अनुपात में मिलाकर कृत्रिम श्वसन हेतु रोगी व गोताखोरों को दिया जाता है ?
1 : 4 में ।

ℚ. रोगी को शुद्ध ऑक्सीजन सांस लेने हेतु क्यों नहीं दी जाती ?
अत्यधिक ठंडी होने के कारण ।

ℚ. वायुमंडल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस कौन सी है ?
ऑर्गन ।

ℚ. समुद्री जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा सकता है ?
आसवन ( Distillation ) ।

ℚ. जल कब उबलने लगता है ?
जब उसका वाष्प दाब उस पर लग रहे वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है ।

ℚ. जल वाष्पित नहीं होगा यदि आद्रता हो ?
100% ।

ℚ. जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्व या खनिज के साथ मिलता है तो उसे क्या कहते हैं ?
जलयोजन ।

ℚ. जल उपचार में ओजोन का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
विसंक्रमण हेतु ।

ℚ. सार्वत्रिक विलायक किस पदार्थ को कहते हैं ?
पानी को ।

ℚ. 10 मोल जल का द्रव्यमान कितने ग्राम होगा ?
180 ग्राम ।

ℚ. पानी से लोहा तथा मैग्नीज प्राय: किस प्रक्रिया द्वारा हटाए जाते हैं ?
क्लोरीनीकरण द्वारा ।

ℚ. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
अधिशोषक के रूप में ।

ℚ. जल का BOD मान क्या बताता है ?
जैव रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा ।

ℚ. कठोर जल, सिंचाई हेतु अनुपयुक्त होता है क्यों ?
यह पौधों के जाइलम को अवरुद्ध कर देते हैं ।

ℚ. रासायनिक दृष्टि से चुने का पानी होता है ?
कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ।

ℚ. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसके आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है ?
जिप्सम लवण के ।

ℚ. किडनी स्टोन से रासायनिक दृष्टि से क्या है ?
कैल्सियम ऑक्सलेट ।

ℚ. सिगरेट के धुए का मुख्य प्रदूषक क्या है ?
कार्बन मोनोऑक्साइड व निकोटीन ।

ℚ. दम घोटू गैस किसे कहते हैं ?
कार्बन मोनोऑक्साइड को ।

ℚ. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड ( N2O ) ।

ℚ. अम्ल वर्षा, वायु में किसकी अधिक सांद्रता के कारण होती है ?
SO2 व NO2

ℚ. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के श्वसन परीक्षण में यातायात पुलिस क्या प्रयोग करती है ?
सल्फ्यूरिक अम्ल व पोटेशियम डाईक्रोमेट से निर्मित किट ।

ℚ. रासायनिक रूप से मिल्क ऑफ मैग्रीशिया क्या है ?
मैग्रीशिया हाइड्रोक्साइड ।

ℚ. किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग कर उसे फसल उगाने के योग्य बनाया जाता है ?
क्षारीय मिट्टी में ।

ℚ. उत्कृष्ट धातुओ को घोलने हेतु किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
अम्लराज ।

ℚ. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम क्यों मिलाते हैं ?
सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने हेतु ।

ℚ. फ्लाई एस वातावरणीय प्रदूषक है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
सीमेंट उद्योग ।

ℚ. कांच मिश्रण है ?
बालू और सिलीकेट का ।

ℚ. पैरेक्स कांच के अधिक सामर्थ्य के लिए क्या मिलाया जाता है ?
बोरेक्स ।

ℚ. अधिकतम ताप पर गर्म किए जा सकने वाले प्रयोगशाला के उपकरण किस कांच द्वारा बनाए जाते हैं ?
कठोर कांच ।

ℚ. प्रकाशीय यंत्र किस प्रकार के कांच द्वारा बनाए जाते हैं ?
फ्लिंट कांच ।

ℚ. सामान्य उर्वरकों में किन तीन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है ?
नाइट्रोजन , फास्फोरस , पोटेशियम ।

ℚ. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला नाइट्रोजन उर्वरक कौन सा है ?
यूरिया ।

ℚ. तांबा , चांदी , जस्ता व निकल में कौन सी धातु जर्मन सिल्वर मे नहीं होती ?
चांदी ।

ℚ. कांसा किसकी मिश्र धातु है ?
तांबा - 88% व टिन - 12% ।

ℚ. किस धातु से बनी मिश्र धातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जो के काम में लाया जाता है ?
एलुमिनियम ।

ℚ. पीतल किसकी मिश्र धातु है ?
तांबा - 70% व जिंक - 30% ।

ℚ. इस्पात को जंगरोधी बनाने हेतु उसमें क्या मिलाते हैं ?
क्रोमियम व निकल ।

ℚ. टांका किसकी मिश्र धातु है ?
टिन (32%) व सीसा (68%) ।

ℚ. स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्र धातु है ?
क्रोमियम, निकिल , आयरन ।

ℚ. कौन से धातु को स्ट्रेटजिक धातु कहते हैं ?
टाइटेनियम ।

ℚ. सिरका ( विनेगर ) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
एसिटिक अम्ल ।

ℚ. दो तत्व कौन से हैं जिनका ट्रांजिस्टर उद्योग में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है ?
सिलिकॉन और जर्मेनियम ।

ℚ. एम्सम लवण का प्रयोग कहां होता है ?
रेचक में ।

ℚ. धूम्र बम बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
फास्फोरस ।

ℚ. समुंदर के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है ?
मैग्नीशियम ।

ℚ. फुलरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपररूप है इसके हैं ?
C 60 परमाणु ।

ℚ. हीरे का एक कैरेट किसके बराबर है ?
200 mg ।

ℚ. KMnO4 का प्रयोग किया जाता है ?
रोगाणुनाशी के रूप में ।

ℚ. किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है ?
वसा ।

ℚ. कांच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्रियां हैं ?
बालू , सोडा , चूना पत्थर ।

ℚ. किस लौह अयस्क में 72% लोहा होता है ?
मैग्रेटाइट ।

ℚ. अग्निशमन वस्त्र किसके बनाये जाते हैं ?
एस्बेस्टॉस ।

ℚ. आधुनिक चर्म शोधन उद्योग में ऐसी कौन सी भारी धातु पाई जाती है जो विषैली होती है ?
क्रोमियम ।

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ अकार्बनिक रसायन से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने