विश्व के पठार और उनकी सूची | PDF Download |

 विश्व के पठार और उनकी सूची

विश्व के पठार और उनकी सूची का अध्धयन :-

पृथ्वी की वह संरचना जो अपने सामान्य आकार से ऊपर होती है , उन्हें पठार कहते हैं । इनकी औसत ऊंचाई 1500 फुट ( 457 मीटर ) होती है । पर्वतों के विपरीत, इनमें चोटी का अभाव होता है ।
पठार सभी महाद्वीपों में पाए जाते हैं तथा इनका क्षेत्रफल पृथ्वी के कुल भू-भाग का एक-तिहाई है यह पठार मुख्यतया खनिजों के लिए प्रसिद्ध है ।
पठारो का निर्माण मुख्यतया कई प्रक्रियाओं के द्वारा होता है , जिनमें ज्वालामुखीय मैग्मा का ठन्डा होकर ऊपर उठना तथा जल एवं हिमनदो द्वारा होने वाला अपरदन ( Erosion ) है ।
विश्व का सबसे बड़ा एवं सबसे ऊंचा पठार तिब्बत का पठार ( Tibetan Plateau ) है , जिसका निर्माण आज से लगभग 55 मिलियन वर्ष पूर्व दो विवर्तनिक प्लेटों ( Tectonic Plates ) के टकराने से हुआ था ।
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पठार अंटार्कटिका का पठार ( The Antarctic Plateau ) एवं तीसरा एंडियन पठार ( दक्षिण अमेरिका ) हैं ।
पठानों के मुख्यतया दो प्रकार होते हैं: सामान्य पठार एवं ज्वालामुखीय पठार । वह पठार जो सामान्यतया अपरदन से निर्मित होता है , उसे सामान्य पठार ( Dissected Plateau ) कहते हैं , जैसे कि कोलोरैडो का पठार । इसी प्रकार , जो पठार जो ज्वालामुखीय गतिविधियों से निर्मित होता है उसे ज्वालामुखीय पठार ( Volcanic Plateau ) कहते हैं , जैसे कि कोलंबिया का पठार (अमेरिका) ।
अन्तर-मांटेन पठार , विश्व में सबसे ऊंचे पठार है, जो पर्वतों से घिरे होते हैं । तिब्बत का पठार, इसी तरह का पठार है ।
अफ्रीका का सबसे बड़ा पठार, इथियोपिया का पठार है जो कि इथियोपिया के केंद्रीय भाग में स्थित है ।
पर्वतों के समान पठार भी नये एवं पुराने हो सकते हैं भारत में दक्कन का पठार इसी प्रकार के सर्वाधिक पुराने पठानों का एक उदाहरण है ।
दक्कन का पठार, भारत का सबसे बड़ा पठार है, जो दक्षिणी भारत में स्थित है इसी में दक्कन ट्रप भी कहते हैं, जो कि पृथ्वी की सबसे बड़ी ज्वालामुखीय संरचना है ।
मैंक्सिको के पठार में विश्व की सबसे बड़ी चांदी की खान चिहुआहुआ स्थित है ।
एनाटोलिया के पठार को एशिया माइनर के नाम से भी जाना जाता है तुर्की का अधिकांश हिस्सा इसी पठार में स्थित है ।
किंबरले का पठार , ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग में है, वही कोलोरैडो का पठार , उत्तरी अमेरिका में स्थित है ।

विश्व के पठार और उनकी सूची :-

विश्व के पठार स्थान
अनातोलिया का पठारतुर्की
एशिया माइनरतुर्की
कोलंबिया पठारअमेरिका
कोलोरेडो पठारअमेरिका
ग्रीनलैंड का पठारग्रीनलैंड
ग्रेट बेसिन पठारअमेरिका
चियापास पठारदक्षिणी मैक्सिको
मेसेटा पठारआइबेिया प्रायद्वीप (स्पेन)
यूक्रान/अलास्का पठारअमेरिका


✻ विश्व के पठार और उनकी सूची PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने