विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची | PDF Download |

 विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची

विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची का अध्धयन :-

पर्वत , ऊपर उठी हुई स्थलाकृति होती है पूरी पृथ्वी का लगभग 1 / 5 भाग पर्वतों से आच्छादित है ।
पर्वतों में विश्व की कुल जनसंख्या का 1 / 10 भाग निवास करता है । पर्वत केवल जमीन पर ही नहीं पाए जाते हैं बल्कि ये समुद्रों एवं महासागरों में भी विशाल गहराइयों में स्थित है ।
एक कॉर्डिलेरा एक विशाल पर्वत श्रृंखला होती है , जैसे कि एंडीज पर्वत श्रृंखला ( दक्षिण अमेरिका ) ।

पर्वत श्रृंखला ( Mountain Range ) :-

पर्वतों के समूह को पर्वत श्रृंखला के नाम से जाना जाता है , जैसे कि हिमालय ।

पर्वत कटक ( Mount Ridge ) :-

पृथ्वी की सतह का संकरा एवं ऊपर उठा हुआ भाग पर्वत रिज कहलाता है , जैसे की पहाड़ियों की एक श्रृंखला या किसी घाटी से विभाजित पर्वतों की श्रृंखला ।

पर्वत चोटी ( Mountain Peak ) :-

किसी पर्वत के सबसे ऊंचे भाग को पर्वत चोटी के नाम से जाना जाता है ।

पर्वत तंत्र ( Mountain System ) :-

किसी एक काल में निर्मित या आकार एवं बनावट में बिल्कुल समान पर्वत श्रृंखला ओ को पर्वत तंत्र कहते हैं ।

महत्वपूर्ण तथ्य :-

पानी के भीतर पायी जाने वाली सबसे उच्च पर्वत श्रृंखला माउना की है । इसी प्रकार पानी के भीतर पाई जाने वाली सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला अटलांटिक महासागर में पाई जाती है ।
विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला एंडीज दक्षिण अमेरिका है ।
विश्व की लगभग सभी प्रमुख नदियों का उद्गम पर्वतों से ही होता है ।
हमारे सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत ओलंपस मोन्स ( Olympus Mons ) हैं जो मंगल ग्रह में स्थित है ।
विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत , माउंट एवरेस्ट प्रतिवर्ष लगभग 4 मिमी. ऊपर बढ जाता है इसका कारण पृथ्वी की सतह पर होने वाली विवर्तनिक प्लेटों की गतिविधियां है ।
विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट का नामकरण 1856 में जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर किया गया है जॉर्ज एवरेस्ट, एक ब्रिटिश पुरातत्ववेत्ता ( a British Surveyor General ) थे ।

पर्वतों के प्रकार ( Type of Mountains )

पर्वत मुख्यतया पांच प्रकार के होते हैं :-
1. वलित पर्वत
2. ज्वालामुखीय पर्वत
3 . भ्रंश पर्वत
4. गुंबदाकार पर्वत
5. पठारीय पर्वत ।

1. वलित पर्वत ( Fold Mountains ) :-

ये सबसे सामान्य पर्वत के प्रकार है । विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखलाये, वलित पर्वत ही है इसके उदाहरण है: एंडीज ( दक्षिण अमेरिका ) , रॉकीज (उत्तरी अमेरिका) , हिमालय ( एशिया ) , यूराल ( रूस ) , आल्प्स ( यूरोप ) इत्यादि ।

2. ज्वालामुखीय पर्वत ( Volcanic Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण होता है । इसके उदाहरण है किलिमंजारो ( अफ्रीका ) , माउंट फ्यूजीयामा ( जापान ) , माउंट रेइनर ( अमेरिका ) इत्यादि ।

3. भ्रंश पर्वत ( Fault-block Mountains or Block Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण तब होता है, जब पृथ्वी की सतह पर स्थित भ्रंश या दरार ( Faults or Cracks ) पर दबाव पड़ता है तथा वहां स्थित पृथ्वी का हिस्सा ऊपर उठ जाता है । इसके उदाहरण हैं : सिएरा नेवादा( उत्तरी अमेरिका ) और हार्ज ( जर्मनी ) इत्यादि ।

4. गुंबदाकार पर्वत ( Dome Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण तब होता है , जब बड़ी मात्रा में ज्वालामुखीय उद्गार या लावा , पृथ्वी की सतह पर एकत्रित होकर ठंडा हो जाता है तथा एक गुंबद का आकार ग्रहण कर लेता है इसके उदाहरण है : ब्लैक हिल (अमेरिका) एरिडॉक (अमेरिका) इत्यादि ।

5. पठारीय पर्वत ( Plateau Mountaime ) :-

पठारीय पर्वत का निर्माण तब होता है, जब पृथ्वी में विभिन्न प्रकार की आंतरिक गतिविधियां होती है इसके उदाहरण हैं :- न्यूजीलैंड के पर्वत , कैट्सकिल ( अमेरिका ) इत्यादि ।

विश्‍व के पर्वत की सूची :-

पर्वत का नाम जगह सबसे ऊंची चोटी ऊंचाई लम्बाई
कार्डिलेरा डि लॉस एण्डीज पश्चिमी दक्षिण अमेरिका एकांकागुआ 6960 7200
रॉकी पर्वत श्रेणी पश्चिमी उत्तरी अमेरिका माउण्ट एलबर्ट 4400 4800
हिमालय, काराकोरम, हिंदुकुश दक्षिणी मध्य एशिया माउण्ट एवरेस्ट 8848 3800
ग्रेट डिवाइडिंग रेंज पूर्वी ऑस्ट्रेलिया कोस्यूस्को 2228 3600
ट्रान्स अंटार्कटिका पर्वत अंटार्कटिका माउण्ट किकपैट्रिक 4529 3500
ब्राजीलियन अटलाण्टिक तटीय श्रेणी पूर्वी ब्राजील पिको डिबैण्डेरिया 2890 3000
पश्चिमी सुमात्रा-जावा श्रेणी प. सुमात्रा तथा जावा केरिण्टजी 3805 2900
एल्यूशियन रेंज अलास्का तथा उ.पू. प्रशांत महासागर शिशैल्डिन 2861 2650
तियान शान दक्षिणी मध्य एशिया पीके पोबेडा 7439 2250
सेण्ट्रल न्यू गिनीया रेंज इरियन जया पापुआ, न्यू गिनी जायाकुसुमु 4883 2000
अल्टाई माउण्टेंस मध्य एशिया गोरा बेलुखा 4505 2000
यूराल पर्वत श्रेणी मध्य रूस गोरा नैरोड्याना 1894 2000
कमचटका स्थित श्रेणी पूर्वी रूस चेव्सकाया सोपका 4850 1930
एटलस पर्वत उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका जेबेल टाउब्काल 4165 1930
बर्खोयन्सक पर्वत पूर्वी रूस गोरा मासखाया 2959 1610
पश्चिमी घाट पश्चिमी भारत अनाईमुदी 2694 1610
सियरा माद्रे ओरिएण्टल मैक्सिको ओरीजाबा 5699 1530
जैग्रोस पर्वत श्रेणी ईरान जॉर्ड कुह 4547 1530
स्कैण्डीनेवियन रेंज पश्चिमी नार्वे गैलढ़ोपिजेन 2470 1530
इथियोपिन उच्चभूमि इथियोपिया रास डासन 4600 1450
पश्चिमी सियरा माद्रे मेक्सिको नेवाडो डि कोलिमा 4265 1450
मलागासी श्रेणी मेडागास्कर द्धीप मारामोकोट्रो 2876 1370
ड्रेकेन्सबर्ग दक्षिण, पूर्व अफ्रीका थवानाएन्टलेन्याना 3482 1290
चेर्सकोगो खेबेट पूर्वी रूस गोरा पोबेडा 3147 1290
काकेशस जार्जिया एलब्रुश(प. चोटी) 5633 1200
अलास्का श्रेणी अलास्का(सं.रा. अमेरिका) माउण्ट मैकिन्ले(दक्षिणी चोटी) 6193 1130
असम म्यांमार श्रेणी असम, प. म्यांमार हकाकाबो राजी 5881 1130
कास्केड रेंज उ.प.सं.रा. अमेरिका, कनाडा माउण्ट रेनियर 4392 1130
सेण्ट्रल बोर्नियों रेंज मध्य बोर्नियो कीनाबालू 4101 1130
हामाट ऐश शाम द.पश्चिमी अरेबिया जेबेल हाधार 3760 1130
एपेनीज इटली कोर्नों ग्रैण्डे 2931 1130
एल्पेशियन्स पूर्वी सं.रा. अमेरिका, कनाडा माउण्ट मिचेल 2037 1130
अल्पा या आल्पस मध्यवर्ती यूरोप माउण्ट ब्लैंक 4807 1050
सियरा माद्रे डेल सुर मेक्सिको टियोटेपेक 3703 965
खेबेट कोलिम्स्की (कोलिमा श्रेणी) पूर्वी रूस ………. 2221 965


✻ विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने