भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत एवं परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत एवं परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

1. ब्रिटेन :-

( I ) नागरिकता का प्रावधान
हमारे देश में एकल नागरिकता का प्रावधान है ।
( II ) सरकार की संसदीय प्रणाली
भारत में द्विसदनीय ( लोकसभा और राज्यसभा ) की प्रणाली कार्यरत है
( III ) विधि का नियम
( IV ) विधि निर्माण की प्रक्रिया
( V ) रिट

Note :- अनुच्छेद - 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट तथा अनुच्छेद 226 के तहत हाई कोर्ट रिट जारी करता है ।

2. USA ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) :-

( I ) प्रस्तावना का विचार
( II ) मौलिक अधिकारों का विचार
( III ) राष्ट्रपति का पद
( IV ) राष्ट्रपति का निर्वाचन
( V ) न्यायिक पुनरावलोकन
( VI ) सर्वोच्च न्यायालय और न्यायपालिका की सर्वोच्चता
( VII ) राष्ट्रपति का महाभियोग और न्यायाधीशों का निलंबन

3. आयरलैंड :-

( I ) D.P.S.P. ( राज्य के नीति निदेशक तत्व )
( II ) राष्ट्रपति के निर्वाचन की विधि ( एकल संक्रमणीय अप्रत्यक्ष मतदान प्रणाली )
( III ) राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में 12 सदस्यों की नियुक्ति
( IV ) राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं सम्मान

4. कनाडा :-

( I ) संघात्मक शक्तियां ( केंद्र, राज्य से सदैव मजबूत )
( II ) राज्यपाल ( गवर्नर )का पद

5. फ्रांस :-

( I ) गणतंत्र राज्य का विचार
( II ) स्वतंत्रता, बंधुता और समानता का विचार
( III ) प्रस्तावना का गणतंत्र शब्द

6. रूस :-

( I ) राजनैतिक , सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का विचार
( II ) मौलिक कर्तव्य

Note :- न्याय शब्द रूस की क्रांति ( 1917 ) से लिया गया है ।

7. ऑस्ट्रेलिया :-

( I ) प्रस्तावना की भाषा
( II ) संघ एवं राज्यों के बीच संबंध
( III ) राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जाने वाला संयुक्त अधिवेशन
( IV ) देश में राज्यों के बीच व्यापार एवं वाणिज्य की स्वतंत्रता
( V ) समवर्ती सूची

8. दक्षिण अफ्रीका :-

( I ) संविधान संशोधन की प्रक्रिया
( II ) राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन

9. जर्मनी :-

( I ) आपातकालीन शक्तियां
( II ) आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन

10. जापान :-

( I ) विधि के तहत स्थापित प्रक्रिया ।

Note :- शून्य काल प्रावधान :- शून्य काल प्रावधान हमने किसी भी देश से ग्रहण नहीं किया हैं , यह पूर्णत: स्वदेशी है संसद सत्र में 12:00 13:00 का समय शून्यकाल कहलाता है ।



✹ परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. वित्तीय आपात का प्रावधान भारतीय संविधान में कहां से लिया गया ?
संयुक्त राज्य अमेरिका ।

ℚ. नीति निदेशक तत्व भारतीय संविधान में कहां से लिया गया ?
आयरलैंड ।

ℚ. मौलिक कर्तव्य को भारतीय संविधान में कहां से ग्रहण किया गया ?
रूस ।

ℚ. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार का स्त्रोत कहां से लिया गया है ?
संयुक्त राज्य अमेरिका ।

ℚ. भारतीय संविधान में संसदात्मक शासन प्रणाली का स्त्रोत है ?
ब्रिटेन ।

ℚ. केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन भारतीय संविधान में कहां से लिया गया है ?
ऑस्ट्रेलिया ।

ℚ. अवशिष्ट शक्तियों का प्रावधान भारतीय संविधान में कहां से लिया गया है ?
कनाडा ।

ℚ. समवर्ती सूची का प्रावधान कहां से लिया गया है ?
ऑस्ट्रेलिया ।

ℚ. संविधान संशोधन की प्रक्रिया को ग्रहण किया गया है ?
दक्षिण अफ्रीका ।

ℚ. संविधान की सर्वोच्चता एवं न्यायिक पुनरावलोकन भारतीय संविधान में कहां से लिया गया है ?
अमेरिका ।

ℚ. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है ?
संयुक्त राज्य अमेरिका ।

ℚ. न्यायिक परीक्षण का अर्थ क्या होता है ?
न्यायिक पुनरीक्षण से आशय है कि सर्वोच्च न्यायालय विधानों एवं आदेशों को न्यायिक पुनविलोकन कर सकता है तथा उन विधानों एवं आदेशों को शून्य घोषित कर सकता है जो संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं ।

ℚ. भारत को संघात्मक व्यवस्था किस देश से संबंधित है ?
कनाडा ।

ℚ. भारतीय संविधान में राज्य के नीति के निर्देशक तत्वों की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है ?
आयरलैंड ।

ℚ. राज्य सभा के गठन में प्रतिभा , अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश के उदाहरण से प्रभावित हुए थे ?
आयरलैंड के गणतंत्र से ।

ℚ. भारतीय संविधान में विधि का शासन किस देश से संबंधित है ?
इंग्लैंड ।

ℚ. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया भारतीय संविधान में किस देश से ग्रहित की गयी थी ?
जापान ।

ℚ. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के विचारार्थ राज्यपाल द्वारा विधेयक सुरक्षित किस देश के संविधान से ग्रहित की गयी है ?
कनाडा ।

ℚ. विस्तृत उभयनिष्ठ सूची को भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से ली गयी है ?
ऑस्ट्रेलिया ।

यह भी पढ़े :- भारत का संवैधानिक विकास



✻ भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत एवं परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने