हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 4)

हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 1)

General hindi GK Question in Hindi MCQs

1. इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A),
(B)।
(C)-
(D)इनमें से कोई नहीं

Show Answer

2. इनमें से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं

Show Answer

3. संज्ञा के कितने भेद है ?

(A)दस
(B)पाँच
(C)सात
(D)आठ

Show Answer

4. इनमें से कौन सा शब्द कर्मकारक है ?

(A)पेड़ से फल गिरा।
(B)मैंने हरि को बुलाया।
(C)लड़का पेड़ से गिरा।
(D)हरि मोहन को रूपये देता है।

Show Answer

5. सर्वनाम के कितने भेद होते है ?

(A) 15
(B) 11
(C) 10
(D) 8

Show Answer

6. धातु के कितने भेद होते है?

(A) 5
(B) 9
(C) 2
(D) 6

Show Answer

7. स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?

(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी

Show Answer

8. जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?

(A)संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D)इनमें से कोई नहीं

Show Answer

9. श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A) अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं

Show Answer

10. इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?

(A)मोषक
(B) शशि
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं

Show Answer

हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 4) Pdf Download

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने