प्रमुख विषयों के जनक ( पिता )

प्रमुख विषयों के जनक ( पिता ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important questions related to father of major subjects )

प्रमुख विषयों के जनक ( पिता ) से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: IAS , Teacher , UPSC , PCS , SSC , Bank , MBA एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको प्रमुख विषयों के जनक ( पिता ) के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।

प्रमुख विषयों के जनक ( पिता )

Important Question and Answer ( FAQs )

1. बिजली के पिता कौन थे ?
बेंजामिन फ्रैंकलिन
2. ट्रिगोनोमेट्री के पिता कौन थे ?
हिप्पार्कस
3. ज्यामिति के पिता कौन थे ?
यूक्लिड
4. आधुनिक रसायन विज्ञान के जनक कौन थे ?
एंटोनी लावोइसियर
5. रोबोटिक्स के पिता कौन थे ?
निकोला टेस्ला
6. इलेक्ट्रॉनिक्स के पिता कौन थे ?
रे टॉमलिंसन
7. इंटरनेट के जनक कौन थे ?
विंटन सेर्फ़
8. अर्थशास्त्र के पिता कौन थे ?
एडम स्मिथ
9. वीडियो गेम के पिता कौन थे ?
थॉमस टी। गोल्डस्मिथ, जूनियर।
10. वास्तुकला का पिता कौन थे ?
इम्होटेप
11. आयुर्वेद के जनक कौन थे ?
चरक
12. जीव विज्ञान के पिता कौन थे ?
अरस्तू
13. फिजिक्स के पिता कौन थे ?
अल्बर्ट आइंस्टीन
14. सांख्यिकी के जनक कौन थे ?
रोनाल्ड फिशर
15. जूलॉजी के पिता कौन थे ?
अरस्तू
16. इतिहास का पिता कौन थे ?
हेरोडोटस
17. माइक्रोबायोलॉजी के पिता कौन थे ?
लुई पाश्चर
18. वनस्पति विज्ञान के पिता कौन थे ?
थियोफ्रेस्टस
19. बीजगणित के पिता कौन थे ?
डायोफैंटस
20. रक्त समूहों के पिता कौन थे ?
लैंडस्टीनर
21. चिकित्सा के पिता कौन थे ?
हिप्पोक्रेट्स
22. होम्योपैथी के पिता कौन थे ?
शमूएल हैनीमैन
23. कानून के पिता कौन थे ?
सिसरो
24. अमेरिकी संविधान के जनक कौन थे ?
जेम्स मैडिसन
25. भारतीय संविधान के जनक कौन थे ?
डॉ। बी। आर। अम्बेडकर
26. हरित क्रांति के जनक कौन थे ?
नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग
27. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे ?
एम। स्वामीनाथन
28. टैक्सोनॉमी के पिता कौन थे ?
कैरोलस लिनियस
29. सर्जरी के पिता (प्रारंभिक) कौन थे ?
सुश्रुत
30. गणित के पिता कौन थे ?
आर्किमिडीज
31. जेनेटिक्स के पिता कौन थे ?
ग्रेगर जोहान मेंडल
32. नैनो टेक्नोलॉजी के जनक कौन थे ?
रिचर्ड स्माली
33. रोबोटिक्स के पिता कौन थे ?
अल-जज़ारी
34. सी भाषा के पिता कौन थे ?
डेनिस रिची
35. वर्ल्ड वाइड वेब के पिता कौन थे ?
टिम बर्नर्स-ली
36. सर्च इंजन के जनक कौन थे ?
एलन वोल्टेज
37. आवर्त सारणी के जनक कौन थे ?
दिमित्री मेंडेलीव

यह भी पढ़े विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ और उनका अध्ययन


प्रमुख विषयों के जनक ( पिता ) Pdf Download

यह भी पढ़े प्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम , उपयोग व कार्यो की सूची

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने