भारतीय अर्थव्यवस्था ( Economy of India ) Quiz-2

परीक्षा में पूछे गये महत्त्वपूर्ण प्रश्न :-

केन्द्र की समस्त कार्यपालिकीय शक्तियाँ किसके नाम से की जाती है-
► राष्ट्रपति
राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा किया जाता है-
► अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के तहत एकल संक्रमणीय गुप्त मत द्वारा।
राष्ट्रपति का निर्वाचन संबंधी विवादों की जाँच तथा निपटाना कौन करता है-
► सर्वांच्च न्यायालय तथा उसका निर्णय अंतिम होगा
भारत का राष्ट्रपति किसकी शपथ लेता है-
► संविधान और विधि का प्ररिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण की।
अब तक सर्वाधिक आयु में बनने वाले राष्ट्रपति है-
► आर.बेंकटरमण
भारत में राष्ट्रपति ने जेबी वीटो (पॉकेट वीटो) का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया।
► 1986 में भारतीय डाकघर संशोधन विधेयक पर
भारत में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को प्रतिष्ठित भारत रत्न का सम्मान किस वर्ष मिला था ?
► 1997 में
किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद् के परामर्श के अनुसार कार्य करने के लिए आबद्ध किया गया है।
► 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा
राष्ट्रपति का अध्यादेश अधिकतम कितनी अवधि के लिए लागू रह सकता है?
► छह महीने
वे व्यक्ति कौन थे जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया था?
► डॉ. एन.संजीव रेड्डी
राज्यसभा के लिए सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है।
► राष्ट्रपति
वह व्यक्ति कौन है जिसे भारतीय संविधान के तहत आपातकाल की घोषणा करने के लिए अन्तिम प्राधिकारी मना जाता है?
► राष्ट्रपति
किसी राज्य का राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
► भारत के राष्ट्रपति के प्रति
भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्याकल में रिक्ति को कितनी अवधि के भीतर भरा जाएगा ?
► 6 मास
अनुच्छेद-54
► भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
राष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है
► निर्वाचक मण्डल द्वारा
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल होते है ?
► लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसका चुनाव किया जाता है?
► राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन कोन करता है?
► भारत का निर्वाचन आयोग
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधानसभा, के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटो को संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधानसभा के कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल के एक हजार के गुणको के बराबर होती हैं । वर्तमान स्थिति (1997ई)) में जनसंख्या से तात्पर्य किस वर्ष की जनगणना द्वारा यथा अभिनिश्चत जनसंख्या से है?
► वर्ष 1971 की जनगणना
भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुननिर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है।
► जितनी बार चाहे
राष्ट्रपति के निर्वाचन को चुनौती कहाँ दी जा सकती है ?
► उच्चतम न्यायालय
भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार है, जो-
► ब्रिटिश राजा (रानी) के पास है।
जब भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद खाली हों, तब उसका पद कौन संभालेगा ?
► भारत के मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति पर महाभियोग कौन शुरू कर सकता है ?
► संसद के किसी भी सदन के 1/4 सदस्य
भारत के राष्ट्रपति पर संसद द्वारा महाभियोग लगाया जा सकता है, यदि उस पर- संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता है।
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग को विधि किस देश से अपनाई गई है ?
► यू.एस.ए.
कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है
► राज्यों की विधान-सभाएँ
राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
► कोई सीमा नहीं है।
यदि आंग्ल भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो उस समुदाय के दो सदस्यों को किसके द्वारा नामित किया जा सकता है।
► राष्ट्रपति द्वारा
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है ?
► भारत का राष्ट्रपति
किसकी पूर्व अनुमति से लोकसभा में वित्त विधेयक को पेश किया जा सकता है ?
► राष्ट्रपति
आपातकाल के दौरान राज्य विधानमण्डलों द्वारा पारित सभी वित्त विधेयकों को किसके विचारार्थ आरक्षित रखा जाता है ?
► राष्ट्रपति
राष्ट्रपति का पद अधिकतम कितने महीने के लिए रिक्त रह सकता है ?
► 6 माह
जब भारत के उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करना होता है, तो उन्हें किसका वेतन प्राप्त होता है ?
► राष्ट्रपति का
भारत में सेनाओं में सर्वोच्च सेनापति से संदर्भित होता है?
► राष्ट्रपति
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
► राष्ट्रपति
वे व्यक्ति कौन है, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते है ?
► भारत के राष्ट्रपति
डॉ. जाकिर हुसैन के पहले राष्ट्रपति के पद पर कौन आसीन थे ?
► डॉ. एस. राधाकृष्णन
वह प्रथम व्यक्ति जिन्हें भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले ही भारत रत्न का अवार्ड मिला था-
► डॉ. एस. राधाकृष्णन
भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन थे ?
► डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम
भारत के राष्ट्रपति के रूप में लगातार दो बार कौन चुने गए थे?
► डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
► डॉ. एस. राधाकृष्णन
राज्यपाल कब तक अपने पद पर बना रह सकता है।
► राष्ट्रपति जब तक चाहे
मृत्यु दण्ड को कौन माफ कर सकता है ?
► राष्ट्रपति
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है-
► राष्ट्रपति
राष्ट्रीय आपात स्थिति में भारतीय नागरिकों के मूल अधिकारों को निलंबित करने का अधिकार किसको है ?
► भारत के राष्ट्रपति को
किसकों संसद द्वारा महाभियोग के जरिये अपने पद से हटाया जा सकता है ?
► भारत के राष्ट्रपति को
एक अपराध के दोष सिद्ध व्यक्तियों को क्षमा करने का अधिकार किसको होता है?
► राष्ट्रपति और राज्यपाल को
राष्ट्रपति द्वारा आपात स्थिति की घोषणा के लिए वया आवश्यक है ?
► तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन
भारत के कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहे ?
► डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
► अनुच्छेद-61
कौन एक भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए?
► डॉ. नीलम संजीव रेड्डी
वह एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष कौन था जो भारत का राष्ट्रपति बना ?
► नीलम संजीव रेड्डी
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक, प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार
► एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है।
राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है-
► अप्रत्यक्ष मतदान से
राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका किस अनुच्छेद में वर्णन है?
► अनुच्छेद-55
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति के अर्हताओं का उल्लेख किया गया है जिसे पढ़ा लिखा होना का उल्लेख नहीं है?
► अनुच्छेद-58(1)
एक लोकसभा सदस्या अथवा विधानसभा सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है परन्तु-
► निर्वाचित होने के उपरांत उसे अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक को किस अनुन्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति उसे रोक सकता है या अनुमति प्रदान कर सकता है अथवा विधेयक को पुनर्विचार के लिए सदनों को लौटा सकता है ?
► अनुच्छेद-111
राष्ट्रपति संविधान के अनु्छेद 76 के अनुसार किसकी नियुक्ति करता है?
► महान्यायवादी
राष्ट्रपति द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
► अनुच्छेद-148
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
► राष्ट्रपति को
संविधान के किस अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों से संबंधित प्रावधान है ?
► पाँचवी अनुसूची के पैराग्राफ में
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परन्तु राष्ट्र को नेतृत्व नहीं करता है। यह युक्ति किस पर लागू होती है ?
► राष्ट्रपति
वे कौनसे राष्ट्रपति हुए जिन्होंने पहले बिहार के राज्यपाल, भारत के उपराष्ट्रपति तथा बाद में भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनकी मृत्यु हो गयी?
► डॉ. जाकिर हुसैन
भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन की संज्ञा दी जाती है ?
► डॉ. अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम
उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव संसद के किस सदन सें प्रस्तुत किया जा सकता है ?
► राज्यसभा के साथ साथ लाकसभा का सहमत होना आवश्यक है
उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव संविधान के किस में वर्णित है ?
► अनुच्छेद 67( बी)
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेनउ सभापति होता है ?
► अनुच्छेद 64
अभी तक कितने ऐसे व्यक्ति हुए जिन्होंनें भारत के उपराष्ट्रपति तथा राष्ट्रपति दोनों के पद सुशोभित किए-
► डॉ. एस. राधाकृष्णन्, डॉ. जाकिर हुसैन, वी. वी. गिरी, एम. हिदायतुल्ला, वीडी जत्ती, रामास्वामी बेंकटरमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन
राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
► उपराष्ट्रपति
भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के निर्वाचक मण्डल होता है ।
► संसद के दोनों सदनों के सदस्य
भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है ?
► संसद के सदस्यों द्वारा
भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निर्णय कौन करता है।
► उच्चतम न्यायालय
भारत के उपराष्ट्रपति को कोन निकाल सकता है-
► लोकसभा की सहमति से राज्यसभा
उपराष्ट्रपति की अपने कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको होता है?
► संसद को
किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रिपति का पद संभाला था ?
► एस. राधाकृष्णन्


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने