मुगल वंश

क्रम संख्या शासक शासनकाल
1 जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर 1526 - 1530 ई.
2 नासिरुद्दीन हुमायूँ 1530 - 1556 ई.
3 जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर 1556 - 1605 ई.
4 जहाँगीर 1605 - 1627 ई.
5 शाहजहाँ 1627 - 1658 ई.
6 औरंगजेब 1658 - 1707 ई.
7 बहादुरशाह 1707 - 1712 ई.
8 जहाँदारशाह 1712 - 1713 ई.
9 फर्रूखसियर 1713 - 1719 ई.
10 मुहम्मद शाह 1719 - 1748 ई.
11 अहमद शाह 1748 - 1754 ई.
12 आलमगीर द्वितीय 1754 - 1758 ई.
13 शाहआलम द्वितीय 1758 - 1806 ई.
14 अकबर द्वितीय 1806 - 1837 ई.
15 बहादुशाह द्वितिय 1837 - 1857 ई.


नोट :- 1540 ई. से 1545 ई. तक शेरशाह सूरी ने भारत पर शासन किया। 1540 ई. से 1555 ई. तक हुमायूँ ने निर्वासित जीवन व्यतीत किया |

► बाबर ने 1507 ई. में “पादशाह” की उपाधि धारण की, इससे पूर्व के शासक सुल्तान की उपाधि धारण करते थे।
► बाबर के चार पुत्र--हुमायूँ, कामरान, अस्करी तथा हिन्दाल थे | हुमायूँ बाबर का ज्येष्ठ पुत्र था ।
► 1514-19 ई. के मध्य बाबर ने उस्ताद अली और मुस्तफा खाँ नामक दो तुर्क तोपचियों की सेवाएँ प्राप्त कीं तथा उन्हें तोपखाने का अध्यक्ष नियुक्त हुआ।
► पानीपत का प्रथम युद्ध (21 अप्रैल, 1526 ई.) में बाबर ने उजबेकों की युद्ध नीति तुगलमा युद्ध पद्धति तथा उस्मानी विधि अपनाकर इब्राहिम लोदी को पराजित किया था।
► घाघरा के युद्ध में (1529 ई .) में बाबर ने अफगानों को हराया |
► बाबर द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध थे :-
(i) पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल, 1526 ई. को इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
(ii) खनवा का युद्ध 17 मार्च 1527 ई में राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
(iii) चंदेरी का युद्ध 29 मार्च 1528 ई में मेदनी राय और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
(iv) घाघरा का युद्ध 6 मई 1529 ई में अफगानो और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
► बाबर की मृत्यु 26 सितम्बर, 1530 ई. को आगरा में हुई थी।
► सर्वप्रथम बाबर को आगरा के रामबाग में दफनाया गया परन्तु बाद में उसे उसकी इच्छानुसार काबुल में दफनाया गया।
► बाबर 'मुबाइयाँ' नामक पद्य शैली का जन्मदाता था।
► भारत में पानीपत के इस युद्ध में पहली बार तोपों का प्रयोग किया गया । बाबर की तोपों का संचालन उस्ताद अली तथा बन्दूकचियों का नेतृत्व मुस्तफा ने किया था।
► खानवा के युद्ध (17 मार्च , 1527 ई.) में बाबर द्वारा राजपूत राणा सांगा पराजित हुआ। बाबर ने खानवा के युद्ध में “जेहाद” का नारा दिया तथा विजयोपरान्त “गाजी” की उपाधि धारण की |
► चन्देरी के युद्ध (29 जनवरी, 1928) में बाबर ने मेदिनी राय को पराजित किया।
► मध्यकालीन भारतीय इतिहास में हेमू पहला और एकमात्र हिन्दू राजा था, जिसने दिल्ली राज्य सिंहासन पर अधिकार जमाया था तथा “विक्रमादित्य” की उपाधि धारण की थी।
► अकबर और हेमू के बीच दिल्‍ली तथा आगरा पर पुन: अधिकार हेतु पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 ई. में लड़ा गया था। जिसमें हेमू की पराजय हुई |

अकबर के महत्वपूर्ण कार्य :-

क्रम संख्या प्रमुख कार्य वर्ष
1 दास प्रथा का अन्त 1562 ई.
2 हिन्दू तीर्थ यात्रा कर की समाप्ति 1563 ई.
3 जजिया कर की समाप्ति 1564 ई.
4 पर्दा शासन का अन्त 1564 ई.
5 फतेहपुर सीकरी की स्थापना 1571 ई.
6 राजधानी फतेहपुर सीकरी स्थानान्तरित 1571 ई.
7 अकबर की गुजरात विजय 1572 ई.
8 मनसबदारी प्रथा की शुरुआत 1567 ई.
9 फतेहपुर सीकरी में इबादतखाने की स्थापना 1575 ई.
10 मजहर दस्तावेज की घोषणा 1579 ई.
11 दीन-ए-इलाही की स्थापना 1582 ई.
12 इलाही संवत्‌ प्रारम्भ 1583 ई.
13 राजधानी का लाहौर स्थानान्तरण 1585 ई.

विविध तथ्य :-

► बाबर के शव को पहले आगरा के आरामबाग में दफनाया गया, बाद में काबुल में उसके द्वारा चुने गए स्थान पर दफनाया गया. जहां उसका मकबरा बना हुआ है. उसके बाद उसका ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं मुग़ल बादशाह बना ।
► बाबर को मुबईयान नाम की पद्द शैली का जन्मदाता भी कहते हैं ।
► मुगल सेना का सैन्य विभाग का प्रधान मीरबख्शी था ।
► निकोलाओ मनूची को मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था।
► मुगलकाल में पहला हिन्दी विद्वान “मुल्ला वाझी” था।
► पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार तुगल्लमा युद्ध नीति का इस्तेमाल किया ।
► मुगलकाल में जनपद को सरकार के नाम से जाना जाता था।
► मुगल प्रशासन में मुहत॒सिब जन आचरण के निरीक्षण विभाग का प्रधान था।
► माहम अनगा ने दिल्‍ली के पुराने किले में “खैरूल मनजिल” अथवा 'खैर-उल-मनजिल' नामक मदरसे की स्थापना की, जिसे “मदरसा-ए-बेगम ' कहा जाता था।
► मुगलकालीन दरबारी भाषा फारसी थी।
► मुगलकाल में “माल' भूराज्य से सम्बन्धित था।
► मुगल प्रशासन में विद्वानों एवं धार्मिक लोगों को दी जाने वाली भूराजस्व मुक्त अनुदान भूमि को “मदद-ए-माश ' कहा जाता था। इसे “सयूरगल'” भी कहा जाता था।
► अब्दुररहीम ने खानेखाना का मकबरा दिल्ली में है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने