General Knowledge Quiz - 1

सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौन सी धातु मिलाई जाती है ?
► तांबा ।
मौसम विज्ञान संबंधित परीक्षण के लिए किस गैस को गुब्बारों में भरने में उपयोग किया जाता है ?
► हीलियम ।
मनुष्य में रुधिर वर्ग का पता किस जीव विज्ञानी ने लगाया था ?
► कार्ल लैंडस्टीनर
पीलिया रोग के लिए उत्तरदाई जीवाणु हैं ?
► लेप्टोस्पाइरा इक्टेरोहैमरेजी ।
कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
► थोरियम ।
वह ताप जिस पर किसी द्रव का वाष्प दाब वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है क्या कहलाता है ?
► क्वथनांक ।
कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश कौन सा है ?
► चीन ।
रुधिर वर्ग "ओ नेगेटिव" धारण करने वाले व्यक्तियों में कौन सा प्रोटीन पदार्थ पाया जाता है ?
► एंटीजन ।
कोशिका का सिद्धांत किन दो वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया था ?
► शलाइडेन एवं शवान ।
सोने की बीमारी नामक रोग के लिए उत्तरदाई सूक्ष्मजीव कौन सा है ?
► ट्रिपेनोसोमा नामक प्रोटोजोआ ।
वायु प्रदूषक में से कौन रक्त धारा को दुष्ट प्रभावित कर गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकता है ?
► कार्बन मोनोक्साइड ।
3D ( त्रिविमय ) फिल्म को देखने के लिए किस प्रकार का चश्मा प्रयोग किया जाता है ?
► पोलेराइड ग्लास युक्त ।
विषाणु की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा की गई ?
► इवानोवस्की ( 1892 ) ।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने