भारतीय अर्थव्यवस्था ( Economy of India ) Quiz-1

भारत में प्रति हेक्टेयर कृषि मूल्य उत्पादकता में सर्वोच्च दो राज्य कौन से हैं ?
► पंजाब एवं हरियाणा ।
भारत की किस पंचवर्षीय योजना में सर्वप्रथम तीव्र औद्योगिकरण पर जोर दिया गया था ?
► द्वितीय पंचवर्षीय योजना ।
भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय विकास संस्थान स्थित है ?
► हैदराबाद ।
उत्पादों की खरीदारी भंडारण संग्रहण स्थानांतरण विक्रय वितरण के लिए भारत में कौन उत्तरदाई है ?
► भारतीय खाद्य निगम ।
उपभोक्ताओं के बेहतर सरंक्षण के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ?
► 1986 ।
राज्य सरकार के लिए राजस्व का सर्वोत्तम साधन क्या है ?
► बिक्री कर ।
उत्पादक उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरंभ किया ?
► सार्वजनिक वितरण प्रणाली ।
अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है ?
► विश्व बैंक ।
किसी राष्ट्र के आर्थिक स्थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतको के व्यवहार द्वारा जाना जा सकता है ?
► राजकोषीय घाटा भुगतान शेष व मुद्रास्फीति ।
राष्ट्रीय विकास परिषद ( NCD ) का गठन कब किया गया था ?
► 6 अगस्त 1952 ।
भविष्य में उत्पन्न होने वाली संदिग्ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्तु के भंडारण को कहते हैं ?
► बफर स्टॉक ।
भारत में नोट जारी करने की कौन सी प्रणाली अपनाई जाती है ?
► न्यूनतम आरक्षण प्रणाली ।
मुद्रा स्थिति किस कारण से होती है ?
► मुद्रा पूर्ति में वृद्धि ।
भारत के आकस्मिक कोष से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती है ?
► राष्ट्रपति ।
भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन का क्या नाम है ?
► इंटक ।
भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनिमयन पर लागू होने वाली पद्धति को क्या कहा जाता है ?
► न्यूनतम रिजर्व पद्धति ।
वह राज्य जिसका वित्तीय लेनदेन आरबीआई के माध्यम से नहीं किया जाता हैं ?
► जम्मू-कश्मीर ।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) सदस्य देशों को भुगतान संतुलन की समस्या से निपटने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है ?
► अल्प काल के लिए ।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने