21 मई 2022 करंट अफेयर्स :-
Question :- 1. निम्न में से किस राज्य सरकार ने 1 नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच लांच करने की घोषणा की है?
Question :- 2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के लिए पहला जनसंपर्क कार्यक्रम “लोक मिलनी” योजना शुरू की है?
Question :- 3. एटीआरईई के प्रमुख का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुना गया है?
Question :- 4. ओआईसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत किस देश को पीछे छोड़कर विश्व का चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन गया है?
Question :- 5. निम्न में से किसके मुताबिक, विदेशी प्रेषण के मामले में भारत ने मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है?
Question :- 6. विश्व बैंक ने हाल ही में किस राज्य को श्रेष्ठ-जी परियोजना के लिए 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दे दी है?
Question :- 7. इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है?
Question :- 8. हाल ही में किस बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्रा को हाल ही में बीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की गयी है?
Question :- 9. आईपीएल 2022 में किस आईपीएल टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है?
21 May Current Affairs Download PDF
Download PDF
Download PDF800 KB
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें