23 April 2022 Current Affairs in hindi | PDF Download |

23th April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

23 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स :-

Question :- 1. निम्नलिखित में से किस संगठन ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है? उनिसफ़ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) उनेस्को विश्व व्यापार संगठन

Question :- 2. मंगोलिया एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में गौरव बालियान ने बी 79 किलो भारवर्ग में ईरानी पहलवान से हारकर कोनसा मेडल अपने नाम किया? इनमे से कोई नहीं सिल्वर गोल्ड कांस्य

Question :- 3. राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है? 24 मई 24 जून 24 अप्रैल 24 अगस्त

Question :- 4. निम्नलिखित में से किन्हें ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा? अमित शाह सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गाँधी

Question :- 5. 23 अप्रैल 2022 को विश्वभर में निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया? Mandela Day Earth Day World Health Day World Book and Copyright Day

Question :- 6. मंगोलिया के उलानबटोर में जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने फाइनल में गोल्ड मेडल जीता? न्रुश्लम सनायाव बजरंग पुनिया दीपक पुनिया रवि दहिया

Question :- 7. भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु 24 अप्रैल 2022 को बेंगलुरू के किस स्टेडियम में द्वितीय ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ का शुभारंभ करेंगे? ईडन गर्दन चिन्नास्वामी स्टेडियम वानखड़े स्टेडियम श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम

Question :- 8. किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान का खंडन करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई? इन्स्ताग्राम फेसबुक ट्विटर स्कूप इट


23 April Current Affairs Download PDF

Download PDF

Download PDF
800 KB

✹ इन्हें भी पढ़े :-

बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने