50+ उद्यान विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Question and Answer | PDF Download |

50+ उद्यान विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Question and Answer | PDF Download |

उद्यान विज्ञान se sambandhit Question and Answer | Agriculture |

यहाँ 50+ उद्यान विज्ञान अभ्यास प्रश्न दिए गये है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है |

1. अमरूद का वानस्पतिक नाम ? मेंजीफेरा इण्डिका जाइजाइफस जुजुबा साइडियम ग्वाजावा मूसा पैराडिसीयाका

2. कश्मीर घाटी में सेब उगाने वाली प्रजातियाँ ? रोम ब्यूटी रैड डैलीसियस किंग ऑफ पिपिन्स उपर्युक्त सभी

3. आम की निम्नलिखित प्रजातियों में से किसके फलों का अधिक निर्यात होता है ? अल्फोंसो लंगड़ा चौसा केसर

4. लीची देशज ? म्यांमार का भारत का चीन का दक्षिण अमरीका का

5. निम्नलिखित में से किस सब्जी में ‘डायोसियस प्रकृति पाई जाती है ? मिर्च परवल टमाटर भिण्डी

6. निम्नलिखित में से कौन-सी सब्जी अम्लीय भूमि के लिए अधिक सहनशील है ? भिण्डी आलू चुकंदर प्याज

7. ह्वाइट वियेना एक प्रसिद्ध प्रजाति ? गाँठगोभी की पातगोभी की फूलगोभी की शलजम की

8. सब्जी वाली मटर की प्रजाति ? मटर अर्किल बोनविले उपर्युक्त सभी

9. आम रोपण हेतु पौध से पौध एवं कतार से कतार की दूरी सामान्यतः संस्तुत ? 15 मीटर 20 मीटर 10 मीटर 5 मीटर

10. आम्रपाली आम की संकर किस्म में कतार x पौधे की दूरी रखनी चाहिए ? 5 मीटर 10 मीटर 2.5 मीटर 15 मीटर

11. केला का प्रसारण किया जाता ? अधोभूस्तारी द्वारा. कलिकायन द्वारा लेयरिंग द्वारा गूटी द्वारा

12. अमरूद की प्रजाति ? इलाहाबादी रेड लखनऊ-49 ढोलका उपर्युक्त सभी

13. आम के पौधों को रोपने की दूरी ? 88 मी. 6 x 6 मी. 10 x 10 मी. 77 मी.

14. लीची की प्रति पौधा उपज प्राप्त होती ? 20 किग्रा 30-40 किग्रा 35-40 किग्रा 150-1000 फल

15. सेब के पौधों में बीमारी का प्रकोप होता ? पाउडरी मिल्ड्यू पिंक रोग ब्राउन रोग उपर्युक्त सभी

16. फल संरक्षण के प्रमुख उद्देश्य ? विदेशी व्यापार पौष्टिक तत्त्वों की पूर्ति राष्ट्र सुरक्षा में योगदान उपर्युक्त सभी

17. लिंकट फल की किस्म ? कटहल आलू बुखारा नाशपाती सेब

18. कौन-सा समूह सम्बन्धित नहीं है ? पोमोलॉजी फल विज्ञान ओलेरीकल्चर सब्जी विज्ञान पिस्सीकल्चर वन विज्ञान फ्लोरीकल्चर पुष्प विज्ञान

19. निम्नलिखित में से सकर्स द्वारा केले के प्रसारण में कौन-सा सही है ? स्टोलन सूडो (Pseudo) तना भूमिगत तना भूमिगत कोर्स

20. कौन-सा फल पौधा तटीय क्षेत्रों की उष्ण कटिबन्धीय (Tropical) जलवायु के लिए अधिक उपयुक्त है ? फालसा नारियल खजूर अखरोट

21. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह ‘कट-फ्लावर्स (Cut Flowers) के लिए प्रयोग होता है ? गुलाब, ग्लेडियोलस गैंदा एवं ट्यूबरोज गुलाब, पैन्सी, गैलार्डिया एवं पिटनिया गुलाब, कार्नेशन, गैंदा एवं पोर्चुलाका चमैली, ग्लाडियोलस, एस्टर एवं आइस प्लान्ट

22. कौन-सा समूह स्वयं परागित (Self Pollinated) सब्जी फसलों का है ? चुकन्दर, फूलगोभी, मटर एवं लोबिया मटर, भिन्डी, आलू एवं मिर्च खीरा, आलू, मूली एवं चुकन्दर गाजर, लहसुन, भिन्डी एवं टमाटर

23. कौन-सा समूह सही सम्बन्धित है ? आलू सोलेनेसी खीरा मालवेसी गाजर सोलेनेसी लोबिया लिलिएसी

24. केला का ऊपरी तना कहलाता ? सकर्स राइजोम्स सूडोस्टैम (Pseudostem) इनमें से कोई नहीं

25. केला लगाने का सही समय ? जून-जुलाई अक्टूबर दिसम्बर जनवरी-फरवरी

26. आम के बाग में पूरक वृक्ष ? अलूचा सेब आडू पपीता

27. निम्नलिखित में से कौन ‘फलों का राजा (King of Fruits) कहा जाता है ? केला अनार सेब आम

28. प्राइड ऑफ इण्डिया प्रजाति ? मिर्च पातगोभी चना केला

29. बेसिका रैपा वानस्पतिक नाम ? गाजर शलजम मूली लहसुन

30. 400-500 ग्राम बीज दर प्रति हेक्टेयर ? बैंगन मिर्च भिण्डी टमाटर

31. आम्रपाली आम का एक संकरण ? नीलम x अल्फान्सो दशहरी x नीलम नीलम x दशहरी रत्ना x अल्फान्सो

32. कोल-क्रॉप (Cole Crop) ? टमाटर गोभी गाजर उपर्युक्त सभी

33. नासिक रेड सब्जी की किस्म ? टमाटर लहसुन प्याज मिर्च

34. लौकी की उन्नतशील किस्म ? पूसा मेघदूत पूसा दोमौसमी पूसा क्रान्ति पूसा सावनी

35. 375-400 ग्राम बीज प्रति हेक्टेयर ? मूली फूलगोभी गाँठगोभी शलजम

36. मूली औषधि ? जिगर रोगों में बवासीर में पीलिया में उपर्युक्त सभी

37. डैम्पिंग ऑफ बीमारी ? बैंगन टमाटर मिर्च उपर्युक्त सभी

38. आम की फसल में फूल आने का समय ? मई-जून दिसम्बर-जनवरी जुलाई-अगस्त उपुर्यक्त में से कोई नहीं

39. शीघ्र पकने वाली आम की किस्म ? चौसा बम्बई हरा सफेदा उपर्युक्त सभी

40. आम के बौर का भयंकर रोग ? गुच्छा रोग कैंकर एथ्रक्नोज उपर्युक्त सभी

41. पपीते की उन्नत किस्म ? पूसा बौनी हनीड्यू आम उपर्युक्त सभी

42. मूसा पैराडिसियाका वानस्पतिक नाम ? पपीता अमरूद केला आम

43. सब्जी वाले ‘केले की किस्म ? सफेद बेलची हजारा बाम्बे ग्रीन चम्पा

44. उ.प्र. के लिए सबसे लोकप्रिय अमरूद की किस्म ? लखनऊ-49 हरीजा चित्तीदार इलाहाबादी सफेदा

45. नीबू का प्रसारण किया जाता ? बीज एवं वानस्पतिक प्रसारण दोनों द्वारा बीज द्वारा वानस्पतिक प्रसारण द्वारा इनमें से कोई नहीं

46. अंगूर की किसमिस वाली किस्में ? ब्लैक प्रिंस सुल्तान भोकरी उपर्युक्त सभी

47. लीफ रौलर कीट ? अंगूर टमाटर नीबू आम

48. सेब की खेती करने के लिए उपयुक्त जलवायु ? शीतोष्ण जलवायु समशीतोष्ण जलवायु उष्ण जलवायु उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. नीलम d x दशहरी के क्रॉस से कौन-सी आम की किस्म विकसित है ? मल्लिका आम्रपाली लंगड़ा सिन्धु

50. दशहरी x नीलम क्रॉस से आम की कौन-सी संकर किस्म विकसित हो गई है ? आम्रपाली नीलेश्वरी मल्लिका अर्का पुनीत

51. नीलम x अल्फोन्सो के क्रॉस से संकर आम की किस्म विकसित ? लंगड़ा अर्का अनमोल मंजीरा रत्ना

52. ग्राफ्टैड आम रोपण हेतु तैयार हो जाते ? देर से शीघ्र बहुत कम कभी नहीं

50+ उद्यान विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने