✹ प्रथम विश्व युद्ध से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( Pratham vishv yudh se sambandhit mahtvpurn question and answer )
ℚ.
28 जुलाई, 1914 ईस्वी को ऑस्ट्रिया द्वारा सर्बिया पर आक्रमण किये जाने के साथ कौनसे युद्ध की शुरुआत हुई ?
➥
प्रथम विश्व युद्ध की । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध कितने सालो तक चला ?
➥
4 वर्ष । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध में कितने देशो ने भाग लिया ?
➥
37 देशों ने । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
➥
ऑस्ट्रिया के राजकुमार आर्क ड्यूक फर्डिनेंड की बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में 28 जून 1914 को की गई हत्या थी । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध में संपूर्ण विश्व दो खेमों में बट गया , नाम बताईये ?
➥
मित्र राष्ट्र एवं धुरी राष्ट्र । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया ?
➥
जर्मनी ने । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व में शामिल अन्य देश कौन थे ?
➥
ऑस्ट्रिया , हंगरी , तुर्की बुल्गारिया और इटली आदि । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
मित्र राष्ट्रों में कौन - कौन शामिल था ?
➥
इंग्लैंड , जापान , संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस एवं फ्रांस । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
गुप्त संधियों की प्रणाली एवं यूरोप में गुटबंदी का जनक किसको माना जाता है ?
➥
जर्मनी के चांसलर बिस्मार्क को । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
ऑस्ट्रिया , जर्मनी एवं इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण कब हुआ ?
➥
1882 ईसवी में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
त्रिगुट का सदस्य होने के बावजूद इटली कुछ समय तक तटस्थ रहा और अंततः वह
26 अप्रैल , 1915 को ऑस्ट्रिया , हंगरी और जर्मनी के खिलाफ युद्ध में कौन शामिल हुआ ?
➥
इटली । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था थी ?
➥
काला हाथ । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
रूस - जापान युद्ध ( 1904 - 1905 ईसवी ) का अंत किसकी मध्यस्थता में हुआ ?
➥
अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट की । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
मोरक्कों संकट कब पैदा हुआ ?
➥
1906 ईस्वी में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण कब किया ?
➥
1 अगस्त 1914 ईस्वी में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस पर आक्रमण कब किया ?
➥
3 अगस्त 1914 ईस्वी में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
इंग्लैंड प्रथम विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ ?
➥
4 अगस्त 1914 ईस्वी को । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
इटली मित्र राष्ट्रों की ओर से प्रथम विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ ?
➥
26 अप्रैल 1915 ईस्वी को । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था ?
➥
वुडरो विल्सन । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ ?
➥
6 अप्रैल 1917 ईस्वी को । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मनी के यू- बोट द्वारा इंग्लैंड के लुसीतानिया नामक जहाज को डुबोने के बाद कौन प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ ?
➥
अमेरिका , क्योंकि उस जहाज पर मरने वाले 1153 व्यक्तियों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
जुलाई 1918 में किन देशो ने संयुक्त सैनिक अभियान आरंभ किया ?
➥
ब्रिटेन , फ्रांस और अमेरिका ने | जिससे जर्मनी तथा उनके सहयोगी देशों की हार होने लगी । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
बुल्गारिया ने आत्मसमर्पण कब कर दिया था ?
➥
सितंबर 1918 में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
तुर्की ने आत्मसमर्पण कब कर दिया था ?
➥
अक्टूबर, 1918 में । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
ऑस्ट्रेलिया तथा हंगरी के सम्राट ने आत्मसमर्पण कब कर दिया था ?
➥
3 नवंबर ,1918 । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
जर्मन सम्राट कैंसर विलियम द्वितीय ने कब अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
➥
10 नवंबर , 1918 ईस्वी । प्रथम विश्व युद्ध से
Note :- कैंसर विलियम द्वितीय के हॉलेंड भाग गया ऐसी अवस्था में समाजवादी प्रजातांत्रिक दल ने सत्ता अपने हाथों में लेकर एकतंत्र के स्थान पर गणतंत्र की स्थापना की और अपने नेता फ्रेडरिक एबर्ट को जर्मनी का चांसलर बनाया , जिसने 11 नवंबर 1918 को युद्ध विराम की संधि पर हस्ताक्षर कर दिया फल स्वरुप प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
पेरिस शांति सम्मेलन कब और इसमें कितने देश भाग ले रहे थे ?
➥
18 जून 1919 ईस्वी को हुआ जिसमें 27 देश भाग ले रहे थे । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
पेरिस शांति सम्मेलन शांति संधियों की शर्तें कौन - कौन से देश तय कर रहे थे ?
➥
ब्रिटेन , फ्रांस और अमेरिका । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
पेरिस शांति सम्मेलन में शांति संधियों की शर्तें निर्धारित करने में जिन राष्ट्राध्यक्षो ने मुख्य भूमिका निभाई , वें थे ?
➥
अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन , ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लॉयड जॉर्ज और फ्रांस के प्रधानमंत्री जॉर्ज क्लेमेसो । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
वर्साय की संधि 28 जून 1919 ईस्वी को किसके साथ हुई ?
➥
जर्मनी के । प्रथम विश्व युद्ध से
Note :- संधि के तहत जर्मनी की सेना 1 लाख तक सीमित कर दी गयी , उससे वायुसेना एवं पनडुब्बियां रखने के अधिकार छीन लिए गए , जर्मनी के सारे उपनिवेश विजित राष्ट्रों ने आपस में बांट लिए । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
युद्ध के हर्जाने के रूप में जर्मनी से कितनी राशि की मांग की गई ?
➥
छह अरब 10 करोड़ पौंड की । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रथम विश्व युद्ध का सबसे बड़ा योगदान किसकी स्थापना थी ?
➥
राष्ट्र संघ । प्रथम विश्व युद्ध से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान होने वाली वर्साय की संधि में किसका बीजारोपण हुआ ?
➥
द्वितीय विश्व युद्ध का बीजारोपण । प्रथम विश्व युद्ध से
World GK की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें