✹ जर्मनी में नाजीवाद का उदय से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :- ( jarmani me najivad ka uday se sambandhit mahtvpurn question and answer )
ℚ.
जर्मनी में नाजी दल का उत्थान किसके नेतृत्व में हुआ ?
➥
हिटलर के । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
➥
20 अप्रैल 1889 ईसवी को ऑस्ट्रिया के ब्रौना नामक शहर में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर बचपन में क्या बनना चाहता था ?
➥
चित्रकार । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
प्रथम विश्व युद्ध ( 1914-1918 ) में हिटलर किसकी तरफ से लड़ा था ?
➥
जर्मनी की तरफ से । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर को युद्ध में अभूतपूर्व वीरता के लिए क्या प्राप्त हुआ था ?
➥
आयरन क्रास । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
युद्ध के बाद हिटलर कौनसी पार्टी का सदस्य बना ?
➥
जर्मन बर्कर्स पार्टी । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
1920 ईस्वी में इस पार्टी का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
➥
नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का फ्यूहरर ( नेता ) कौन बन गया ?
➥
हिटलर । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
1923 में हिटलर ने किसके साथ मिलकर वाइमर गणतंत्र के खिलाफ विद्रोह कर दिया ?
➥
लूडेनडार्फ के । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
Note :- ( विद्रोह असफल हुआ ) हिटलर को बंदी बना लिया गया । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
जेल में ही हिटलर ने अपनी प्रसिद्ध आत्मकथा की रचना की उसका नाम बताइए ?
➥
मीनकैंफ । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर को जेल से रिहा कब किया गया ?
➥
1924 के अंत में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
जेल से रिहा होने के बाद हिटलर अपने दल को फिर से संगठित किया और किसको प्रतीक के रूप में ग्रहण किया ?
➥
स्वास्तिक को । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
1932 के चुनाव में हिटलर की नाजी पार्टी को कितनी सीटे प्राप्त हुई ?
➥
230 सीटें । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
Note :- हिटलर को सरकार बनाने का मौका नहीं मिला । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ. राष्ट्रपति हिंडेनवर्ग ने 30 जनवरी 1933 को हिटलर को कौनसे पद पर मनोनीत किया ?
➥
चांसलर । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
अगस्त 1934 में हिंडेनवर्ग की मृत्यु होने पर किस पद को मिलाकर एक कर दिया गया ?
➥
चांसलर और राष्ट्रपति के पद । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर जर्मन का सर्वेसर्वा कब बन गया ?
➥
अगस्त 1934 में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
गुप्तचर पुलिस गेस्टापों का संगठन किस के द्वारा किया गया था ?
➥
हिटलर के । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
एक राष्ट्र एक नेता का नारा किसने दिया था ?
➥
हिटलर ने । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
नाजी दल का प्रचार कार्य कौन संभालता था ?
➥
गोयबल्स । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई ?
➥
4 अप्रैल 1933 ईस्वी में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर ने कब जर्मन में पुन: शस्त्रीकरण की घोषणा की ?
➥
16 मार्च 1935 ईस्वी में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
Note :- उसने वर्साय संधि की नि:शस्त्रीकरण संबंधी सभी धाराओं को तोड़ने की घोषणा की एवं उसने पूरे जर्मन में अनिवार्य सैनिक सेवा लागू कर दिया । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
साम्यवादी खतरा से बचने के लिए जर्मनी, इटली एवं जापान के बीच कामिंर्टन विरोधी समझौता कब संपन्न हुआ ?
➥
1936 में । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ. कामिंर्टन विरोधी समझौता , कालांतर में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
➥
धुरी राष्ट्र के । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर ने पोलैंड पर आक्रमण कब किया ?
➥
1 सितंबर 1939 ईस्वी को । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर की विस्तारवादी नीति का पहला शिकार कौन हुआ ?
➥
ऑस्ट्रिया । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
एडोल्फ हिटलर के लिए शामी विरोधी नीति का अर्थ था ?
➥
यहूदी विरोधी नीति । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
ℚ.
हिटलर ने आत्महत्या कब की ?
➥
30 अप्रैल 1945 ईस्वी को । जर्मनी में नाजीवाद का उदय से
World GK की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें