अंग्रेजी शासन के विरुद्ध महत्वपूर्ण विद्रोह

अंग्रेजी शासन के विरुद्ध महत्वपूर्ण विद्रोह | PDF Download |

तिलक मांझी ने भागलपुर के प्रथम कलक्टर अगस्टस क्लेबलैंड को 1784 ई. में तीर एवं धनुष से जख्मी कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई । इसी कारण उसे गिरफ्तार कर 1785 ई. में भागलपुर के बीच चौराहे पर बरगद के पेड़ से लटकाकर फांसी दे दी गई ।
भागलपुर से राजमहल के बीच का क्षेत्र, जो दामन-ए- कोह के नाम से जाना जाता था, संथाल बहुल क्षेत्र था । गैर आदिवासी एवं अंग्रेजों के अत्याचार से तंग आकर यहां के संथालो ने अपने आपको संगठित कर लिया । संथानों को उत्प्रेरित करने का कार्य भगनाडिह गांव के चुलू संथाल के चार पुत्र - सिद्धू , कान्हु , चांद और भैरव ने किया । सिद्धू ने अपने आप को ठाकुर का अवतार घोषित किया । जुलाई 1855 में संथाल विद्रोह प्रारंभ हुआ । सशस्त्र विद्रोह के प्रारंभ दीसी नामक स्थान में अत्याचारी दरोगा महेश लाल की हत्या से हुआ ।
बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 ई. को पलामू जिले के तमाड़ के निकट उलीहातू नामक गांव में हुआ था । 1895 में बिरसा ने अपने आप को ईश्वर का दूत घोषित किया ।
उड़ीसा में कंध आदिवासियों के बीच मारियाह प्रथा ( मानव बलि प्रथा ) का प्रचलन था ।
Note :- भगत जवाहर मल के शिष्य राम सिंह ने 1872 ई. में अंग्रेजों का कड़ाई से सामना किया ; बाद में इन्हें कैद कर रंगून भेज दिया गया जहां 1855 ई. में इनकी मृत्यु हो गयी ।

अंग्रेजी शासन के विरुद्ध महत्वपूर्ण विद्रोह की सूची :-

आंदोलन (विद्रोह) प्रभावित क्षेत्र नेतृत्व समय
संयासी विद्रोह बिहार, बंगाल केना सरकार, दिर्जीनारायण 1760 - 1800 ई.
फकीर विद्रोह बंगाल चिराग अली 1776 - 1777 ई.
पहाड़िया विद्रोह बिहार ( भागलपुर ) तिलक मांझी 1779 ई.
चुआरो विद्रोह बंगाल दुर्जन सिंह 1798 ई.
पॉलिगरों का विद्रोह तमिलनाडु वीर. पी. काट्टावाम्मान 1799 - 1801 ई.
वेलाटम्पी विद्रोह ट्रावन्कोर मेलुथाम्पी 1808 - 1809 ई.
भील विद्रोह पश्चिमी घाट सेवाराम 1825 - 1831 ई.
रामोसी विद्रोह पश्चिमी घाट चित्तर सिंह 1822 - 1829 ई.
पागलपंथी विद्रोह असम टीपू 1825 - 1827 ई.
अहोम विद्रोह असम गोमधर कुँवर 1828 ई.
बहावी आंदोलन बिहार, उप्र सैय्यद अहमद तुतिमिर 1831 ई.
कोल आंदोलन छोटानागपुर ( झारखंड ) गोमधर कुँवर 1831 - 1832 ई.
भूमिज विद्रोह झारखंड ( रांची) गंगा नारायण हंगामा 1832 ई.
खासी विद्रोह असम तीरत सिंह 1833 ई.
फरायजी आंदोलन बंगाल शरीयातुल्ला टूटू मियां 1838 - 1848 ई.
नील विद्रोह बंगाल, बिहार तिरुत सिंह 1854 - 1862 ई.
संथाल विद्रोह बंगाल, बिहार सिद्धू कान्हू 1855 - 1856 ई.
मुंडा विद्रोह झारखंड बिरसा मुंडा 1899 - 1900 ई.
पाइक विद्रोह उड़ीसा बख्शी जगबंधु 1817 - 1825 ई.
नील आंदोलन बंगाल दिगंबर 1859 - 1860 ई.
पाबना विद्रोह पावना ( बंगाल ) ईश्वरचंद्र राय 1873 - 1876 ई.
दक्कन विद्रोह महाराष्ट्र - - - 1874 - 1875 ई.
मोपला विद्रोह मालाबार ( केरल ) अली मुसलियार 1920 - 1922 ई.
कूका आंदोलन पंजाब भगत जवाहर मल - - -
रंपाओ का विद्रोह आंध्र प्रदेश सीताराम राजू 1879 - 1922 ई.
ताना भगत आंदोलन बिहार जतरा भगत 1914 ई.
तेंभागा आंदोलन बंगाल कम्पाराम सिंह एवं भवन सिंह 1946 ई.
तेलंगाना आन्दोलन आन्ध्र प्रदेश - - - 1946 ई.


History ( इतिहास ) के सभी Notes यहां से Download करें


✻ अंग्रेजी शासन के विरुद्ध महत्वपूर्ण विद्रोह PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने