इंग्लैंड में क्रांति से संबंधित विगत परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न :-
ℚ.
इंग्लैंड में गृह-युद्ध किसके शासनकाल में 1642 ईस्वी में हुआ ?
➥
चार्ल्स प्रथम के । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति 1688 ईस्वी में हुई उस समय इंग्लैंड का शासक कौन था ?
➥
जेम्स द्वितीय । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
सप्त वर्षीय युद्ध इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच कब हुआ था ?
➥
( 1756 से 1763 ) में । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
गुलाबो का युद्ध कहाँ हुआ ?
➥
इंग्लैंड में । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
इंग्लैंड के सामंतों ने राजा जॉन को सन 1215 ईस्वी में एक अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया , इस अधिकार पत्र को क्या कहा जाता है ?
➥
मैग्नाकार्टा । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
मैग्नाकार्टा किसका घोषणा पत्र था ?
➥
सर्वसाधारण के अधिकारों का । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
किसके शासनकाल में संसद उनके हाथों की कठपुतली बनी रही ?
➥
ट्यूडर वंश के शक्तिशाली राजाओं के । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
एलिजाबेथ प्रथम का संबंध कौनसे वंश से था ?
➥
ट्यूडर वंश । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
इंग्लैंड में गृह युद्ध कितने वर्षों तक चला ?
➥
7 वर्षों । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
इंग्लैंड के किस राजा को फांसी की सजा दी गयी ?
➥
चार्ल्स प्रथम को । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
गृह युद्ध के दौरान राजा के समर्थकों को क्या कहा जाता था ?
➥
कैवेलियर । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
ℚ.
गृह युद्ध के दौरान संसद के समर्थकों को क्या कहा जाता था ?
➥
राउंडहेड्स । ( इंग्लैंड की क्रांति से )
World GK की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें