कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | One Liner | PDF DOWNLOAD |

कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

✻ कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( Question and Answer )

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान One Lines Question and Answer :-

✹गणना और तुलना करने लिए कम्प्यूटर के जिस भाग का प्रयोग किया जाता है, वह है?
ALU

✹IP एड्रेस की संख्या को विभाजित करते हैं?
दशमलव से

✹IP एड्रेस बनता है?
चार अंकों से मिलकर

✹कॉर्पोरेशन पालो एल्टो रिसर्च सेंटर द्वारा बनाया गया?
TCP और IP

✹दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए प्रयोग होता है?
गेटवे उपकरण

✹वह टोपोलॉजी एकल चैनल की साझेदारी करता है, जिससे सभी स्टेशन डाटा प्राप्त करते हैं और भेजते हैं ?
ट्री

✹पैकेट स्विचिंग की किस विधि में नेटवर्क के लिए एक निश्चित संचार रास्ता होता है?
वर्चुअल सर्किट

✹एक या अधिक संसाधनों को नियंत्रण में रखने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं?
सर्वर

Click here to Join Telegram

✹FORTRAN है?
उच्च-स्तरीय भाषा

✹अर्थमैटिक परिचालन सम्पन्न करता है?
ALU

✹शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति?
बढ़ जाती है

✹इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है?
प्रोसेसर

✹कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है?
सी. पी. यू.

✹CPU का विस्तृत रूप है?
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

✹CPU के ALU में होते हैं?
रजिस्टर

✹सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में होता है?
अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

✹सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक हैं?
शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी

✹कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को कहा जाता हैं?
कम्प्यूटर युग

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF

✹सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है?
सुपर कम्प्यूटर

✹भारत में विकसित ‘परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है?
सी-डैक

✹कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफॉर्मेशन परिवर्तित किये जाते हैं?
डाटा में

✹कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य है?
अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

✹कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट होते हैं?
CPU में

✹कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग होती है?
CPU में

✹एकीकृत परिपथ (I.C.) का प्रयोग किया जाता है?
तृतीय पीढ़ी में

✹इण्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) का विकास किया था?
जे.एस. किल्बी ने

✹इन्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) प्रायः बनी होती है?
सिलिकॉन की

✹ दिसम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

✹मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग आरम्भ हुआ?
तृतीय पीढ़ी के कप्यूटरों से

✹भारत में बने प्रथम कम्प्यूटर का नाम है?
सिद्धार्थ

✹CD-ROM, RAM, Cache और Registers में सबसे तेज है?
Registers

✹प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है?
अबेकस

✹पहला इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर ENIAC बनाया था?
पेस्पर एकर्ट एवं जॉन मुचली ने

✹मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टीटॉस्क ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया?
बेल प्रयोगशाला में

1947 में बेल ‘लैबोरेटरीज' (Bell Laboratories) के जॉन बारडीन, विलियम शॉक्ले तथा वाल्टर ब्रेटन (Bardeen, Shockly and Brattain) ने आविष्कार किया?
ट्रांजिस्टर का

✹कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) के रूप में जाना जाता है?
बंगलूरू शहर

✹कम्प्यूटर का जनक कहते हैं?
चार्ल्स बैबेज को

✹सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई ?
1946 ई. में

Click here to Join Telegram

✹'डॉट मैट्रिक्स' एक प्रकार का है?
प्रिंटर

✹की-बोर्ड और माउस है?
इनपुट डिवाइस

✹प्वॉइंट एण्ड ड्रॉ डिवाइस है?
माउस

✹जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता कर सकता है ?
स्पीच रिकॉग्नीशन

✹मेमोरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए तथा हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट को पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
स्कैनर

✹पहला कम्प्यूटर माउस बनाया था?
डगलस एन्जलबर्ट ने

✹सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली प्वॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है?
माउस

✹कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउट पुट डिवाइस है?
मॉनीटर

✹वे डिवाइसें जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती है?
इनपुट डिवाइसें

✹आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है?
मोडेम

✹डॉट पिच, रिजोल्यूशन एवं रीफ्रेश रेट से पहचान की जाती ?
मॉनीटर की गुणवत्ता की

✹मुख्य कम्प्यूटर (सीपीयू) से जुड़े हुए सभी बाह्य डिवाइसों को कहते हैं?
पेरिफेरल डिवाइस

✹ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (DVD)

✹यूजर द्वारा डाटा को एक से ज्यादा बार स्टोर करने की क्षमता है?
सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) में

✹कम्प्यूटर का वह भाग जो सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?
डिस्क ड्राइव

✹वह डिस्क जिसको इरेज और रीराइट किया जा सकता है?
CD-RW डिस्क

Online Practice Quiz

✹प्रोग्रामों के सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है, इसका अर्थ है?
फर्मवेयर

✹RAM में डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है क्योंकि?
रैम वोलेटाइल मेमोरी है

✹जो डिवाइसें इनफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें कहते हैं?
स्टोरेज

✹प्राथमिक/प्राइमरी स्टोरेज, आन्तरिक मेमोरी एवं प्राइमरी मेमोरी को कहा जाता है?
कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी

✹देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है?
कैश

✹RAM एक उदाहरण है?
वोलेटाइल मेमोरी का

✹CD-RW का पूरा रूप है?
Compact Disc-Re writable

✹स्थाई स्टोरेज डिवाइस है?
हार्डडिस्क

✹कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है?
मॉनीटर डिवाइस का

✹की-बोर्ड में ‘फंक्शन की' की संख्या होती है?
12

✹प्रिंटिंग हैड और कागज का सम्पर्क होता है?
इम्पैक्ट प्रिंटर में

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

✹कम्प्यूटर के स्पेस को जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है, कहते हैं?
RAM मेमोरी

✹वह मेमोरी यूनिट जिसको प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है?
कैश मेमोरी

✹द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है ?
रैम

✹RAM का पूर्ण रूप है?
Random Access Memory

✹सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा?
सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस

✹किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं?
स्टोरेज क्षमता

✹आधुनिक कम्प्यूटर में मुख्यतः प्रयोग किया जाता है?
मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

✹यह एक मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिनमें एक साथ कई प्रोग्राम चलाये जा सकते है?
लाइनक्स (Linux)

✹एक तरह का सॉफ्टवेयर, जो हार्डवेयर के बदले प्रयुक्त होता है तथा रॉम (ROM) में रखा जाता है?
फर्मवेयर

✹'सी' (c) भाषा में लिखा जाने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम?
यूनिक्स

Online Practice Quiz

✹'लाइनक्स' का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर पड़ा,जो है?
Linus Torvalds

✹एक ही प्रोग्राम में बार-बार प्रयोग में आने वाले छोटे-छोटे प्रोग्राम कहलाते है?
सब-रूटीन प्रोग्राम

✹कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शन लिखने के प्रोसेस को कहते हैं?
कोडिंग

✹कम्प्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती हैं, शामिल हैं ?
हार्डवेयर में

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन PDF

✹वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है, वह है?
यूटीलिटी सॉफ्टवेयर

✹प्रिंटर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को माना जाता है?
हार्डवेयर

✹कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता, वह है?
सॉफ्टवेयर

✹कमाण्डस को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है?
एक्जीक्यूटिंग

✹POST का पूर्ण रूप है ?
Power On Self Test

✹ओपन सोर्स किस्म का सॉफ्टवेयर है?
लाइनेक्स

✹कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू से, परिधि यंत्रों को, अंतरण प्राप्त किया जाता है?
इन्टरफेस के माध्यम से

✹विशिष्ट प्रतिबंधों के आधार पर सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार दिया जाता है?
सॉफ्टवेयर लाइसेंस के माध्यम से

✹जब ऑपरेटिंग सिस्टम RAM में लोड होता है, तब होता है?
बूटिंग

✹सिस्टम को बूट करने का अभिप्राय है?
ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना

✹जब एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं तो उसे कहते है?
पैरलल प्रोसेसिंग

✹मूर्त, कम्प्यूटर का भौतिक उपकरण, जिसे देखा और छुआ जा सकता है कहलाता है?
हार्डवेयर

✹जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकता है, उस सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स के लिए उपयुक्त पद है?
सॉफ्टवेयर

✹ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है, यह परिभाषा है?
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की

✹पहले से चल रहे कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है?
रीबूटिंग

✹कम्प्यूटर उपकरण को कहते हैं?
हार्डवेयर

✹उस हार्डवेयर के लिए प्रयुक्त सामान्य शब्द है, जो जरूरी नहीं कि कम्प्यूटर के मूल कार्य के लिए हो, बल्कि बाहर से जुड़ा हो?
पेरिफेरल

✹प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन होते हैं?
सिस्टम के सॉफ्टवेयर में

✹कम्प्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन या प्रोग्रामों को कहते हैं?
सॉफ्टवेयर

✹एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता हैं?
इंटरप्रेटर

✹ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटीलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस वर्ग के हैं जिन्हें कहा जाता है?
BIOS सॉफ्टवेयर

✹जब आप कम्प्यूटर ऑन करते हैं तब बूट रूटिन यह टेस्ट करता है?
पावर ऑन सेल्फ टेस्ट

✹कम्प्यूटर का बनाने वाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को कहते हैं?
हार्डवेयर

✹मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग है?
मल्टी प्रोसेसिंग

✹किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को कहते हैं?
प्रोग्राम कोड

✹कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि उसमें?
ऑपरेटिंग प्रणाली न हो

✹इंस्टैंट मैसेजिंग और गूगल टूलबार उदाहरण हैं?
फ्री वेयर के

✹कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो हार्डवेयर होता है या?
सॉफ्टवेयर

✹प्रिंटर, की-बोर्ड और मॉडेम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं?
पेरिफेरल्स

✹लाइनक्स है?
ऑपरेटिंग सिस्टम

✹यदि कम्प्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस के प्रयोग किए जाने से पहले इसको इंस्टाल किया जाना चाहिए?
ड्राइवर

✹कम्पाइलिंग से क्रिएट होता है?
एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम

✹डाटा के कांकरेंट एक्सेस को नियंत्रित करने के लिए ओरेकल प्रयोग करता है?
लॉक्स का

✹डी बी एम एस डाटा का एक्सप्लोर करने के लिए अनुमति प्रदान करता है?
क्वेरी लैंग्वेज

✹एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) है?
मिडल वेयर जो डाटाबेस को एक्सेस करता है

✹डाटाबेस रिकवरी की इस विधि में डाटाबेस की थोड़े थोड़े अन्तरालों में साथ-साथ कॉपिंग होती जाती है, जिससे डाटाबेस की दो या अधिक कंप्लीट कॉपियाँ रखी जा सकें, कहलाती हैं?
मिररिंग

✹सारणी के अंतिम रिकॉर्ड पर जाने के लिए उपयोग किया जा सकता है?
Ctrl + End

✹एक डाटाबेस प्रणाली है?
Fox Pro

✹वर्तमान स्थिति के अनसार डाटा फाइलों को संपादित करते रहने को कहते हैं?
अपडेट

✹डाटाबेस फाइलों में से वह फाइल जिसमें रखी गई जानकारी परिवर्तित नहीं होती, कहलाती है ?
मास्टर फाइल

✹वेब फोल्डर का काम है?
फाइलों को नेट पर ही स्टोर करने का

✹रिलेशनल डाटाबेस में यह डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धी इन्फार्मेशन को Row और Column में लिखते हैं, इसे कहते हैं ?
टेबल

✹डाटा को जमा किया जाता है?
DBMS सॉफ्टवेयर में

✹डाटा लिखा जाने वाला स्थान है?
Data Field

✹सी शार्प को प्रदर्शित किया जाता है?
C# से

✹प्रोलॉग भाषा विकसित हुई?
फ्रांस में

✹भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है?
मशीनी भाषा

✹कम्प्यूटर भाषा जावा के आविष्काकर हैं?
सन माइक्रोसिस्टम

✹सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है?
मशीनी भाषा

✹इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है?
जावा

✹मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज है?
जावा

✹यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से प्रयोग में लायी जाती है?
वेब सर्वर के लिए

✹C, BASIC, COBOL और जावा भाषाओं के उदाहरण हैं?
उच्च स्तरीय भाषा

✹रिकॉर्डों का संग्रह है?
फाइल

✹संकेत '→' प्रदर्शित करता है?
डाटा फ्लो को

✹किसी प्रोग्राम/सूचना संचालन प्रणाली का चित्रमय विवरण कहलाता है?
फ्लोचार्ट

✹कम्प्यूटर की उच्च-स्तरीय भाषा है?
जावा

✹यनिक्स (UNIX) ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है?
सी-भाषा में

कंप्यूटर भाषा प्रश्न

✹वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसको ट्रांसलेटर की आवश्यकता नहीं होती है?
मशीन लैंग्वेज

✹मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है?
हाई-लेवल लैंग्वेज

✹गलती एक एल्गोरिदम है, जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे कहते हैं?
लॉजिकल एरर

1964 में बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया?
जॉन जी. कैमी ने

✹COBOL भाषा का प्रयोग किया जाता है?
व्यवसाय में

✹स्लाइड शो को बीच में बंद किया जा सकता है?
Esc बटन द्वारा

✹Font Dialog Box को खोला जा सकता है?
Ctrl + T द्वारा

✹मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है?
न्यूमैरिक कोड का

✹सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है?
COBOL भाषा में

✹पास्कल (PASCAL) का कम्पाइलर लिखा जाता है?
पास्कल में

✹वर्ड प्रोसेसर, स्पैड शीट उदाहरण हैं?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के

✹माइक्रोसाफ्ट वर्ल्ड उदाहरण है?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

✹अंग्रेजी भाषा के समान उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा है?
COBOL

✹BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता है?
सरल भाषा को सिखाने हेतु

✹'C' भाषा (CLanguage) का विकास किया गया?
डेनिस रिची द्वारा

✹Object Oriented Programming Language है?
सी (C)

✹स्नोबॉल (SNOBOL) के आविष्कारक हैं?
ग्रिस्बोल

✹एक बिलियन बाइट्स होते हैं?
गीगाबाइट

✹आठ डिजिट के बाइनरी नम्बर को कहते हैं?
बाइट

✹एक बाइट से निरूपित किए जा सकते हैं?
256 मूल्य

✹एक मेगाबाइट लगभग समान होता है?
1 मिलियन बाइट के

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

✹कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएँ करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
बाइनरी नंबर

✹आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम है ?
आस्की एवं एब्सडिक

✹कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई मापी जाती है?
बिट्स में

✹चार बिट्स कहलाता है?
निबल

✹कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है?
बिट

✹कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतः अर्थ होता है?
किलोबाइट

✹कम्प्यूटर पर इनफॉर्मेशन स्टोर की जाती है?
डिजिटल डाटा के रूप में

✹एक मेगाबाइट बनता है?
1024 किलोबाइट से

✹निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Languae) है?
असेम्बली भाषा, मशीनी भाषा

✹सी भाषा (C Language) का विकास हुआ?
1972 में

✹कोबोल (COBOL) है?
कम्प्यूटर भाषा

✹कम्प्यूटर में एक निबल सूचित करती है?
4 बिट

✹स्टोरेज का सबसे छोटा माप है?
बाइट

✹बाइनरी सिस्टम एक नम्बर सिस्टम है जिसका आधार है?
2

✹ASCII का पूर्ण रूप है?
American Standard Code for Information Interchange

✹लॉजिक गेट (Logic Gate) है?
एक प्रकार का सर्किट

✹एक किलोबाइट बनता है?
1024 बाइट से

✹बाइनरी नम्बर प्रणाली में अंक होते हैं?
दो (1 एवं 0 )

Online Practice Quiz

✹सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रूप में निरूपित करता हैं?
EBCDIC

कंप्यूटर जीके क्वेश्चन

✹IP Address विभाजित होते हैं?
4 क्लासेज में

✹WAN के Subnet में होते हैं?
8 कम्पोनेन्ट्स

✹केबल को वहाँ से जोड़ना जहाँ पर केबल 90° पर मुड़ते हो, यह काम होता है?
BNC कनेक्टर का

✹नेटवर्क पर डाटा संचार ठीक से हो रहा है या नहीं, यह जाँचने की क्रिया कहलाती है?
ऑडिट

✹इस प्रकार की ट्रोपोलाजी के अन्तर्गत सारे स्टेशन एक ही संचार के रास्ते से जुड़े होते हैं?
बस

✹नेटवर्किंग शब्दावली में 'Hand Shaking' का अर्थ है?
कम्प्यूटरों को हब के साथ जोड़ना

✹हाफ डूप्लेक्स सिद्धान्त पर कार्य करता है?
वाकी-टॉकी

✹फैक्स के लिए प्रयोग करते हैं?
PSTN नेटवर्क

✹नेटवर्क में ब्रिज (Bridge) का काम है?
दो या दो से अधिक नेटवर्कों को आपस में जोड़ना

✹दो कम्प्यूटरों को मॉडेम, केबल या नेटवर्क के माध्यम से जोड़ना कहलाता है ?
लिंक

✹नेटवर्क पर कार्य समाप्त करने के बाद नेटवर्क से सम्बन्ध तोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है?
लॉग आउट

✹वर्क स्टेशन में आधुनिक टोपोलॉजी है?
RING

✹जब कनेक्शन में डाउनलोड डायरेक्शन में ट्रांसमिशन की स्पीड अपलोड डायरेक्शन स्पीड के समान न हो, तो उसे कहते हैं?
एसिमैट्रिक

✹सर्वर और क्लाइंट के कम्प्यूटर के बीच होने वाली इलेक्ट्रॉनिक डाटा को कहते हैं?
वेब केस

✹दो कम्प्यूटर, जिस रफ्तार से डाटा की अदला-बदली करते हैं या संप्रेषित करते हैं, उसे कहते हैं?
कम्प्यूटर रेट

✹डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है, इसके लिए प्रयुक्त होती है?
एड्रेस बस

✹नेटवर्क जो गोलाकार क्रम में जुड़े होते हैं, कहलाते है?
रिंग नेटवर्क

✹ARPANET का संचालन हुआ?
अरपा (ARPA) द्वारा

✹नेटवेयर होता है?
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

✹एक से आंधक कम्प्यूटर जो आपस जुड़े होते हैं, उन्हें कहते हैं?
कम्यूटर नेटवर्क

✹एकल संचार पथ को कहा जाता है?
रिंग

✹सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता हो, का तात्पर्य है?
बैंडविड्थ

✹कनेक्टिंग हार्डवेयर उपकरण हैं?
रिपीटर, ब्रिज, राउटर और गेटवे

✹पी . पी.का अर्थ है?
प्वॉइंट टु प्वाइंट

✹स्टार नेटवर्क जिसकी तीन शाखाएँ होती हैं?
Y-Network

✹सर्किट स्विचिंग में प्रेषण और ग्रहणकर्ता उपकरण के बीच एक निश्चित संचार रास्ता होता है, वह है ?
टेलीफोन नेटवर्क

✹नेटवर्क के बीच संपर्क के लिए एजेंट का काम करता?
नेटवर्क लेयर

✹ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन के लिए प्रयोग किया जाता है?
OSI का

✹हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का प्रयोग करते हए वेब पेज का?
कोड लिखा जाता है

✹वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेंट खुलता है, उसे कहते हैं?
हाइपरलिंक

✹इंटरनेट बैंकिंग का अर्थ है?
इंटरनेट के जरिए बैंकिंग

✹ई-मेल भेजते समय संदेश की विषय-वस्तु के बारे में बता देती है?
सब्जेक्ट की लाइन

✹OSI रेफरेन्स में होती हैं?
7 लेयर

✹नेटवर्क डिस्क ड्राइव वास्तव में है?
लॉजिक डिस्क ड्राइव

✹आपको ऐसे किसी व्यक्ति से इ-मेल प्राप्त होता है, जिसे आप नहीं जानते हैं, तब आपको क्या करना चाहिए?
बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए

✹भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनायी?
भारतीय जनता पार्टी

✹भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई?
सिक्किम राज्य ने

✹HTML का पूरा नाम है?
Hyper Test Markup Language

✹नेटवर्क का कनेक्शन जिसके साथ अपनी डिवाइसों का जाड़ा जा सकता है?
इंटरनेट

✹डिवाइस जिसका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है?
मॉडेम

✹वह डिवाइस जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है?
गेटवे

✹HTTP प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
www

✹एक वेबसाइट समूह है?
वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का

✹दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य करते हैं?
ई-कॉमर्स के माध्यम से

✹वेबसाइट का Address कहलाता है?
URL

✹भारत में इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं?
VSNL एवं MTNL द्वारा

✹मॉडेम का पूरा नाम है?
मॉडूलेटर डिमॉडूलेटर

✹ई-मेल का पूरा नाम है?
इलेक्ट्रानिक मेल

✹पत्र लिखने के समान है?
ई-मेल भेजना

✹प्रयोक्ता अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं?
पासवर्ड से

✹वेब साइट में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो स्थित होते है?
वेब सर्वर पर

✹वेबसाइट एड्रेस या URL या यूनिक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट वेब साइट को क्या करता है?
आइडेंटिफाई करता है

✹कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सैट करता है?
HTTP

✹इंटरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है?
TCP/IP

✹जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं, उसे कहते हैं?
ब्राउजर

✹हार्डवेयर के उस हिस्से को जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलीफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है, उसे कहते हैं?
मॉडेम

✹माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था?
1993 में

✹कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन है?
ई-मेल

✹www के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं?
टिमबर्नर्स ली

✹'स्पैम' (Spam) सम्बन्धित शब्द है?
कम्प्यूटर से

✹इंटरनेट का पूरा नाम है?
इंटरनेशनल नेटवर्क

✹'सूचना राजपथ' कहते हैं?
इंटरनेट को

✹ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता माना जाता है?
रे टामलिंसन को

✹www का पूर्ण रूप है?
वर्ल्ड वाइड वेब

✹कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है, उसे कहते हैं?
Home Page

✹एम. एस. एक्सेस को छोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है?
Alt+F4

✹कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने में सहायता करता है?
ब्राउजर

✹'org' का सम्बन्ध है?
संगठन क्षेत्र से

✹'com' डोमेन का सम्बन्ध है?
व्यापारिक संस्था से

✹भारत में इंटरनेट की शुरुआत हुई?
15 अगस्त, 1995 से

✹इंटरनेट से सम्बन्धित एफ.टी.पी

शब्द का पूर्ण रूप है?
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

✹जिसमें कई कम्प्यूटर्स का समावेश है एवं जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु इकठ्ठे जोड़े जाते हैं, वह है?
इंटरनेट

✹क्लासरूम में न आते हए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है?
ई-लर्निंग

✹वह फोल्डर ओ संदेशों की कापियाँ रखता है, जिन्हें आपने आरम्भ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है?
ड्रॉफ्ट्स

✹ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता, उसे कहते है ?
कम्प्यूटर हैकर

✹ दूरसंचार प्रणाली का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन है?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

✹निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं?
हॉटमेल, रेडिफमेल एवं याहू

✹एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके वह है?
कम्प्यूटर वायरस

✹इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है ?
डाउनलोडिंग

✹www से शुरू होने वाला पता सम्बन्ध रखता है?
वेबसाइट से

✹कम्प्यूटर, आईएसपी ISP), मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर, ये चार चीजें आवश्यक हैं?
इंटरनेट जोड़ने के लिए

✹वेब पेज/पृष्ठ को रीलोड करने हेतु बटन दबाते हैं?
रिफ्रेश

✹टाइप की हुई बातचीत जो कम्प्यूटर पर घटित होती है, वह है?
चैट

✹नेटवर्कों का सबसे बड़ा नेटवर्क है?
इंटरनेट

✹जंक ई-मेल को कहते हैं?
स्पैम

✹यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर है?
ब्राउजर

✹ई-मेल अकाउंट में एक स्टोरेज एरिया होता है जिसे कहा जाता है?
मेल-बॉक्स

✹इलेक्ट्रानिक मेल भेजना, वेब पेज देखना, पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाना संभव है?
इंटरनेट से

✹शिक्षण संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में प्रयोग करते?
.edu

✹ई-मेल पते के दो भाग हैं?
यूजर नाम और डोमेन नाम

✹अनजाने ई-मेल अनुलग्नकों को हटा दिया जाता है, क्योंकि?
इसमें वायरस हो सकता है, जो कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है

✹ई-मेल का भाग नहीं हो सकता है?
Space

✹किसी दूसरे प्रोग्राम का एक अलग डाक्यूमेंट जो ई-मेल मैसेज के साथ भेजा गया है, होता है?
ई-मेल एटैचमेंट

✹वेब पर इंफॉर्मेशन लोकेट करने के लिए यूजर की सहायता करने वाले विशेषीकृत कार्यक्रमों को कहते हैं?
सर्च इंजन

✹मॉडेम जुड़ा होता है?
फोन लाइन से

✹वेबसाइट में 'होम' पेज का अर्थ है?
प्रथम पेज

✹उन एप्लीकेशनों को जिनमें टेक्स्ट, ध्वनि, ग्राफिक्स, मोशन वीडियो या एनिमेशन का मिश्रण होता है, को नाम दिया ?
मल्टीमीडिया

✹कम्प्यूटर के डाटा को नष्ट करने वाला प्रोग्राम जो दूसरे कम्प्यूटरों को 'इनफेक्ट' करने के लिए ट्रेवेल कर सकता है, उसे कहते हैं?
वायरस

✹इंटरनेट द्वारा लोगों से सम्पर्क करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
ई-मेल एड्रेस

✹हेल्प मेन्यू उपलब्ध होता है?
स्टार्ट बटन पर

✹पूरे स्क्रीन पर विण्डोज को डिस्प्ले करने वाले बटन को कहते हैं?
मैक्सिमाइज बटन

✹विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेन्यू के नाम या आइकन दिखाता है?
मेन्यू बार

✹विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया?
IBM द्वारा

✹विण्डो 2000 को विकसित किया?
माइक्रोसॉफ्ट ने

✹माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं?
पॉल एलन एवं बिल गेट्स

✹सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली एक संस्था है?
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

✹कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से स्टोर की जाती है?
क्लिपबोर्ड में

✹ड्राइवर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है?
विंडो 95 में

✹शार्टकट्स और अन्य विशेष कार्यों के लिए अन्य 'कीज' के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है?
कंट्रोल-की और आल्ट-की का

✹विण्डोज 98 का विकास हुआ?
1998 में

✹वेब पर एक्सेस करने के लिए डाक्यूमेंटों, ग्राफिक्स और ध्वनियों को क्या किया जाता है?
लिंक किया जाता है

✹यदि आपका कम्प्यूटर स्वयं को रीबूट करता रहता है, तो क्या संभावना हो सकती है?
इसमें वायरस हो सकता है

✹लोकप्रिय विण्डो इन्वायरमेंट विण्डोज-3 माइक्रोसाफ्ट द्वारा निर्गत की गई?
1990 में

✹दो कम्प्यूटरों के बीच सम्बन्ध बनाने की तकनीक या सुविधा को कहा जाता है?
इंटरफेस

✹कमाण्डों और ऑप्शनों की सूचियाँ होती हैं?
टूल बार में

✹टेक्स्ट हाईलाइट करके 'Edit', 'Copy' क्लिक करने पर क्या होता है?
टेक्स्ट डॉक्युमेंट से कॉपी होकर क्लिपबोर्ड में चला जायेगा

✹एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा स्टोर किया जाता है?
क्लिपबोर्ड में

✹माउस के कर्सर की गति को घटाने एवं बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
कंट्रोल पैनल ऑप्शन का

✹हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें भेजी जाती हैं?
रिसाइकिल बिन में

✹विण्डोज डेस्कटॉप पर विभिन्न एप्लिकेशन और डॉक्युमेंट दर्शाया जाता है ?
आइकन द्वारा

✹आप अपनी पर्सनल फाइल/फोल्डर रख सकते हैं?
माई डॉक्युमेंट में

✹विण्डोज 95 , विण्डोज 98 और विण्डोज NT जाने जाते हैं?
ऑपरेटिंग सिस्टम नाम से

✹टास्क बार होता है?
स्क्रीन के बॉटम पर

✹पुल डाउन मेन्यू में फेडिड (डिम हुई) कमाण्ड का मतलब है?
कमाण्ड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है

✹विण्डोज में एड/रिमूव प्रोग्राम्स, एड न्यू हार्डवेयर, मॉडेम आदि जैसे आइकन रहते हैं ?
कंट्रोल पैनल में

✹वर्तमान में प्रयुक्त विण्डो के वर्णन के लिए शब्द प्रयोग किया जाता है?
एक्टिव/सक्रिय विण्डो

✹MS-Word में मैग्नीफाई (Magnify) बटन होता है?
प्रिन्ट प्रिव्यू टूलबार में

✹वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों से बनाई जा सकती है?
डॉक्युमेंट फाइल

✹प्रयोक्ता डाक्युमेंट को जो नाम देता है, उसे कहते हैं?
फाइल नेम

✹मेमारी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करने की प्रक्रिया है?
सेविंग

✹ड्रॉप डाउन मेन्यू भी कहते हैं?
पुल डाउन मेन्यू को

✹कमांडों की वे सूचियाँ जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं, वह है?
मेन्यू

✹प्रत्येक कमांड एक विशेष कार्य करता है?
मेन्यू पर

✹एम एस. वर्ड में बनी फाइल का एक्टेन्शन होता है?
DOC

✹लाइन स्पेसिंग, टेक्स्ट स्पेसिंग एवं मार्जिन चेंज से तात्पर्य है?
टेस्ट की फॉर्मेटिंग

✹MS-Word में Font Size व Type Space बदलते हैं?
Format मेन्यू की मदद से

✹Notepad की फाइल का एक्सटेंशन है?
.TXT

✹यूनिट के रूप में सेव इंफॉर्मेशन का कलेक्शन होता है?
फोल्डर

✹माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड डॉक्यूमेंट का नाम डिस्प्ले होता है?
टास्क बार और टाइटल बार दोनो में

✹टेक्स्ट डॉक्युमेंट को बनाने, एडिट करने, फार्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए कुल मिलाकर एक शब्द है?
वर्ड प्रोसेसिंग

✹MS Office का वह भाग जो ग्राफिक्स, चित्र को स्लाइड में प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग होता है, कहलाता है?
MS Power Point

✹Slide show view सभी स्लाइडों को दर्शाता है?
Thumbnail के रूप में

✹Drawing Toolbar प्रयोग होता है?
ग्राफिक्स बनाने के लिए

✹वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्टेड टेक्स्ट की सेटिंग के लिए शॉर्टकट 'की' है?
Ctrl+E

✹वर्ड डाक्यूमेंट में रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता है?
सभी शब्दों को

✹वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए टूल बार बटन डिस्प्ले करता है?
फॉर्मेटिंग टूलबार

✹वर्ड डॉक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉन्ट का चुनाव करना हो तो?
फार्मेट मेन्यू में फॉन्ट सेलेक्ट करें

✹वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन उपलब्ध होता है ?
एडिट मेन्यू पर

✹स्लाइड में यूजर प्रस्तुत कर सकते हैं?
टेक्स्ट, ग्राफिक्स, मूवीज

✹पावर प्वॉइंट में हेडर और फूटर जोड़ने के लिए क्लिक करते हैं?
-Insert tab पर

✹पॉवर प्वॉइंट में शामिल किया जा सकता है?
आर्ट गैलरी, ध्वनि प्रभाव एवं ग्राफिक्स को

✹स्लाइड को शुरू करने के लिए क्लिक करते हैं?
Slide show बटन पर

✹स्लाइड में पीछे जाने के लिए प्रयोग होता है?
Back space बटन का

✹एम.एस. वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान दर्शाता है?
स्पेलिंग में त्रुटि

✹प्रिन्ट के लिए सेलेक्ट किया जाता है?
फाइल मेन्यू

✹M.S. Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए उपयोग होता है?
स्पेल चैक

✹एक्सल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को डिस्प्ले करता है?
फॉर्मूला बार

✹एक्सल वर्कबुक संग्रह है?
वर्कशीट का

✹डॉस पर आधारित प्रोसेसर पैकेज है?
एम.एस.एक्सल

✹माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एडेस से रेफर किया जाता है, जो है?
सेल का रो और कॉलम लेबल

✹माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सल डॉक्युमेंट में सेल एड्रेस में होता है?
पहले कॉलम फिर रो का नाम

✹एक्सल में चार्ट बनाये जा सकते हैं?
चार्ट विजार्ड विकल्प के प्रयोग से

✹वर्कशीट में सेलों का आयकताकार समूह है?
सेल रेंज

✹एक्सेल 2003 के स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन है?
.xls

✹वर्कबुक्स नामक फाइल के रूप में स्टोर किए जाते हैं?
एक्सल दस्तावेज

✹एक्सल वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग किया जाता है?
स्प्रेडशीट तैयार करने के लिए

✹एक्सल में सेल की पहचान करता है?
एड्रेस

✹माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सल डॉक्युमेंट में प्रत्येक सेल को इसके सेल एड्रेस से जाना जाता है जो होता है?
सेल का रो और कॉलम लेबल

Science Notes Free PDF यहां से Download करें

✻ Maths Quiz

1. Number System Quiz Part - 1 Online Practice Download PDF
2. Number System Quiz Part - 2 Online Practice Download PDF

✻ Hindi Grammar

1. उपसर्ग - प्रत्यय Online Practice Download PDF
2. समास Online Practice Download PDF
3. संधि Online Practice Download PDF
4. शब्द - भेद Online Practice Download PDF

✻ Sports Quiz

1. Sports Quiz Part - 1 Online Practice Download PDF
2. Sports Quiz Part - 2 Online Practice Download PDF
3. Sports Quiz Part - 3 Online Practice Download PDF

✻ History Quiz

1. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता
1. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता भाग - 1 Online Practice Download PDF
2. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता भाग - 2 Online Practice Download PDF
3. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता भाग - 3 Online Practice Download PDF
4. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता भाग - 4 Online Practice Download PDF

2. प्राचीन भारत प्रश्न
1. प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 Online Practice Download PDF
2. प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 Online Practice Download PDF
3. गुप्त-उत्तर काल / वर्धन वंश
गुप्त-उत्तर काल / वर्धन वंश Online Practice Download PDF

1. हिंदी भाषा Online Practice Download PDF
2. भारत की भाषाएँ Online Practice Download PDF
3. भारत की झीलें Online Practice Download PDF
4. भारत के प्रमुख नदी बाँध Online Practice Download PDF
5. भारत के पर्वत Online Practice Download PDF
6. भारत में वन Online Practice Download PDF
7. भारत के जलप्रपात Online Practice Download PDF

✻ कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने