राजस्थान की हस्तकला व लोक कला | PDF DOWNLOAD |

राजस्थान की लोक कला व हस्तकला | PDF DOWNLOAD |

राजस्थान की हस्तकला का सम्पूर्ण अध्धयन pdf download , राजस्थान की हस्तकला का ज्ञान table के द्वारा बताया गया है

✻ राजस्थान की प्रमुख कलाएँ व उनकी प्रसिद्धी का स्थान

राजस्थान की प्रमुख कलाएँ व उनकी प्रसिद्धी का स्थान
कलाएँ प्रसिद्धी का स्थान
जाजम प्रिन्ट आकोला (चितौड़गढ़)
सूंघनी नसवार ब्यावर
लाख की पॉटरी, मोण्डें बीकानेर
चुनरी जोधपुर
लकड़ी के झूले जोधपुर
रमकड़ा गलियाकोट
लहरिया एवं पोमचा जयपुर व शेखावाटी
अजरक एवं मलीर प्रिंट बाड़मेर
हाथीदाँत एवं चंदन पर जयपुर
खुदाई एवं पेटिंग्स गलीचे जयपुर, बीकानेर
मीनाकारी एवं कुंदन कार्य जयपुर
पेपरमेशी (कुट्टी) का नाम जयपुर, उदयपुर
बेवाण बस्सी (चितौड़)
सालावास कला जोधपुर
कागजी पॉटरी (पेपरमेसी) अलवर
पीला-पोमचा शेखावाटी
गोटा बनाने की कला शेखावाटी
सोप स्टोन के तराशे हुए खिलौने डूँगरपुर
लाख का काम जयपुर व जोधपुर
कोफ्तगिरी व तहनिषां का काम जयपुर
लकड़ी की काँवड़ बस्सी (चितौड़गढ़)
नांदणे (घाघरे की छपी फड़द) भीलवाड़ा
पिछवाइयाँ नाथद्वारा
ऊनी बरड़ी, पट्टू एवं लोई जैसलमेर
पाव रजाई जयपुर
खेसले लेटा (जालौर)
ऊनी कम्बल जैसलमेर व बीकानेर
मंसूरिया व कोटा डोरिया कैथून व मांगरोल (कोटा)
पत्थर की मूर्तियाँ जयपुर थानागाजी (अलवर)
मिनिएचर पेंटिग्स जोधपुर, जयपुर, किशनगढ़
तारकषी के जेवर नाथद्वारा
नमदे व दरियाँ टोंक
गोटा किनारी खण्डेला, सीकर, भिनाय (अजमेर)
गरासियों का फाग (ओढ़नी) सोजत
रेजी च‍क्र
पेचवर्क व चटापटी का कार्य शेखावाटी
जस्ते की मूर्तियाँ व वस्तुएं जोधपुर
दरियाँ टाँकला (नागौर)
खेस चैमू (जयपुर) व चुरू
कूपी बीकानेर
मथैरणा कला बीकानेर
मीरर्र का कार्य जैसलमेर
पोकरण पॉटरी पोकरण (जैसलमेर)
अम्ब्रेला फालना (पाली)
टी. वी. फालना (पाली)
रेडियो फालना (पाली)
पीतल पर मुरादाबादी जयपुर व अलवर

राजस्थान की हस्तकला का राजस्थान में बहुत ,महत्वपूर्ण है इसी के द्वारा सभी राजस्थान की संस्कृति का पता चलता है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान में ही नही पुरे देश में मशहूर है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान को सभी राज्यों से भिन्न बनाने का काम करती है rajasthan ki hastkala pdf को इस पोस्ट के द्वारा फ्री डाउनलोड कर सकते हो

✻ राजस्थान राज्य हस्तशिल्प विक्रय केन्द्र

राजस्थान की हस्तकला की सूची pdf download , rajasthan ki hastkala

S. No. विक्रय केन्द्र स्थान
1 एम आई रोड़ जयपुर
2 जलेबी चैक आमेर (जयपुर)
3 बी-2, एम्पोरियम कॉम्पेलैक्स , बाबा खडकसिंह मार्ग नई दिल्ली
4 230, दादा भाई नोरोजी रोर्ड , फोर्ट मुम्बई
5 30 ई, जवाहरलाल नेहरू रोड़ कोलकाता
6 ताजमहल कॉम्पलैक्स आगरा
7 राजभवन रोड़ आबू
8 चेतक सर्किल उदयपुऱ
9 आशोका होटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली
10 होटल ओबेराय टावर्स नरिमन पाइन्ट मुम्बई
11 प्रगति मैदान नई दिल्ली

राजस्थान की हस्तकला का राजस्थान में बहुत ,महत्वपूर्ण है इसी के द्वारा सभी राजस्थान की संस्कृति का पता चलता है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान में ही नही पुरे देश में मशहूर है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान को सभी राज्यों से भिन्न बनाने का काम करती है rajasthan ki hastkala pdf को इस पोस्ट के द्वारा फ्री डाउनलोड कर सकते हो

राजस्थानी हस्तकला से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु की सूची

✻ नक्काशी का काम

काम स्थान
स्टील/वुडन फर्नीचर बीकानेर, चितौड़गढ़
लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर बाड़मेर
वुडन पेंटेड फर्नीचर किशनगढ़, अजमेर
कागजी टैराकोटा अलवर
चमड़े की मोजड़ियाँ जोधपुर, जयपुर, नागौर
सुनहरी टैराकोटा बीकानेर
थेवा कला प्रतापगढ़
रामदेवजी के घोड़े पोकरण (जैसलमेर)
ऊँट की खाल के कलात्मक बीकानेर
कठपुतलियाँ उदयपुर
फड़ चित्रण शाहपुरा (भीलवाड़ा)
बादला एवं मोठड़े जोधपुर
मिट्टी के खिलौने मोलेला (नाथद्वारा), बस्सी (चितौड़गढ़)
कृशिगत औजार गजसिंहपुर (गंगानगर) एवं झोटवाड़ा, जयपुर
लकड़ी के खिलौने उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर
मटके, सुराही रामसर (बीकानेर)
ब्ल्यू पॉटरी जयपुर, नेवटा (सांगानेर)
मलमल मथानियाँ व तनसुख (जोधपुर)
कशीदे की जूतियाँ जालौर, भीनमाल (कशीदायुक्त जूतियाँ)।

राजस्थान की प्रमुख कलाएँ व उनकी प्रसिद्धी स्थान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी (Question and Answer) :-

1. जाजम प्रिन्ट कहाँ पर प्रसिद्द है ? आकोला (चितौड़गढ़)

2. सूंघनी नसवार कहाँ पर प्रसिद्द है ? ब्यावर

3. लाख की पॉटरी, मोण्डें कहाँ पर प्रसिद्द है ? बीकानेर

4. चुनरी कहाँ पर प्रसिद्द है ? जोधपुर

5. लकड़ी के झूले कहाँ पर प्रसिद्द है ? जोधपुर

6. रमकड़ा कहाँ पर प्रसिद्द है ? गलियाकोट

7. लहरिया एवं पोमचा कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर व शेखावाटी

8. अजरक एवं मलीर प्रिंट कहाँ पर प्रसिद्द है ? बाड़मेर

9. हाथीदाँत एवं चंदन पर कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर

10. खुदाई एवं पेटिंग्स गलीचे कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर, बीकानेर

11. मीनाकारी एवं कुंदन कार्य कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर

12. पेपरमेशी (कुट्टी) का नाम कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर, उदयपुर

13. बेवाण कहाँ पर प्रसिद्द है ? बस्सी (चितौड़)

14. सालावास कला कहाँ पर प्रसिद्द है ? जोधपुर

15. कागजी पॉटरी (पेपरमेसी) कहाँ पर प्रसिद्द है ? अलवर

16. पीला-पोमचा कहाँ पर प्रसिद्द है ? शेखावाटी

17. गोटा बनाने की कला कहाँ पर प्रसिद्द है ? शेखावाटी

18. सोप स्टोन के तराशे हुए खिलौने कहाँ पर प्रसिद्द है ? डूँगरपुर

19. लाख का काम कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर व जोधपुर

20. कोफ्तगिरी व तहनिषां का काम कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर

21. लकड़ी की काँवड़ कहाँ पर प्रसिद्द है ? बस्सी (चितौड़गढ़)

22. नांदणे (घाघरे की छपी फड़द) कहाँ पर प्रसिद्द है ? भीलवाड़ा

23. पिछवाइयाँ कहाँ पर प्रसिद्द है ? नाथद्वारा

24. ऊनी बरड़ी, पट्टू एवं लोई कहाँ पर प्रसिद्द है ? जैसलमेर

25. पाव रजाई कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर

26. खेसले कहाँ पर प्रसिद्द है ? लेटा (जालौर)

27. ऊनी कम्बल कहाँ पर प्रसिद्द है ? जैसलमेर व बीकानेर

28. मंसूरिया व कोटा डोरिया कहाँ पर प्रसिद्द है ? कैथून व मांगरोल (कोटा)

29. पत्थर की मूर्तियाँ कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर थानागाजी (अलवर)

30. मिनिएचर पेंटिग्स कहाँ पर प्रसिद्द है ? जोधपुर, जयपुर, किशनगढ़

31. तारकषी के जेवर कहाँ पर प्रसिद्द है ? नाथद्वारा

32. नमदे व दरियाँ कहाँ पर प्रसिद्द है ? टोंक

33. गोटा किनारी कहाँ पर प्रसिद्द है ? खण्डेला, सीकर, भिनाय (अजमेर)

34. गरासियों का फाग (ओढ़नी) कहाँ पर प्रसिद्द है ? सोजत

35. रेजी कहाँ पर प्रसिद्द है ? च‍क्र

36. पेचवर्क व चटापटी का कार्य कहाँ पर प्रसिद्द है ? शेखावाटी

37. जस्ते की मूर्तियाँ व वस्तुएं कहाँ पर प्रसिद्द है ? जोधपुर

38. दरियाँ कहाँ पर प्रसिद्द है ? टाँकला (नागौर)

39. खेस कहाँ पर प्रसिद्द है ? चैमू (जयपुर) व चुरू

40. कूपी कहाँ पर प्रसिद्द है ? बीकानेर

41. मथैरणा कला कहाँ पर प्रसिद्द है ? बीकानेर

42. मीरर्र का कार्य कहाँ पर प्रसिद्द है ? जैसलमेर

43. पोकरण पॉटरी कहाँ पर प्रसिद्द है ? पोकरण (जैसलमेर)

44. अम्ब्रेला कहाँ पर प्रसिद्द है ? फालना (पाली)

45. टी. वी. कहाँ पर प्रसिद्द है ? फालना (पाली)

46. रेडियो कहाँ पर प्रसिद्द है ? फालना (पाली)

47. पीतल पर मुरादाबादी कहाँ पर प्रसिद्द है ? जयपुर व अलवर

राजस्थान की हस्तकला pdf को डाउनलोड करना हुआ आसान | डाउनलोड button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो इसी के द्वारा सभी राजस्थान की संस्कृति का पता चलता है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान में ही नही पुरे देश में मशहूर है राजस्थान की हस्तकला राजस्थान को सभी राज्यों से भिन्न बनाने का काम करती है rajasthan ki hastkala pdf को इस पोस्ट के द्वारा फ्री डाउनलोड कर सकते हो

✻ राजस्थान में हस्तकला PDF Download

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने